Translate

Sunday, February 3, 2019

सड़क हादसे में भाजपा प्रदेश मंत्री सुब्रत पाठक के पिता और उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई


कन्नौज ।।जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते सड़क हादसे में भाजपा प्रदेश मंत्री सुब्रत पाठक के पिता और उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई। बताया जा रहा है हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।   सुब्रत पाठक के पिता दिल्ली से वापस अपने घर कन्नौज की तरफ आ रहे थे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से होकर कन्नौज की तरफ उतरते वक्त एक ट्रक आगे खड़ा था घने कोहरे की वजह से ट्रक में पहले से कई और गाड़िया पीछे से जा घुसी उन्ही के पीछे सुब्रत पाठक के पिता की गाड़ी पीछे से घुस गई और उनकी गाड़ी के पीछे आ रहे बस सुब्रत पाठक के पिता की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी जिसमे प्रदेश भाजपा मंत्री के पिता और उनके एक रिश्तेदार की मौके पर मौत हो गई और हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस से घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रिफर कर दिया।

कन्नौज से मुशर्रत अली की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

35 सौ रुपये के लेनदेन के विवाद में भतीजे ने अपने चाचा की लाठी डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी


कन्नौज।। जिले छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में महज 35 सौ रुपये के लेनदेन के विवाद में भतीजे ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने चाचा की लाठी डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। बताया जा रहा है कि छिबरामऊ के सिकंदरपुर निवासी विजय का उनके ही परिवार के लोगों से 35 सो रुपए को लेकर घर में किसी तरह का विवाद हुआ जिसके बाद विजय के भतीजे महेंद्र ने उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया महेंद्र ने अपने चाचा के सर पर लाठी मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल विजय को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजा अपने परिवार सहित फरार हो गया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि इनके भतीजे महेंद्र नहीं 35 सौ रुपए के लेन-देन के विवाद में अपने परिवार के चार पांच सदस्यों के साथ मिलकर लाठी से पीट-पीट कर इनकी हत्या कर दी।

अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली संवाददाता की रिपोर्ट कन्नौज

नालियों में होकर जाने वाले जल सयोंजको से घरों में पहुंचा दूषित जेढ़ाझाल का गंगाजल जन स्वास्थ्य पर मंडरा रहा है खतरा


फिरोजाबाद।। करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी क्षेत्रीय जनता को गंदा बदबूदार जल पीने को मजबूर होना पड़ रहा है जो नियमानुसार अपने घर के सामने से सप्लाई ले रहे हैं। नगर निगम के सख्त चेतावनी के बाद भी कुछ उपभोक्ताओं द्वारा वैध/अवैध जल संयोजक नालियों से होकर ही ले जाये गये हैं और कुछ हमेशा खुले ही रखते हैं जिसकी वजह से दूषित जल घर घर तक पहुंचता है। इन्हीं कारणों के चलते प्रतिदिन सुबह 06:30 बजे  होने वाली जलापूर्ति आज रविवार को दूषित हो गई और लगभग 10 मिनट तक गंदा बदबूदार जल वार्ड:51 के अंतर्गत मौहल्ला अट्टावाला के उपभोक्ताओं को मिला और स्वच्छ पानी भी खराब हो गया जिसके फैलाने से गंगाजल भी बर्बाद हुआ। यदि समय रहते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही नहीं की तो डायरिया जैसी खतरनाक बीमारियों का सामना क्षेत्रीय जनता को करना पड़ सकता है। स्थानीय निवासियों को भी स्वतः ही जल सयोंजको को नालियों से हटाकर अपने घर तक सुरक्षित ले जाना चाहिए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सबका साथ सबका विकास पर आधारित है बजट श्याम किशोर अवस्थी




दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट गरीब, मध्यम वर्ग और किसानों के हित का बजट है बजट में सबका साथ सबका विकास का नारा चरितार्थ होता है उक्त बातें भाजपा व क्षेत्र के प्रचार प्रसार व निर्माण विभाग के संयोजक श्याम किशोर अवस्थी ने व्यक्त की केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता श्याम किशोर अवस्थी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में मध्यमवर्ग किसानों व गरीबों का खास ध्यान रखा गया है यह बजट सबका साथ सबका विकास पर आधारित बजट है बजट में लघु व सीमांत किसान जो अपनी फसलों में लागत लगाने के लिए अपने घर की तमाम चीजों को गिरवी डालकर बिचौलियों से पैसा लेते थे उनको राहत पहुंचाने का काम किया गया है अब लघु एवं सीमांत किसानों के खाते में केंद्र सरकार सीधे ₹6000 डालेगी जिससे किसान खाद बीज खेतों में डाल सकते हैं जिससे उन्हें काफी राहत पहुंचेगी पूरे देश के 12 करोड़ करोड़ से अधिक किसानों को इस किसान सम्मान निधि का लाभ पहुंचेगा इसके अलावा श्रमिकों की मौत पर पहले ढाई लाख रुपए मुआवजा दिया जाता था जिसे बढ़ाकर ₹6लाख कर दिया गया है देश की सुरक्षा के साथ भी बजट में कोई समझौता नहीं किया गया है भारत के इतिहास में पहली बार रक्षा बजट 3लाख करोड रुपए आवंटित किया गया है मध्यमवर्ग को आयकर में ₹5लाख की आय सीमा तक छूट दी गई है जिसे लगभग तीन करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा इसके अलावा मनरेगा आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री सड़क योजना जैसे गरीबों की हित कारी योजनाओं के लिए बजट में काफी धन आवंटित किया गया है उन्होंने कहा कि यह बजट गरीबों किसानों और मध्यम वर्ग के लिए हितकारी बजट है आज तक सरकारों ने सिर्फ लेने का काम किया है मोदी सरकार ऐसी पहली सरकार है जो बड़े बजट में कुछ ले नहीं रही है बल्कि उसने देने का काम किया है श्याम किशोर अवस्थी ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार ने सही मायने में सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ किया है पूरे 5 साल महंगाई दर नियंत्रित रही है विकास दर ऊपर उठी है रक्षा के क्षेत्र में तमाम बड़े काम हुए हैं कुल मिलाकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है।

Friday, February 1, 2019

हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष शिवम पाण्डेय ने जिला अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही के कारण बच्चे की हुई मृत्यु को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


शाहजहांपुर  -विवेक मिश्रा पत्नी धर्मेंद्र मिश्रा निवासी मोहल्ला नई बस्ती रेती जनपद शाहजहांपुर में अपनी पत्नी को सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था जो कि समय लगभग 4:20 बजे सुबह की सही स्थिति में थी डॉक्टर रुशी  को अत्यंत लापरवाही के कारण मरीज के तेज दर्द होता रहा और चिल्लाती रही फिर भी उचित इलाज न करके मरीज का समय बर्बाद करती रही तवियत बिगड़ती देख कर प्रार्थी ने यह मामला सी 0एम 0एस0 साहब रंजीत दीक्षित के संज्ञान में डाला परंतु सी0 एम0 एस0 साहब ने भी लापरवाही दिखाते हुए कोई कार्यवाही नहीं की इस बीच डॉक्टर इंद्रा राजेश को  चार्ज सौंपा गया उन्होंने भी मरीज पर कोई ध्यान नहीं दिया और जबकि मरीज की स्थिति बिगड़ती चली गई और मरीज की  डिलीवरी बिस्तर पर होने लगी परंतु फिर भी किसी भी डॉक्टर ने बच्चे पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई और माँ की स्थिति काफी गंभीर हो गई तब इसका ध्यान फिर प्रार्थी ने डॉक्टर को ध्यान दिलाया तो आनन फानन में बच्चे के ऊपर बच्चे  के डॉक्टर के पास भेज दिया गया जो कि पहले से से मरा हुआ था और काउंटर से सभी डॉक्टर भाग गए इस संबंध में प्रार्थी ने एक प्रार्थना पत्र कोतवाल साहब को को दिनांक 27/01/ 2019 को दिया परंतु उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि यह जानकारी आला अधिकारियों को भी थी इस
मामले को संज्ञान लेते हुयें   शिवम पाण्डेय ने कहा कि दोषी लोगो के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करके जेल भिजवाकर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये  और जिला अस्पताल के डॉक्टर खिलाफ कलक्ट्रेट में जोर-जोर नारे लगाये  जिसमें मुख्य संरक्षक-शिवम पाण्डये जिला अध्यक्ष,विवेक मिश्रा, सुनीत मिश्रा,अनमोल, करण, श्याम ,शोभा ,नंदन अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे

शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

Sunday, January 27, 2019

बच्चो के साथ मनाया गणतंत्र दिवस








शाहजहाँपुर।युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से समाज सेविका किरन श्रीवास्तव के भवन में चल रहे गरीब बच्चो के लिये अपना स्कूल में समिति की महिला मोर्चो जिलाध्यक्षा श्रीमती खुशबू रानी राठौर व उपाध्यक्ष लक्ष्मी राय के संयुक्त नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जहाँ महापुरुष के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया, सेवानिवृत्त भारतीय सेना के जवान विजय यादव ने झंडा फहरा कर बच्चो को अच्छे नागरिक बनने की शिक्षा दी, व समिति की ओर से बच्चो को चॉकलेट, पॉप्स , बिस्कुट आदि का वितरण किया गया ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा खुशबू रानी राठौर ने कहा कि बतौर ज़िलाध्यक्ष ये उनका पहला कार्यक्रम है, आप सभी नवीन भारत मे आकार लेते छात्र है, शिक्षा आपको कार दे सकती है लेकिन नैतिकता आपको संस्कार भी दे सकती है ये आपको तय करना है युवा पीढ़ी को तय करना है कि आपको संस्कार वाली कार चाहिए या बिना संस्कार वाली कार चाहिए, महिला मोर्चा की ज़िला उपाध्यक्षा लक्ष्मी राय ने कहा कि आपको शिक्षित होकर शिक्षित लोगो द्वारा पैदा की गई बेरोजगारी को दूर करना है, बेरोजगारी व प्रदूषण शिक्षित लोगो की ही देन है जो भारतीय संस्कृति के विपरीत है, सरोज कुमार श्रीवास्तव व समाज सेविका श्रीमती किरन श्रीवास्तव के आयोजन में हुए कार्यक्रम का संयोजन नगर अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा व सदस्य श्री राहुल खन्ना ने किया, कार्यक्रम के अच्छे आयोजन के लिए समाज सेविका किरन श्रीवास्तव व सभी के प्रति आभार कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा ने दिया, कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष निखिल कपूर, सदस्य सोमी, महामंत्री मनीष वर्मा, ज़िलाध्यक्ष विकास वर्मा, प्रभारी प्रांजल मिश्रा मीडिया प्रभारी कुलदीप कन्नौजिया, तिलहर नगर अध्यक्ष अमित खत्री, विशाल देवल, अधिवक्ता मुकेश श्रीवास्तव, अधिवक्ता दिनेश कुमार दीक्षित, मनु राठौर ,राजेन्द्र सक्सेना, अवनीश सक्सेना, डॉ गायत्री टंडन, आकाश यादव, रवि कश्यप, शशांक श्रीवास्तव, हेमंत सैनी, श्वेत रस्तोगी, प्रकुल सिंह समेत सदस्यो का सहयोग रहा।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट

धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस



लखीमपुर खीरी ।। जनपद में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ  गणतंत्र दिवस  मनाया गया  जनपद के  सरकारी  अर्ध सरकारी गैर सरकारी  कार्यालयों  में  ध्वजारोहण  किया गया 70 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर पालिका परिसर में संदीप मेहरोत्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।नगर पालिका अध्यक्ष  संदीप मेहरोत्रा अधिशासी अधिकारी डी.के राय द्वारा 10  महान बुद्धिजीवियों को किया गया सम्मानित वही एस ए मेमोरियल स्कूल के  4 बच्चों ने लिया भाग 4 वर्ष की बच्ची अनम ने नगर पालिका परिसर में बैठे सभी मुख्य अतिथि का मन मोह लिया अतिथियों ने खुश होकर जमकर बजाई तालियां और छोटी सी नन्ही सी बच्ची को दिया आशीर्वाद खुश होकर भाजपा के दिनेश गुप्ता ने बच्ची को गिफ्ट देकर किया सम्मानित व्यापार मंडल अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने खुश होकर ₹200 दिए एस ए मेमोरियल स्कूल के सभी बच्चों को नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा  अधिशासी अधिकारी डीके राय  द्वारा किया गया सम्मानित ।कार्यक्रम का सफल संचालन रवि शुक्ला ने किया ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिहोरगढ मैं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 70 वाऺ गणतंत्र दिवस



