Translate

Thursday, September 6, 2018

समाजवादी कार्यकर्ताओ ने कहा कि बीजेपी सरकार छात्रों का उत्पीड़न लगातार कर रही

आगरा।। जनपद में भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी पर समाजवादी छात्र जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार के समय छात्रों के हित में चलाई गई योजनाएं लैपटॉप वितरण कन्या विद्याधन जैसी सैकड़ों योजनाओं के बारे में छात्राओं को बताया गया और BJP की सरकार द्वारा छात्रों के उत्पीड़न के बारे में भी समझाया गया BJP सरकार छात्रों का उत्पीड़न लगातार करती आ रही है और कहती है कि छात्र नौकरी के योग्य ही नहीं हैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहां है सरकार नौकरी कहां से दे नौकरी के लिए कोई भी छात्र योग्य नहीं है  उत्तर प्रदेश में नौजवानों के लोकप्रिय नेता श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में मार्च 2012 में पूर्ण बहुमत की सरकार का गठन हुआ युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपने 5 साल के कार्यकाल में समाज के वंचित वर्ग के दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को बुनियादी जरूरतों उपलब्ध कराने का कार्य किया समाजवादी सरकार में छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने के लिए कक्षा 12 मी पास  करने वाले  छात्र-छात्राओं  को  लगभग 1800000 से अधिक छात्र छात्राओं को निशुल्क लैपटॉप वितरण किए कन्या विद्याधन के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को 30000 रुपये धनराशि प्रदान की गई जिससे 645466 छात्राएं हुई 242437 अध्यापकों की नियुक्ति की गई नौजवानों को रोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना लागू की गई पूर्व की सरकार में योजनाएं चलाई गई उनके बारे में छात्रों को बताया गया इस मौके पर उपस्थित रहे आगरा जिले के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी प्रदीप तिवारी जी जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव जी शहर अध्यक्ष वाजिद निसार छात्र सभा जिला अध्यक्ष जयंती ठाकुर छात्र सभा शहर अध्यक्ष निर्देश शर्मा गौरव यादव छात्र नेता पुष्पेंद्र शर्मा सत्यवान यादव एवं सैकड़ों छात्र नेता उपस्थित हुए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीआरपी के हत्थे चढ़े पांच शातिर,चाकू दिखाकर करते थे यात्रियों से लूट

मोबाइल, लैपटाप, अटैची और ज्वैलरी भी बरामद

आगरा। रेल यात्रियों के साथ लूट की घटनाओं को अन्जाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की पकड़ में आए सभी पांचो बदमाश बेहद शातिर के हैं। पकड़े गए बदमाशों ने मोबाइल, लैपटॉप, अटैची और चाकू बरामद किए हैं। सभी बदमाश पूर्व में भी जेल जा चुके है। सभी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। सोमवार को छावनी जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक कृपाल सिंह ने बताया कि देर रात जीआरपी को कुछ बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जीआरपी की टीम को निर्देशित किया गया। टीम में एसआई राजेश कुमार गौतम और रविन्द्र सिह यादव देररात झांसी साइड मे तालाब के किनारे बनी खण्डर कोठरी के पास पांच बदमाशों को मौके से पकड़ लिया। पुलिस की पकड़ में आए शातिरों ने अपनी पहचान रिन्कू, संजीब मिश्रा, कपिल शर्मा, विजय यादव और जितेन्द्र यादव के रूप में कराई। पकड़ में आए बदमाशों से पांच चाकू , एक दर्जन चोरी के मोबाइल, ज्वैलरी, एक हजार रूपये की नकदी बरामद की है। सभी अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है। जो मथुरा, आगरा, धौलपुर, ग्वालियर, झांसी और टूंडला के आउटर पर यात्रियों को चाकू दिखाकर सामान लूट कर मौके से फरार हो जाया करते थे। सभी बदमाश अलग-अलग स्थान के रहने वाले हैं। चोरी की योजना बनने के बाद संंयुक्त रूप से घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, September 4, 2018

