Translate

Tuesday, July 23, 2019

स्वास्थ्य टीम ने विद्यालय में की दवाई वितरण


हसेरन,कन्नौज।। महावीर जूनियर हाई स्कूल विद्यालय जलालपुर में बच्चों को वितरण की गई दवाइयां जिसमें डॉक्टर अधीक्षक जगदीश निर्मल व डॉ  विजयंत सिंह यजुर्वेद गौतम रविंद्र गौतम आदि ने बच्चों को देखा व दवाइयों को वितरण किया तथा कई बच्चों को गंदगी से बचने को कहा जिससे काफी बीमारियां ग्रसित होती हैं तथा साफ सफाई के बारे में भी अवगत कराया स्वास्थ्य  टीम ने आज जलालपुर विद्यालय में करीब 120 बच्चों  को देख कर दवाइयां वितरण की गई स्टॉप में बादाम सिंह राखी देवी पूजा प्रियंका रूबी शार्क बबीजी लाल आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण की दिलाई शपथ


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में वंदना प्रहर में जल शक्ति अभियान के तहत प्रधानाचार्य  विजय पाल सिंह राघव ने सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए काफी विस्तार से बताते हुए सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और कहा कि जल है तो कल है। जल ही जीवन है आज जितना भी भू भाग पर हमें जल दिखाई दे रहा है ।उसमें से केवल 5 प्रतिशत ही जल पीने योग्य है। आने वाले समय में बहुत बड़ा जल संकट आने वाला है। इसीलिए अभी से जल संरक्षण किया जाए और जहां पर जल बड़ी कठिनाइयों से प्राप्त होता है अथवा खारा जल है। वहां तो और भी  जल संकट गहराने की आशंका है।इसलिए पानी की टोटी खुली ना छोड़ें।पशुओं अथवा वाहन धोते समय मग और बाल्टी का इस्तेमाल करें । जल बचाओ जीवन बचाओ। जल अमूल है इसे बर्बाद होने से बचाएं। इस तरह के नारे छात्र-छात्राओं ने लगाएं। इस अवसर पर शंकरलाल, आबिद हुसैन, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, निधि राघव, खुशबू सागर ,संध्या राघव आदि सहित अन्य स्टाफ ने सहयोग किया।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हत्यारों ने युवक का सिर कुचल शिनाख्त मिटाने की कोशिश की

    
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र4
कानपुर। गोविंद नगर थाना अन्तर्गत दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी छेत्र मे गुजैनी बाईपास पुल पर आज को सुबह लगभग 05:00 बजे रनियां से रामादेवी की और जाने वाली सड़क पर एक युवक का सर कुचला शव पड़ा देखा गया सूत्र बताते है जिसपर सड़क से आ जा रहे राहगीरों द्वारा युवक का शव देखे जाने पर राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयीसूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मृतक युवक की पहचान मे जुटी जिसके बारे मे कई लोगो से पूछने पर भी मृतक युवक का कोई पता नही चल पाया युवक का सर बुरी तरह कुचला हुआ था जिस कारण युवक के शव की पहचान नही हो सकी और ना ही उसके पास से कोई पहचानने हेतु कोई काकज मिले पुलिस ने शव की जाँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

