Translate

Saturday, May 11, 2019

पत्नी ने अपने पति को दूध में जहर देकर मारा

मृतक की शादी अभी 15 महीने पहले हुई थी

आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला सुखदेव में पत्नी ने अपने पति को दूध में जहर मिला कर दे दिया जिसके बाद देर रात पति की मौत हो गई लेकिन मरने से पहले युवक ने हॉस्पिटल ले जाते समय बयान में कहा है। कि  उसकी पत्नी ने उसे दूध में जहर मिला कर दिया है।और 4 दिन पहले ससुरालियों ने युवक के परिजनों के साथ मारपीट भी की थी। मामला आगरा जनपद का दरअसल शुक्रवार रात करीब 11बजे की है। थाना बरहन के नगला सुखदेव गांव के निवासी मुकेश की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। और जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक मुकेश की मौत हो गई थी।लेकिन मरने से पहले मुकेश ने बयान  दिया था।इसी बीच किसी ने उसके बयान की वीडियो बना ली वीडियो को शोसल मीडिया पर वायरल कर दी मृतक ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसको दूध में जहर मिलाकर दिया है।मृतक के परिजनों के अनुसार मुकेश की शादी करीब 14 माह पहले जलेसर के गांव नगला अनी की नवली देवी से हुआ था। घटना के 4 दिन पहले पत्नी के मायके पक्ष के लोगों ने मृतक मुकेश के परिजनों के साथ मारपीट की थी। घटना की सूचना  पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला सुखदेव की हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

विवाहिता को पीटकर किया घायल


बिलारी ।। बिलारी के चंद्र वाटिका कॉलोनी में विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया। विवाहिता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। संभल के थाना नखासा के गांव रे टोला निवासी मीना पत्नी किशन पाल ने तहरीर देकर कहा कि उसने अपनी बेटी स्वाति की शादी दस माह पूर्व चंद्र वाटिका निवासी युवक के साथ की थी। शादी के बाद से ही विजय उसकी बेटी का उत्पीड़न कर रहा है। सात मई को विजय ने स्वाति को मार पीटकर अधमरा कर दिया। आरोप है कि सास, नंद आदि स्वाति को घर में नहीं रहना देना चाहती। उसका सामान भी जला दिया गया है।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बैंक गार्ड की बंदूक से चली गोली, मची भगदड़


बिलारी,मुरादाबाद।। ढकिया नरू स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। गोली एक व्यक्ति के करीब से निकल गई, शुक्र था कि कोई घायल नहीं हुआ। बिलारी थाना क्षेत्र के ग्वारऊ निवासी गार्ड के अनुसार वे जिस कुर्सी पर बैठा था वे टूटी हुई थी। इसकी वजह से कुर्सी के पाइप में फसकरघोड़ा दब जाने के कारण गोली चल गई। बैंक के ग्राहक बबलू प्रजापति ने बताया कि लेनदेन के लिए बैंक आया था। इस घटना में वह बाल बाल बच गया। इस मामले में शाखा प्रबंधक पीसी गोयल ने बताया कि बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ओमेंद्र सिंह लगभग 4 वर्षों से यहां तैनात है। उसने जानकर ऐसा नहीं किया फिर भी उसे चेतावनी दी गई है।

बैंक में मची भगदड़

शुक्रवार को दोपहर में काफी लोग बैंक संबंधी कार्य कराने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही गोली चली बैंक में भगदड़ मच गई। किसी बदमाश के आने की आशंका से सभी सहम गए और इधर उधर भागने लगे। बैंक के बाहर मौजूद लोगों ने आवाज सुनी तो वे भी दौड़ पड़े। जब लोगों को पता चला कि गलती से गोली चली है तो सभी ने राहत की सांस ली।

बिलारी मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला से छेड़छाड़ में 4 नामदर्ज व 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज


बिलारी,मुरादाबाद । नगर में एक महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। एसएसपी के आदेश पर कुंदरकी पुलिस ने चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि मैं घर में अकेली थी। मोहल्ले के बिलाल पुत्र का कासिम, जीशान पुत्र हारून, दानिश पुत्र यासीन, शाफाक पुत्र राहत, निवासी मोहल्ला सादात पश्चिमी व दो अज्ञात घर में घुस गए। बे  छेड़छाड़ करने करने लगे। विरोध करने पर एक आरोपित ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें वह बाल बाल बची। इसके बाद आरोपियों ने उसे चारपाई से बांधकर पीटा शोर मचाने पर लोग दौड़े तो धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूली बच्चों को दवा पिलाई गई


