बिलारी,मुरादाबाद।। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्रेम शांति सदन में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में पवित्र श्रावण मास पर गायत्री यज्ञ एवं भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। बताया कि धार्मिक दृष्टि से श्रावण मास अति पवित्र मास माना जाता है इसमें भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सैकडौ किलोमीटर पैदल चल कांवड़ लाकर गंगाजल मंदिरों में चढाते हैं।मंगलवार की शाम को आयोजित कार्यक्रम में गायत्री परिवार के परिजनों ने देश क्षेत्र व समाज की खुशहाली के लिए गायत्री यज्ञ किया। जिसमें युवाओं ने नशा पान मद्यपान मांसाहार त्याग कर शाकाहार बनने व सामाजिक कुरीतियों को त्यागने पर बल दिया। जिसमें भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए वरुण गायत्री मंत्र से वर्षा हेतु विशेष आहुतियां प्रदान की। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहां की" बिन सत्संग विवेक न होई"। प्राचीन काल में चौपालों पर बैठकर देर रात तक भजन कीर्तन ऐतिहासिक घटनाओं व महापुरुषों के योगदान पर चर्चा का दौर चलता था परंतु आज पश्चात संस्कृति में यह सब विलुप्त हो चुका है। भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए पुनः "चौपाल" कार्यक्रम पर लौटना होगा। इसी बीच महिलाओं ने आयो रे आयो रे श्रावण मास आयो रे गीत सहित अनेकों शिव भगवान के भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आदित्य राघव मनोहर सिंह नीरज कुमार प्रदीप कुमार भानु प्रताप नैतिक राघव हर्ष कुमार दीपक कुमार रुचि राघव प्रभादेवी कुमारी लक्ष्मी शीतल कुमारी प्रियंका सिंह योजना त्यागी निधि राघव रितु कुमारी सहित अन्य गायत्री परिजनों ने देश व समाज की खुशहाली के लिए यज्ञ में आहुतियां समर्पित की।
बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र