मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 से संबंधित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो का प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई प्रशिक्षण में उन्होनें जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वह अपने कार्यो के संबंध में गहनता से अध्ययन कर समझ लें तथा उनकों पीठासीन अधिकारी से संबंधित कार्यो के बारे में भी पूर्ण जानकारी होनी चाहिये जिससे कि निर्वाचन के दौरान किसी भी समय पर पीठासीन अधिकारियों को यदि निर्वाचन से संबंधित कार्य के संबंध में किसी प्रकार की शंका-परेशानी हो तो उसका समाधान किया जा सकें प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी गया प्रसाद,नगर मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश श्रीवास्तव,संजीव सक्सेना एवं मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित रहें।