Translate

Monday, September 3, 2018

घर घर जन्मे कन्हाई,गूंजी बधाई धूमधाम से मनी कृष्ण जन्माष्टमी

बरहन,आंवलखेड़ा।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर  मंदिरों और घरों में भगवान श्रीकृष्ण के विग्रह सजाए गए। उनका श्रृंगार किया गया  मंदिरों  को फूल मालाओं गुब्बारों और बिजली की झालरों से सजाया गया।  बच्चों को कृष्ण का वेश धारण कराकर मंदिरों में झांकियां प्रदर्शित की गई घरों में भी सुबह से साफ सफाई का दौर चला झांकियां सजाई गई पकवान बनाए गए। बच्चों से लेकर बड़ों तक ने व्रत रखा घर और मंदिरों में पूजा की। छोटे बच्चों को घरों में भी कान्हा बना कर पूजा गया शहर से गांव तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। जगह-जगह झांकियां सजीं, भजन कीर्तन व भक्ति गीतों की बयार बही। वहीं बरहन, आंवलखेड़ा, जमालनगर भैंस व खाण्डा के वासइंद्रा(नगला फ़ूटरा)  राधा कृष्ण मंदिर पर कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर भंडारा किया गया। बाबा तेजगिर महाराज ने सभी भक्तों को प्रशाद ग्रहण करवाया। प्रेम की नगरी ताजनगरी का वातावरण भक्तिमय हो उठा श्रद्धा भाव से डूबे श्री कृष्ण भक्त जनों ने जन्माष्टमी सोमवार को  मनाई। भक्ति रस में डूबे भक्तजनों  की खुशियां परवान चढ़ गई । जब आधी रात को घड़ी ने 12 बजने का संकेत दिया तभी कान्हा के जन्म पर मंदिरों और घरों में घंटा घड़ियाल गूंज उठी। शहनाई बधाई हो बधाई के उद्घोष के साथ भक्तों ने लड्डू गोपाल को पालकी में झूला झुलाया घरों में महिलाओं ने ढोलक की थाप पर शुभ मंगल गीत गाए घर और मंदिरों के बाहर रात को मेले जैसा माहौल था यहां शाम से ही भजन-कीर्तन का सिलसिला जारी था वही शहर में कान्हा के जन्म लेते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हर तरफ नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.. से वातावरण गूंज उठा। भक्त श्रीकृष्ण के बाल रूप में खो गए। ग्रामीण क्षेत्र व आसपास के कस्बों व गांवों में कृष्ण जन्माष्टमी को बड़े धूमधाम से मनाया गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दौड़ प्रतियोगिता में फर्स्ट सेकंड थर्ड विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

आगरा।। जनपद के गांव अरसेना में दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए रामसहाय यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं चांद कुरैशी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा एवं दौड़ प्रतियोगिता में फर्स्ट सेकंड थर्ड विजेताओं को पुरस्कार देते हुए दौड़ प्रतियोगिता में पहले राउंड में प्रथम स्थान पर आए धर्मपाल उर्फ दीपू सेकंड स्थान पर रहे पवन बघेल रहपुरा अहीर तृतीय स्थान पर अवधेश यादव दूसरे राउंड में प्रथम स्थान पर रहे। जुगल किशोर गांव सुनारी द्वितीय स्थान पर लव कुश गांव मदरा तृतीय स्थान पर रामकिशोर बुढ़ाना हजारों की संख्या में आए हुए युवाओं में से टोटल 78 युवाओं ने दौड़ में हिस्सा लिया।  जिसमें 6 को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर जीत मिली जिसमें प्रथम स्थान वाले को 2100 रुपए द्वितीय स्थान वाले को 1100 रूपये व तृतीय स्थान वाले को 500 रूपये नगद पुरुस्कार दिए गए। इस मौके पर उपस्थित रहे हाकिम सिंह प्रधान डॉ रघुवीर सिंह जी रेवती सिंह महावीर सिंह पप्पू पूर्व प्रधान रो धान सिंह उदय सिंह पहलवान रामप्रकाश राजू पहलवान सुनील यादव योगेश यादव के नेतृत्व में यह दौड़ प्रतियोगिता का कार्यक्रम कराया गया जीतू यादव बंटी यादव सुभाष यादव रामधन राजपूत बिलाल कुरेशी सोनू यादव गोपाल यादव भगवान सिंह यादव बंटू यादव एवं हजारों की संख्या में युवा एकत्रित हुए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सोसाइटी ने कराया गरीब जोड़ों का निकाह

आगरा।। ख्वाजा गरीब नवाज एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा टीआर उत्सव भवन नरीपुरा मैं  शादी सम्मेलन किया गया  जिसमें सोसाइटी के मुवीन उर्फ पप्पू अब्बास द्वारा 11 गरीब जोड़ों का निकाह कराया गया सम्मेलन में सोसायटी द्वारा जोड़ों को दान दहेज सहित गृहस्ती का  सामान देकर खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया वही सम्मेलन में सोसायटी द्वारा खाने पीने की उचित व्यवस्था की गई। सम्मेलन में काफी दूर दराज के जोड़ों के निकाह कराए  सम्मेलन में अब्बासी समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे सम्मेलन में मुख्य अतिथि गुलाम मोहम्मद अब्बास बफ्फ बोर्ड विकास निगम उत्तर विशिष्ट अतिथि चौधरी वाजिद निसार पार्टी महानगर अध्यक्ष ने शिरकत की। सम्मेलन में इदरीश अब्बास, सुल्तान इस्माइली अब्बास,  इमरान अब्बास, हाजी हाजी यूनुस अब्बास, सद्दीक अब्बास, आकिल अब्बास, डॉ जमील अब्बास, डॉ रहीसउद्दीन अब्बास आदि लोग मौजूद रहे।

