Translate

Wednesday, May 15, 2019

युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त


कन्नौज।। जनपद के थाना सौरीख के अंतर्गत ग्राम सलेमपुर में अनिल कुमार पुत्र सत्यपाल ग्राम सलेमपुर थाना सौरिख ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त किया। ग्रामीणों के अनुसार सुबह जब शौच क्रिया के  लिए सुबह 5:00 बजे गए हुए ग्रामीणों ने देखा कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किनारे सर्विस रोड के पास एक पेड़ पर एक युवक  ने फांसी लगा ली जब उसकी पहचान की गई तो अनिल पुत्र सत्यपाल के रूप में पहचान की गई ग्रामीण तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी तथा मृतक अनिल के परिजनों को दी खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया घटना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से उतरवाया कथा पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज भेज दिया मृतक अनिल के 2 पुत्र है एक 5 वर्ष का एक 4 वर्ष का पत्नी पूजा रो रो कर बुरा हाल है बच्चों की सिर से बाप का साया उठने से पूरे गांव में मातम फैला हुआ है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कानपुर-कासगंज रेलवे ट्रेक पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन : दिनेश कुमार


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।कासगंज -मथुरा-कानपुर ट्रेक पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन रेलवे जंक्शन पर निरीक्षण करने पहुँचे डीआरएम दिनेश कुमार नई बिछाई गई इलेक्ट्रिक लाइन व विद्युत सब स्टेशन का में किया निरीक्षण मथुरा से दरियावगंज तक इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण किया उन्होने कहा प्रयास यही है जल्दी से जल्दी मुसाफ़िर को सुविधा मिले।

शातिर अपराधी पुलिस गिरफ्त में


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।कानपुर शहर के  चकेरी थाना अंतर्गत श्याम नगर चौकी क्षेत्र के मनोज इंटरनेशनल चौराहे पर पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग हो रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार दो अभियुक्त पुलिस  को देख गाड़ी  मोड़ कर पीएससी मोड़ पुल की तरफ भागने लगा वायरलेस पर मिली सूचना पर चौकी प्रभारी श्याम नगर मंसूर अहमद ने अपराधियों की घेराबंदी कर पुल पर रोकने का प्रयास किया पुलिस को अपनी ओर आते देख अभियुक्तों ने किया  फायरिंग जवाबी फायरिंग में 25000 के इनामी पवन सोनी उर्फ बिल हर निवासी कर रही के पैर में एक गोली जा लगी वहीं दूसरा अपराधी शराफत  अली  निवासी मझरिया मौके से फरार पूछताछ करने पर घायल अभियुक्त पर लगभग आधा दर्जन से अधिक दर्ज है मुकदमे घायल को पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल में कराया भर्ती वहीं फरार अपराधी की तलाश जारी।

अब नही बर्दाश करेगी कांग्रेस सख्त से सख्त अब होगी कार्यवाही

रायबरेली में अदिति से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी, कहा- दिल्ली तक उठाएंगे मुद्दा


