जिले में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम
आगरा।। क्षयरोग जो कि अभी भी देश में एक समस्या बना हुआ है, अब पीएम मोदी देश को क्षयरोग से मुक्त करना चाहते हैं और इसके लिये पूरे देश में राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण 11 जून 2018 से 29 जून 2018 तक संचालित किया जा चुका है जिसमें 148 से नए टीवी के मरीज खोजे गए थे इसी क्रम में जनपद आगरा में द्वितीय चरण 0 4 सितंबर से 14 सितंबर 2018 में चलाया जा रहा है जिसमें जनपद आगरा की कुल जनसंख्या 48 61016 के लगभग 10% जनसंख्या घनी आबादी वाले क्षेत्र मलिन बस्तियां वृद्ध आश्रम जेल मजदूरों व फैक्ट्रियों में काम करने वाले समय तथा अन्य जगहों को चिन्हित करते हुए कार्य शुरू कर दिया गया है जहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी टीवी के लक्षणों वाले व्यक्तियों को पहचानेंगे इस कार्यक्रम में 39 सुपरवाइजरों के साथ 195 टीम कार्य कर रही है प्रत्येक टीम में 03 सदस्य रखे गए हैं सीएमओ ने प्रेसवार्ता कर इस योजना की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि इस योजना को सफल बनायें। कार्यकर्ती,एएनएम और आशा कार्यकर्तियों को इस अभियान में लगाया गया है।सीएमओ ने बताया कि इस कार्यक्रम में 39 सुपरवाइजरों के साथ 195 की कार्य कर रही है प्रत्येक टीम में 03 सदस्य रखे गए हैं प्रत्येक टीम घर-घर भ्रमण करेगी घर घर भ्रमण करना ही टीम का मुख्य लक्ष्य होगा ।टीम के सदस्य घर-घर जाकर क्षय रोगियों की खोज करेंगे और संभावित क्षय रोगियों का बलगम परीक्षण के लिये एकत्र करेगी। टीमों पर एक चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है।टीम जिन रोगियों का परीक्षण करेगी उनका बलगम नजदीकी डीएमसी सेंटर पर पहुँचायेगी।जाँच रिपोर्ट उसी दिन शाम 5 बजे तक जिला क्षयरोग अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी।जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि अभी तक क्षयरोग के जो कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं उसके अनुसार क्षयरोग मरीजों की संख्या 3992 है प्रधानमंत्री की मंशा है कि क्षयरोग 2025 तक न्यूनतम स्तर पर आये या समाप्त हो जाये।पीएम की इसी मंशा को देखते हुये जनपद में कुल 20 टीवी यूनिट स्थापित है जिनके अंतर्गत 40 माइक्रोस्कोपी केंद्र संचालित हैं और कुल 697 डॉट्स सेंटर संचालित के साथ 04 सीबी नॉट मशीन ग्रीन एक्सपर्ट जांच हेतु संचालित है आगरा में पिछले साल किए गए 03 चरणों में सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में सताने में मरीज द्वितीय चरण में 120 मरीज एवं तृतीय चरण में 197 एवं वर्ष 2018 के पिछले साल किए गए 03 चरणों में सक्रिय क्षयरोग खोज अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में 97 मरीज द्वितीय चरण में 120 मरीज एवं तृतीय चरण में 197 एवं वर्ष 2018 के प्रथम चरण में 148 मरीज खोजे गए एवं उपचार पर रखे गए 10 वर्तमान में कुल उपचारित नए रोगी 4957 एमडीआर क्षय रोगी 205 है निशुल्क परामर्श जांच उपचार सी वी नॉट जांच वही टीवी प्रत्येक रोगी को 500 रुपये की दर से डीबीटी के माध्यम से चीजें उनके खाते में हस्तांतरित किए जा रहे हैं लेकिन टीवी रोगी का बैंक खाता आधार कार्ड आवश्य होना चाहिए साथ ही एमडीआर रोगियों हेतु यात्रा भत्ता का भी प्रावधान है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र