Translate

Sunday, June 23, 2019

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान


कन्नौज।। जनपद के सौरिख क्षेत्र के अंतर्गत  हसेरन पुलिस चौकी इंचार्ज संजय यादव ने व सहयोगी पुलिसकर्मियों के द्वारा खरगपुर मोड़ पर  वाहन की चेकिंग की गई। जिसमें संदिग्ध लोगो की तलाशी भी की तथा उन्हें चेतावनी भी दी गई। कि हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं अपनी सुरक्षा करें।तथा गाड़ी के कागज भी चेक किए। चौकी इंचार्ज हसेरन संजय यादव में लगभग 14 चालान भी काटे दो गाड़ियां सीज की गई।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

असत्य पतन की ओर जाता है : ब्यास



कन्नौज ।। जनपद के हसेरन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा आचार्य विमलेश त्रिपाठी मृदुल जी ने राम जन्म की कथा को सुनाया कथा पंडाल में सैकड़ों श्रोताओं की भीड़ उमड़ी तथा विराम से पूर्व व्यास जी ने कहा असत्य पतन की ओर जाता है कथा पंडाल में भागवत आचार्य ने कहा अधर्म का रूप चाहे कितना विशाल हो क्यों ना हो पर वह सबके सामने टिक नहीं सकता विमलेश त्रिपाठी मृदुल जी ने बताया भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी मृदुल जी ने बताया हम रामजी के रामजी हमारे राम की जन्म की कथा सुनकर श्रद्धालु बड़े ही भाव विभोर हुए इस मौके पर गिरेंद्र साथ मनोज विनोद रामवीर सुरेश चंद बल्लू सत्यवती रूबी सुधा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा पार्षद और सपा एमएलसी का जूते पहनकर उद्घाटन करने का वीडियो हुआ वायरल


फिरोजाबाद।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के नई बस्ती नंदराम चौक पर आज एक समरसेबल का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉ दिलीप यादव द्वारा उन्हीं की निधि से किया गया जिसमें मौजूद समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय पार्षद देश दीपक यादव भी थे उनके ही वार्ड में नंदराम चौक नई बस्ती पर एक समर सेबिल का उद्घाटन किया जिसमें एमएलसी और पार्षद हिंदू परंपराओं एवं मान मर्यादा को भूलकर हाथ में पूजा की थाली लेकर और अगरबत्ती लेकर पूजा कर रहे हैं ऐसा लगता है कि समर के उद्घाटन में इतनी खुशी थी कि एमएलसी डॉ दिलीप यादव और पार्षद देश दीपक यादव अपने जूते चप्पल उतारना ही भूल गए जिसके फोटो वायरल हो गये। कुछ समय पूर्व पार्षद देश दीपक यादव ने एक फेसबुक के माध्यम से टिप्पणी एमएलसी पर की थी जो इस कदर थी कि मैं डॉक्टर दिलीप यादव एमएलसी की जन विरोधी नीतियों से आहत होकर सपा पार्षद दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं और साथ ही डॉ दिलीप यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए लेकिन जो आज देखा गया वह बहुत निंदनीय है दोनों ही समाजवादी पार्टी के नेता इतना भूल गए कि हमें हिंदू रीति रिवाज में किस कदर पूजा करनी चाहिए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्टेशन तार टूट कर सडक पर गिरा मची भगदड


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर ।  मंधना टिकरा मार्ग पर कुरसोली पुल के पास हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिरा राहगीरों में मची भगदड़। मंधना बिजली घर का नंबर स्विच ऑफ जा रहा है।

कोटेदार पर लगाया धांधली का आरोप, जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन


बंडा,शाहजहाँपुर।। थाना बंडा क्षेत्र के  मदारपुर वैवाह के ग्राम वासियों ने 12 जून 2019 को कोटेदार के खिलाफ  जांच के लिए जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन मदारपुर के ग्रामवासी कोटेदार की दुकान पर गल्ला लेने जाते हैं तो प्रति यूनिट की दर से 5 किलो की जगह 4 किलो ही देता है वाह मनमाने पैसे लेता  है विरोध करने पर राशन ना देने वह दुकान से भगा देने की धमकी  देता है और कहता है जहां चाहे मेरी शिकायत कर लो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे मेरी उच्च अधिकारियों से सांठगांठ है मैं जैसे चाहूंगा वैसे ही राशन वितरण करूंगा हम  प्रार्थी गण काफी  गरीब और मजदूरी तबके के है कोटेदार द्वारा हम प्रार्थी गणों से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ₹500 राशन कार्ड कि दर से धन उगाही की गई है । कोटेदार की मनमानी के चलते हम गरीब प्रार्थी गण राशन कार्ड धारकों को सरकारी योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है राशन वितरण की पर्ची भी देने से गालियां देता है मैं दुकान से भगा देता है जिलाधिकारी महोदय से निवेदन यह कोटेदार की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की । प्रार्थी गण मुन्नी देवी पत्नी बसंत राम कृष्णा देवी पत्नी धनीराम नीलम देवी पत्नी सुखदेव पिंकी देवी पत्नी प्रमोद कुमार मनोज कुमार की पत्नी पप्पू सुनीता देवी पत्नी परवीन अन्नपूर्णा देवी पत्नी बीरबल ममता देवी पत्नी नरवीर पूनम देवी पत्नी धनपाल अन्य लोगों ने उचित कार्रवाई कर निष्पक्ष जांच कराने की ब कोटा निरस्त कराने की मांग की है ।


बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

राशन कार्ड के नाम पर तहसील कार्यालय में अवैध वसूली


आगरा। तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत चौकड़ा में एत्मादपुर विधायक रामप्रताप चौहान और ब्लॉक के अधिकारी ग्रामीणों के बीच पहुचे । ग्रामीणों की समस्याओं को विधायक ने सुना ।ग्रामीणों ने राशन कार्ड के नाम पर तहसील कार्यालय में अवैध वसूली का आरोप लगाया । ग्रामीणों का आरोप है, कि राशन कार्ड कार्यालय पर तैनात अधिकारी कर्मचारी राशन कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं ।विधायक एत्मादपुर रामप्रताप सिंह चौहान द्वारा सप्लाई स्पेक्टर से बात कर उन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं । वहीं विधायक एत्मादपुर रामप्रताप सिंह चौहान का कहना है , कि तहसील के अंदर रिश्वतखोरी अगर बंद नहीं हुई। तो उन कर्मचारियों अधिकारियों का बुरा हाल होगा । मेरी विधानसभा में रिश्वत का नाम निशान नहीं रहेगा ।ग्रामीणों को आश्वासन दिया है, कि सभी के राशन कार्ड बिना पैसे लिए बनाई जाएंगे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, June 22, 2019

23 जून को पल्स पोलियो ड्राप पिलाया जाना नियत


शाहजहाँपुर।। उपजिलाधिकारी, जलालाबाद ने बताया है कि 23 जून, 2019 का पल्स पोलियो का कार्यक्रम नियत है, जिसके अन्तर्गत 05 साल से कम बच्चों को शत-प्रतिशत पोलियो ड्राॅप पिलाया जाना है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई बच्चा छूटे नहीं, इसलिए 23 जून 2019 को सभी प्राथमिक विद्यालय खुले रहेंगे। सम्बन्धित प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक अपने-अपने क्षेत्र में ग्रामों का भ्रमण कर सम्बन्धित बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलवाने हेतु उनके अभिभावको को प्रेरित करेंगे और पोलियो ड्राॅप पिलवाने में सहयोग करेंगे। इस सम्बन्ध में सी0डी0पी0ओ0/आई0सी0डी0एस0 को निर्देशित किया जाता है कि स्कूल में समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ती/सहायिका उपस्थित रहकर पल्स पोलियो कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेंगे और इसी कार्यक्रम में पोषाहार का वितरण करेंगी। उक्त क्रम में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वह सम्बन्धित ग्राम प्रधान को निर्देश दें कि ग्राम प्रधान अपने स्तर से ग्राम के सम्बन्धित बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलवाने हेतु उनके अभिभावकों को प्रेरित करें कि 05 साल से कम बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलवायें। जिला पूर्ति अधिकारी शाहजहाँपुर से अपेक्षा की जाती है कि अपने स्तर से राशनकार्ड डीलरों को इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित करें। यह कार्यवाही तत्काल की जानी है। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित नहीं रहेगा और न ही कार्य छोड़कर जायेगा। यदि ऐसा करते पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की उपस्थित में जल संचयन कार्यक्रम का शुभारम्भ पन्नाघाट गोमती नदी में भूमि पूजन कर किया गया




