Translate

Friday, September 14, 2018

अहारन में भीम आर्मी के चीफ की रिहाई की खुशी में बटी मिठाई

एत्मादपुर,आगरा।।थाना बरहन  के गाँव आहरन  में अम्बेडकर पार्क में भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद  उर्फ़  रावण की रिहाई होने  की खुशी में  बैंड  बाजे के साथ  मिठाई  बांटकर  ख़ुशी का  इजहार   करते  हुए  भीम आर्मी के सदस्य। हमारी बात जब भीम आर्मी के सदस्यों से हुए तो उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि भीम आर्मी के चीफ की वापसी से हमारे संगठन को बहुत मजबूती मिलेगी। खुशी मनाने में अजीत सिंह व अन्य सदस्य मौजूद  रहे।

एत्मादपुर आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाल गृह में किया जरुरी दवाइयों का इंतज़ाम

शाहजहाँपुर।समाज के वंचित लोगों की मदद में सदैव तत्पर सर्व समाज सेवा समिति ने इस बार बाल गृह में बच्चों के लिए जरुरी दवाइयों का इंतज़ाम किया। प्रदेश सचिव तापस गुप्ता ने बताया कि उन्हें वार्डन द्वारा  सुचना प्राप्त हुई की बालगृह में आवश्यक दवाइयों की जरुरत है। जिले में चल रहे बुखार आदि के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए समिति के सदस्यों ने तत्काल दवाइयों की व्यवस्था की। प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी के नेतृत्व में समिति के कुछ सदस्य बालगृह में पहुँच गये और वार्डन को दवाइयां सौप दी। जिसपर वार्डन ने उनका आभार व्यक्त किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष रोबिन गुप्ता ने वार्डन को भरोसा दिलाया कि यदि किसी बच्चे को बुखार आदि के लक्षण लगे तो तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुचाएं। समिति के सदस्य पूरा सहयोग करेंगे तथा यदि जरूरत पड़ी तो बाल गृह में ही डॉक्टर को बुला कर परामर्श दिलवाएंगे। इस अवसर पर कासगंज जिलाध्यक्ष प्रभाकर रस्तोगी,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता,प्रदेश महासचिव अनूप श्रीवास्तव,मिडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया,जिला मंत्री अर्चित महरोत्रा,आदि मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिन्दी सभी भाषाओं की जननी है : स्नेहिल पाण्डेय

नवाबगंज,उन्नाव।। छात्रों द्वारा परिसर की सफाई और स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत विद्यालय की साज सज्जा व विभिन्न प्रकार के आसन तथा योग शिक्षा अभियान रंगोली आदि के साथ स्वच्छता अभियान को मजबूती प्रदान की और हिन्दी दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम सोहरामऊ नवाबगंज उन्नाव के छात्रों ने हिन्दी भाषा के महत्व और मातृभाषा हिन्दी के विषय पर चर्चा की वही स्नेहिल पाण्डेय ने बताया कि हिन्दी सभी भाषाओं की जननी है। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय होने के बावजूद भी वह इसके लिए लगातार प्रयत्नशील हैं कि छात्रों को हिन्दी मे पुस्तक पढ़ना और हिन्दी में अच्छी तरह महारत हासिल हो सके इसके साथ ही छात्रों ने स्लोगन लिख कर विद्यालय की दीवारों पर लगाए और बाहर गांव मे जाकर नागरिकों को भी हिन्दी दिवस का महत्व बताया।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंत्री जी के आश्वासन के बाद भी किसानों के नाम वापस नहीं हुए जिस संबंध में भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष विपिन यादव जिला अधिकारी से मिले

एत्मादपुर रहनकला,आगरा।। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष  विपिन यादव ने रहनकला रायपुर मौजा की जमीन के संबंध में चले लगातार 15 दिन के धरने में जिसमें शासन प्रशासन के अधिकारियों ने माननीय मंत्री रामशंकर कठेरिया जी ने आश्वासन दिया था के 1 महीने में किसानों के नाम वापस आ जाएंगे लेकिन समय पूरा होने के बाद में किसानों के नाम वापस नहीं आए इस संबंध में जिला अध्यक्ष जिलाधिकारी से मिले और अब तक किसानों के नाम वापसी ना आने का कारण पूछा जिलाधिकारी ने कहा 15 दिन का और समय दे दो किसानों के नाम जल्दी ही वापस आ जाएंगे। 

