Translate

Wednesday, July 24, 2019

लापता किशोर के परिजनों ने लगाई मदद की गुहार


कुंदरकी,मुरादाबाद।। क्षेत्र के गांव रूपपुर में पिछले 2 सप्ताह से एक किशोर लापता है परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। किशोर गौसे आजम पुत्र हसनैन लापता है परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है। सोमवार को किशोर के भाई मोहम्मद जुनैद ने बताया कि 9 जुलाई को गौसे आजम किसी को बिना बताए घर से चला गया था। देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो उसकी चिंता सताने लगी परिजनों ने रिश्तेदारी में भी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

राघवेंद्र वीनू सक्सेना क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल


बिलारी,मुरादाबाद।। दुपहिया वाहनों पर सुरक्षित सफर के लिए नो हेलमेट नो फ्यूल का आदेश जिले में लागू कर दिया गया है। अब किसी भी पंप पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। नियम का उल्लंघन करने वाले पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शासन ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और दुर्घटनाओं में होने वाली मौत कम करने के लिए यह अभियान चलाया है। जिला अधिकारियों को आदेश दिया है कि दोपहिया वाहनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य करने की व्यवस्था करें। जिले में नो हेलमेट नो फ्यूल की व्यवस्था सख्ती से लागू कराएं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने इस संबंध में सभी तेल कंपनियों व पंप संचालकों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि तत्काल इस व्यवस्था को लागू करें। बिना हेलमेट पहने आने वाले दुपहिया चालक को पेट्रोल नहीं दें। बिना बिना हेलमेट आने वाले को हेलमेट का महत्व बताते हुए उसे लगाने के लिए प्रेरित भी करें। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पत्र जारी करने के साथ आईओसी, बीपीसी, बा एचपीसी के स्थानीय अफसरों से फोन पर वार्ता कर नो हेलमेट नो फ्यूल के आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है।

राघवेंद्र बीनू सक्सेना क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम हिंदी समाचार पत्र

प्रधान द्वारा बनवाई गई गौशाला का कार्य अधूरा


सौरिख,कन्नौज।। जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेहटा रामपुर में ग्राम प्रधान द्वारा बनवाई गई। गौशाला का कार्य अधूरा पड़ा है। जिसके चलते गौशाला में रखे गए जानवरों को बिना छाया में रखा जा रहा है। उनके खाने की व्यवस्था नहीं की गई है।जिसके चलते जानवर भूखे गौशाला में बंधे हुए हैं।गौशाला बने होने के बावजूद आवारा पशु लोगों के खेतों में नुकसान कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है।ग्रामीणों द्वारा कई बार इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान से शिकायत की गई।लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों को सूचित किया लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।अब देखना यह है।कि शासन व प्रशासन इस ओर क्या सख्त कदम उठाते हैं।जहां सरकार द्वारा गौशाला के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किया गया है। लेकिन गौशाला की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।कि जमीनी स्तर पर क्या कार्य किया गया है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वृक्षारोपण कर शासन के निर्देश का पालन किया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । बिठूर मे शासन के आदेश के अनुपालन में बिठूर नगर पंचायत मैं आज वृहद पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया कार्यक्रम बिठूर के चुंगी चौराहे से शनिदेव चौराहे तक चला है बताते चलें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश जिसमें पूरे प्रदेश में लाखों पौधे लगाए जाने हैं का पालन करते हुए आज नगर पंचायत बिठूर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला के निर्देश पर बिठूर के चुंगी चौराहे से शनिदेव चौराहा ब्रह्मावर्त घाट चौबेपुर मार्ग समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 600 से अधिक पौधे लगाए गए अधिशासी अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम बिठूर के 10 वार्डों में लगातार चल रहा है जिसमें पूरे बिठूर नगर पंचायत में 3500 पौधे लगाए जाने हैं इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के कर्मचारियों के अलावा सभी विद्यालय भी अपना योगदान दे रहे हैं आज चलाए गए अभियान में प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला मारुत मिश्रा अखिलेश द्विवेदी अनिल सविता दीपक खुशबू द्विवेदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

थाने से चंद दूरी पर छात्रा को टेंपो में से खींच कर चार पहिया गाड़ी में डालने का किया गया जबरन प्रयास


