Translate

Tuesday, March 5, 2019

सेमरी चौकी इंचार्ज रूपेंद्र मिश्रा को मिली सफलता शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार


रायबरेली। लालगंज के खीरो थाना क्षेत्र की सेमरी चौकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। 2 फरवरी को मुखबिर की सटीक सूचना पर सेमरी चौकी इंचार्ज रुपेन्द्र् मिश्रा ने अपनी टीम के साथ राजू पासवान नामक शातिर अपराधी को धर दबोचा। राजू पासवान पुत्र राम पाल पासवान निवासी गौतमनखेड़ा सेमरी के पास से  एक देशी तमंचा व दो कारतूश बरामद हुए हैं।  सूत्रो के अनुसार अभियुक्त किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन सेमरी चौकी पुलिस की वजह से कामयाब नहीं हो सका।अभियुक्त का एक पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। अपराधी राजू पासवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पालिका कराएगी देवी स्थान मंदिर स्थित पक्के तालाब का जीर्णोद्धार

शीघ्र शुरू होगा कार्य ,तालाब संरक्षण योजना के तहत 39लाख रुपये मंजूर


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर के प्राचीन पौराणिक देवी स्थान मंदिर स्थित 93 वर्ष पुराने पक्के तालाब का जीर्णोद्धार नगर पालिका परिषद करवाएगी पक्के तालाब के जीर्णोद्धार पर 39 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा विदित हो कि देवी स्थान मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है क्षेत्र में प्रत्येक शुभ कार्य संपन्न होने से पहले और संपन्न होने के बाद भक्त देवी का आशीर्वाद लेने देवी स्थान मंदिर जरूर आते हैं। नगर के पश्चिम स्थित देवी स्थान मंदिर की मान्यता एक प्राचीन व पौराणिक स्थान के रूप में है मंदिर के दक्षिण दिशा में एक बहुत बड़ा पक्का तालाब है इस पक्के तालाब से सटे हुए कई कच्चे तालाब हैं जो कई एकड़ क्षेत्रफल में फैले हुए हैं इन तालाबों में वर्ष भर पानी बना रहता है इस पक्के तालाब का निर्माण 1926 में कराया गया था तालाब के चारों ओर सीढ़ियां हैं जो तालाब की तलहटी तक जाती है तथा बीच में कुआं भी है जो अब अवरुद्ध हो चुका है तालाब के किनारे महिलाओं के स्नान करने के लिए एक स्नानागार भी बना हुआ है क्षेत्र में देवी स्थान मंदिर की मान्यता इतनी है कि किसी के यहां कोई शुभ कार्य हो चाहे शादी विवाह हो या नववधू का आगमन चाहे मुंडन संस्कार हो या बच्चे का जन्म बिना देवी के आशीर्वाद के कोई कार्य संपन्न नहीं होता नववधू का प्रवेश भी घर में कराने से पहले उसे देवी का आशीर्वाद दिलवाया जाता है यहां वर्ष में कई बार मेला भी लगता है और नवरात्रों में भक्तगण यहां विशेष तौर पर देवी की आराधना करने के लिए आते हैं अव नगर पालिका परिषद ने इसी 93 वर्ष पुराने पक्के तालाब के जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण का बीड़ा उठाया है नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने बताया कि तालाब संरक्षण योजना के तहत 38लाख 83हजार 2सौ रुपए तालाब के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण के लिए मंजूर किए गए हैं शीघ्र ही तालाब के सुंदरीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा पुराने तालाब के  सुंदरीकरण का कार्य कराने के लिए नगर की जनता ने नगर पालिका की प्रशंसा की है
---------------------------------------------------------