शाहजहाँपुर।। जल नहीं होगा तो जीवन नहीं होगा, पानी को बर्बादी से रोकें। मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश में मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की उपस्थित में जल संचयन कार्यक्रम का शुभारम्भ पन्नाघाट गोमती नदी में भूमि पूजन कर किया गया। अधिकारियों, कर्मचारियों, जनमानस, मीडिया बन्धु तथा मनरेगा के कार्डधारक मजदूरों द्वारा नदी की सफाई की गई। आज के ही दिन जनपद के सभी गाँव में तालाबों की खुदाई भी प्रारम्भ कर दी गयी है। प्रत्येक गाँव में तालाबों की खुदाई के लिए 250 अधिकारियो की ड्यिूटी नोडल अधिकारी के रूप में लगाई गयी है। इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नदियों पर कब्जा करना भारतीय संस्कृति के विपरीत है। नदियों व तालाबों पर किये गये कब्जे को कब्जा धारक स्वतः कब्जा छोड़ दें। क्योंकि भारतीय संस्कृति नियम के विरूद्ध है। भारतीय संस्कृति ने हमेशा आने वाली पीढ़ी के जीवन के सम्बन्ध में विचार किया है। इसलिए हम सभी का परम दायित्व बनता है कि आने वाली पीढ़ी पर विचार करते हुए उनके जीवन में जल की समस्या न उत्पन्न हो। पर्यावरण व जल संरक्षण कर आने वाली पीढ़ी को पानी व शुद्ध वातावरण की सौगात दी जा सके। इस पुनीत कार्य में हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का समय आ गया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानन्द सरस्वती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जल संरक्षण के सम्बन्ध में की गई पहल काफी सराहनीय है। इसमें हम सभी को आगे आकर जल का दुरूपयोग को बचाते हुए जल का संरक्षण करना होगा। ताकि आगामी पीढ़ी को सौगात में कुछ दिया जा सके। नव निर्वाचित सांसद श्री अरूण कुमार सागर ने जल संचयन के सम्बन्ध में अपने विचार रखे। उन्होंने अपने सांसद निधि कोश से 20 लाख रूपये व विधायक श्री चेतराम वर्मा ने अपने विधायक निधि कोश से 10 लाख रूपये की धनराशि पन्नाघाट गोमती नदी के जीर्णोधार हेतु धन देने की घोषणा की। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी प्रधानों को जल संरक्षण के सम्बन्ध में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पत्र भेजा गया है। जिसमें जल संचयन के सम्बन्ध में बताया गया है। जिसके क्रम में तालाबों की खुदाई प्रारम्भ कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि कब्जायुक्त तालाबों को कब्जा मुक्त किया जायेगा। तालाबों व नदियों के किनारे भारी संख्या में वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 72 किलोमीटी शाहजहाँपुर परिधि में आने वाली गंगा नदी को जन सहयोग व जिला प्रशासन की ओर से सफाई करायी जायेगी। आने वाले दिनों में गंगा नदी साफ, स्वच्छ व सुन्दर होगी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों तथा मीडिया बन्धुओं, मनरेगा के कार्डधारक मजदूरों द्वारा श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री डी0पी0एस0 राठौर, पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राकेश (अनावा), सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष योगदान सिंचाई बन्धु के उपाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह का रहा। 


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के लिए हर सम्भव मदद कर रही : खन्ना




शाहजहाँपुर।। प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन श्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्राम टिकरी में 277.24 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय इण्टर कालेज का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री खन्ना ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के लिए हर सम्भव मदद कर रही है। शिक्षा को नयी तकनीक से जोड़ा जा रहा हैै। आने वाले समय में विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विद्यार्थियों को उनके क्षेत्र में ही विद्यालय निर्माण कराकर आसानी से शिक्षा मुहईया करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को जनपद में अल्पसंख्यक संस्था कन्या इण्टर कालेज दिये जाने की मंशा जाहिर की गयी है। इसके उपरान्त श्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्राम टिकरी में 12 एम्बुलेन्स 108 नम्बर की हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरफ से सरकार द्वारा इतिहास में प्रथम बार किसी ग्रामीण क्षेत्र में 12 एम्बुलेन्स दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि जिसकी सेवायें 108 नम्बर डायल करते हुए ली जा सकती है। श्री खन्ना ने मा0 मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत चिन्हित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण करते हुए कहा कि सरकार की यह एक सराहनीय योजना है जिसके अन्तर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख रू0 तक निःशुल्क इलाज किया जायेगा इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त द्वारा आये हुए अतिथियों को धन्यवाद अर्पित किया।  कार्यक्रम में नव निर्वाचित सांसद श्री अरूण कुमार सागर, उत्तर प्रदेष सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र नाथ, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, दीपक दीक्षित राजकीय इण्टर कालेज प्रधानाचार्य, डाॅ0 ब्रजेष अंकुर, श्री नक्षत्र बाजपेई द्वारा सहयोग किया गया। डाॅ0 इन्दु अजनवी द्वारा मंच का संचालन किया गया। 


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बदलते मौसम मे एहतियात जरूरी : सुबोध प्रकाश


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कल्याणपुर के भगवानपुर मे स्थित सी एच सी के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सुबोध प्रकाश ने बताया कि बदलते मौसम के साथ ज्यादातर बच्चों में हाई ग्रेड फीवर लूज मोशन कि शिकायत बढ़ गई है।और हस्पतालों में इस तरीके के पेशेंट अधिक संख्या मे देखे जा सकते हैं ऐसे में ज्यादा तेज धूप में ना निकले और ना ही बच्चों को धूप में खेलने दे वायरस घोल का पैकेट साथ में रखें खाली पेट घर से बाहर ना निकले भोजन करते समय हाथों को अच्छे से धूल कर ही भोजन खाएं पानी का अधिक मात्रा में उपयोग करें यदि हो सके तो पानी को उबालकर ही पियें। भोजन को साफ एवं स्वच्छ स्थान पर रखें व ढक कर रखना चाहिए तली हुई चीजों का सेवन अधिक ना करें ऐसी परिस्थिति में ही इन जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है ।