आगरा ।। कस्बा बरहन निवासी एक छात्रा दयालबाग क्षेत्र में हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही है। मंगलवार शाम को वह अपने घर से अपने भाई के साथ बरहन के टेंपो स्टैंड पहुंची जब वह टेंपो में बैठी तभी कार सवार चार युवक वहां आये और छात्रा से छेड़-छाड़ करने लगे।पास में मौजूद छात्रा के भाई ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने छात्रा के भाई से भी मारपीट कर दी और छात्रा को टेंपो से खीचकर कार में ले जाने लगे उसी दौरान वहां से थाना बरहन में तैनात दो सिपाही सादा कपड़ो में गुजर रहे थे।तभी छात्रा ने भागकर सिपाहियों से मदद मांगी।वहाँ मौक़े पर मौजूद लोगों के अनुसार सिपाहियों ने छात्रा से कहा पहले आप थाने में जाकर एफ आई आर दर्ज कराने की बात कहीं छात्रा मदद के लिए चिल्लाती रही तभी वहां ग्रामीण इकट्ठे हो गए।और उन्होंने किसी तरह छात्रा को बचाया ग्रामीणों के इकट्ठे होने पर युवक कार लेकर भाग निकले छात्रा के भाई ने घटना की जानकारी फोन द्वारा अपने घर पर दी परिवारों के लोगों के साथ छात्रा थाना बरहन पहुंची और घटना की जानकारी दी। फिर भी छात्रा के रिपोर्ट लिखाने के बाद भी सिपाही छात्रा को करीब आधा घंटा गोल मोल घुमाते रहे जब मामला थाना अध्यक्ष विनोद कुमार के संज्ञान में आया तो उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ने के  लिए है सिपाहियों को भेज दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते आरोपियों करीब 2 किलोमीटर दूरी पर जाकर पकड़ लिया। थाने से चंद कदम की दूरी पर छात्रा से छेड़-छाड़ और उसके भाई की पिटाई से गुस्सा ग्रामीण ने थाना बरहन पर हंगामा किया और  दोनों सिपाहियों को निलंबित की मांग की। रात को क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने थाना बरहन पर पहुंच कर छात्रा से घटना की जानकारी ली तब पीड़ित छात्रा ने क्षेत्र अधिकारी को सारी घटना बताई छात्रा ने क्षेत्र अधिकारी अतुल कुमार सोनकर को बताया की थाने पर तैनात दो सिपाही ने उसकी मदद नहीं की क्षेत्र अधिकारी ने छात्रा से कहा वहाँ मौजूद दोनों सिपाहियों की पहचान कराने के बाद सुबह परेड कराई जाएगी।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

550 साला गुरु नानक प्रकाश यात्रा का आगरा भ्रमण का कार्यक्रम हुआ तय

आगरा ।। श्री गुरु नानक देव जी 550 साला प्रकाश पुरूब को समर्पित गुरु नानक प्रकाश यात्रा जो कि वीदर साहिब से 2 जून को चली है का आगरा आगमन 2 अगस्त को होगा रात्रि पड़ाव गुरुद्वारा गुरु के ताल पर करने के बाद 3 अगस्त को प्रात 9 बजे गुरु के ताल से ग्वालियर के लिए रवानगी होगी। गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी एवं श्री गुरु सिंह सिंह सभा माई थान के प्रधान ने संयुक्त रूप से बताया की आगरा की संगत द्वारा टेडी बगिया पर आगवानी की जाएगी।ज्ञातव्य है यात्रा अलीगढ़ से आ रही है। उसके बाद यात्रा जो कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छाया में एवं पांच प्यारों की अगुवाई में आ रही है, रामबाग,वॉटर वर्क्स चौराहा, लंगड़े की चौकी,सुल्तानगंज,चौराहे,नेहरू नगर मोड़,भगवान टाकीज चौराहे,ओमेक्स माल,खंदारी,ट्रांसपोर्ट नगर,बसंत ओवरसीज के सामने से शाम को गुरुद्वारा गुरु के ताल पर पहुंचेगी, जहा पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। रात्रि पड़ाव के बाद 3 अगस्त को प्रात 9 बजे गुरु के ताल से रवानगी होगी वहां से खंदारी मऊ फ्लाई ओवर के नीचे से होम साइंस इंस्टीट्यूट,स्पर्श मल्होत्रा नर्सिंग होम के सामने से, आर बी एस चौराहा,लाजपत कुंज,स्पीड कलर लैब,हरी पर्वत चौराहा,सेंट जोंस,राजा की मंडी, धाक रान चौराहा, कल्क्टरी फ्लाई ओवर के ऊपर से साई का तकिया,प्रताप पुरा,सदर बाजार होकर गुरुद्वारा गुरु का बाग मधु नगर पर सिक्ख समाज द्वारा यात्रा की भव्य विदाई दी जाएगी।वहां से आगरा की संगत रोहता जाकर यात्रा को आगरा की तरफ से ग्वालियर की ओर विदाई देगी। गुरु के ताल के मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह एवं समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि पूरे मार्ग में दोनों दिन श्री गुरु नानक लेवा संगत एवं सर्व समाज द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।और हजारों की संख्या में क्षेत्रीय श्रदालू इसमें शामिल होंगे।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने उठाए कड़े कदम


