आगरा।। थाना बरहन कस्बे में बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर बीच बाजार में एक सर्राफा व्यापारी को लूट लिया व्यापारी से आभूषणों और नगदी से भरा बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए।घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। दरअसल घटना शाम करीब 6 बजे की है। बरहन के हनुमान चौराहे नगला मददे रोड पर मुकुट सिंह की मणि फैन्सी ज्वेलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है। शाम को दुकानदार अपनी दुकान बन्द कर शटर का ताला लगा रहे थे। दुकानदार ने अपना थैला वही रख दिया था। तभी हनुमान चौराहे की तरफ से एक बाइक से तीन युवक आए इनमें से एक युवक उतरा और दुकानदार का बैग लेकर भागने का प्रयास की तो दुकानदार ने बैग पकड़ कर छीनने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी इस से दुकानदार के होश उड़ गए। दुकानदार के हाथो से बैग छूट गया।लुटेरे बैग लेकर नगला मददे रोड की तरफ भाग निकले पीड़ित कारोबारी के मुताबिक बैग में12 हजार रुपये, 25 ग्राम सोना व पौने दो किलो चांदी के आभूषण दुकान के हिसाब का रजिस्टर आदि था।सराफा लूट की खबर लगते ही मोके पर थाना पुलिस पहुची एसपी देहात पश्चिमी अखिलेश नारायण सीओ अतुल सोनकर एत्मादपुर भी मोके आ गए। पहुंचे। पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।पर बदमाशों का कोई भी सुराग नही मिला। घटना की खबर मिलते ही युवा सपा नेता दिनेश यादव युवा बसपा नेता सन्तोष आनन्द भी मोके पर पहुंचे।
सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र