आगरा ।। जनपद के विकासखंड एत्मादपुर में संचालित प्रधानाध्यापक श्री काशीराम नागर की अध्यक्षता में 70 वाँ गणतंत्र दिवसौ बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बताते चलें की जनपद आगरा के ग्राम पंचायत चुहरपुर के मजरा शेरगढ़ में यह विद्यालय हर क्षेत्र में अपनी सुंदर कार्य के लिए हमेशा प्रशंसा का सब रहता है। सुबह 10:00 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिहोरगढ समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका एवं ग्राम पंचायत प्रधान श्री राम सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया और उसके बाद विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया और जिस में आकर्षण का केंद्र कक्षा 87 के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री रामू यादव की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमें काशीराम नगर प्रधानाध्यापक महोदय श्रीमती पुष्प लता सहायक अध्यापक श्रीमती पूनम गौतम सहायक अध्यापक श्री शिवकुमार सफाई कर्मचारी भगवती प्रसाद सभापति कमल सिंह सुरेंद्र कुमार बनी सिंह जलदेवी मोर श्री आदि उपस्थित रहे

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

ऊर्जा फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ध्वजारोहण किया गया




आगरा जिला आगरा इकाई द्वारा गणतंत्र दिवस के के शुभ अवसर पर आगरा की प्रथम परिवर्तन पाठशाला का शुभारंभ किया गया और पाठशाला के नियत स्थान पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण मुख्यअतिथि अपर नगर मजिस्ट्रेट आगरा आदरणीया वन्दिता श्रीवास्तव जी द्वारा किया और अध्यक्षता भारतीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉ.आर.बी.एस.पुष्कर जी द्वारा की गयी। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि और अध्यक्ष महोदय द्वारा फाउंडेशन के द्वारा किये जा रहे कार्योँ के बारे में विस्तार से बताया गया और आगरा में और अच्छे तरीके से कार्य करने के लिये प्रेरित करते हुए फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की और शिक्षाके प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के उद्देश्य और कार्यों को देखते हुए आदरणीय राजेंद्र टाइटलर जी द्वारा बच्चों के बैठने हेतु फर्श भेंट किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.अनिल कुमार, अरविंद पुष्कर,मौहम्मद दिलशाद बेग,  पवन कुमार,  सुषमा सिंह , कंचन भारती, अंकित सिंह,  एम.पी.सिंह, विजय प्रताप सिंह,  आशीष कुमार, राजेंद्र पुष्कर,नम्रता पुष्कर, विनय पुष्कर,  मिथुन पुष्कर, शमा बेग,पूजा पुष्कर आदि सहित सेकड़ों बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कंचन भारती और आभार व्यक्त अरविंद पुष्कर द्वारा किया गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शिव शक्ति महिला मंडल ने 70 वा गणतंत्र दिवस मनाया


आगरा।। शिव शक्ति महिला मंडल ने 70 वां गणतंत्र दिवस श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर श्रीनगर पार्क में झंडारोहण किया एडवोकेट नरेंद्र कुमार शर्मा में झंडा फहराया सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाय और उनके द्वारा स्वच्छता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अशिक्षित पर टिप्पणियां की नीलम सोनी पूर्णिमा सोनी लवली अग्रवाल रोमी अग्रवाल सीमा शर्मा उर्मिला अग्रवाल ऐ मेरे वतन के लोगों गाना गाना छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार भेंट किए महिला मंडल की सभी सदस्यों ने भाग लिया अध्यक्ष विमल अग्रवाल महासचिव महिला गुप्ता उपाध्यक्ष श्यामलता प्रमाण कोषाध्यक्ष सुनीता गोयल सीमा शर्मा नीलम सोनी लवली अग्रवाल पूर्णिमा सोनी आशा पाराशर मधु शर्मा रवि गोयल कामिनी कुशवाहा इंदु सारस्वत आदि मौजूद रहे

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र