गायत्री यज्ञ के साथ भजन कीर्तन का हुआ आयोजन


बिलारी,मुरादाबाद।। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्रेम शांति सदन में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में पवित्र श्रावण मास पर गायत्री यज्ञ एवं भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। बताया कि धार्मिक दृष्टि से श्रावण मास अति पवित्र मास माना जाता है इसमें भक्त भगवान  शिव को प्रसन्न करने के लिए सैकडौ किलोमीटर पैदल चल कांवड़ लाकर गंगाजल मंदिरों में चढाते हैं।मंगलवार की शाम को आयोजित कार्यक्रम में गायत्री परिवार के परिजनों  ने देश क्षेत्र व समाज की खुशहाली के लिए गायत्री यज्ञ किया। जिसमें युवाओं ने नशा पान मद्यपान मांसाहार त्याग कर शाकाहार बनने व सामाजिक कुरीतियों को त्यागने पर  बल दिया। जिसमें भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए वरुण गायत्री मंत्र से वर्षा हेतु विशेष आहुतियां प्रदान की। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहां की" बिन सत्संग विवेक न होई"। प्राचीन काल में चौपालों पर बैठकर देर रात तक भजन कीर्तन ऐतिहासिक घटनाओं व महापुरुषों  के योगदान पर चर्चा का दौर चलता था परंतु आज पश्चात संस्कृति में यह सब विलुप्त हो चुका है। भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए पुनः "चौपाल" कार्यक्रम पर लौटना होगा। इसी बीच महिलाओं ने आयो रे आयो रे श्रावण मास आयो रे गीत सहित अनेकों शिव भगवान के भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आदित्य राघव मनोहर सिंह नीरज कुमार प्रदीप कुमार भानु प्रताप नैतिक राघव हर्ष कुमार दीपक कुमार रुचि राघव प्रभादेवी कुमारी लक्ष्मी शीतल कुमारी प्रियंका सिंह योजना त्यागी निधि राघव रितु कुमारी सहित अन्य गायत्री परिजनों ने देश व समाज की खुशहाली के लिए यज्ञ में आहुतियां समर्पित की।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्रीमती पुष्पा गुप्ता को शिक्षा के क्षेत्र में उनके 40 वर्षों के समर्पण संघर्ष तथा बहुमूल्य योगदान के लिए अबुल कलाम अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर के प्रतिष्ठित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त उमा देवी चिल्ड्रेंस एकेडमी की संस्थापक एवं एवं प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता को शिक्षा के क्षेत्र में उनके 40 वर्षों के समर्पण संघर्ष तथा बहुमूल्य योगदान के लिए अबुल कलाम अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया, उनको यह सम्मान राजधानी दिल्ली की देशव्यापी संस्था अवंतिका जो कि पूरे देश में कलात्मक तथा बौद्धिक व्यक्तियों के विकास के लिए काम करती है, ने बनारस में दिया।ज्ञात हो श्रीमती गुप्ता ने 21 वर्ष पूर्व 1998 में नगर मोहम्मदी के पहले अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थापना 13 शेड के नीचे 20 बच्चों के साथ शुरू की थी जो  कि आज तीन शाखाओं में हजारों बच्चों को शिक्षा के मार्ग पर प्रशस्त कर रही है। इस संस्था से हर वर्ष तहसील टॉपर निकलते हैं तथा बच्चे जिले व प्रदेश के मेरिट में भी सम्मानजनक स्थान अर्जित करते हैं। इस संस्था के कई बच्चे डॉक्टर इंजीनियर साइंटिस्ट इत्यादि बनकर देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।श्रीमती गुप्ता अंग्रेजी हिंदी तथा संस्कृत भाषाओं पर अच्छी पकड़ रखती है तथा आज 65 वर्ष की उम्र में भी स्कूल में लगातार 7 पीरियड्स पढ़ने के साथ 16 से 18 घंटे काम करती है।श्रीमती गुप्ता कहती है कि उनको यदि कोई बीमारी हो तो उनके लिए उसकी सबसे अच्छी दवा क्लासरूम और बच्चे हैं। श्रीमती गुप्ता एक बेहतर शिक्षक होने के साथ एक उत्कृष्ट शिक्षक ट्रेनर भी है। उन्होंने अपने जीवन काल में सैकड़ों शिक्षकों को प्रेरित किया है।

 मोहम्म्दी शहर के गणमान्य जनों द्वारा दिए गए विचार

अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, मोहम्मदी - हमारे शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय यूडीसीए की प्रधानाचार्या  श्रीमती पुष्पा गुप्ता के  अबुल कलाम अवार्ड 2019 से अलंकृत होने पर मैं आज अपने नगर् वासियों सहित अपने को  को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं,  यह उनके विगत 40 वर्षों की अथक परिश्रम व लग्न का  पुरुस्कार है  जो उनके  शिक्षा के क्षेत्र में  अभूतपूर्व योगदान  का प्रतिफल है।अतुल रस्तोगी मोहम्मदी खीरी- मैं अतुल रस्तोगी अत्यंत हर्ष व गौरव की अनुभूति कर रहा हूं कि श्रीमती पुष्पा गुप्ता जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुआयामी उदाहरण प्रस्तुत किया है अपने अद्वितीय प्रयासों के द्वारा हमारा मोहम्मदी क्षेत्र आज उनके अबुल कलाम आजाद से अलंकृत होने पर गौरव का अनुभव कर रहा है साथ ही श्रीमती पुष्पा गुप्ता आज संपूर्ण नारी शक्ति के रूप में प्रेरणा का स्रोत है। डॉ मयंक रस्तोगी मोहम्मदी खीरी- मैं मयंक रस्तोगी या जानकर हर्षित एवं गांव अमित हुआ हूं कि मेरी गुरु व प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता जी को राजधानी दिल्ली की अवंतिका संस्था द्वारा अबुल कलाम अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है मैंने उनकी छत्रछाया में श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त की है जिसके फलतः आज ही मोहम्मदी में अपने डेंटल अस्पताल का उद्घाटन करने जा रहा हूं। राममूर्ति शुक्ला प्रवक्ता हिंदी यूडीसी अकादमी- मैं राममूर्ति शुक्ला प्रवक्ता हिंदी यूडीसी अकादमी मोहम्मदी यह जानकर गर्व की अनुभूति कर रहा हूं कि  प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता जी को यह अवार्ड उनकी कर्मठता बहुमुखी प्रतिभा एवं श्रेष्ठ व्यक्तित्व का ही निष्कर्ष है वह सदैव छात्र-छात्राओं के विकास हेतु तत्पर रहती हैं मैं भी उनसे अत्यंत सूक्ष्म ज्ञान अर्जित करता रहा हूं।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गाँव-गाँव अभियान चलाकर दिलाई भाजपा की सदस्यता