किस्मत का धनी था गौरव,जो समय से पहुँच गयी पुलिस

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्हौर मे गत रात अपनी टेलीकाम की दुकान बंद कर गौरव घर जा रहा था तभी कुछ नाकाब पोश युवकों ने उस पर  हमला बोल दिया। इसे इत्तफाक ही कहा जाएगा कि उसी समय गस्त कर रहे  सिपाही ऐन वक्त पर मौके पर पहुंच गए और बड़ी घटना होते-होते टल गई। पुलिस ने हमलावर युवकों मे एक को दबोच लिया।बिल्होर थाना अंतर्गत उत्तरीपुरा कस्बे में भढ़िया सुजावलपुर निवासी गौरव द्विवेदी की साईं टेलीकॉम के नाम से पूरा स्टेशन रोड पर मोबाइल की दुकान है ।रविवार रात 9:00 बजे दुकान बंद कर गौरव अपने घर जा रहा था उसी समय कस्बे से दूर धान्या गेस्ट हाउस के पास पांच नकाबपोश युवकों ने उसे घेर लिया और मारने पीटने लगे उसी समय गश्त कर रहे उत्तरी चौकी के दो सिपाही मौके पर पहुंचे गए ।पुलिस को आता देख नकाबपोश भागने लगे जिसमें एक को पुलिस ने दबोच लिया और गौरव सहित नकाबपोश को बिल्हौर थाने ले आए। जहां नकाबपोश की पहचान सूरज अग्निहोत्री पुत्र नरेंद्र अग्निहोत्री निवासी उत्तरीपुरा के रूप में हुई ।सूरज के पिता नरेंद्र अग्निहोत्री शिवराजपुर थाने में होमगार्ड कि ड्यूटी करते हैं ।व चार अज्ञात लोगों के नाम सामने नहीं आ सके और विवाद का कारण सट्टेबाजी और लेन देन का बताया जा रहा है किंतु लोगों का मानना है की पुलिस के समय से पहुंचने से बड़ी घटना होते-होते टल गई।

दीवार गिरने से महिलाएं हुई घायल,अस्पताल में भर्ती

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर बिल्हौर इलाके मे लगातार हो रही बरसात के चलते घर की कच्ची दीवार गिरने से दो महिलाएं दबकर घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । बिल्होर क्षेत्र के कंठी पुर सखरेज गांव में लगातार हो रही बरसात के कारण राम अवतार त्रिपाठी के घर की कच्ची दीवार गिर गई ।दीवार गिरने से पास में बैठी उनकी 62 वर्षीय पत्नी कृष्णा देवी व 66 वर्षीय मिथिलेश पत्नी शिव शंकर दीवार के मलबे में दब गई। घायल हालत में किसी तरह परिजनों व ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को मलबे से बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया जहां कृष्णा देवी की स्थित गंभीर बनी हुई है।

हिंदूपुर बाढ़ राहत चौकी पर लगाया गया मेडिकल कैंप

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। हिन्दू पुरवा लगाई गयी बाढ़ राहत चौकी पर युवा समाजसेवी सुशील कुमार दुबे के नेतृत्व में मेडिकल कैंप एवं राहत सामग्री का वितरण किया गया । इस कैंप में प्रमुख रुप से चाइल्ड स्पेशलिस्ट भावना  पपने एवं भूपेश पपने ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के लोगों का मेडिकल कैम्प मे 100 से अधिक लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया इसके बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जनता को राहत सामग्री के तौर पर तेहरी का वितरण किया गया। यह मेडिकल चेकअप प्रतिदिन 3:00 बजे से 4:00  बजे एक घन्टा  तक  चलेगा  इस मौके पर प्रमुख रुप से अनुराग द्विवेदी विजय सिंह शंकर नेता राजू दीक्षित शिवम दीक्षित राज यादव रोहित सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे l उधर भाजपा के होनहार विधायक अभि जीत सिंह सागा राहत के रूप मे चाय और बास्केट का वितरण करवाया यह कहना गलत न होगा लोगो को दुखी देख राहत पहुंचाने वालो की कमी नही रहती कुछ शोहरत पाने के लिए तो कुछ मानवीय मूल्यो को तहजीब खास रख कर आगे आते है अब फिलहाल कुछ भी कहो लोगो का जमीर ऐसे मामलो मे खुद को नही रोक पाता है ऐसे लोगो की ईश्वर सुनता है।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया

