Translate

Monday, February 25, 2019

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन सेहरामऊ में संपन्न हुआ


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर।। पत्रकारों की समस्या के लिए प्रशासन हर समय तत्पर रहेगा एवं जो भी सहयोग उन के माध्यम से हो सकता है वह किया जाएगा अतः किसी भी दशा में पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन सेहरामऊ में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा कि वह किसी भी हाल में पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे एवं पत्रकारों के लिए वह हर संभव तत्पर रहेंगे किसी भी समय पत्रकार उनसे मिल सकते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने पत्रकारों को ईवीएम के विषय में जानकारी भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए उनके स्तर से जो भी सुविधाएं दी जा सकती है वह दी जाएंगी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार जिलाधिकारी के व्हाट्सएप पर भी सीधे जुड़ेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा ने कहा कि उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दे रखे हैं कि वह पत्रकारों के साथ सामंजस्य बना कर रखें एवं समाचार समय से उपलब्ध कराएं तथा पत्रकारों को पूरा सम्मान दे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह समय.समय पर पत्रकारों से मिलकर जानकारी भी करेंगे कि पुलिस और पत्रकारों के बीच सामंजस्य है अथवा नहीं। पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार और पुलिस एक सिक्के के दो पहलू हैं दोनों के मध्य सामंजस्य बना रहना भी जरूरी है और वह भरसक प्रयास करते हैं कि पत्रकार और पुलिस के मध्य आपसी तालमेल का अभाव ना रहे। इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को दो लाख का बीमा कराने की भी घोषणा की और कहा कि पत्रकारों को 1 सप्ताह के अंदर बीमा की पालिसी उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही सभी जिले के पदाधिकारियों को से कहा कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न ना होने दें अगर कोई समस्या होती है तो वहीं मिल बैठ कर सुलझा ले। न समझने पर जिला मुख्यालय पर सूचित करें ताकि कार्रवाई की जा सके। इस दौरान जिला अधिकारीए पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में दीप श्रीवास्तवए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर पी रावतए लीड बैंक अधिकारी सीएस जोशी सहित तमाम पत्रकारों ने संबोधित किया एवं कार्यक्रम का संचालन मास्टर हामिद फरीदी ने किया।


जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने श्रीराम पाल सिंह इण्टर कालेज, हरसीपुर एवं श्रीराम प्रसाद बालिका इण्टर कालेज हरसीपुर बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इण्टरमीडिएट की द्वितीय पाली में विषय नागरिक शास्त्र की परीक्षा केन्द्र श्रीराम पाल सिंह इण्टर कालेज, हरसीपुर एवं श्रीराम प्रसाद बालिका इण्टर कालेज हरसीपुर जाकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर जाकर केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये। श्री त्रिपाठी ने केन्द्र व्यवस्थाकों को दिषा निर्देश दिये कि सीसीटीवी फुटेज पर सतत् निगरानी बनायें रखें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर एक अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाये जो परीक्षा के समय सीसीटीवी माॅनीटर पर लगातार नजर बनाए रखे साथ ही फुटेज की आॅडियों को लगातार चेक किया जाये। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये हैं कि परीक्षा केन्द्र के 2 सौ मीटर के दायरे में कोई भी वाहन खड़े नहीं होने चाहिए, अगर ऐसा किसी परीक्षा केन्द्र पर देखने को मिलता है तो सम्बन्धि के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि 2 सौ मीटर की परिधि में अनाधिकृति व्यक्ति के दिखाई देने पर सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त परीक्षा केन्द्रों के प्रबन्धकों को निर्देश दिये हैं कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन सख्ती के साथ सम्पन्न करायी जाये, अगर परीक्षा केन्द्र पर यह सुनने में आता है कि षासन के मंशानुरूप परीक्षा नहीं करायी जा रही है परीक्षा केन्द्रों पर गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कलांन, कानूनगो सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