प्राचीन देवस्थान मंदिर नगर के पश्चिम एकांत में स्थित है मंदिर के चारों ओर बाउंड्री ना होने से यहां अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी अच्छा है पक्के तालाब के बाद कई एकड़ में फैला कच्चा तालाब और उसके पास प्रसिद्ध मेहंदी बाग है जहां कि विश्व प्रसिद्ध केतकी का फूल खिलता है लोगों का कहना है  की अगर जेपी इंटर कॉलेज के पास से होकर कच्चे तालाब तक सड़क का निर्माण करवा दिया जाए तथा कच्चा तालाब और पक्के तालाब के बीच में पुल बना दिया जाए तो यहां लोगों की आवाजाही काफी बढ़ जाएगी फिलहाल नगर पालिका परिषद ने पक्के तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य अपने हाथों में लिया है अब लोगों को प्रतीक्षा है कि अन्य जनप्रतिनिधि इस पौराणिक मंदिर की  अव्यवस्थाओं को दूर करने की और कोई कदम उठाते हैं कि नहीं।

वेब पत्रकारिता की चुनौती पर होगी विचार गोष्ठी : पुनीत निगम


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आइंदा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम ने बताया कि कल 5 मार्च को संस्था के गीतानगर स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर 12 बजे दिन मे वेब पत्रकारिता विषय पर विद्वानों द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है इस मौके पर कुछ लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा।

Monday, March 4, 2019

ब्रांड एंबेसडर स्वीप कल्पना राजौरिया का ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में जोरदार स्वागत हुआ

शिक्षकों और अभिभावकों सहित गणमान्य नागरिकों से की मतदान करने की अपील



फिरोजाबाद ।। जनपड स्थित पालीवाल ऑडिटोरियम, कम्पनी बाग में ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल महावीर नगर फिरोजाबाद का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रसून कश्यप (तहसीलदार सदर), संस्थापिका श्रीमती उर्मिला देवी, देवदत्त शर्मा एवं विद्यालय के चेयरमैन अशोक कुमार शर्मा ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान और सरस्वती वंदना के साथ ही बच्चों ने मतदाता जागरूकता एवं बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी के जश्न में नाटिका मंचन व नृत्य नाटिकाओं सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के मैनेजर अरुण शर्मा, डायरेक्टर चन्द्र मोहन शर्मा, चेयरमैन अशोक कुमार शर्मा, ज्योति शर्मा व प्राची गुप्ता ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों एवं अभिभावकों को निर्वाचन - 2019 के लिये तत्कालीन तहसीलदार सदर/सह निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रसून कश्यप एवं जनपद (स्वीप) की ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया ने मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई और शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु मतदान अवश्य करने की अपील की तथा दो मिनट का मौन रहकर देश के लिये शहीद हुए CRPF के जवानों को भी श्रद्धान्जली अर्पित की। हिंदुस्तान ओलंपियाड टॉपर्स अमन यादव, मोनिका यादव व आस्था गुप्ता का स्वागत करते हुए उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने उत्साह वर्धन किया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षिका ज्योति शर्मा ने स्वीप ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया का एवं अशोक कुमार शर्मा ने तहसीलदार सदर का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसून कश्यप (तहसीलदार सदर फिरोजाबाद), अरविंद पाठक (बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद), तरुण सैनी ( ABSA), श्रीकांत पटेल (नगर शिक्षा अधिकारी), सौरभ उपाध्याय (ब्यूरोचीफ- दैनिक अमर भारती, प्रयुक्ति एवं विधान केसरी), अमित उपाध्याय (ब्यूरोचीफ- दैनिक हिंदुस्तान), दीपक शर्मा (ब्यूरो चीफ- द सी एक्सप्रेस/ प्रबंधक- बाल भारती स्कूल, रामनगर फिरोजाबाद), राजेश दुबे (आदर्श विकास संस्थान) सहित जनआधार कल्याण समिति के प्रान्तीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, ज्योति शर्मा, प्राची गुप्ता, पूजा बंसल, विवेक शर्मा, कश्मीर सिंह व अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक और विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे। वन्दे मातरम गान के साथ वार्षिकोत्सव 2018 - 19 का समापन हुआ।

