Translate

Saturday, July 27, 2019

सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटी, 15 सवारियां घायल हो


कन्नौज।। इन्दरगढ़ के गांव मढ़पुरा के पास अर्जुनपुर नाले मे दिल्ली से कानपुर जाने वाली रोड वेज बस सवारियों से भरी पलटी जिसमे लगभग 15 सवारियां घायल हो गई जिसमें 10की हालत गंभीर वही चीख पुकार सुनकर अर्जुनपुर गांव के लोगों ने घायलो को बस से बाहर निकाला और डायल हन्ड्रेड पुलिस व इन्दरगढ़ पुलिस और एम्वूलैस को सूचना दी  सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुचे इंस्पेक्टर इन्दरगढ़ सुजीत वर्मा ने घायलों एम्वूलैस की सहायता से मेडिकल कॉलेज भिजवायावही एम्वूलैस चालको ने फुर्ती दिखाते हुए जल्दी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गये जहां इलाज जारी था वही शासन की लापरवाही लोगो की माने तो नाले पर पुलिया की रेलिंग तक सही तरह नही वनी टूटी पडी कई वार हादसे हो चुके रोडवेज बस पलटने के बाद चालक परिचालक फरार।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कच्ची दीवाल गिरने से हुई बालक की मौत

उपजिलाधिकारी ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का दिया आश्वासन

सौरिख,कन्नौज।। कच्चे मकान की दीवाल भरभराकर गिर गई जिसमे चाय पी रहा बालक दब गया तेज आवाज सुनकर बाहर अपने पति को चाय देने गयी मृतक की मां अंदर आयी नजारा देखकर चिल्लाने लगी जिसको सुनकर पड़ोसी दौडपडे मलबे में दबे हुए लड़के को बाहर निकाल कर डॉक्टर के यंहा ले गए जंहा उन्होंने मृत घोषित करदिया घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने हरसम्भव मदद दिलाने का आश्वासन देते हुए लेखपाल रिपोर्ट बनाने के लिए कहा और छिबरामऊ पुलिस को घटना की जानकारी फोन पर दी।
सौरिख बिकास खण्ड की ग्राम पंचायत जाफराबाद में नित्य की भांति चाय बनाकर अपने बड़े बेटे देवेश को पीने के लिए देकर वह अपने पति रामवीर कठेरिया को देने के लिये बाहर आगई और मृतक वंही बैठ कर चाय पीने लगा तभी खड़ी कच्ची दीवाल भर भराकर गिर गईं  जिसमे देबेश पुत्र रामवीर कठेरिया उम्र 9 बर्ष दब गया दीवाल गिरने की आवाज सुनकर मृतक की माँ उमा घर के अन्दर आयी दीवाल पलटी देख वह जोर जोर से रोने लगी आवाज सुनकर पड़ोसी लोग घर के अंदर आ गये और दीवाल के मलबे में दबे देवेश को बाहर निकाल कर छिबरामऊ में प्राइवेट अस्पताल ले गए जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।घटना की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला से प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास न देने की शिकायत करते हुए कहा कि यदि आवास मिल गया होता तो यह घटना नही होती।यह भी बताया कि मृतक देवेश की मां उमा व पिता रामवीर कठेरिया दोनो ही बिकलांग है।भूमहींन होने कारण मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है।मृतक सबसे बड़ा था।दूसरे नंबर के बेटे का नाम अंगद उम्र 7बर्ष, छोटे बेटे का नाम बच्चू है।घटना के बाद से माँ उमा व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई महंत की मौत चालक घायल