आठ विधायक दो सांसद फिर भी नेशनल हाईवे गड्डों में तब्दील

यहां आपके जान की बाजी लगा रहे विभागीय अधिकारी
भीषण हादशों के बाद भी नही हो रहा राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। पीलीभीत बस्ती नेशनल हाईवे 730 पर हुए गहरे गड्ढों की वजह से गुरूवार को दो दोस्तों की जान चली गई।करनपुर निबहा निवासी स्वतंत्र मिश्रा अपने दोस्त किशुनवापुर निवासी शुभम वर्मा के साथ गर्भवती पत्नी की दवाई लेने लखीमपुर आए थे।लखीमपुर से लौटते वक्त जैसे ही शहर के बाहर लालपुर बैरियर के पास पहुंचे ही थे तभी थाना फरधान इलाके में लालपुर बैरियर के आगे एक गड्ढे को बचाने के चक्कर में दोनों की बाइक एक ट्रक के नीचे जा घुसी।शुभम और स्वतंत्र मिश्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसने भी यह हादसा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।लाशों के टुकड़े पूरी सड़क पर बिखर गए थे।आनन फानन में पुलिस पहुँची और लाशों को उठाकर पोस्टमार्टम को भेजा।शुभम वर्मा की अभी शादी नहीं हुई थी।वहीं स्वतंत्र मिश्रा की दो साल पहले शादी हुई थी।स्वतंत्र की एक साल की बच्ची पापा का घर पर इंतजार कर रही थी।पत्नी गर्भवती थी बदहवास परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे।नाते रिश्तेदार भी आए।सीओ सिटी आरके वर्मा ने बताया ट्रक को कब्जे में लिया गया है।लोगो का आक्रोश एनएच 730 पर हुए गड्ढों को लेकर भी था।प्रदेश में गड्ढामुक्त सड़कों की बानगी देखनी है तो पीलीभीत बस्ती स्टेट हाईवे पर आइए।यहां गोला गोकरननाथ से लेकर नकहा तक तो गड्ढों में सड़क तलाशनी पड़ रही है।इस सड़क पर गड्ढे भरने का काम तो हुआ,लेकिन कागजों में।पैसा गड्ढे भरने के बजाय ठेकेदारों और अफसरों की जेबें जरूर भर गईं।इससे स्टेट हाईवे अब तक गड्ढा मुक्त नहीं हो पाया है। क्षेत्र वासियों ने विभागीय अधिकारियों के साथ साथ सड़क मरम्मत कार्य की गुहार जिला प्रशासन तक अनवरत शिकायत करते रहे हैं।यूपी के मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश भी दिया था लेकिन डेढ़ साल से अधिक का समय बीत चुका है फिर भी सडकों की हालत जैसी की तैसी बनी हुई है।लेकिन लापरवाह विभागीय अधिकारियों ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा।हालात यह है कि पूरी सड़क की गिट्टी उखड़ी पड़ी है।पीलीभीत बस्ती मार्ग पर आने वाले अधिक से अधिक गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं आवागमन करने वालों का समय बर्बाद तो हो ही रहा है साथ ही गिर गिर कर घायल हो रहे हैं और लगातार सडक दुर्घटनाएं बढती जा रही है।यहां तक कि सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा यूपी सीएम हेल्पलाईन शिकायत प्रकोष्ठ पर भी सड़क मार्ग की मरम्मत कराने की गुहार लगाई,साथ ही लापरवाह विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के अभियान के तहत जिन गड्ढों को ठेकेदारों ने पाटा था उनमें केवल मिट्टी और ईंट की रोड़ियां भर दी गईं, जिससे एक बारिश के बाद ही गड्ढे और गहरे हो गए। गड्ढे भरने में इतना घटिया मैटेरियल लगाया गया कि एक माह भी नहीं चल सका और सड़क टूटती चली गई।आलम यह है कि अब पीलीभीत बस्ती स्टेट हाईवे पर राहगीरों को गुजरना मुश्किल है।यहां से अधिकारी भी निकलते हैं और राजनेता भी लेकिन इस सड़क को देखकर लोग अनदेखी कर जाते हैं। खराब सड़क होने की वजह से आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं लोगों की जिंदगियां जा रही हैं।यहां ठेकेदार,नेता और अधिकारियों के गठजोड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सड़कों को गड्ढामुक्त करने के फरमान की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। यह हाईवे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल को जोड़ता है जो जर्जर हो जाने के कारण अब राहगीरों के लिए सुरक्षित नहीं है।यहां पीलीभीत बस्ती राष्ट्रीय राज्यमार्ग के गोला से नकहा तक करीब पचास किलोमीटर सड़क गढ्ढायुक्त बनी हुई है।इसके चलते आए दिन दोपहिया वाहन सवार इन गड्ढों में अनियंत्रित होकर चोटिल होते रहते है।वहीं बड़े वाहनों के अनियंत्रित होने से आए दिन भीषण दुर्घटनाओं में लोगों की जानें जा रही हैं। जनपद बहराइच और पड़ोसी देश नेपाल को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग से प्रतिदिन जिला मुख्यालय से तहसील मुख्यालय को जिम्मेदार अधिकारी गुजरते हैं लेकिन न तो किसी अधिकारी की नजर पड़ती है और न ही किसी जनप्रतिनिधि की जबकि लोग जोखिम उठाकर सफर करने को मजबूर हैं।