रायबरेली। कांग्रेस विधायक और गांधी परिवार की करीबी अदिति सिंह पर हमले के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली पहुंचीं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की।उन्होंने रायबरेली सदर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर हुए हमले के संबंध में भी जानकारी ली। कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर हुवे हमले के बाद बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली पहुंच गई हैं। वो सबसे पहले रायबरेली के तिलक भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंची और कार्यकर्ताओं से बातचीत की।उन्होंने मंगलवार को अदिति सिंह पर हुए हमले की जानकारी लेने के साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बीजेपी नेताओं ने कार से निकालकर मारा, हम इस मसले को लखनऊ से लेकर दिल्ली तक उठाएंगे। क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर हुये हमले के बाद रायबरेली पहुंचीं प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को गाड़ी से निकालकर मारा। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की।यूपी बीजेपी नेताओं ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर ये सब किया है और हम इसकी शिकायत लखनऊ से लेकर दिल्ली में चुनाव आयोग तक करेंगे । दरअसल, उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को गांधी परिवार की करीबी माना जाता है। मंगलवार को लखनऊ से रायबरेली लौटने के दौरान उन पर हमला हुआ था । कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के काफिले पर पथराव के बाद फायरिंग की गई थी, इसी दौरान जब उनकी गाड़ी की रफ्तार तेज हुई, तो गाड़ी पलट गई। इस पर अदिति सिंह समेत कई लोग घायल हो गए. अदिति सिंह ने आरोप लगाया कि यह हमला जिला पंचायत प्रमुख अवेधश सिंह के इशारे पर किया गया है। इस हमले के वक्त अवधेश सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद थे। अदिति सिंह के मुताबिक जब वो लखनऊ से रायबरेली आ रही थीं, तो करीब 40-50 लोगों ने उनका पीछा किया और हमला कर दिय। मंगलवार को अदिति सिंह पर यह हमला जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होने से पहले हुआ। इस हमले के चलते विधायक अदिति सिंह और जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत कार्यालय नहीं पहुंच पाए। इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव के लिए होने वाले मतदान को टाल दिया गया। जिला पंचायत प्रमुख अवेधश सिंह रायबरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिनेश सिंह के भाई हैं। दिनेश सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने रायबरेली लोकसभा सीट से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। आपको बता दें रायबरेली संसदीय सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। रायबरेली को कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है। वर्तमान में यहां से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सांसद हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने फिर उनको मैदान में उतारा है। रायबरेली लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 6 मई को वोट डाले गए थे। इस बार यहां से कुल 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। रायबरेली सदर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह की बेटी हैं। रायबरेली की राजनीति में लंबे समय तक दबदबा कायम रखने वाले अखिलेश सिंह इन दिनों बीमार चल रहे हैं और उनकी राजनीतिक विरासत बेटी संभाल रही हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतकर अदिति सिंह विधायक बनीं। इसके बाद वो नगर पालिका चुनाव में अपने चहेते को जिताने में सफल रहीं।उनका राजनीतिक ग्राफ रायबरेली की सियासत में लगातार बढ़ता चला गया। इस लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी को चुनाव जिताने के लिए अदिति सिंह ने कड़ी मेहनत भी की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, May 14, 2019

रायबरेली में खुली गुंडई : सारा दिन होता रहा गैंगवार

मारपीट अपहरण हत्या से थर्राया जनपद सवालो से घिरी कानून व्यवस्था 



रायबरेली।। जनपद की कानून व्यवस्था इस तरह से चरमरा गई कि खून की प्यासी बन गई और जिला प्रशासन की चूक से जिले मे मंगलवार का सारा दिन गैगवार मे तब्दील हो गया चारो तरफ मारपीट हवाई फायरिंग अपहरण हत्या आदि से आम जनमानस थर्रा गया वही जिला प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस व सपा मैदान मे उतर कर एसपी डीएम सहित सूबे के मुखिया आदित्य नाथ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे यह माहोल उस समय हुआ जब तारीख के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ आविश्वास प्रस्ताव पत्र लेकर 31 जिला पंचायत सदस्य मतदान करने जिला पंचायत सभागार मे दाखिल होने के लिए जा रहे थे ताबड़तोड़ घटी घटनाओ से जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पारित अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान स्थगित कर दिया गया है यही नहीं जिले में हुए खूनी खेल की सूचना जैसे ही महानगर पहुंची कि वहां से आईजी एसके भगत व कमिश्नर ने जिले का जायजा लिया है बताते  बताते चलें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के खिलाफ 31 पंचायत सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव का मामला दूसरी बार भी फिस्स हो गया है मंगलवार को इस प्रस्ताव पर वाद विवाद व मतदान की तारीख घोषित होने के बावजूद मारपीट तोड़फोड़ हमला फायरिंग और अपहरण हत्या के कारण अविश्वास प्रस्ताव पत्र की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी और जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तत्काल प्रभाव से व्यवस्था दी कि मतदाताओं के समय पर न आने से मतदान स्थगित किया जाता है उन्होंने इस संबंधित नोटिस भी चस्पा करवा दिया है दूसरी तरफ इस घटना को लेकर जिले भर में गहमागहमी का माहौल रहा जिला पंचायत सदस्यों ने इस घटनाक्रम के लिए सीधे जिला प्रशासन न भाजपा नेता एमएलसी दिनेश सिंह सहित उनके भाइयों व अन्य लोगो को जिम्मेदार ठहराया है डीएम नेहा शर्मा द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए मंगलवार की तारीख तय की थी किसी अप्रिय घटना की आशंका से प्रशासन ने जिला पंचायत को चारों तरफ से घेराबंदी कर दिया था माहौल ऐसा लग रहा था मानो शहर के अंदर कर्फ्यू लगा दिया गया है सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में हथियारबंद पुलिस चहुतरफा और गैर जनपद की पुलिस चारों तरफ जाल बिछा दिया था बताया जाता है कि लखनऊ हाईवे की तरफ से कई जिला पंचायत सदस्य अपने वाहनों से आ रहे थे इसी दौरान उन पर अराजक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें सदर विधायक आदित्य सिंह की गाड़ी पर भी हमला किया गया हालांकि वह बाल-बाल बच गई लेकिन उनकी गाड़ी पूर्ण तरह से छति ग्रस्त हो गई है इस पूरे घटनाक्रम को एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह सहित उनके भाइयों पर आरोप आ गया है विधायका आदित सिंह सहित घायल जिला पंचायत सदस्य राकेश अवश्थी ने हरचंदपुर थाने पर एमएलसी सहित उनके भाइयों व अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।