कन्नौज।। जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को ड्राइवर को झप्पी आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।जिससे अयोध्या के महंत सहित ड्राइवर घायल हो गए। इलाज के दौरान महंत की मौत हो गई। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही कार में महंत रामाज्ञा पुत्र तपस्वी नारायण उम्र60वर्ष निवासी श्री सीताराम आश्रम खटीक शिला अयोध्या और ड्राइवर सरोज सवार थे ।सौरिख कट के पास किलोमीटर संख्या 153 पर ड्राइवर को नींद आ जाने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई।और पलट गई जिससे ड्राइवर सहित महंत जी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे यूपीडा पेट्रोलियम प्रदीप कुमार यादव अजय सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने एम्बुलेंस से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। गया जहाँ इलाज के दौरान महंत की मौत हो गई। चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डंपर की टक्कर से होमगार्ड घायल




कन्नौज।। जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड प्रदीप कुमार पुत्र भैया लाल निवासी भुजरिया थाना इंदरगढ़ का निवासी है।तथा सौरिख थाने में 100 डायल मैं तैनात है।अपने साथी के साथ सकरावा जा रहे थे। तभी रास्ते में ग्राम किर्राना के पास डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची। 100 डायल पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई।जहां पर हालत गंभीर होने पर घायल को तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया।


मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, July 26, 2019

कारगिल विजय दिवस समारोह का हुआ आयोजन शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित


रायबरेली ।। कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगॉठ के अवसर पर कारगिल शहीद सैनिकों की पुण्य स्मृति में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा समारोह का आयोजन किया गया सर्वप्रथम समारोह में उपस्थित कारगिल शहीद सैनिक नायक राजेन्द्रकुमार यादव (शहादत तिथि 03 सितम्बर, 1999) ग्राम मुतवल्लीपुर पोस्ट विशुनदासपुर तहसील डलमऊ रायबरेली की माता सुन्दारा के साथ अपर जिलाधिकारी न्यायिक रामेश्वर नाथ तिवारी ने परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा और कारगिल शहीद सैनिक के चित्र पर माल्यार्पण किया। अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा शहीद सैनिक की माता सुन्दारा व पत्नी ललिता देवी को अंगवस्त्र एवं रू0 02 हजार का चेक तथा इसी प्रकार राजेश्वरी पत्नी शहीद अवधेश बहादुर सिंह, रामकुमारी पत्नी शहीद सैनिक सुदामा सिंह, कमला देवी पत्नी शहीद सैनिक शिवनायक सिंह, रामादेवी पत्नीशहीद सैनिक पारसराम, श्रीचन्द्र पत्नी शहीद सैनिक मनोहर, धनपत पत्नी शहीद सैनिक सिंगमैन लाल बहादुर सिंह, हीरामनी पत्नी शहीद सैनिक नायक फतेहबहादुर सिंह एवं अरूणा देवी पत्नी शहीद सिपाही राम कुमार सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर तथा 2 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया। कर्नल सुर्यबली सिंह ने आये हुए सभी शहीद सैनिक परिवारों के प्रति संवेदना वक्त करते हुए कहा कि देश की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने के लिए तथा राष्ट्र के गौरव के लिए बलिदान हुए शहीद सैनिक को नमन करता हूँ।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा कि यदि किसी सैनिक या शहीद सैनिक के परिजनों को समस्या हो तो तत्परता से कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहाकि जिला प्रशासन हमेशा देश के सैनिकों के प्रति तत्पर है। कार्यालय के सभा कक्ष में एक सभा आयोजित की गयी। जिसमें सूबेदार मेजर गगन राज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सूर्यबली सिंह एवं स्टाफ के महेन्द्रर सिंह राठौर, उमेश वर्मा, राम मनोहर मिश्र, गिरीशम कुमार बाजपेयी, कंधई लाल, अंनत द्विवेदी, राहूल कुमार सहित शहीद सैनिक परिवारों के सदस्यगण उपस्थि थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं का आज होगा अनावरण विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह करेंगे योजनाओं का लोकार्पण


