शाहजहाँपुर।। उपजिलाधिकारी, जलालाबाद ने बताया है कि 23 जून, 2019 का पल्स पोलियो का कार्यक्रम नियत है, जिसके अन्तर्गत 05 साल से कम बच्चों को शत-प्रतिशत पोलियो ड्राॅप पिलाया जाना है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई बच्चा छूटे नहीं, इसलिए 23 जून 2019 को सभी प्राथमिक विद्यालय खुले रहेंगे। सम्बन्धित प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक अपने-अपने क्षेत्र में ग्रामों का भ्रमण कर सम्बन्धित बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलवाने हेतु उनके अभिभावको को प्रेरित करेंगे और पोलियो ड्राॅप पिलवाने में सहयोग करेंगे। इस सम्बन्ध में सी0डी0पी0ओ0/आई0सी0डी0एस0 को निर्देशित किया जाता है कि स्कूल में समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ती/सहायिका उपस्थित रहकर पल्स पोलियो कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेंगे और इसी कार्यक्रम में पोषाहार का वितरण करेंगी। उक्त क्रम में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वह सम्बन्धित ग्राम प्रधान को निर्देश दें कि ग्राम प्रधान अपने स्तर से ग्राम के सम्बन्धित बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलवाने हेतु उनके अभिभावकों को प्रेरित करें कि 05 साल से कम बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलवायें। जिला पूर्ति अधिकारी शाहजहाँपुर से अपेक्षा की जाती है कि अपने स्तर से राशनकार्ड डीलरों को इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित करें। यह कार्यवाही तत्काल की जानी है। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित नहीं रहेगा और न ही कार्य छोड़कर जायेगा। यदि ऐसा करते पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र