अब गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं : अखिलेश सिंह 

रायबरेली पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी और अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिले की पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय हैं जिसके चलते जिले में इस तरह का आतंक होता रहा है पूर्व विधायक घटना की सूचना पर घायलों का हालचाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे श्री सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मैंने ढाई दशक तक जिले में विधायक के रुप मे जनता की सेवा की और जनता का दिल जीता है कभी इस तरह का कायराना हरकत नहीं देखी और ना ही किया है उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत करने वालों को सबक जरूर मिलेगा उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिंसा का स्थान नहीं है जो कुछ भी हुआ है वह सरासर गलत है और इसका खामियाजा जिम्मेदार लोगों का ही पड़ेगा।

...और जब जिला प्रशासन के खिलाफ सड़को पर उतरे सपाई कांग्रेसी

रायबरेली, कांग्रेस विधायक आदित सिंह के ऊपर जानलेवा हमला व जिला पंचायत  अध्यक्ष राकेश अवस्थी की मरणासन्न की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी सहित विधायक सड़कों पर उतरकर भाजपा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे शहर के डिग्री कालेज  चौराहे पर लगभग दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा जिसके बाद सभी सफाई व कांग्रेसी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिले।

किसी भी हमले में पंचवटी परिवार का हाथ नहीं : दिनेश प्रताप सिंह 


रायबरेली, भाजपा नेता व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह किसी भी हमले में दोषी नहीं है उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं उन्होंने मीडिया से कहा है कि वह और उनके चारों भाई व भाजपा के तमाम पदाधिकारी सुबह से ही अपने आवास पंचवटी पर मौजूद रहे हैं मीडिया वालों ने जब सवाल किया कि कांग्रेस विधायक आदित्य सिंह पर हमला होने का आरोप आप पर लगाया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि आदिति सिंह मेरी पुत्री के समान है मेरे द्वारा ऐसा कृत्य कभी नहीं किया जा सकता है और मैं भाजपा का नेता हूं वह कांग्रेस की विधायक का है आरोप लगाना उनके लिए लाजमी है।


हमले की रिपोर्ट दर्ज 

रायबरेली जिला पंचायत सदस्यों पर हुए जानलेवा हमले की प्रथम सूचना रिपोर्ट घायल पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी की तहरीर पर हरचंदपुर थाने में दर्ज कराई गई है वहीं एक तरफ कांग्रेस विधायक आदित्य सिंह की लिखित तहरीर पर एमएलसी सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है इस रिपोर्ट में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व उनके भाइयों तथा साथियों के ऊपर आरोप लगाया गया है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