रायबरेली।। डलमऊ शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ की अध्यक्षता में सभासदगणों एवं कस्बे के संभ्रांत नागरिकों की बैठक आयोजित हुई।बैठक के दौरान श्री गौड़ ने बताया कि 27 जुलाई दिन शनिवार को क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के द्वारा बन चुके आवासों का उद्घाटन किया जाएगा एवं कस्बे में बने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।बैठक संपन्न होने पर श्री गौड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह व व जनपद के जिलाधिकारी नेहा शर्मा का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और कहा की डलमऊ जो चमक रहा है वह विधायक धीरेंद्र बहादुर की देन है ऐसे विधायक कि हमें तन मन से मदद करनी चाहिए।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह,शैलेश मिश्रा, मोहम्मद जावेद खान, विनोद निषाद दीपू जयसवाल,पुकुन पंडा,शुभम गौड़ लिपिक सोहराब अली सतीश जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वज्रपात के दौरान सावधानियां बरतेंं जनपद वासियों से अपील : डीएम नेहा शर्मा


रायबरेली ।। खराब मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने राहत आयुक्त उ0प्र0 शासन से वज्रपात के दौरान ‘‘क्या करे-क्या न करें’’ के सम्बन्ध में प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार जनपदवासियों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपील जारी करते हुए कहा है कि चक्रवात, बाढ, सूखा, भूकंप, वज्रपात और आंधी आदि के कारण प्राकृतिक आपदा हो सकती है।जनपद में विशेष रूप से मानसून की अवधि के दौरान कई आपदाओं का खतरा रहा है। हाल के वर्षा में वज्रपात एक अत्यन्त खतरनाक प्रायः घटित होने वाली आपदाओं में से एक है। आम जन - मानस के मध्य इसके प्रति जागरूकता का काफी अभाव है, जिसके कारण प्रदेश मे बड़ी संख्या में जनहानि हो रही है। जिलाधिकारी ने नेहा शर्मा ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वज्रपात एक प्राकृतिक आपदा - आसमान में अपोजिट एनर्जी के बादल हवा से उमड़ते और घुमड़ते रहे है। यह विपरीत दिशा में जाते हुए टकराते हैं इससे होने वाले घर्षण के बिजली पैदा होती है जो धरती पर गिरती है। आसमान में किसी तरह का कंडक्टर न होने से बिजली पृथ्वी पर कंडक्टर की तलाश मं पहुंच जाती है जिससे नुकासन पहुंचता है। धरती पर बिजली पहुचने के बाद बिजली को कंडक्टर की जरूरत पड़ती है। आकाशीय बिजली जब लोहे के खंभों के अगल-बगल से गुजरती हे तो वह कंडक्टर काम करता है। उस समय यदि कोई व्यक्ति उसके सम्पर्क में आता है तो उसकी जान तक जा सकती है। उन्होंने बताया कि आसमानी बिजली का असरहयूमनबाडी पर कई गुना होता है। डीप बर्न होने से ट्यूज हैमेज हो जाते है। उनको आसानी से ठीक नहीं किया जा सकता है। बिजली का असर नर्वस सिस्टम पर पड़ता है हर्ट अटैक होने से मौत हो जाती है। इसके असर से शरीरिक अपंगता का खतरा होता है। लोगों द्वारा जोखिम कमकर के और अपनाये जाने वाले सुरक्षा उपयोग के बारे में जागरूकता कमी के कारण बिजली गिरने और वज्रपात के दौरान जोट और मृत्यु हो जाती है।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपदवासियों को वज्रपात (बिजली गिरने) से बचने के लिए क्या करे और क्या न करें के बारे में बताया कि वज्रपात के दौरान आसमान में अंधेरा छा जाये और तेज हवा हो तो सर्तक हो जाये। यदि आप गड़गड़ाहट सुनते हैं तो समझ लें कि वज्रपात होने वाला है। जब तक बिल्कुल आवश्यक न हो बाहर न जाये। उन्होंने बताया कि उक्त परिस्थितियों में घर के अन्दर रहे और यदि सम्भव हो यात्रा से बचें चूंकि साइकिल, मोटर साइकिल, टै्रक्टर आदि वाहनों से नीचे उतरे जाये क्योकि यह बिजली को आकर्षिक कर सकते हैं। अपने घर के बाहर खिड़कियों दरवाजों को सुरक्षित वस्तुओं से बन्द कर दें तथा यह सुनिश्चित करें कि बच्चें और जानवर अन्दर हैं। अनावश्यक बिजली के उपकरण को अनप्लग करें तथा पेड़ की लकड़ी या किसी अन्य मलबे को हटा दे जो हवा में उड़कर दुर्घटना का कारण बन सकता है। उन्होंने बताया कि वज्रपात पशुधन के लिए एक बड़ा खतरा है। आंधी के दौरान पशुधन अक्सर पेड़ों के नीचे इकट्ठा हो जो है और एक ही वज्रपात में कई जानवरों की जान जा सकती है। ऐसे में जानवरों को आश्रय में ले जाना चाहिए। वज्रपात होने पर धातु के औजार जैसे- कुदाल, कुल्हाड़ी, छाता, धातु का झूला, बगीचे की धातु की कुर्सी कैंची चाकू आदि जैसी धातु की वस्तुओं से निकटता से बचने के लिए सावधानियां बरती जाये। यदि आप सेन्ट एल्मों फायर (कोराना डिस्चार्ज) को देखते या सुनते है तो यह खतरा काफी गम्भीर है इससे बचना चाहिए। वज्रपात होने पर दोनों पैरों और घुटनों को मोड़कर फर्श पर बैठ जाये और कान दोनों हाथों से बन्द कर लें आदि सावधानियां जनमानस को वज्रपात होने पर बरतनी चाहिए।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंखे का पिलक लगाते समय करंट आने से किसान की हुई मौत