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़-छाड़ होने वाले अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाये जाने हेतु त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश में पहली बार एण्टी रोमियो स्क्वायड का गठन हर ज़िले में किया गया है। इसके अन्तर्गत 22 मार्च 2017 से 26 मई 2019 तक सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, बाजारों, माल्स तथा बस-अड्डों आदि की निगरानी करते हुए 58,40,744 व्यक्तियों को चेक कर अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध 3594 अभियोग पंजीकृत करते हुए 13,798 के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही तथा 23,89,430 को चेतावनी दी गयी। इससे महिलाओं एवं बालिकाओं के अन्दर अभूतपूर्व आत्मविश्वास की वृद्धि हुयी है। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक-एक महिला थाने की स्थापना की गयी है। सरकार द्वारा लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में तीन महिला बटालियन स्थापित किये जाने का भी निर्णय लिया गया है। महिलाओं/ बालिकाओं के साथ टेलीफोन द्वारा छेड़खानी, विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न तथा छोटे-छोटे अपराधों को बिना थाने गये शैशव स्तर पर रोकने के उद्देश्य से स्थापित वूमेन पावर लाइन-1090 में वर्ष 2018 में कुल प्राप्त 2,66,005 शिकायतों में से 98.80 प्रतिशत शिकायतों का समाधान कराकर राहत पहुंचायी गयी है। प्रदेश सरकार ने महिला सम्मान प्रकोष्ठ के माध्यम से मार्शल आर्ट चैम्पियन सुश्री अर्पणा राजावत सुविख्यात टेªनर की सेवाएं प्राप्त  कर विभिन्न जनपदों में कुल 4355 स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिलाया गया है। पावर एजेण्ट योजना के अन्तर्गत पावर एंजिल, पावर हीरो तथा पावर गार्जियन, 03 श्रेणियों में समाज के उन वर्गों को जोड़ा गया है जिनसे महिला सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किया गया है। प्रदेश में अब तक 8000 पावर एजेण्ट भी बनाये जा चुके हैं। प्रदेश सरकार ने महिलाओं/बच्चों के मुद्दों (बाल संरक्षण एवं मानव तस्करी, नारी सुरक्षा) पर विभिन्न सरकारी विभागों व संस्थाओं महिला कल्याण, स्वास्थ्य, श्रम, अभियोजन विभाग चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति इत्यादि के साथ समन्वय व सामंजस्य स्थापित हेतु विशेष किशोर पुलिस ईकाई व एण्टी ह्यूमन टैªफिकिंग यूनिट्स की मासिक समीक्षा बैठकों  का सिस्टम विकसित किया है। महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा हेतु महिला सम्मान प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश व्यापी 03 आपरेशन मुस्कान, आपरेशन आत्मरक्षा एवं आपरेशन डेस्ट्राय चलाये गये। आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत दिनांक 18 जून 2018 से 18 अगस्त 2018 तक कुल 2119 से अधिक बच्चे बरामद कर 429 बच्चे बाल कल्याण समिति को सुपुर्द एवं अन्य बच्चे अपने माता-पिता को सुपुर्द किये जा चुके है जिनमे 1157 बालक ब 962 बालिकाएं है । आपरेशन आत्मरक्षा माह जून 2018 से 06 माह के लिए उ0प्र0 के समस्त जनपदों में चलाया जा रहा है । जिसके अन्तर्गत माह जून में लगभग 573308 स्कूल/कालेज जाने वाली छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण कराया जा चुका है। महिलाओ एवं लडकियों की सुरक्षा को सुदृढ करने हेतु भारत सरकार की सहायता से सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत लखनऊ मेें रू. 195.55 करोड़ की परियोजना की स्वीकृति प्रदान की गयी है। सेफ सिटी प्लान के अन्तर्गत लखनऊ में महिलाओ की सुरक्षा हेतु लखनऊ पुलिस, वूमेन पावर लाइन-1090 तथा अन्य एजेन्सियों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को और उपयोगी एवं सशक्त बनाया जा रहा है। महिलाओं एवं लड़कियों को सुरक्षा को सुदृढ करने हेतु भारत सरकार द्वारा निर्भया फण्ड की स्थापना की गयी, जिसमें देश के 08 शहरों को चिन्हित किया गया है। इस फण्ड के अन्तर्गत लखनऊ को भी चुना गया है। निर्भया फण्ड के अन्तर्गत लखनऊ को सेफ सिटी प्लान के अन्तर्गत महिलाओ की सुरक्षा हेतु लखनऊ पुलिस, वूमेन पावर लाइन-1090 तथा अन्य एजेन्सियों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओ को और उपयोगी एवं सशक्त बनाया जा रहा है।



