आगरा ।। कस्बा बरहन निवासी एक छात्रा दयालबाग क्षेत्र में हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही है। मंगलवार शाम को वह अपने घर से अपने भाई के साथ बरहन के टेंपो स्टैंड पहुंची जब वह टेंपो में बैठी तभी कार सवार चार युवक वहां आये और छात्रा से छेड़-छाड़ करने लगे।पास में मौजूद छात्रा के भाई ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने छात्रा के भाई से भी मारपीट कर दी और छात्रा को टेंपो से खीचकर कार में ले जाने लगे उसी दौरान वहां से थाना बरहन में तैनात दो सिपाही सादा कपड़ो में गुजर रहे थे।तभी छात्रा ने भागकर सिपाहियों से मदद मांगी।वहाँ मौक़े पर मौजूद लोगों के अनुसार सिपाहियों ने छात्रा से कहा पहले आप थाने में जाकर एफ आई आर दर्ज कराने की बात कहीं छात्रा मदद के लिए चिल्लाती रही तभी वहां ग्रामीण इकट्ठे हो गए।और उन्होंने किसी तरह छात्रा को बचाया ग्रामीणों के इकट्ठे होने पर युवक कार लेकर भाग निकले छात्रा के भाई ने घटना की जानकारी फोन द्वारा अपने घर पर दी परिवारों के लोगों के साथ छात्रा थाना बरहन पहुंची और घटना की जानकारी दी। फिर भी छात्रा के रिपोर्ट लिखाने के बाद भी सिपाही छात्रा को करीब आधा घंटा गोल मोल घुमाते रहे जब मामला थाना अध्यक्ष विनोद कुमार के संज्ञान में आया तो उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए है सिपाहियों को भेज दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते आरोपियों करीब 2 किलोमीटर दूरी पर जाकर पकड़ लिया। थाने से चंद कदम की दूरी पर छात्रा से छेड़-छाड़ और उसके भाई की पिटाई से गुस्सा ग्रामीण ने थाना बरहन पर हंगामा किया और दोनों सिपाहियों को निलंबित की मांग की। रात को क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने थाना बरहन पर पहुंच कर छात्रा से घटना की जानकारी ली तब पीड़ित छात्रा ने क्षेत्र अधिकारी को सारी घटना बताई छात्रा ने क्षेत्र अधिकारी अतुल कुमार सोनकर को बताया की थाने पर तैनात दो सिपाही ने उसकी मदद नहीं की क्षेत्र अधिकारी ने छात्रा से कहा वहाँ मौजूद दोनों सिपाहियों की पहचान कराने के बाद सुबह परेड कराई जाएगी।
आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र