सरेनी (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धूरेमऊ बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब करंट ने एक किसान को अपने आगोश में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर किसान घर में लगे स्विच बोर्ड में पंखे का प्लग लगा रहा था कि तभी वह करंट की चपेट में आ गया और किसान की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित धूरेमऊ बाजार निवासी बद्री प्रसाद पुत्र सीताराम हलवाई फर्राटे के पंखे का प्लग लगा रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया और परिजनों द्वारा उसे करंट से मुक्त कराकर तत्काल सीएचसी सरेनी ले जाया गया लेकिन शायद तब तक बहुत देर हो चुकी थी जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लापरवाह हुये अधिकारी, ग्रामीणो ने बचाई एक बछड़े की जान


रायबरेली।। जहाँ पर बेरहम अधिकारी हो ,वहाँ पर बेजुबान पशुओ का सहारा कोई कैसे बन सकता है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।  शुक्रवार को सुबह मेरी 6:00 बजे मुराई बाग चौराहे से चंद कदम की दूरी डलमऊ रोड पर स्थित खुले नाले  मे गाय का एक बच्चा गिर कर घायल हो गया।  देखते ही देखते मौके पर मजमा लगने लगा लोग गाय के बछड़े को निकालने का प्रयास कर रहे थे परंतु उनके हाथ निराशा ही लग रही थी। इसके बाद परेशान इस मामले की सूचना डलमऊ वन दरोगा राम प्रकाश शुक्ला को दी। उन्होंने स्थाई लोगों से कहा कि आप लोग स्वयं 8 से 10 लोग एकत्रित होकर गाय के बछड़े को निकाल ले वहां पर हमारी आने की आवश्यकता नहीं है इतना बड़ा मामला भी नहीं। कि  वन विभाग की टीम द्वारा गाय के बछड़े को निकाला जाए अगर आप लोगों से गाय का बछड़ा नहीं निकलता है तो नगर पंचायत कर्मचारियों को बुला लो। वन दरोगा की बात सुनकर लोग काफी आक्रोशित हो गए। एक ओर जहां सरकार बेजुबान पशुओं के रहन-सहन के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर गौशाला का निर्माण का कार्य करवा रही है तो वहीं दूसरी तरफ अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा बेजुबान पशुओं के इस बर्ताव को देख कर लोग हैरान हो रहे हैं। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा गाय के बछड़े को नाले से बाहर निकाला गया। कस्बा निवासी दिनेश मोदनवाल, फुरकान, सुधीर जायसवाल, ऋषभ मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने वन विभाग के कर्मचारी पर कार्यवाही करने की मांग की है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मूल्य से भी अधिक बिक रही डीएपी खाद्य, किसान परेशान एस डी एम ने कारवाही का दिया आश्वासन