चलो गांव की ओर कार्यक्रम से मोहा सभी का मन





बिलारी,मुरादाबाद।। चलो चलो गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती मीरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी के प्रधान आचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा अपने कुछ सामाजिक कार्यक्रम के एवं आचार्य प्रधानाचार्य के साथ सरस्वती संस्कार केंद्र विजयपुर शिव मंदिर पर जाकर वहां वंदना स्वागत जीना है तो पापा शराब मत पीना मैया यशोदा ऐसे अनेक संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत करके गांव वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री हरि सिंह सैनी पूर्व प्रधान डोरी लाल सैनी राशन डीलर गंगाराम जी ठाकुर सुरेश पाल सिंह प्रदीप कुमार मिश्रा ऋषि पाल सिंह श्रीमती मीनु यादव आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे गांव के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं झांकी को पानी घरों में ले जाकर सभी श्रद्धा पूर्वक संपन्न कराया कार्यक्रम के लोगों ने बहुत पसंद किया


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की उड रही धज्जियां , कांवरिया गंगा की रेत पर खुले मे बैठने को मजबूर





मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । हाल ही में गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए विशेष कार्य योजना के तहत बिठूर मे 'नमामि गंगे' को रानी लक्ष्मी बाई घाट सहित  आधा दर्जन घाटो के निर्माण का केन्द्र सरकार द्वारा  ठेका दिया  गया पर नमामि गंगे निर्माणी संस्था ने शौचालय जैसे अहम विषय को तवज्जो नहीं दी वहीं स्थानीय प्रशासन ने शौचालय जैसे अहम विषय को दर किनारे कर कोई वैकल्पिक ब्यवस्था नही  जैसा की ज्ञात होगा कि बिठूर में कांवरियों का मेला चल रहा है घाटों के किनारे शौचालय की व्यवस्था ना होने के कारण मेलार्थी खुले मे बैठने के लिए मजबूर अगर यह कहा जाए की गंगा की खुली रेत पर चारो तरफ गन्दगी का माहौल है तो गलत न होगा जहां एक ओर केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार गंगा को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते कांवरियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है समझने वाली बात यह है कि शासन द्वारा एवं नमामि गंगे निर्माण संस्था द्वारा घाट के पास जिन शौचालयों का निर्माण  कराया गया उनमें ताले पड़े हुए और यात्री गंगा के किनारे खुले में शौच करने के लिए मजबूर है,  गंगा सुरक्षा दल के अध्यक्ष उदय नारायण तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी व कल्लू मिश्रा के माने तो जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गंगा को साफ रखने के लिए अपने भाषणों में प्रशासन को जागरुक करने का काम करते हैं वही उनकी आवाज प्रशासन के कानों तक नहीं पहुंचे प्रशासन को चाहिए बिठूर जो की ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल है यहां पर वर्ष भर में 30 से 32 छोटे और बड़े मेले लगते हैं और इन मेलों में कानपुर के अलावा अन्य जिलों से हजारों की तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान एवं दर्शन के लिए आते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए शौचालय की व्यवस्था एवं रखरखाव स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन को ध्यान रखना चाहिए।