आगरा। एतमादपुर के नगला रामबक्स में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में सपा नेता राकेश यादव ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगियों को दौड़ प्रारंभ कराई एवं पुरस्कार वितरण किया। 2 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान ग्यासिया नगला गुरदयाल, द्वितीय स्थान पर सोमबीर रहन कला वहीँ तृतीय स्थान पर कांता बमरौली कटारा रहे। 400 मीटर की दौड़ में यादव सिंह तनोरा नूरपुर द्वितीय स्थान पर नीरज धौर्रा तृतीय स्थान पर अंकित सुल्तानपुर कवि 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान देवेंद्र नगला रामबक्स अर्जुन नगला रामबक्स संजय बिलहनी रहे इन सभी खिलाड़ियों को बाल्टी एवं नगद धनराशि पुरस्कार दिया गया देखने वाले हो बनवारी लाल अवधेश अनिल गौरव यादव अंकुर अर्जुन सिंह रामू वीरपाल यादव श्रीपाल समर सिंह शास्त्री आदि लोग उपस्थित रहे सपा नेता राकेश यादव ने कहा कि खेलकूद बहुत ही जरूरी है इससे हम को ऊर्जा मिलती है युवाओं में जोश आता है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है बिना पेड़ों के सुखद जीवन सम्भव नहीं : जफ़र आलम

फिरोजाबाद।। स्थापना दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर जनआधार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश ने प्रवीन भटनागर (वरिष्ठ अधिवक्ता जनपद न्यायालय फिरोजाबाद) की अध्यक्षता में दो दिवसीय पौधरोपण का आयोजन किया है।वही राष्ट्रगान एवं गणेश वंदना के साथ मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार (वन दरोगा - सा•वा•प्रभाग फिरोजाबाद) ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति फिरोजाबाद (C•W•C•) के सदस्य एवं चाइल्ड लाइन के संस्थापक जफ़र आलम, वार्ड नंबर 49 के पार्षद प्रमोद राजौरिया एवं स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति फिरोजाबाद के सचिव दीपक तिरंगा भी उपस्थित रहे तथा संचालन नितेश अग्रवाल जैन ने किया। कार्यक्रम के पहले दिन मयूरी पब्लिक स्कूल, हनुमान गंज, फिरोजाबाद में पौधरोपण कर पौधा लगाओ पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया।तुलसी का पौधा रोपित करते हुए मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार ने बताया कि मनुष्य के जीवन में पौधों का बड़ा योगदान है। जहां पेड़-पौधों से मनुष्य को ऑक्सीजन मिलती है वहीं भूगर्भ स्तर को गिरने से रोकने और अधिक बारिश में भी पौधे अहम भूमिका निभाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अपनी राशि का लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जफ़र आलम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार पेड़ों का कटान होने से प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है बिना पेड़ों के सुखद जीवन सम्भव नहीं है।संस्था के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने कहा कि जीवन बचाने में वृक्ष अहम भूमिका निभाते हैं। छोटा पौधा ही आगे चलकर वृक्ष बनता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय समय पर पौधे लगाने चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता पूजा बंसल ने सभी घरेलू महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि हर वर्ष परिवार के प्रत्येक सदस्य के जन्मदिन के शुभअवसर पर कम से कम पांच पौधे लगायें और अन्य महिलाओं को भी जागरूक करें।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण सहित अभिषेक सिंह (पत्रकार), कश्मीर सिंह (पत्रकार), ऊषा गुप्ता, पूजा बंसल, सुरेश चंद्र बंसल, अजय चतुर्वेदी, विवेक शर्मा, सौरभ अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, ललित पालीवाल, विजय वर्मा, भीमसेन, अंकित वर्मा (योगाचार्य) एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। वन्देमातरम गान के साथ अध्यक्षता कर रहे प्रवीन भटनागर ने सभी को धन्यवाद देते हुए पहले दिन के कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, September 3, 2018