आगरा से धर्मपाल सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य तत्काल हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी नामावली उनके कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें

फिरोजाबाद।। जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल ने बताया कि वर्ष 2019 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा हेतु पंजीकृत एवं सत्र 2018-19, कक्षा-9 एवं 11 में पंजीकृत छात्र/छात्राओं के विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की अन्तिम तिथि समाप्त होने के उपरांत नामावली भी बन चुकी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को आदेशित किया  है वह तत्काल हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2019 एवं कक्षा-9 एवं 11 के रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी नामावली उनके कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी विद्यालय द्वारा यदि उक्त नामावली सीधे मेरठ बोर्ड को प्रेषित की जायेगी तो उक्त नामावली मेरठ कार्यालय में प्राप्त नहीं की जायेगी और उस विद्यालय के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित विद्यालय के छात्र व छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा और पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने पत्रावली उनके कार्यालय में जमा कराये जाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा जनपद में आठ दिवसीय नि:शुल्क कैम्प  परीक्षण शिविर का आयोजन

फिरोजाबाद।। जनपद में जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा जनपद में आठ दिवसीय नि:शुल्क कैम्प  परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। परिजनों के सहारे से कैम्प में पहुंचे नेत्रहीनों की छड़ी के लिये,  5, नेत्रहीनों की वॉकिंग छड़ी के लिये: 52, ट्राइसाइकिल के लिये 391, वैसाखी के लिये 272, कान की मशीन के लिये 14, कृत्रिम अंगों के लिये 90, व्हीलचेयर के लिये 19 दिव्यांगों का तीन दिन में पंजीकरण किया गया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष असीजा (विधायक- सदर फिरोजाबाद), दिव्यांग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, जिला प्रोवेशन अधिकारी अजयपाल सिंह, रोशन गौतम, किशोर अग्रवाल बंटी, अमित, कनिष्ठ सहायक राजीव कुमार, सोनू ,विवेक के अलावा अन्य मौजूद रहे।रजिस्ट्रेशन हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र न्यूनतम 40%, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा निर्मित और 2 पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है। दिव्यांग कल्याण अधिकारी अनुपम राय ने कहा कि कार्यालय से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान कराने के लिए एवं जनपद में दिव्यांग पेंशन पा रहे सभी लाभार्थी अपने आधार कार्ड की छायाप्रति विकास भवन स्थित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कक्ष संख्या 21 में जमा कर दिव्यांग पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन हेतु निर्धारित कार्यक्रम:

दिनांक 11 सितंबर को  ज्ञानसरोवर स्कूल रसूलपुर
12 सितंबर को प्राथमिक पाठशाला पुराना रसूलपुर
13 सितंबर को हंसवाहिनी स्कूल हिमायुपुर
14 सितंबर को विद्या ग्लोबल एकेडमी संजय नगर फ़िरोज़ाबाद
15 सितंबर को कुबेर विद्यापीठ रहना
16 सितंबर को डॉक्टर अम्बेडकर छात्रावास सैलई चौराहा फ़िरोज़ाबाद
17 सितम्बर को बालकिशन गुप्ता की बगीची सत्कार टाकीज के पास कोटला रोड फ़िरोज़ाबाद पर अयोजित किये जायेंगे

दिव्यांग कल्याण अधिकारी अनुपम राय ने जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी कैप में पहुँचकर अपना पंजीकरण कराये।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षकों द्वारा की जाने वाली मनमानी के खिलाफ ग्राम प्रधानों ने खोला मोर्चा