सौरिख,कन्नौज।।भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में सौरिख क्षेत्र के कई गाँव में जाकर लोगो को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय मंत्री कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र नरेन्द्र राजपूत ने किया। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में संगठन पर्व सदस्यता अभियान के अंतर्गत मंडल सौरिख के कबीरपुर,अल्हादादपुर ,निवारी रामपुर, ईजलपुर, बेहटा आदि गाँव में जाकर सैकड़ों लोगों को सदस्यता अभियान चलाकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई। जिसका नेतृव क्षेत्रीय मंत्री कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र नरेंद्र राजपूत जी ने किया।।इस मौके पे मुस्लिम समाज मे भारी उत्साह देखने को मिला।।इस मौके पे मंडल महामंत्री राजन सैनी , चैयरमैन प्रतिनिधिओमी चतुर्वेदी ,अशोक राठौर ,पंकज राजपूत पंकज वर्मा, शीलू मोहम्मद, प्रभात मिश्र, साहिबे अली, नूर आलम अली, सगीर तालिब, अली शब्बर, अली मसूद अली आदि लोग उपस्थित रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आनंदनगर में डायरिया से दो बच्चों की मौत पर जिलाधिकारी हुए गम्भीर पहुचे मौके पर, मृतको के परिजनों को दी सांत्वना


फिरोजाबाद।। शहर के मोहल्ला आनंद नगर में डायरिया फैलने से दो बच्चे कु0 लक्ष्मी व लक्की की मौत हो जाने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने गम्भीरता दिखाते हुये नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, सीएमएस सहित डाक्टर्स की टीम के साथ मौके पर पहुंचें उन्होने मोहल्ले के लोगो से बातचीत की और बच्चों के मृत्यु एवं डायरिया फैलने के कारणोें की जानकारी प्राप्त की, तो लोगों ने बताया कि क्षेत्र में दूषित पानी, गन्दगी व जल भराव होने के कारण एक दर्जन से अधिक लोग डायरिया से पीडित है। जिस पर उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुये मौके पर नगर निगम की टीम लगाकर साफ-सफाई, टैंकरों द्वारा क्लोरिन युक्त शु़द्ध जल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। इसके उपरांत जिलाधिकारी सरकारी ट्रामा सेण्टर में भर्ती डायरिया से पीडित बच्चों को देखने पहुचे, उनका हाल चाल जाना व उनके माता पिता से बातचीत की। उन्होने सीएमएस को निर्देश दियें कि बच्चों के ईलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जायें।जिलाधिकारी ने कु0 लक्ष्मी व लक्की की मौत को गम्भीरता से लेते हुये नगर मजिस्ट्रेट को जांच सौपी व रात्रि स्टाफनर्स डोरीलाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिये। उन्होने ट्रामा सेण्टर में कु0 लक्ष्मी व लक्की को रात्रि 11.30 बजे भर्ती होने के बाद उनका क्या इलाज चला उसकी ट्रीटमेंट फाइल निकलवाकर पूरी जानकारी प्राप्त की और डयूटी में लगे डाक्टर को फटकार लगाई। उन्होने बाल विभाग के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और वार्डों में कुछ और बैड़ बढवाने के निर्देश दियें। उन्होने शहर के जहां-जहां से डायरिया पीडित बच्चें भर्ती हुये है, उस क्षेत्र में चिकित्सा टीम भेंजकर ड़ायरिया की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिय। इसके साथ ही उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिय कि वर्षा के कारण बीमारियां अधिक फैल रही हैं। ईलाज के लिए सभी डाक्टर व नर्स आदि पूरी तरह तैनात किये जायें, किसी को भी अवकाश न दिया जायें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ टूंडला की जनता सड़क पर


