शिक्षकों और अभिभावकों सहित गणमान्य नागरिकों से की मतदान करने की अपील
फिरोजाबाद ।। जनपड स्थित पालीवाल ऑडिटोरियम, कम्पनी बाग में ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल महावीर नगर फिरोजाबाद का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रसून कश्यप (तहसीलदार सदर), संस्थापिका श्रीमती उर्मिला देवी, देवदत्त शर्मा एवं विद्यालय के चेयरमैन अशोक कुमार शर्मा ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान और सरस्वती वंदना के साथ ही बच्चों ने मतदाता जागरूकता एवं बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी के जश्न में नाटिका मंचन व नृत्य नाटिकाओं सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के मैनेजर अरुण शर्मा, डायरेक्टर चन्द्र मोहन शर्मा, चेयरमैन अशोक कुमार शर्मा, ज्योति शर्मा व प्राची गुप्ता ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों एवं अभिभावकों को निर्वाचन - 2019 के लिये तत्कालीन तहसीलदार सदर/सह निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रसून कश्यप एवं जनपद (स्वीप) की ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया ने मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई और शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु मतदान अवश्य करने की अपील की तथा दो मिनट का मौन रहकर देश के लिये शहीद हुए CRPF के जवानों को भी श्रद्धान्जली अर्पित की। हिंदुस्तान ओलंपियाड टॉपर्स अमन यादव, मोनिका यादव व आस्था गुप्ता का स्वागत करते हुए उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने उत्साह वर्धन किया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षिका ज्योति शर्मा ने स्वीप ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया का एवं अशोक कुमार शर्मा ने तहसीलदार सदर का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसून कश्यप (तहसीलदार सदर फिरोजाबाद), अरविंद पाठक (बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद), तरुण सैनी ( ABSA), श्रीकांत पटेल (नगर शिक्षा अधिकारी), सौरभ उपाध्याय (ब्यूरोचीफ- दैनिक अमर भारती, प्रयुक्ति एवं विधान केसरी), अमित उपाध्याय (ब्यूरोचीफ- दैनिक हिंदुस्तान), दीपक शर्मा (ब्यूरो चीफ- द सी एक्सप्रेस/ प्रबंधक- बाल भारती स्कूल, रामनगर फिरोजाबाद), राजेश दुबे (आदर्श विकास संस्थान) सहित जनआधार कल्याण समिति के प्रान्तीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, ज्योति शर्मा, प्राची गुप्ता, पूजा बंसल, विवेक शर्मा, कश्मीर सिंह व अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक और विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे। वन्दे मातरम गान के साथ वार्षिकोत्सव 2018 - 19 का समापन हुआ।
जनआधार कल्याण समिति का मतदाता जागरूकता अभियान
परिवर्तन और राष्ट्रहित में निष्पक्ष व निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनें तथा अपने परिचितों व दोस्तों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें आपका बहुमूल्य समर्थन प्रदेश में चहुंमुखी विकास लायेगा। चुनाव क्षेत्र का कोई भी प्रत्याशी पसंद ना आने पर NOTA (नन ऑफ एवब) का बटन दबाएं।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र