फिरोजाबाद।। सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुए शिक्षकों द्वारा की जाने वाली मनमानी के खिलाफ ग्राम प्रधानों ने मोर्चा खोल दिया। वही ग्राम प्रधान संघ की तरफ से उपजिलाधिकारी सदर को सौंपे गये ज्ञापन में ग्राम करोल, नगरिया, जलोपुरा, दतावली, कौलामई, रानीपुरा, हुमायूंपुर व अन्य स्थानों पर संचालित विद्यालयों में मिड डे मील में मिलने वाले भोजन एवं अध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किये जाने और शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के गम्भीर आरोप लगाते हुए प्रभाबी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नेम सिंह यादव, त्रिलोकीनाथ व अन्य शामिल रहे। एसडीएम सदर ने कहा कि मामला संज्ञान में लाया गया है शीघ्र ही सभी प्रार्थमिक विद्यालयों की गुणवत्ता परक जांच कराने के पश्चात दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुनौआ मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भारी जन समूह के साथ अंडर पास की समस्या को लेकर एक दिवसी धरना कर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी।। के बिकास क्षेत्र पसगवॉ के अन्तर्गत ग्राम सुनौआ मे बना अंडर पास लोगो की जान खतरा जिसको लेकर वहा के ग्रामीणो ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के साथ एक दिवसी धरना कर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन जिसमे पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कडे रूख के साथ प्रशासन को दि चेतावनी और कहा अभी एैसे ही कह रहे है अगर ये जन समस्या का समाधान न हुआ तो जैसे ग्रामीणो को निकलना दुवर है बैसे ही मै प्रशासन का निकलना दुवर कर दूगा और कहा है बो ठेकेदार और जिम्मेदार लोग जिन्होने जनता के लिए खडी की यह मुसीबत भारत सरकार और जनता के पैसे के साथ किया इतना बडा खिलवाड़ जनता मॉग रही है इसका जबाब इसी के साथ तमाम ग्रामपंचायतो मे जा कर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने सुनी लोगो की समस्या और उनका हल निकलवाने का दिया लोगो आश्वासन इस मौके पर प्रभारी कुलदीप सिहं,मोनू सिहं चौहान,शिबू,दिपेन्द्र सिहं,144-बिधान सभा सोसल मीडिया ईन्चार्ज शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी,शशिमोहन,कल्लू मिश्रा,उमा देवी चिल्ड्रनस एकेडमी प्रबंधक सनी गुप्ता,रतन सिहं,आदि भारी संख्या मे ग्रामीण कॉग्रेसी जन मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पलिया से दिल्ली जा रही बस का भीषण हादसा, हादसे में 3 की मौत

पीलिया खीरी।। पीलिया से दिल्ली जा रही बस ने ट्रक्टर ट्राली को पीछे से मारी टक्कर जिसमे एक दर्जन से अधिक लोग घायल व तीन लोगों की मौत हो गयी है सभी घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट मुरादाबाद रामपुर बाईपास के थाना कटघर क्षेत्र में हादसा हुआ ,थाना कटघर से बातचीत करने पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर तीन लोगों की मौतें हुई है जिसमें सुरेंद्र शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा मोहल्ला रंगरेजान पलियाकला,सर्वेश पुत्र पूरन सिंह निवासी लालू टांडा, भीरा खीरी व एक अज्ञात है जिसके पास से कोई भी आईडी कार्ड नहीं मिल सका है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गणेश चतुर्थी के अवसर पर ग्राम खासपुर दयालबाग में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना एवं पूजन

आगरा।। गणेश चतुर्थी के अवसर पर ग्राम खासपुर दयालबाग में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना एवं पूजन मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित ब्रज प्रांत मंत्री महिला मोर्चा श्रीमती मंजू श्री राठौर द्वारा किया गया अपने संदेश भाषण में श्रीमती मंजू श्री राठौर ने राष्ट्रीय एकता में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व को बताया साथ ही महिलाओं को सामाजिक एकरूपता को बनाने के लिए आपसी समन्वय एवं जागरूक बनने पर जोर दिया कार्यक्रम में ग्रामवासियों में खासा उत्साह खानपुर ग्राम सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी आरती जैन गीता निर्मला आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र