शाहजहाँपुर।। मण्डलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद, डी0आई0जी0 श्री राजेश पाण्डेय, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा की उपस्थिति में थाना कोतवाली चैक में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा 8 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि जो फरियादी फरियाद लेकर आए हैं उनका निस्तारण समयाधि व गुणवत्तापूर्ण निस्तारित की जाएँ। शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता को संतुष्ट करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि काँवड़ियों के रूटों पर समय समय पर सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाएँ। गड्ढा युक्त सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए। काँवड़ियों के सुरक्षा व्यवस्था में पैनी नजर रखी जाए। पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी काँवड़ियों की सुरक्षा में तत्पर्य रहें। उन्होंने कहा कि काँवड़ियों की देख-रेख हेतु जो वालेन्टियर्स लगाए जाएगें वह अपना आई0डी0 कार्ड रखेंगे।इससे पूर्व जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने थाना काँठ में थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याएँ सुनीं। जिसमें फरियादियों द्वारा 11 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए 04 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद, डी0आई0जी0 श्री राजेष पाण्डेय, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने पाकड़ चैकी के पास स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने गायों की टैगिंग स्थिति देखी, जो पूर्ण नहीं थी। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन गायों की टैगिंग रह गयी है उनकी टैगिंग तत्काल करा दी जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला में भूँसे का स्टाॅक होने के साथ-साथ हरे चारे की व्यवस्था होनी चाहिए। गायों के पीने के लिए शुद्ध जल ही दिया जाए। बीमार पशुओं का तत्काल इलाज किया जाए। पशु चिकित्साधिकारी प्रत्येक दिवस गौशाला का निरीक्षण करें। गायों की देख-रेख ठीक प्रकार ढंग से की जाए। बारिश में गायों को भीगने न दिया जाए। गौशाला में नाँद नीचे पर बनी देखकर नाराजगी प्रकट करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि नाँद को ऊँचाई पर बनाया जाए। ताकि गाय ठीक प्रकार ढंग से अपना भोजन कर सकें। टीन सेट के पास अधिक कीचड़ व जल भराव गड्ढे मिलने पर कहा कि मिट्टी का भराव कर जमीन को समतल किया जाए। गौशाला में क्षमता से अधिक गाय न रखी जाए। उनके रहने की व्यवस्था कहीं अन्य स्थान पर की जाए। इसके उपरान्त मण्डलायुक्त, डी0आई0जी0, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम सल्लियाँ विकास खण्ड भाँवलखेड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गौशाला में गायों को गुड़ व हरा चारा अपने हाथों से खिलाया, और गौशाला को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये। गौशाला में अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सिटी श्री दिनेश त्रिपाठी, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, जिला विकास अधिकारी श्री सतीष मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री आर0बी0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र