Tuesday, July 23, 2019

स्वास्थ्य टीम ने विद्यालय में की दवाई वितरण


हसेरन,कन्नौज।। महावीर जूनियर हाई स्कूल विद्यालय जलालपुर में बच्चों को वितरण की गई दवाइयां जिसमें डॉक्टर अधीक्षक जगदीश निर्मल व डॉ  विजयंत सिंह यजुर्वेद गौतम रविंद्र गौतम आदि ने बच्चों को देखा व दवाइयों को वितरण किया तथा कई बच्चों को गंदगी से बचने को कहा जिससे काफी बीमारियां ग्रसित होती हैं तथा साफ सफाई के बारे में भी अवगत कराया स्वास्थ्य  टीम ने आज जलालपुर विद्यालय में करीब 120 बच्चों  को देख कर दवाइयां वितरण की गई स्टॉप में बादाम सिंह राखी देवी पूजा प्रियंका रूबी शार्क बबीजी लाल आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण की दिलाई शपथ


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में वंदना प्रहर में जल शक्ति अभियान के तहत प्रधानाचार्य  विजय पाल सिंह राघव ने सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए काफी विस्तार से बताते हुए सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और कहा कि जल है तो कल है। जल ही जीवन है आज जितना भी भू भाग पर हमें जल दिखाई दे रहा है ।उसमें से केवल 5 प्रतिशत ही जल पीने योग्य है। आने वाले समय में बहुत बड़ा जल संकट आने वाला है। इसीलिए अभी से जल संरक्षण किया जाए और जहां पर जल बड़ी कठिनाइयों से प्राप्त होता है अथवा खारा जल है। वहां तो और भी  जल संकट गहराने की आशंका है।इसलिए पानी की टोटी खुली ना छोड़ें।पशुओं अथवा वाहन धोते समय मग और बाल्टी का इस्तेमाल करें । जल बचाओ जीवन बचाओ। जल अमूल है इसे बर्बाद होने से बचाएं। इस तरह के नारे छात्र-छात्राओं ने लगाएं। इस अवसर पर शंकरलाल, आबिद हुसैन, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, निधि राघव, खुशबू सागर ,संध्या राघव आदि सहित अन्य स्टाफ ने सहयोग किया।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हत्यारों ने युवक का सिर कुचल शिनाख्त मिटाने की कोशिश की

    
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र4
कानपुर। गोविंद नगर थाना अन्तर्गत दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी छेत्र मे गुजैनी बाईपास पुल पर आज को सुबह लगभग 05:00 बजे रनियां से रामादेवी की और जाने वाली सड़क पर एक युवक का सर कुचला शव पड़ा देखा गया सूत्र बताते है जिसपर सड़क से आ जा रहे राहगीरों द्वारा युवक का शव देखे जाने पर राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयीसूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मृतक युवक की पहचान मे जुटी जिसके बारे मे कई लोगो से पूछने पर भी मृतक युवक का कोई पता नही चल पाया युवक का सर बुरी तरह कुचला हुआ था जिस कारण युवक के शव की पहचान नही हो सकी और ना ही उसके पास से कोई पहचानने हेतु कोई काकज मिले पुलिस ने शव की जाँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।