Translate

Saturday, June 22, 2019

23 जून को पल्स पोलियो ड्राप पिलाया जाना नियत


शाहजहाँपुर।। उपजिलाधिकारी, जलालाबाद ने बताया है कि 23 जून, 2019 का पल्स पोलियो का कार्यक्रम नियत है, जिसके अन्तर्गत 05 साल से कम बच्चों को शत-प्रतिशत पोलियो ड्राॅप पिलाया जाना है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई बच्चा छूटे नहीं, इसलिए 23 जून 2019 को सभी प्राथमिक विद्यालय खुले रहेंगे। सम्बन्धित प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक अपने-अपने क्षेत्र में ग्रामों का भ्रमण कर सम्बन्धित बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलवाने हेतु उनके अभिभावको को प्रेरित करेंगे और पोलियो ड्राॅप पिलवाने में सहयोग करेंगे। इस सम्बन्ध में सी0डी0पी0ओ0/आई0सी0डी0एस0 को निर्देशित किया जाता है कि स्कूल में समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ती/सहायिका उपस्थित रहकर पल्स पोलियो कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेंगे और इसी कार्यक्रम में पोषाहार का वितरण करेंगी। उक्त क्रम में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वह सम्बन्धित ग्राम प्रधान को निर्देश दें कि ग्राम प्रधान अपने स्तर से ग्राम के सम्बन्धित बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलवाने हेतु उनके अभिभावकों को प्रेरित करें कि 05 साल से कम बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलवायें। जिला पूर्ति अधिकारी शाहजहाँपुर से अपेक्षा की जाती है कि अपने स्तर से राशनकार्ड डीलरों को इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित करें। यह कार्यवाही तत्काल की जानी है। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित नहीं रहेगा और न ही कार्य छोड़कर जायेगा। यदि ऐसा करते पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की उपस्थित में जल संचयन कार्यक्रम का शुभारम्भ पन्नाघाट गोमती नदी में भूमि पूजन कर किया गया




शाहजहाँपुर।। जल नहीं होगा तो जीवन नहीं होगा, पानी को बर्बादी से रोकें। मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश में मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की उपस्थित में जल संचयन कार्यक्रम का शुभारम्भ पन्नाघाट गोमती नदी में भूमि पूजन कर किया गया। अधिकारियों, कर्मचारियों, जनमानस, मीडिया बन्धु तथा मनरेगा के कार्डधारक मजदूरों द्वारा नदी की सफाई की गई। आज के ही दिन जनपद के सभी गाँव में तालाबों की खुदाई भी प्रारम्भ कर दी गयी है। प्रत्येक गाँव में तालाबों की खुदाई के लिए 250 अधिकारियो की ड्यिूटी नोडल अधिकारी के रूप में लगाई गयी है। इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नदियों पर कब्जा करना भारतीय संस्कृति के विपरीत है। नदियों व तालाबों पर किये गये कब्जे को कब्जा धारक स्वतः कब्जा छोड़ दें। क्योंकि भारतीय संस्कृति नियम के विरूद्ध है। भारतीय संस्कृति ने हमेशा आने वाली पीढ़ी के जीवन के सम्बन्ध में विचार किया है। इसलिए हम सभी का परम दायित्व बनता है कि आने वाली पीढ़ी पर विचार करते हुए उनके जीवन में जल की समस्या न उत्पन्न हो। पर्यावरण व जल संरक्षण कर आने वाली पीढ़ी को पानी व शुद्ध वातावरण की सौगात दी जा सके। इस पुनीत कार्य में हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का समय आ गया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानन्द सरस्वती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जल संरक्षण के सम्बन्ध में की गई पहल काफी सराहनीय है। इसमें हम सभी को आगे आकर जल का दुरूपयोग को बचाते हुए जल का संरक्षण करना होगा। ताकि आगामी पीढ़ी को सौगात में कुछ दिया जा सके। नव निर्वाचित सांसद श्री अरूण कुमार सागर ने जल संचयन के सम्बन्ध में अपने विचार रखे। उन्होंने अपने सांसद निधि कोश से 20 लाख रूपये व विधायक श्री चेतराम वर्मा ने अपने विधायक निधि कोश से 10 लाख रूपये की धनराशि पन्नाघाट गोमती नदी के जीर्णोधार हेतु धन देने की घोषणा की। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी प्रधानों को जल संरक्षण के सम्बन्ध में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पत्र भेजा गया है। जिसमें जल संचयन के सम्बन्ध में बताया गया है। जिसके क्रम में तालाबों की खुदाई प्रारम्भ कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि कब्जायुक्त तालाबों को कब्जा मुक्त किया जायेगा। तालाबों व नदियों के किनारे भारी संख्या में वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 72 किलोमीटी शाहजहाँपुर परिधि में आने वाली गंगा नदी को जन सहयोग व जिला प्रशासन की ओर से सफाई करायी जायेगी। आने वाले दिनों में गंगा नदी साफ, स्वच्छ व सुन्दर होगी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों तथा मीडिया बन्धुओं, मनरेगा के कार्डधारक मजदूरों द्वारा श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री डी0पी0एस0 राठौर, पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राकेश (अनावा), सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष योगदान सिंचाई बन्धु के उपाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह का रहा। 


