दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी ।। जनपद में डॉ. विजय पाठक जी के मोहम्मदी कार्यालय पर ब्राह्मण वेलफेयर फाउंडेशन की मोहम्मदी नगर इकाई के सदस्यों और पदाधिकारियो द्वारा पुलबामा हमले में वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धाञ्जलि अर्पित करी गई। इस शोकसभा की अध्यक्षता श्री राजेन्द्र शर्मा जी ने की और संचालन डॉ सुशील शुक्ला जी ने किया।सभा को राम कृष्ण मिश्रा, लक्ष्मीकांत पाण्डेय,रमाकांत द्विवेदी(ad) बच्चू द्विवेदी,सुरेशचन्द्र शुक्ल(ad)संजय पाण्डेय,डॉ अनूप पाठक आदि सभी ने इस अटेक की कड़े शव्दों में निन्दा की और सरकार से कश्मीर में सेना के जबानों को और अधिक अधिकार देने की अपील की सभा मे कवि राजकिशोर मिश्रा, श्रीकांत त्रिपाठी,और शिव भगवान मिश्रा जी ने अपनी कविता के माध्यम से भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की ।प्रदेश संयोजक देवरंजन मिश्रा ने सरकार से धारा 370 हटाने और सेना को अधिक अधिकार प्रदान करने की मांग की। सभी सदस्यों और पदाधिकारियो ने शहीद हुए सैनिको को श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। अन्त में नगर अध्यक्ष कैलाश चंद्र बाजपेई ने शोक सभा को सम्बोधन में इस समय समाज को सरकार के साथ खड़े होने और कड़े निर्णय में सहयोग करने की अपील की और 2 मिनट का मौन रखकर वीरगति को प्राप्त सैनिको की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।सभा में एक राष्ट्रपति को ज्ञापन और सहयोग राशि वीरगति को प्राप्त सैनिको के परिवार को देने का निर्णय लिया गया। शाम को नगर के सभी वर्गों के सम्मानित लोगो की उपास्थित में नगर पालिका गेट से भारत माता जिन्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जन समूह ने अशोक चौक पर नापाक पाकिस्तान का झंडा फूंक कर अपना आक्रोश जाहिर किया फिर कैंडिल मार्च निकालकर बापू वाटिका में 2 मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की फिर लोगो के समूह ने सरकार से एक स्वर में आतंकबादियो को नेस्तनाबूत करने की अपील की।इस कार्यक्रम मे नगर के सौरभ गुप्ता नगर अध्यक्ष भा ज पा,बरिष्ठ नेता श्यामकिशोर अवस्थी,अमित राठौर,संजय राठौर,विजय राज,ठा.संतोष सिंह,आकाश वर्मा,सुशील वर्मा,राम जी रस्तोगी,सरदार स्वर्ण सिंह,अजय गौतम,विजय श्रीवास्तव,रोहित मिश्रा(ad)दिनेश कुमार गुप्ता,महेश,अशोक गुप्ता आदि नगर के सभी वर्गों के सम्मानित जन उपस्थित रहे।कैंडिल मार्च की व्यवस्था डॉ.श्री सुशील शुक्ला,अंकित मिश्रा,देवेश बाजपाई,प्रशांत जी की टीम द्वारा हुई।