एमएलसी के करीबी रहे शिवा सिंह की हत्या 


रायबरेली, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के करीबी रहे शिवा सिंह मझिगवां थाना हरचंदपुर को अराजक तत्वों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया जिसे आनन-फानन जिले के बहुचर्चित अस्पताल सिमहैंश लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बताया जाता है कि शिवा सिंह के पिता पूर्व प्रधान रह चुके हैं और शिवा सिंह एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह का करीबी रहा है घटना हरचंदपुर वा महाराजगंज रोड पर की बताई जा रही है पुलिस पूरे मामले में छानबीन करने में जुटी है।



जाम के झाम में फंसा रहा आम जनमानस 

रायबरेली, जिला प्रशासन  की चूक और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिले भर में ताबड़तोड़ हुई वारदातों के बाद जिले की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा वही शहर के बीचोबीच आम जनमानस जाम से जूझता रहा डिग्री कॉलेज चौराहा से लेकर जिला अस्पताल चौराहा पुलिस लाइन सिविल लाइन चारों तरफ आम जनमानस जाम में फंसा रहा तमाम रास्तों को पुलिस ने रोक दिया था जिससे एंबुलेंस सहित स्कूल के वाहनों को घूम कर जाना पड़ा यही नहीं कुछ वाहनों को तो चिलचिलाती धूप में घंटों इंतजार करना पड़ा।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेयजल संकट से जूझ रहे है , ठीपुरी के ग्रामीण गांव की दो टीटीएसपी खराब



फतेहाबाद,आगरा । फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम ठीपुरी में ग्रामीण इन दिनों गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। जिसका कारण है कि यहां पर ज्यादातर हैंडपंप खराब पड़े हैं। वही पेतीखेड़ा की पानी की टंकी से की जाने वाली सप्लाई पूरी तरह बाधित है। गांव में लगी दो टीटीएसपी टंकी खराब पडी है। ग्रामीणों ने इस संदर्भ में कई बार प्रशासन को अवगत कराया है परंतु समस्या का समाधान नहीं हो सका है । ठीपुरी में पिछले कई वर्षों से पेतीखेड़ा स्थित पानी की टंकी से पेयजल की सप्लाई की जाती थी। पिछले दो-तीन माह से सप्लाई पूरी तरह बाधित है। कुछ समय पूर्व तक बताया जाता रहा था कि पाइप लाइन में दिक्कत आने से सप्लाई नहीं हो पा रही है। वही अब बताते हैं कि टंकी से ही पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। वही गांव में सरकारी हैंडपंप पूरी तरह सूखे हुए है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो टीटीएसपी टंकी लगायी गयी है जो खराब पडी है। लोगों को निजी नलकूप पर पेयजल के लिए निर्भर रहना पड़ता है। आसपास के ग्रामीण दूर दूर से पानी लेकर आते हैं तत्पश्चात अपनी जीविका चलाते हैं। स्थानीय ग्रामीण सतीश तौमर, लाखन सिंह कुशवाहा ने बताया कि कई बार इस संदर्भ में प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है। परंतु ठीपुरी के ग्रामीणों की समस्या ज्यों-की-त्यों हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

गैस सीवर टाॅवर गिरने से हुई बाइक सवार युवक की मौत

नगर विधायक मनीष असीजा, एसडीएम सदर, नगर आयुक्त विजय कुमार, सीओ सिटी संजय वर्मा पहुंचे जिला अस्पताल