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के लिए हर सम्भव मदद कर रही : खन्ना




शाहजहाँपुर।। प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन श्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्राम टिकरी में 277.24 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय इण्टर कालेज का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री खन्ना ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के लिए हर सम्भव मदद कर रही है। शिक्षा को नयी तकनीक से जोड़ा जा रहा हैै। आने वाले समय में विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विद्यार्थियों को उनके क्षेत्र में ही विद्यालय निर्माण कराकर आसानी से शिक्षा मुहईया करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को जनपद में अल्पसंख्यक संस्था कन्या इण्टर कालेज दिये जाने की मंशा जाहिर की गयी है। इसके उपरान्त श्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्राम टिकरी में 12 एम्बुलेन्स 108 नम्बर की हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरफ से सरकार द्वारा इतिहास में प्रथम बार किसी ग्रामीण क्षेत्र में 12 एम्बुलेन्स दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि जिसकी सेवायें 108 नम्बर डायल करते हुए ली जा सकती है। श्री खन्ना ने मा0 मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत चिन्हित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण करते हुए कहा कि सरकार की यह एक सराहनीय योजना है जिसके अन्तर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख रू0 तक निःशुल्क इलाज किया जायेगा इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त द्वारा आये हुए अतिथियों को धन्यवाद अर्पित किया।  कार्यक्रम में नव निर्वाचित सांसद श्री अरूण कुमार सागर, उत्तर प्रदेष सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र नाथ, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, दीपक दीक्षित राजकीय इण्टर कालेज प्रधानाचार्य, डाॅ0 ब्रजेष अंकुर, श्री नक्षत्र बाजपेई द्वारा सहयोग किया गया। डाॅ0 इन्दु अजनवी द्वारा मंच का संचालन किया गया। 


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बदलते मौसम मे एहतियात जरूरी : सुबोध प्रकाश


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कल्याणपुर के भगवानपुर मे स्थित सी एच सी के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सुबोध प्रकाश ने बताया कि बदलते मौसम के साथ ज्यादातर बच्चों में हाई ग्रेड फीवर लूज मोशन कि शिकायत बढ़ गई है।और हस्पतालों में इस तरीके के पेशेंट अधिक संख्या मे देखे जा सकते हैं ऐसे में ज्यादा तेज धूप में ना निकले और ना ही बच्चों को धूप में खेलने दे वायरस घोल का पैकेट साथ में रखें खाली पेट घर से बाहर ना निकले भोजन करते समय हाथों को अच्छे से धूल कर ही भोजन खाएं पानी का अधिक मात्रा में उपयोग करें यदि हो सके तो पानी को उबालकर ही पियें। भोजन को साफ एवं स्वच्छ स्थान पर रखें व ढक कर रखना चाहिए तली हुई चीजों का सेवन अधिक ना करें ऐसी परिस्थिति में ही इन जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है ।

बरसात से पहले यदि रोड नहीं बनती है तो लोगों को जल भराव का भारी सामना करना पड़ेगा : ज्ञान प्रकाश अग्रवाल

ठेकेदार ने कहा टेण्डर ब्लो है नही करेंगे काम 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। जनपद में एक साल पहले इंदिरानगर की माया तिवारी रोड की ६० मीटर रोड निर्माण विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार की संस्तुति से नगर निगम से हुआ था। उक्त कार्य का कार्यादेश हुए लगभग एक साल हो रहा है पर नगर निगम को  संबंधित ठेकेदार से अनुबंध करने का न समय मिला। न ही रोते बिलखते लोगों की  रोड निर्माण कराने की सुध ली।  पीड़ित लोग जब विधायक श्रीमती नीलिमा जी से मिले तो उन्होंने बरसात के बाद मिलने को कहा। पीड़ित लोग ने जिला प्रशासन से लेकर जन सुनवाई तक का दरवाजा खटखटाया पर मोदी सरकार में पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं। संस्था के महासचिव ज्ञानप्रकाश अग्रवाल  का कहना है बरसात से पहले यदि रोड नहीं बनती है तो लोगों को जल भराव का भारी सामना करना पड़ेगा।

तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिल्हौर थाना क्षेत्र के बिल्हौर मकनपुर रोड पर गुलाबपुरवा गांव के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने रोड पार कर रही महिला को मारी टक्कर महिला की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत टक्कर मारने के बाद भाग रही पिकअप आगे जाकर पेड़ से टकरायी।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात रैली को पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


लखीमपुर खीरी। जनपद में "सड़क सुरक्षा सप्ताह" के तहत 22 जून को पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा यातायात जागरूकता मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह द्वारा शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों, प्रमुख मार्गों व अन्य स्थानों पर भ्रमण करते हुए वाहन चालकों व जनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संगठन का कार्य देश व समाज के प्रीति समर्पित : गोपाल



बिलारी,मुरादाबाद ।। हिंदू जागरण मंच मुरादाबाद की जिला बैठक रुस्तम नगर सहसपुर स्थित काली मंदिर पर आयोजित की गई। हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक को  प्रांतीय संगठन मंत्री गोपाल जी ने  संबोधित किया। बैठक में हिंदू जागरण मंच के कार्यों की समीक्षा की गई। गोपाल जी ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन का कार्य देश व समाज के प्रीति समर्पित कार्यकर्ताओं को  तैयार करना है। वर्तमान समय में संगठन की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। आज हम अपनी वैभवशाली प्राचीन भारतीय संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। हिंदू जागरण मंच का उद्देश्य अपनी वैभवशाली भारतीय संस्कृति द्वारा भारत को पुनः विश्व गुरु बनाना है। बैठक में ठाकुरद्वारा से आए पाकेश कौशल  को जिला स्वावलंबन आयाम का प्रमुख और रुस्तम नगर सहसपुर निवासी शिवी सक्सैना को हिंदू जागरण मंच  वीरांगना वाहिनी मुरादाबाद की  महामंत्री का दायित्व दिया गया। बैठक की अध्यक्षता हिन्दू जागरण मंच मुरादाबाद के  जिलाध्यक्ष ललित अग्रवाल ने की और संचालन हिन्दू जागरण मंच मुरादाबाद  के जिला महामंत्री सिद्धार्थ शेखर ने किया। बैठक में राधा सिंह राघव जिला अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी, चंद्र विजय सिंह जिलाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी,नितुल सिरोही जिला उपाध्यक्ष, तेजभान सिंह राघव जिला प्राचार प्रमुख, पप्पू राजपूत बेटी बचाओ के जिला प्रमुख , नवनीत गुप्ता, कुलदीप चौधरी, पारितोष,महेन्द्र सैनी एडवोकेट आदि पदाधिकारियों उपस्थित रहे ।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला की भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा



कन्नौज।। जनपद के सौरिख  थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अरिफपुर दबंगों द्वारा महिला की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया। शांति देवी पत्नी जिलेदार निवासी आरिफपुर ने बताया। उनकी भूमि पर दबंगों ने जबरजस्ती घास फूस का बंगला रख लिया।महिला ने मामले की गुहार दौलताबाद चौकी इंचार्ज से तथा थाना सौरिख में लगाई। लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई शांति देवी का कहना है।कि उन्होंने कई बार इस समस्या के लिए कई बार तहसील दिवस थाना दिवस पर इस समस्या के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिए। लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई महिला के अनुसार गांव के ही दबंगों ने जबरजस्ती महिला की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कूड़ा फेंकने गई युवती को रोडवेज बस ने रौंदा मौके पर ही मृत्यु



कन्नौज।। जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला सहोरा में रूपम पुत्री विजय सिंह उम्र 20 वर्षीय कूड़ा डालने के लिए जा रही थी। तभी अनियंत्रित रोडवेज मैनपुरी डिपो जो कि प्रतिदिन सौरिख से वाया कुसमरा होते हुए आगरा जाती है।ने रूपम को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही रूपम की मृत्यु हो गई। रूपम बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी अपने घर में चार बहनों में सबसे छोटी थी।रूपम के दो भाई हैं।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज शीलवंत सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रोडवेज बस को सकरावा चौकी में पुलिस द्वारा खड़ा करवाया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र