फ़िरोज़ाबाद।। थाना टूंडला क्षेत्र के एटा रोड पर अलावलपुर के पास टूंडला की जनता ने बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ एटा रोड किया जाम,30 मिनट तक रहा जाम,प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने मय फ़ोर्स के पहुंचकर जनता को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। बताते चले जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र के एटा रोड पर अलावलपुर के पास आम जनता ने बिजली की अघोषित कटौती से नाराज होकर टूंडला एटा रोड जाम कर दिया, जाम लगाने के बाद 1 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई।आम जनता ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सूचना पर पहुंची थार पुलिस जाम खुलवाने में नाकाम रही, जिसके बाद सूचना पर प्रभारी निरीक्षक टूंडला ज्ञानेंद्र कुमार मय फोर्स के साथ पहुंचे उन्होंने आम जनता को समझा-बुझाकर 30 मिनट बाद जाम खुलवा दिया,आपको बता दें कि टूंडला में पिछले 1 हफ्ते से बिजली की अघोषित कटौती से आम जनता का जीना दूभर हो गया है।दिन से लेकर रात तक 3 घंटे तक आ जनता को लगातार बिजली नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से आज जनता का सब्र टूट गया और जनता सड़कों पर आ गई। पहले जनता टूंडला के एसडीओ और जेई को मौके पर बुलाना चाहती थी लेकिन पुलिस ने मौके पर लोगों को शांत कर जाम खुलवा दिया।आम जनता ने कहा है कि अगर कल से इस तरह से बिजली की अघोषित कटौती की गई तो फिर फीडर और बिजली घरों पर ताले लगा दिया जाएगा।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर बाबोरी के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल होने की स्थानीय लोगों द्वारा सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे समाजसेवी शिवम राठौर घायल को नगर पालिका परिषद की एंबुलेंस द्वारा स्वयं पहुंचाया जिसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मृतक की पहचान धर्मेंद्र पुत्र रामचरन निवासी तुर्कहटा गोपन टप्पा के नाम से हुई। सीएचसी में इंस्पेक्टर सहित पुलिस बल मौजूद।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कानपुर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जाए : केशव प्रसाद मौर्य


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में उन्होंने कहा कि शहर मे औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जाये। उद्यमी उत्तर प्रदेश एवं कानपुर जनपद में उद्योगों में पूंजी निवेश करें, ऐसे उद्यमियों को लाने का प्रयास किया जाए ।कानपुर महानगर के संपूर्ण विकास हेतु नई -नई योजनाओं को तैयार किया जाए। जनपद में निर्माणाधीन पुल एवं सड़क के कार्य में तेजी लाकर कार्यों को समय एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए ।भूमाफिया को चिन्हित कर उनके  विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश में उद्योगों को बढ़ाने के लिए पूंजी निवेश करने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित कर लाया जाए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भू माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए और माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जाए, कि जैसे ही किसी प्रकार का अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा कोई करता है तो तत्काल उसी समय अवैध कब्जे को हटाया जाए ताकि भविष्य  में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने पाए। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता एवं ट्रिपिंग के संबंध में प्रबंध निदेशक केस्को को निर्देशित किया कि बारिश के कारण जो विद्युत ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है उसको तत्काल ठीक कराया जाए तथा विद्युत आपूर्ति में सुधार किया जाए।बैठक में महापौर प्रमिला पांडे के द्वारा पांडु नदी के कारण बरसात में जलभराव  की समस्या उत्पन्न होने के संबंध में अवगत कराने पर उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने इस समस्या के स्थाई समाधान निकालने के लिए जिला प्रशासन के लिए एवं नगर निगम के अधिकारियों की एक टीम बनाकर समस्या के स्थाई निदान के लिए कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर में स्वच्छता एवं जलभराव की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा गृह कर के संबंध में जारी किए गए नये प्रावधानों के अंतर्गत करो की वसूली की जाए जिससे किसी को परेशानी नहीं होने पाये। बैठक में उन्होंने निर्माणाधीन पूलों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन झकरकटी 'बस अड्डा'  सीओडी पुल एवं कैंट पुल के कार्यों की जानकारी प्राप्त की पुलों के निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी  विजय विजय विश्वास पन्त ने बताया कि इन निर्माणाधीन पुलो की नियमित साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है तथा सीओडी एवं झकरकटी 'बस अड्डा' पुल के कार्य  मे प्रगति ठीक है, लेकिन कैण्ट पुल के निर्माण कार्य में प्रगति धीमी है जिस पर उन्होंने ब्रिज कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता को इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कल्याणपुर पनकी रोड का निर्माण कार्य और शेष कार्यों के साथ अन्य कार्य को तेज गति से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।बैठक में विधायक नीलिमा कटियार, भगवती प्रसाद सागर,विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेश मैथानी जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ,उपाध्यक्ष केडीए किंजल सिंह ,नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।