शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर।। पत्रकारों की समस्या के लिए प्रशासन हर समय तत्पर रहेगा एवं जो भी सहयोग उन के माध्यम से हो सकता है वह किया जाएगा अतः किसी भी दशा में पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन सेहरामऊ में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा कि वह किसी भी हाल में पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे एवं पत्रकारों के लिए वह हर संभव तत्पर रहेंगे किसी भी समय पत्रकार उनसे मिल सकते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने पत्रकारों को ईवीएम के विषय में जानकारी भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए उनके स्तर से जो भी सुविधाएं दी जा सकती है वह दी जाएंगी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार जिलाधिकारी के व्हाट्सएप पर भी सीधे जुड़ेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा ने कहा कि उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दे रखे हैं कि वह पत्रकारों के साथ सामंजस्य बना कर रखें एवं समाचार समय से उपलब्ध कराएं तथा पत्रकारों को पूरा सम्मान दे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह समय.समय पर पत्रकारों से मिलकर जानकारी भी करेंगे कि पुलिस और पत्रकारों के बीच सामंजस्य है अथवा नहीं। पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार और पुलिस एक सिक्के के दो पहलू हैं दोनों के मध्य सामंजस्य बना रहना भी जरूरी है और वह भरसक प्रयास करते हैं कि पत्रकार और पुलिस के मध्य आपसी तालमेल का अभाव ना रहे। इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को दो लाख का बीमा कराने की भी घोषणा की और कहा कि पत्रकारों को 1 सप्ताह के अंदर बीमा की पालिसी उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही सभी जिले के पदाधिकारियों को से कहा कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न ना होने दें अगर कोई समस्या होती है तो वहीं मिल बैठ कर सुलझा ले। न समझने पर जिला मुख्यालय पर सूचित करें ताकि कार्रवाई की जा सके। इस दौरान जिला अधिकारीए पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में दीप श्रीवास्तवए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर पी रावतए लीड बैंक अधिकारी सीएस जोशी सहित तमाम पत्रकारों ने संबोधित किया एवं कार्यक्रम का संचालन मास्टर हामिद फरीदी ने किया।