शहर में चारों ओर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम,मंदिर सजे श्रद्धालुओं में उमंग

आगरा।। शहर के सभी मंदिरों में सोमवार  को श्री कृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा से मनाई जाएगी। मंदिर कमेटियों और सभा सोसायटियों की ओर से सभी मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। सुबह से लेकर देर रात तक इन मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना और  भजन संकीर्तन होगा। दरेसी स्थित मंदिर शिवजी  को भी जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में लाइटों से सजाया गया है।

दुर्ग्याणा तीर्थ में शाम को दर्शन के लिए खुलेंगे कपाट

श्री राठौर मंदिर कमेटी की ओर से सभी तीर्थ के सभी विग्रहों को सजाकर शाम को मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए खोले दिए जाएंगे। वहीं गंगा मंदिर में सुबह 9 बजे श्री कृष्ण जी को दूध से स्नान करवाए जाएंगे। मंदिर में सुबह साढ़े 5 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी।  श्री कृष्ण जन्माष्टमी सुबह से रात तक मनाई जाएगी। इसी  ताजगंज स्थित राठौर मंदिर  राधा कृष्ण मंदिर सिकंदरा मनकामेश्वर राजेश्वर मंदिर, पीएसी मंदिर श्री रघुनाथ, श्री राधा कृष्ण मंदिर आदि में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाढ पीडितो को चन्दा करके खिलाया भोजन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मानवी कार्यो को करने किसी से इजाजत की जरूरत नही पडती। फिर वह किसी का जीवन बचाने का हो मामला या फिर लोगो को सकटो से उबालने का प्रयास हो। कहते है बस आपमे संकल्प शक्ती और हिम्मत दिखाने की बात होती है । ऐसा ही कुछ बिठूर  के आधा दर्जन युवाओं ने लोगों से रूपया दो रूपया चन्दा इकट्ठा कर पहले पूरी सब्जी तैय्यार की बाद बाढ पीडितो के शिविर मे जाकर बाट दिया रेस्क्यू टीम मे राघव,भानू,मनीष आदि थे।

सपा की बयालिस किलोमीटर निकाली गयी साइकिल रैली

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।समाजवादी पार्टी द्वारा आज पहले दिन लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा कानपुर सचान गेस्ट हाउस बर्रा से 42 किलोमीटर दूर अकबरपुर माती सपा कार्यालय  पहुंची जहां कानपुर देहात के नगर अध्यक्ष समरथ पाल जी ने भव्य स्वागत किया। नगर सचिव शादाब हुसैन ,रूमी आदि थे मौजूद।

बच्चो ने कृष्ण की बाल लीलाओं का नाट्य मंचन कर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बच्चो ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को उनकी लीला का नाटिका के मध्यम से प्रकटी करण कर उल्हास का वातावरण बना दिया। बाबूपुरवा के सुभाष चिल्ड्रेन होम मे आयोजित किया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व। इस मौके पर राधा बनी ललीस और कृष्ण बने नन्हा लालू न्रत्य नाटिका मे मुख्य रूप से रोशनी, ललीसा लालू अन्य बच्चो ने हिस्सा लिया। चिल्ड्रेन होम के अध्यक्ष कमलकान्त तिवारी ने बताया कि बच्चो के मन मस्तिष्क मे धर्म के साथ राष्ट्रीयता समाहित हो को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

नगर निगम के अधिकारियो की भीषण लापरवाही की बानगी

कानपुर मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। केन्द्र हो या प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को खत्म कर पाएगी फिलहाल प्रयास तो जारी है। यह उसी भ्रष्टाचार की बानगी है जो हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस रोड़ पर फिर दिखी एक बार नगर निगम की बड़ी लापरवाही  जो बीचो बीच रोड़ धशी 30 से 35 फिट और हो गया गहरा गड्ढा ।समझने वाली बात यह है कि इतने संवेदन सील मुद्दे पर अभी तक कोई भी नगर निगम का अधिकारी झाकने नही पहुचा मौके पर गौर करने वाली बात यह है कि लगभग बीस साल पहले जब एक्सप्रेस वे का जब निर्माण होना था तब क्या नगर निगम के अधिकारियो ने नाले को पाटने से पहले प्लान नही बनाया था। आखिर जनता का करोडों रूपया कब तक इन अधिकारियो की लापर वाही की भेट चढ़ता रहेगा।

वृक्षारोपण के साथ बेटी बचाव बेटी पढाओ का दिया सन्देश

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आईएमटी देपालपुर चौबेपुर कानपुर नगर में  वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया उसी दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर  कार्यक्रम भी प्रदर्शित किया गया। विभिन्न प्रजातियों के लगभग 100 पेड़ लगाए गए और वहां पर उपस्थित बच्चों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवभारत प्रभात सोसाइटी के सचिव एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संचालिका श्रीमती ज्योति वर्मा ने लोगो को योजना के बारे मे विस्तार से इस अभियान पर चर्चा की कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरु युवा केंद्र के विनय त्रिपाठी अरविंद पाल अभिलाषा सिंह प्रवीण बिश्नोई अमित कुमार अनुभव शुक्ला सत्यम द्विवेदी ऋषि गर्ग अरविंद राज आदि लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

बिठूर विधायक ने वितरित की राहत सामग्री

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  बिठूर विधानसभा के विधायक अभिजीत सिंह "साँगा" ने कटरी क्षेत्र के गंगा बैराज, चैनपुरवा,धर्मखेड़ा, पहाड़ीपुरवा आदि बाढ़ ग्रसित गाँवो का दौरा कर बाढ से पीडित ग्रामीणो से मिले और उन्हे सन्त्वना दी साथ ही हौसला बनाए रखने को कहा बाद राहत सामग्री वितरित करवाई।