बिलारी, मुरादाबाद।। कृषि औद्योगिक प्राइमरी पाठशाला अमरपुर काशी में विद्यार्थियों को गिलोय लोंग और काली मिर्च की औषधि बना कर पिलाई गई। जिससे कि बच्चों को वायरल बुखार से बचाव में मदद मिले। बच्चों ने बड़े चाव से औषधि पी। प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह, रेनू सिंह, आशीष कुमार आदि ने औषधि पिलाने में सहयोग किया।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश के युवाओ की बेरोजगारी दूर करेगे : शशाक श्रीवास्तव


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र           
कानपुर । प्रेस वार्ता में भारत जनशक्ति  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव ने बडे आत्मविश्वास के साथ यह दावा किया है। उन्होने कहा सरकार जहां उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद  युवाओं को रोजगार देने की बात कहती है  वहीं आज का युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी  रोजगार के लिए तरस रहा है तो अब उसके  नन्हे कदम अपराध की ओर ना चल पड़ेंगे तो क्या होगा  और वह इन हालातों के चलते असामाजिक कर्तव्य करने पर तुले जाएगा अब इन सबको संतुलन देने के लिए सेवन रिसोर्सेज एच आर सैलून कंपनी का गठन किया  गया है। यह प्रेस वार्ता आवास विकास कल्याणपुर अंबेडकर पुरम के सेक्टर नंबर 4 में आयोजित की गई थी प्रेस वार्ता के दौरान भारत जन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव ने कहा  कि पूरे भारतवर्ष में बेरोजगारी नाम का अजगर मुंह फैलाए खड़ा है जिसमें नई युवा पीढ़ी इस अजगर का आहार बनती जा रही है पर अब वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश का युवा बेरोजगारी की समस्या से निजात पा जाएगा उन्होंने कहा हमारी  पार्टी का प्रमुख उद्देश्य उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाना है इसी कड़ी में   7 रिसोर्सेज एचआर सॉल्यूशंस कंपनी का गठन किया गया है जिसके माध्यम से नई युवा पीढ़ी अपना स्वता का रोजगार करने में सक्षम होगी इसके लिए हमारी कंपनी ने एक्साइड www.7resourcing.com बनाई है जिस पर जाकर इच्छुक युवा रोजगार के लिए अपना निशुल्क आवेदन कर सकते हैं प्रेस वार्ता के दौरान शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव तोहीन राय चौधरी  मनीषा सक्सेना रजनी श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद  रही ।

Sunday, April 28, 2019

तेल कारोबारी की मध्य रात्रि में बदमाशों ने की हत्या


आगरा।। फतेहपुर सीकरी कस्बा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र केशव चंद्र बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास जो कि बरसों से तेल का व्यापार करते चले आ रहे हैं घर के ही बाहर उनका तेल स्पेलर की मशीन है उनका एक ही पुत्र हैं जो कि दिल्ली रहता है घर में सिर्फ दिनेश चंद व उनकी पत्नी उर्मिला रहती है दोनों ही काफी बुजुर्ग हैं हर रोज की भांति आज भी वह अपने घर के अंदर सोए हुए थे उर्मिला के कहे अनुसार मध्य रात्रि कुछ लोग अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुस आए और 2 लोगों ने उनका मुंह दबा लिया बाकी लोगों ने घर में सामान तलाशना शुरू कर दिया काफी देर तक लूटपाट करने के बाद जब वह चले गए तो उर्मिला को होश आया उन्होंने अपने पड़ोसियों को जगाया और सारी घटना की जानकारी दी सो नंबर पुलिस को कॉल किया गया घटनास्थल पर SP देहात डॉ रवि ,ASP दीक्षा शर्मा व CO नम्रता श्रीवास्तव क्षेत्रीय पुलिस पहुंची दिनेश चंद जी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया घर में से कितना सामान कितना जेवर और पैसा गया है इसका अनुमान अभी तक नहीं लग पाया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 27, 2019

कांग्रेस की महामंत्री प्रियंका गांधी के 28 अप्रैल को होने वाले रोड शो को लेकर खासा उत्साह


मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी । नगर एवं क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी की प्रति मूर्ति कांग्रेस की महामंत्री प्रियंका गांधी के 28 अप्रैल को होने वाले रोड शो को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। पहली बार मोहम्मदी व धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में किसी राजनीतिक दल की आ रही स्टार प्रचारक को लेकर जनता में खासी उत्सुकता है। नगर में नौजवान ही नही वृद्ध भी उन्हे छोटी इन्दिरा गांधी आ रही कह कर उत्साहित दिखाई दे रहे है। धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के चुनाव प्रचार के लिये कल 28 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गाधी दोपहर लगभग दो बजे यहां पहुंचेगी। नगर में रोड शो के बाद आस-पास के गांवो में रोड शो करेंगी। बताते चले कि यहां शुरू से ही दिखाई दे रहे त्रिकोणीय मुकाबले में जितिन प्रसाद भाजपा एवं गठबंधन प्रत्याशी पर पूर्व कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो एवं हारने के बाद भी नगर एवं गांवो में निरन्तर भ्रमण कर आम जनता से जुड़े रहने के कारण खासे भारी पड़ रहे थे। तथा त्रिकोणीय मुकाबले में सपा-बसपा व भाजपा में दूसरे नम्बर पर रहने के लिये होड़ सी लगी थी। भाजपा प्रत्याशी पूरे पांच वर्ष आम जन से ही नही पार्टी जनो से भी दूर रही वही गठबंधन प्रत्याशी अचानक अवतरित हुए। जिस कारण ये दोनो आमजन में अपनी पकड़ नहीं बना पा रहे वही भाजपा प्रत्याशी के गांव के सामने जीराबोझी गांव में दो बालिकाओ की जघन्य हत्या के बाद उपजे घटना क्रम में उनके द्वारा अभियुक्तो को संरक्षण देने के कारण क्षेत्र में खासा आक्रोश व्याप्त है जबकि जितिन प्रसाद ने इस कांड पर धरना प्रर्दशन कर पुनः एसपी स्तर से जांच शुरू करा दी थी। परिणाम स्वरूप भाजपा प्रत्याशी के घर में कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति काफी मजबूत हो गयी। वही श्री प्रसाद को भाजपा एवं गठबंधन में गुटबाजी का लाभ भी मिल रहा है। इस स्थिति मे स्व0 इन्दिरा गांधी की प्रति मूर्ति के रोड शो से श्री प्रसाद को खासा लाभ मिलने की उम्मीद है।


दिनेश सिंह ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेयजल समस्या को लेकर श्रीराम कालोनी के वाशिंदों ने लगाया जाम

कोटला रोड का मामला-कई मोटरसाइकिल चालको से हुई हॉट टॉक


फ़िरोजाबाद ।। जनपद में आज सुबह थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड पर श्रीराम कालोनी के वाशिंदों ने कई दिन से चल रही पानी की समस्या को लेकर जाम लगा दिया। इस दौरान कई मोटरसाइकिल चालको से हॉट टॉक भी हुई। क्षेत्रीय महिला पुरुषों का कहना था 15 दिन से पाइप लाइन में पानी नही आ रहा, कहीं भरने जाओ तो कोई भरने भी नही देता। समस्या का कोई निदान नही हो रहा थक हार कर आज जाम लगाने को मजबूर होना पड़ा। जेई मुंशीलाल वर्मा भी मौके पर पहुँच गए। उनका कहना था रानीनगर टंकी से नई लाइन जोड़ने का कार्य जल निगम द्वारा चल रहा है ऐसे में पानी की दिक्कत तो आई है इसके लिए पानी के टैंकर भेज रहे हैं बाकी जल निगम अधिकारियों से बात की है सम्भवत है कि कल तक समस्या दूर हो जाएगी।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जयश्व कुमार बने हाई स्कूल में आगरा टोपर



आगरा।। यूपी बोर्ड के परिणाम को लेकर सारी अटकले दूर हो गई हैं छात्र बेसबरी से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस बार हाई स्कूल रिजल्ट 80.07% और इण्टर 70.06% रहा पिछले साल परिणाम हाई स्कूल 75.16% और इण्टर 72.43% था। होली पुरा स्थित दामोदर इण्टर कॉलेज होलिपुरा के जयश्व कुमार 92.67% के साथ आगरा टोपर रहे। वहीँ मनसुख पुरा के करकौली स्थित स्वामी शान्ता नन्द विद्यापीठ इण्टर कॉलेज से सोनी 86.50% के साथ तहसील टोपर रही। गाँव देहात से पण्डित हुकमचन्द विद्यापीठ इण्टर कॉलेज बडा़ पुरा से रश्मि तोमर 82% और साक्षी शर्मा 81.83% के साथ टोपर रही। जयश्व का सपना है कि वो सिविल में जाकर देश की सेवा करे वहीं रश्मि डिफेन्स में जाकर देश सेवा करना चाहती हैं। साक्षी शर्मा ने अपनी रिजल्ट का श्रेय अपनी स्वर्गवासी दादी जी को दिया| उन्होनें बताया कि उनकी दादी का सपना थी कि साक्षी डॉक्टर बने और गरीबों को निशुल्क चिकित्षा प्रदान करेंगी| साक्षी के माता पिता का भी यही सपना है | साक्षी की दादी ऊषा किरण शर्मा समाज सेविका थीं जिन्होने देहात में स्त्री शिक्षा पर जोर दिया था वहीं साक्षी और रष्मि ने अपने गुरूओं के प्रोत्साहन की सराहना की और साबित किया कि बेटियाँ किसी से कम नहीं बस उनको साबित करने का मौका दिया जाये।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र