फिरोजाबाद।।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता मेें मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी(एमसीएमसी) की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चि करने के निर्देश दिये। उन्होने शिकायतों से सम्बन्धित फेसबुक पर मीडिया पेज बनाने के निर्देश दिये गये। मीडिया सैल पर एक बैनर लगाये जाने एवं कम्प्यूटर आपरेटर्स आदि की व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा व्हाटसएप पर पोर्टल पर गु्रप बनाकर डेली कास्ट करते है। जिस पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता को ऐसे व्यक्तियों के नाम मो0न0 की सूची बनाकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जिसस मतदाता प्रभावित न हो सके। ऐसे ग्रुप वालों को प्रतिबन्धित करने के निर्देश तथा ऐसे प्रकरण में एडमिन ही जिम्मेदार होगा।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र