मां सहित दो बेटियों के शव बाथरूम में मिलने से फैली सनसनी



आगरा।। जनपद के थाना शाहगंज की पॉश कॉलोनी पांडव नगर में रविवार की रात एक कारोबारी की पत्नी और दो बेटियां के शव बाथरूम में मिले। बाथरूम का गेट अंदर से बंद था। गेट तोड़कर शव बाहर निकाले गए। मौत की वजह दम घुटना मानी जा रही है। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। गीजर की गैस लीक हो गई थी। रोहित धूपड़ की जयपुर हाउस में ललित गार्मेंट्स के नाम से दुकान है। पास में ही उनके पापा डॉ. नवीन धूपड़ का दवाखाना है। रोहित दुकान पर थे। नवीन और उनकी पत्नी विमल दवाखाने पर थे। पत्नी रितु (38) और दो बेटियां कायरा (3), सचिका (6) घर में थीं।शाम सात बजे रितू को उनकी मां राजारानी ने फोन किया तो फोन नहीं उठा। रितू का मायका करहल में है। राजारानी ने दामाद रोहित को बताया कि रितू का फोन नहीं उठा रही है। रोहित ने पड़ोस में महिला से कहा कि हमारे घर जाकर देखना की हमारे घर का फोन क्यो नही उठ रहा है।पड़ोसी महिला ने उनके घर जाकर देखा की कोठी का अंदर का गेट बंद था। पड़ोसी ने रितू को आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर रोहित को बताया। रोहित ने पुलिस को बुलाया। पुलिस के  आने के बाद पहले कमरे का गेट तोड़ा गया। फिर बाथरूम का। बाथरूम में रितू, कायरा, सचिका के शव पड़े मिले थे। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी अमित पाठक भी मौके पर पहुंचे गये एसएसपी ने बताया कि तीनों की मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शिवालयो हो पर चलेगा विशेष सफाई अभियान


मुरादाबाद । महाशिवरात्रि 4 मार्च को है इसको लेकर नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। शिवालयों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा महानगर में सबसे बड़ा शिवालय 84 घंटा और झारखंडी मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जल अभिषेक करते हैं सुबह 4:00 बजे से ही जल अभिषेक शुरू हो जाएगा इसको लेकर एक दिन पहले ही शिवालयों में सफाई और सड़क की मरम्मत कराई जाएगी इसको लेकर निर्माण विभाग को विशेष रूप से पेजिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। कांवरियों के रास्तों में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी महानगर में ढाव वाला मंदिर मनोकामना मंदिर पुलिस लाइन मंदिर गुजराती मोहल्ले में नर्मदेश्वर मंदिर छाजनपुर  शिव मंदिर समेत पूरे शहर के शिवालयो के आस पास सफाई की जायेगी ।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 235 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, 30 लोगों की शुगर व 17 लोगों के खून की जांच की गई