मोहम्मदी तहसील लेखपाल निर्भय वर्मा का कहर

लखीमपुर खीरी।। की तहसील मोहम्मदी मे कार्यरत लेखपाल निर्भय वर्मा ने अपने कार्यक्षेत्र भोगियापुर के तमाम ग्रामीणो के अवश्यक कार्यो मे बाधा उत्पन्न कर दी है जिसके बजह से ग्रामीण लगातार लेखपाल महोदय के चक्कर काटते रहते है पर लेखपाल सिर्फो-सिर्फ अपनी मनमानी ही करते है यहा तक की निर्भय वर्मा किसी भी आलाधिकारी को नही डरते है एैसा ग्रामीणो का कहना है ।बताते चले कुछ दिन पूर्व मे एक ग्रामीण महिला राजवती ने अपने पति की मौत के बाद सरकारी सहायता हेतु अपने आय प्रमाण पत्र को बनबाने के लिए आवेदन किया था जिसकी पूर्ण जानकारी लेखपाल महोदय को थी पर लेखपाल निर्भय वर्मा ने गरीब ग्रामीण महिला द्वारा सुविधा शुल्क न देने पर उसकी आया को दो गुना लिख दिया जिससे गरीब महिला शासन की सुविधा से ही वंचित रह गयी महिला ने पुरे मामले की शिकायत सी.एम हेल्प पर की परन्तु लेखपाल निर्भय वर्मा पर कोई फर्ख पडता नजर नही आया इसी तरह लेखपाल महोदय के द्वारा गरीबो पर उनका कहर जारी है। एक और मामला प्रकाश मे आया है। रामगुनी पत्नी चंदा लाल ने भी इन्ही लेखपाल महोदय से अपने पट्टे की पैमाश के लिए कहा था पर उसने भी लेखपाल महोदय की फिस नही भर पायी  जिससे आज छ:माह पुरे होने को है पर लेखपाल महोदय ने उसके पट्टे को कब्जा मुक्त नही कराया और एक धमकी दे दी की ज्यादा परेशान करोगी तो एस.डी.एम साहब तुम्हारा पट्टा कैंसिल कर देंगे जानती नहीं हो एस.डी.एम साहब ने अभी कई पट्टे कैंसिल कर दिये है।इसी तरह कई ग्रामीणों के राशन कार्ड बनने से रह गए क्योंकि लेखपाल महोदय ने सुविधा शुल्क ना मिलने पर उनके फार्मो पर अपनी आख्या नहीं दी।जबकि उत्तर-प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात कर रहे हैं तो वही मोहम्मदी तहसील के आधिकारीयो कर्मचारीयो की शर्मनाक लापरवाही से जनता परेशान दिखी है।जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश के मुखिया का कोई भय अधिकारियों मे नहीं है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सच लिखने की सजा जेल हो सकती है

