कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।समाजवादी पार्टी द्वारा आज पहले दिन लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा कानपुर सचान गेस्ट हाउस बर्रा से 42 किलोमीटर दूर अकबरपुर माती सपा कार्यालय पहुंची जहां कानपुर देहात के नगर अध्यक्ष समरथ पाल जी ने भव्य स्वागत किया। नगर सचिव शादाब हुसैन ,रूमी आदि थे मौजूद।
Translate
Monday, September 3, 2018
सपा की बयालिस किलोमीटर निकाली गयी साइकिल रैली
बच्चो ने कृष्ण की बाल लीलाओं का नाट्य मंचन कर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बच्चो ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को उनकी लीला का नाटिका के मध्यम से प्रकटी करण कर उल्हास का वातावरण बना दिया। बाबूपुरवा के सुभाष चिल्ड्रेन होम मे आयोजित किया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व। इस मौके पर राधा बनी ललीस और कृष्ण बने नन्हा लालू न्रत्य नाटिका मे मुख्य रूप से रोशनी, ललीसा लालू अन्य बच्चो ने हिस्सा लिया। चिल्ड्रेन होम के अध्यक्ष कमलकान्त तिवारी ने बताया कि बच्चो के मन मस्तिष्क मे धर्म के साथ राष्ट्रीयता समाहित हो को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।
नगर निगम के अधिकारियो की भीषण लापरवाही की बानगी
कानपुर मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। केन्द्र हो या प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को खत्म कर पाएगी फिलहाल प्रयास तो जारी है। यह उसी भ्रष्टाचार की बानगी है जो हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस रोड़ पर फिर दिखी एक बार नगर निगम की बड़ी लापरवाही जो बीचो बीच रोड़ धशी 30 से 35 फिट और हो गया गहरा गड्ढा ।समझने वाली बात यह है कि इतने संवेदन सील मुद्दे पर अभी तक कोई भी नगर निगम का अधिकारी झाकने नही पहुचा मौके पर गौर करने वाली बात यह है कि लगभग बीस साल पहले जब एक्सप्रेस वे का जब निर्माण होना था तब क्या नगर निगम के अधिकारियो ने नाले को पाटने से पहले प्लान नही बनाया था। आखिर जनता का करोडों रूपया कब तक इन अधिकारियो की लापर वाही की भेट चढ़ता रहेगा।
वृक्षारोपण के साथ बेटी बचाव बेटी पढाओ का दिया सन्देश
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आईएमटी देपालपुर चौबेपुर कानपुर नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया उसी दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम भी प्रदर्शित किया गया। विभिन्न प्रजातियों के लगभग 100 पेड़ लगाए गए और वहां पर उपस्थित बच्चों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवभारत प्रभात सोसाइटी के सचिव एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संचालिका श्रीमती ज्योति वर्मा ने लोगो को योजना के बारे मे विस्तार से इस अभियान पर चर्चा की कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरु युवा केंद्र के विनय त्रिपाठी अरविंद पाल अभिलाषा सिंह प्रवीण बिश्नोई अमित कुमार अनुभव शुक्ला सत्यम द्विवेदी ऋषि गर्ग अरविंद राज आदि लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
बिठूर विधायक ने वितरित की राहत सामग्री
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर विधानसभा के विधायक अभिजीत सिंह "साँगा" ने कटरी क्षेत्र के गंगा बैराज, चैनपुरवा,धर्मखेड़ा, पहाड़ीपुरवा आदि बाढ़ ग्रसित गाँवो का दौरा कर बाढ से पीडित ग्रामीणो से मिले और उन्हे सन्त्वना दी साथ ही हौसला बनाए रखने को कहा बाद राहत सामग्री वितरित करवाई।
Sunday, September 2, 2018
क्रांतिकारी संत मुनि तरुण सागर जी महाराज नहीं रहे। देश व विदेश में दुख की लहर
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दिल्ली।। जो कड़वे प्रवचन के द्वारा संपूर्ण विश्व में अलख जगाने वाले पूज्य तरूण सागर जी महाराज का देवलोक गमन कल रात्रि 3:18 पर हो गया है प्रवचनों से समाज को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाले क्रांतिकारी राष्ट्रसंत पूज्य मुनिश्री तरुण सागर जी महाराज का देवलोकगमन सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। पूज्य मुनिश्री तरूणसागर जी महाराज को श्रधेय अनिल कृष्ण महाराज जी व देशवासियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। और इस दुख की घड़ी में ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
भारत माता का एक और बेटा गंगा की निर्मल धारा में विलुप्त हो गया