फिरोजाबाद ।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के महावीर नगर निवासी सचिन शर्मा पुत्र दिनेश चंद्र शर्मा बाइक द्वारा अपने किसी कार्य को कर निकल रहा था। वह जैसे ही थाना उत्तर क्षेत्र रामलीला चैराहे की तरफ से निकला तभी एक गैस सीवर टाॅवर जिसे नगर निगम द्वारा निकालने का कार्य चल रहा था। तभी अचानक से उक्त युवक सचिन का बाइक से निकलना हुआ और पोल का गिरना हुआ। पोल के नीचे बाइक सहित दबने से इनकी मौके पर ही मौत हो गयी। शव को आनन-फानन में जिंदा होने की आस में जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। यहां विधायक मनीष असीजा, एसडीएम सदर, नगर निगम आयुक्त विजय कुमार, सीओ सिटी संजय वर्मा, थाना प्रभारी उत्तर सतेंद्र राघव पहुंच गये।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निजी नलकूपों के सहारे है महाराजपुर के ग्रामीण, गांव की सभी टीटीएसपी खराब


फतेहाबाद,आगरा।। फतेहाबाद विधानसभा का एक ऐसा भी गांव है जहां पीने के लिए समुचित पानी मुहैया नहीं है, लोगों को निजी नलकूपों का सहारा लेना पडता है। गांव में लगी सभी टीटीएसपी टंकी तथा हैडपम्प खराब पडे है। लोग निजी नलकूपों से एक टंकी को भरकर अपनी प्यास बुझाते है। ग्राम महाराजपुर, फतेहाबाद के निबोहरा क्षेत्र में स्थित है तथा इसकी 800 की आबादी है। गांव में 6 टीटीएसपी टंकी लगी है। विगत कई वर्षो से टंकी खराब पडी है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अपने पैसे से टंकियों को ठीक कराया गया है परन्तु एक दो दिन चलने के ‌बाद फिर खराब हो जाती है। वहीं अधिकारी इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि लोगों को दिन भर पानी के लिए जूझना पडता है तथा निजी नलकूपों व समरर्सिबल का सहारा लेना पडता है। सबसे अधिक परेशानी मलिन बस्तियों की है जहां हैडपंप भी खराब पडे है। लोगों को एक-एक किमी से पानी लाना पडता है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

दो बाइक भिडी, तीन घायल


फतेहाबाद,आगरा। फतेहाबाद के आवंतीबाई चौक से शमसाबाद की ओर जाने वाली सडक पर सोमवार सुबह आमने सामने आ रही दो बाइकें भिंड गयी। जिससे तीन लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवनेश पुत्र होरीतील निवासी गढी सावराय बाइक से फतेहाबाद आ रहा था। तभी सामने से मुन्नालाल तथा छोटेलाल पुत्रगण सीताराम निवासी हीरापुरा दूसरी बाइक से जा रहे थे। ट्रेक्टर को ओवरटेक कर आगे लेने के चक्कर में दोंनों ही बाइकें भिड गयी। तीनों ही लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

थीम पार्क का ले आउट नही सात दिनो से वाटर सप्लाई के


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र           
कानपुर । आपको यकीन हो या नहो पर खुद थीम पार्क
को लेकर अधिकारी का यह कहना अपने आप मे मजाक नही तो क्या है जी सात करोड के प्रोजेक्ट इन्द्रानगर का थिम पार्क का ले आउट ही नही। हालात यह है की बीते सात दिनो से इन्द्रानगर जहाँ देश के राष्ट्रपति का निवास भी है जल संस्थान हो केडीए या नगर निगम स्थलीय नक्शा न होना बहुत बडी तकनिकी फाल्ट है। पर सम्बन्धित अधिकारीयो को कुछ लेना देना नही अरे भईय्या महिने की तनख्वाह  तो मिल जाती है बाकी कम्पनियों से भारी कमीशन आ जाता है फिर जनता मरे तो मरे। बाकी आप समझते हो अरे साहब प्रदेश मे योगीराज देश में ईमानदार राष्ट्र और समाज हित के लिए समर्पित जिनका विश्व की महाशक्ति लोहा मानती है देश को सम्मान दिलाने वाले मोदी साहब जो विकास  के अलावा कुछ जानते नही अब सोचिए ऐसे मेअधिकारियो लापरवाही मेल खाती है क्या आनन्द मंगल क्लब के पदाधिकारियो का आरोप है कि बस अधिकारीयो की आदत पर है सम्हलेगे पर इन लापरवाही के कारण जनमानस परेशान है।