जनआधार कल्याण समिति का मतदाता जागरूकता अभियान

परिवर्तन और राष्ट्रहित में निष्पक्ष व निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनें तथा अपने परिचितों व दोस्तों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें आपका बहुमूल्य समर्थन प्रदेश में चहुंमुखी विकास लायेगा। चुनाव क्षेत्र का कोई भी प्रत्याशी पसंद ना आने पर NOTA (नन ऑफ एवब) का बटन दबाएं।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मलिन बस्तियों में संचारी रोगों के जनजागरण प्रोग्राम व् एपिडेमिक रोगों की रोकथाम हेतु एक कार्य शाला का आयोजन किया गया







फिरोजाबाद।। जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुपालन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी फिरोजाबाद के निर्देशानुसार शनिवार को मलिन बस्तियों में संचारी रोगों के जनजागरण प्रोग्राम व् एपिडेमिक रोगों की रोकथाम हेतु एक कार्य शाला का आयोजन गोपी श्याम इण्टर कॉलेज, कौशल्या नगर फिरोजाबाद में किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी फिरोजाबाद एस के दीक्षित ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और एपिडेमिक रोगों की विस्तृत जानकारी देते हुए बचाव के उपाय बताए इस दौरान निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। आयोजित कार्यशाला में मुख्य रूप से डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ नागेन्द्र माहेश्वरी, डॉ डी एस मौर्य, यू पी एच सी स्टॉफ सहित वार्ड के पार्षद व अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेधावी बच्चो को पुरस्कृत किया बनी सिंह ने





मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर के रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर का वर्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव का शुभारंभ परंपरागत तरीके से  दीप जलाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पृथ्वीराज सिंह( बनी) ने किया  इसके बाद  पुलवामा में शहीद हुए 42 जवानों को 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना से की गई  कार्यक्रमों की अगली कड़ी में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ गीत फिल्म मनमोहक डांस प्रस्तुत किया इसके बाद विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पृथ्वीराज सिंह ने मेडल एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया जिसमें यूकेजी  मैं रितिका पीजी में सोनाली एल के जी  मैं तौफीक अनुभव यूकेजी मैं मोबाइल प्रतीक कक्षा 3 में रुद्राक्ष कक्षा 4 में वसंत  पाल सुमित को प्रथम स्थान मेला कार्यक्रम के चलते मुख्य अतिथि को विद्यालय के प्रबंधक रोहित मिश्रा व प्रधानाचार्य सपना सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निखिल वाजपेई  अमित कुशवाहा राम अवतार मिश्रा मनोज मिश्रा एवं कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर रहे बसंत कुमार सिंह जोकि कराटे ब्रांच चीफ फॉर डॉन ब्लैक बेल्ट प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Saturday, March 2, 2019

लालगंज में तैनात दरोगा श्री बाबू ने मिसाल की कायम


रायबरेली। लालगंज के खीरो थाने में तैनात दरोगा श्री बाबू ने इंसानियत की एक मिशाल दी है। सूत्रो के अनुसार दरोगा श्री बाबू किसी काम से नन्दाखेरा जा रहे थे। तभी अचानक एक ग्रामीण वाहन अनियन्त्रित होने से सड़क पर गिर कर बेसुध हो कर गिर पड़ा।  दरोगा श्री बाबू ने तुरंत उसे गोद में उठाकर सड़क के किनारे लिटाया और अपनी पानी की बोतल से उसे पानी पिलाया और अपने रुमाल से ग्रामीण की चोट को साफ़ किया। फिर नजदिकी डॉक्टर के पास ले जाकर मरहम पट्टी कराकर ग्रामीण को उसके घर छोड़ते हुए अपने कार्य पर चल पड़े। ग्रामीण सूरज ने बताया की दरोगा जी के अहसान को मैं  कभी नहीं भुला सकता।जितना दरोगा जी ने किया है उतना कोई नहीं करता। आज के दौर में जहा हर तरफ पुलिस पर उंगलिया उठती है वही श्री बाबू जैसे पुलिसकर्मी आम जनता के प्रती इंसानियत की मिशाल बनकर उभरते हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महराजगंज बाबुहरिया मैदान से निकली विजय संकल्प रैली