फिरोजाबाद।। सेल्वा कुमारी जे (जिलाधिकारी फिरोजाबाद) के आदेश व मुख्य चिकित्साधिकारी शिव कुमार दीक्षित के निर्देश पर को मलिन बस्ती मायापुरी के यु पी एच सी दम्मामल नगर पी पी सी में संचारी रोगों के लिये जनजागरण प्रोग्राम व एपिडेमिक रोगों की रोकथाम के लिये क्षेत्रीय लोगों को जागरक भी किया गया।आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 235 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, 30 लोगों की शुगर व 17 लोगों के खून की जांच की गई और बच्चों का टीकाकरण किया गया। कैंप में मुख्य रूप से डॉ के के गुप्ता acmo , डॉ नागेन्द्र माहेश्वरी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी sec.2,दीनदयाल,मनीषा ANM,स्वदेश कुमार LT, आनूप कुमार फार्मासिस्ट, क्षेत्रीय आशा,व क्षेत्रीय आंगनबाड़ी उपस्थित रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अतिक्रमण से नही मिल पा रही निजात, जनता परेशान


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। नगर की  सडको के किनारे अतिक्रमण के चलते राहगीरों का निकलना  मुश्किल हो गया है । बताते चलें कि फुटपाथ पर पैदल चलने वाले राहगीर नहीं चल सकते हैं क्योंकि दुकानों से अधिक सामान व्यपारियों ने फुटपाथ पर रख कर कब्जा कर लिया है। ठेले, खोखे, खोमचे पर चाय, चाट पकौड़ी के होटल भी फुटपाथ पर ही खुले हैं। वाहन भी खड़े रहते है। सड़क से वाहनों का आना-जाना भी बना रहता है। इसलिए पैदल यात्री अपनी जान जोखिम में डाल सड़क से ही गुजरने को मजूबर है और हादसों के शिकार हो रहे हैं। अक्रिमण के कारण यह सड़क सिकुड़ कर पतली गली सरीखी लगने लगी है। कहीं-कहीं तो फुटपाथ के साथ-साथ सड़क ही विलुप्त हो गई। यह वह सड़क है जिस पर आएदिन पैदल यात्रियों को दुकानदारों द्वारा बेइज्जत भी किया जाता है। जरा सा सामान में वाहन लग भर जाने से लोग एक जुट हो पैदल यात्रियों की धुनाई तक कर डालते है। यह सड़क कस्बे को एक छोर से दूसरे छोर को जोड़ती है। इस लिय भी इस सड़क का महत्वपूर्ण रोड में शुमार होता है। नगर की उत्तर दिशा में पडने वाले दर्जनों गांव व मुहल्लों के लोग जरूरी कामों से इस रोड पर आना जाना बना रहता हैं छात्र छात्राओं का निकलना होता हैं फुटपाथ पर ग्रामीणों द्वारा अपने वाहन आड़े तिरछे कर खड़े कर समस्या को और भी बढ़ा दिया जाता है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहीं अधिकारियों को भी जाम की समस्या से दो चार होना पड जाता है, लेकिन फुटपाथ पर कब्जा जमाए लोगों की सेहत पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है  जैसे अतिक्रमणकारी आला अफसरों को चैलेंज दे रहे हो, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए है ।

भारत के मन की बात कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष ने किया

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी।। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित 144 विधानसभा मोहम्मदी में भारत के मन की बात कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के मन की बात का कार्यक्रम में काम करे जो उम्मीद उसी से हो पत्रिका नगर के प्रमुख चौराहा रामलीला मैदान के निकट देहात मंडल प्रभारी दिनेश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर भारत के मन की बात का बॉक्स लगाया गया। जिसमें राहगीरों द्वारा एक पत्रिका दी जा रही थी। जिस पर लिखा हुआ था।नाम पता एवं सुझाव इस संबंध में नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता से जानकारी चाही तो बताया इस पत्रिका में नाम पता लिखने के बाद जब आप अपना सुझाव लिखेंगे वह सुझाव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक जाएगा वह भारत के जनता की मन की बात सुनेंगे। एक बॉक्स में लगभग 1000 पत्रिका हर विधानसभा में दी गई हैं।इस मौके पर आईटी विभाग अवध क्षेत्र सहसंयोजक किशोर बरतारिया आईटी विधानसभा प्रभारी रितेश शुक्ला नगर प्रभारी प्रियंक मेहरोत्रा हनी हरभजन सिंह पुनीत बाजपाई रोहित सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी व नगरवासी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र