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सच्चाई के रास्ते में कांटे बहुत हैं और यह बिल्कुल सही बात है परंतु सच्चाई को डगमगाना नहीं चाहिए। पत्रकार अगर एकजुट  हो जाएं तब पूरे हिंदुस्तान की तस्वीर बदल जाएगी और पुनः सोने की चिड़िया बन जाएगा परंतु ऐसा धरातल पर होना नामुमकिन लग रहा है। एक पत्रकार ही ऐसा व्यक्ति होता है जो अपनी जान को जोखिम में डालकर जगह-जगह पर कवरेज करता है और शासन और प्रशासन को आइना दिखाता है। और सच्ची खबरों पर जांच शुरू हो जाती है और उसके बाद जांच में केवल खानापूर्ति बहुत कुछ बयां करती है। आज की जनता बहुत ही समझदार है और जनता को बहुत कुछ समझ में आ भी रहा है चाहे भले ही मैं न लिखूं। लगभग सभी अधिकारी जब अपने ऑफिस में बैठे रहते हैं तब उनको कैसे पता होगा कि कहां पर भ्रष्टाचार हो रहा है? केवल माध्यम है पत्रकार की लेखनी जिससे पता चलता है कि कहां पर क्या हो रहा है? जिस जांच में किसी का अगर भला हो रहा है ,किसी को धन अर्जित हो रहा है तब उस पत्रकार के ऊपर झूठी FIR कराई जाएगी ताकि दोबारा लिखने की हिम्मत न करें परंतु सोशल मीडिया ने इतना क्रेज बढ़ा दिया है कि खबरें इतनी ज्यादा वायरल होने लगी हैं कि मजबूरी में उस पर कार्रवाई करना ही करना है। जिन खबरों पर कार्यवाही होती तब किसी को तो दिक्कत होगी ही और तब वह दिक्कत केवल और केवल जेल हो सकती है। पत्रकार का धर्म होता है देश में व्याप्त कुरीतियों का आइना दिखाना इसलिए पत्रकार धमकियों से डरता नहीं है चाहे FIR कराओ,जेल भेजो या फिर रोड एक्सीडेंट में मार दो। आज अक्सर देखा जा रहा है कि लोग सोशल मीडिया की जगह जगह बैठकर बुराई करते हैं और खबरें भी सोशल मीडिया के लोगों से ही मांगते हैं। कुछ चुनिंदा लोगों ने खाई पैदा करने का काम किया है कि कैसे पत्रकारों की एकता को भंग किया जाए ?कैसे एक दूसरे के बारे में जानकारी ली जाए ? जानकारी देने में कोई एतराज नहीं लेकिन एक दूसरे की बुराई करना महापाप है ।केवल एक कप चाय पत्रकार को पिला दी जाती और पत्रकार इतने में ही खुश हो जाता है।यह बहुत ही बड़ा दुर्भाग्य एक समय था जब अधिकारी या नेता पत्रकार को खुद आमंत्रित करता था परन्तु  आज के दौर में पत्रकारिता का लोग ठेका लेने लगे हैं। विभीषण तब बना जाता है जब कोई रावण हो।

सी एम का जनसुनवाई पोर्टल चडा़ भ्रष्टाचार की भेट

सी एम के जनसुनवाई पोर्टल का हाल जानिए

लखीमपुर खीरी।। सुबे मे भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद उत्तर-प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यानाथ ने जनता की समस्या के समाधान के लिए जनसुनवाई पोर्टल को बनाया ताकि जनता की समस्या को दूर कर प्रदेश मे हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जा सके पर सी एम की दो टुक शायद जिम्मेदारो पर कारगर नही।उन्ही के मुलाजिम ने पुरे सिस्टम का मजाक बनाके रख दिया बता दे विकास क्षेत्र मोहम्मदी के अन्तर्गत भोगियापुर,भंगेली आदि ग्रामपंचायतो मे गरीब ग्रामीण शिकायत कर कर के परेशान है। पर नही हो पा रहा उनकी समस्या का समाधान पुरा मामला बिकास खण्ड मोहम्मदी का है।जब गरीब ग्रामीण उदल पुत्र खरगू ने अपना आवास न बनने की पुरी शिकायत सी एम के जनसुनवाई पोर्टल पर की तो उस पर भी उन्ही के मुलाजिमो ने बगैर जॉच परताल किये ही ग्राम प्रधान के कहने पर कार्यालय स्तर पर ही निस्तारण कर कर झूठी आख्या लगा कर शासन को गुमरह करने का कार्य बखूबी कर दिया बताते चले ग्रामपंचायत विकास अधिकारी मनोज यादव ने गरीब ग्रामीण के कच्चे घर मे एक पक्का कमरा बना होना दिखा कर झूठी आख्या लागाकर गरीब ग्रामीण को आवास पाने से वंचित कर दिया।इसी तरह मोहम्मदी तहसील के कुछ जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी लेखपाल शासन को झुठी आख्या भेज कर गुमरह कर रहे है।एैसा ही होता रहा तो वह  समय दुर नही जब लोगो का भरोसा शासन की कार्यवाही से भी उठ जायेगा।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र