रायबरेली।। डलमऊ खाद्य विक्रेताओं के हौसले इतने बुलंद है की वह अब किसानों का शोषण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। धान की फसल उगाने के लिए किसानों को डीएपी खाद्य की अत्यधिक आवश्यकता है वही प्राइवेट दुकानदारों द्वारा मूल्य से अधिक खाद्य की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है जिसने मुंह मांगी कीमत दी दुकानदारों ने उसे डीएपी खाद्य दी। इस समय धंधा बड़े जोर शोर के साथ पनप रहा है। लेकिन इसकी भनक तहसील स्तरीय अधिकारियों को भी नहीं है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कुटिया चौराहा, भरसना , डलमऊ, घुरवारा, बरारा बुजुर्ग, मुराई बाग,  कठघर, सहित दर्जनों गांव में मूल्य से अधिक डीएपी खाद्य की बिक्री दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है।  लेकिन अधिकारियों द्वारा मनमानी कीमत लेकर खाद्य की बिक्री कर रहे दुकानदारों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। कुटिया चौराहा के पास खोली दुकान के संचालकों द्वारा खाद्य के दाम सातवें आसमान पर है। वैसे तो डीएपी खाद की सरकारी कीमत 13 सौ रुपए किसानों द्वारा बताई गई है। परंतु उक्त स्थान पर खुली  दुकानदारों द्वारा डीएपी खाद्य की कीमत 14 1400 रुपए, तो कहीं कहीं किसानों को 15 सौ रुपए बोरी की बिक्री की जा रही है। पीसीएफ गोदामों एवं सहकारी संघों मे अधिक भीड़ होने की वजह से प्राइवेट खाद विक्रेताओं की दुकानों से महंगे दामों पर  खाद्य लेने के लिए मजबूर है। इस संबंध में एसडीएम सविता यादव ने बताया कि मूल्य से अधिक खाद्य की बिक्री का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मामले की जांच करवा कर मूल्य से अधिक खाद्य बेच रहे दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी


क्या कहते हैं किसान 

भरसना गांव निवासी राधारमण बाजपेई ने बताया कि डीएपी खाद्य की आवश्यकता अधिक होने की वजह से प्राइवेट दुकान संचालक मनमानी कीमत लेकर खाद की बिक्री कर रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा उन पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। भरसना  गांव निवासी किसान विनय त्रिवेदी ने बताया कि सरकार भले ही किसानों के लिए मसीहा साबित हो रही हो लेकिन अधीनस्थ अधिकारी उतने ही बेपरवाह है एक तरफ किसानों का शोषण हो रहा है तो वही अधिकारी मौन धारण किए बैठे है।भरसना निवासी शिवमूर्ति विश्वकर्मा ने बताया कि मूल्य से अधिक डीएपी खाद्य की बिक्री करना भले ही अपराध हो लेकिन दुकानदार खुलेआम इस अपराध को कर रहे हैं अधिकारी उन पर कार्यवाही करने के बजाय दफ्तरों में बैठे रहते हैं।पूरे जबर  निवासी किसान कृपाशंकर यादव ने बताया कि अधिकारियों की अनदेखी की वजह से दुकानदार किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जितनी जिम्मेदार दुकानदार हैं उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदार अधिकारी भी जो दुकानदारों के यहां छापा नहीं मारते स्टॉक से ज्यादा डीएपी खाद दुकानों में डंप है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र