रायबरेली। महाराजगंज मैं निकाली गई विजय संकल्प रैली आज महाराजगंज बबूहरिया मैदान से निकाली गई विजय संकल्प रैली इस रैली की अगुवाई बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने की हजारों की संख्या में मौजूद युवा बाइक सवारों ने देश हित में नारे लगाए इस रैली को पूरे जिले में लगभग 120 किलोमीटर का चक्कर लगाना सुनिश्चित किया गया है रैली में शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता रामशंकर वर्मा विधायक राम नरेश रावत ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुधा मिश्रा मंडल अध्यक्ष सरदार फत्तेसिंह अधिवक्ता विद्यासागर अवस्थी राजन सिंह उर्फ बाबू जी सूर्य प्रकाश वर्मा भोलू सिंह ऋषि सिंह अनुज मौर्य व हजारों की संख्या में बाइक सवारों का काफिला महाराजगंज से रायबरेली की ओर बढ़ गया वंदे मातरम अभिनंदन तुम पर गर्व है भारत माता की जय हो जैसे नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया रैली की अगुवाई कर रहे विधायक राम नरेश रावत ने बताया की रैली का आयोजन विजय संकल्प दिवस के रूप में आयोजित किया गया है एक और देश के सम्मान में एकजुटता दिखाई गई वहीं भविष्य में आने वाले 2019 चुनाव को देखते हुए रैली का आयोजन किया गया जहां युवा कल अभिनंदन कि देश वापसी पर जोश में दिखे युवाओं का जोश देखते ही बनता था नारे लगाते हुए महाराजगंज से यह काफिला रायबरेली की तरफ कूच कर गया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शटर का ताला तोड़कर चोरो ने हजारो का माल किया पार


रायबरेली। ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहा स्थित तीन दुकानों में शटर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का माल पार कर दिया। सबेरे घटना की जानकारी पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है। शुक्रवार की रात सवैया तिराहा स्थित जुबैरखान की फुट वेयर की दुकान, मनोज मोर्या की जनरल स्टोर व हरिशंकर साहू के मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोर दुकान में रखी नकदी व हजारों रुपए का कीमती माल पार कर दिया। सबेरे दुकानों में चोरी की घटना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। व्यापारियों ने बताया कि मनोज की दुकान में चोरी की यह तीसरी घटना है। वहीं चौराहे की कई अन्य दुकानों में इसके पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। किंतु पुलिस ने किसी भी घटना का खुलासा नहीं किया है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। जो बार बार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरी की इन घटनाओं से व्यापारियों में पुलिस की कार्यशैली के प्रति गहरा आक्रोश है। भुक्तभोगियों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल बृज मोहन ने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लालगंज के ग्रामीण क्षेत्र में जंगली सुअरों का आतंक


रायबरेली लालगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली सुअरो ने आतंक मचा रखा है।जंगली सुअरो द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाया जाना तो आम बात थी। हद तो तब हो गई जब इन सुअरो ने इन्सान पर हमला कर दिया। ऐसा ही एक मामला लालगंज के जोगापुर ग्राम सभा के भंगिया खेड़ा गांव में देखने के मिला, जहा एक किसान को जंगली सुअर ने हमला कर घायल कर दिया।रोज कि तरह किसान अपने खेत की देखरेख कर रहा था तभी जंगली सूअर ने ना जाने कहां से आकर उसके ऊपर हमला बोल दिया। किसान अपनी जान बचाकर भागा तो जरूर लेकिन वृद्ध होने के कारण वह भाग नहीं सका। सुअर ग्रामीण को और नुकसान पहुंचा पाता उससे पहले ही गांव के कुछ लोगों ने वहा आ कर जंगली सुअर को दौड़ाया और सुअर को पीट कर अधमरा कर दिया। जिससे कि किसान की जान बचाई गई। किसान का कहना है कि यहां आए दिन जंगली सूअर आते हैं और किसान की फसल और किसानों को नुकसान पहुंचाते रहते हैं। गांव के वीरेंद्र पाल ,रोहित यादव आदि लोगों ने मिलकर किसान की जान बचाई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रीबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र