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।शुक्रवार की यह शाम लोगो को खास कर बिठूर के निवासियों के जेहन मे लम्बे समय तक दस्तक देती रहे कि पत्थर घाट पर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को नम आंखों से बिठूर की जनता एवं भाजपा पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों विधायकों सांसदों ने श्रद्धांजलि देकर उनके अस्थियों को गंगा मां को समर्पित किया l बीते कुछ समय पहले लंबी बीमारी के बाद भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था l उनके अस्थि के कलश को भारत के विभिन्न तीर्थों पर ले जाया गया । जिसमें से एक कलश आज बिठूर तीर्थ के पत्थर घाट पर गंगा में अर्पित करने के लिए लाया गया l कलश यात्रा के बिठूर पहुंचने से पूर्व रावतपुर में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने पूजन किया गंगा बैराज पर रमेश वर्मा ईश्वरी गंज ग्राम प्रधान आकाश वर्मा ने अस्थि कलश का पूजन किया । तो सिंहपुर तिराहे पर दिनेश अवस्थी राजेश यादव मनोज मिश्रा ने । बैकुंठपुर गांव के पास भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश गौतम सुशील कुमार दुबे अनुराग द्विवेदी शिवम दीक्षित शंकर नेता राजीव दीक्षित अभिजीत त्रिवेदी ने अस्थि कलश का पूजन किया। जब अस्थि कलश यात्रा बिठूर लक्ष्मीबाई चौराहा पर पहुंची तो रमेश प्रधान राहुल मिश्रा स्वामी विरजानंद अवधूत जय नारायण दास डॉक्टर इंदिरा दीक्षित मुन्ना लाल शर्मा जी गुड्डू मिश्रा ने पूजन किया । बिठूर के पेशवा नगर में अनिल द्विवेदी ने अस्थि कलश का पूजन किया l अस्थि कलश यात्रा का बिठूर चुंगी चौराहे से पत्थर घाट तक बिठूर की जनता द्वारा पुष्पों वर्षा से अपने प्रिय नेता को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की l अस्थि कलश यात्रा नाना राव पेशवा स्मारक से पैदल पत्थर घाट तक पहुंची वहां बिठूर तीर्थ पुरोहित गंगा सभा द्वारा 11 आचार्य ने वेद मंत्रों द्वारा अस्थि कलश का पूजन किया अस्थि कलश के पूजन के उपरांत मंच पर उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मंत्री सत्यदेव पचौरी मंत्री मोहसिन रजा सांसद देवेंद्र सिंह भोले विधायक अभिजीत सिंह सांगा अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी के अलावा पार्टी कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी शुक्ला मनोज शुक्ला पुष्कर शुक्ला अनिल द्विवेदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की l इसके उपरांत गंगा की निर्मल धारा में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की हस्तियों को विसर्जित किया गया l और देश का एक महान बेटा गंगा की निर्मल धारा में विलीन हो गया l
द्विवेदी जी ने खेल कूद प्रतियोगिता को दी हरी झण्डी
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मंधना के बीपीएमजी इण्टर कालेज ग्राउंड में टारगेट एकेडमी के डायरेक्टर संजय जी के द्वारा जिला स्तरीय दौड़ एवं ऊँची कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बीपीएमजी कालेज के प्रबंधक कृष्ण दत्त द्विवेदी एवं मंधना चौकी प्रभारी मोहम्मद उस्मान उपस्थित रहे।
प्रो नाउन की परिभाषा न बताना शिक्षक ने दी यातना
कानपूर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शास्त्रो मे माता पिता यहाँ तक उस भगवान रूपी परम शक्तिशाली ईश्वर से कही बढकर गुरू को र्दजा दिया जाता है। पर मन्धना के प्रेम रोड स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के एक मास्टर अंकित मिश्रा ने कक्षा सात की छात्रा सोनम की बस इस बात पर बेरहमी से पिटाई करदी क्यो कि उससे उन्होने अंग्रेजी व्याकरण मे सर्वनाम का अर्थ पूछ दिया। बच्ची सही जवाब न दे पाई। फिर क्या था गुरू के दिल दिमाग पर तैमूर की शैतानियत हाबी हो गयी और उन्होने हाथ मे छडी लेकर बच्ची की जमकर की पिटाई करदी । शाम बच्ची अपनी हथेली पर तेल लगा रही थी।जिसे इसी स्कूल मे का करने वाली उसकी माँ ने देख लिया। बाद बच्ची ने घर बगदौधी पहुंचे पिता मुन्नालाल तिवारी को सोनम ने दिखाए हाथ और दी जानकारी जिस पर नाराज मुन्ना लाल ने स्कूल जाकर शिकायत की लेकिन बकरीद इदल जुहा की छुट्टी होने के कारण मास्टर से नहीं हो सकी मुलाक़ात पीड़ित मुन्ना लाल तिवारी का कहना है अभिभावक अपने बच्चो को पढने के लिए स्कूल भेजता है।बच्चा नही बता पा रहा है तो उसे बताओ न की बे रहीम से पिटाई कर दो वह दहशत जदा हो जाए। सवाल यह भी कि केन्द्र सरकार खासतौर पर प्रधानमंत्री मोदी जी देश के स्कूलों मे क्या अमूमन योजना के तहत बेटी बचाओ बेटी पढाई अपनी सोच प्रसारित कर रहे है तब शिक्षकों मे तुलनात्मक प्रवर्तन नही आ रहा है। इस संदर्भ मे विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा है कि सम्बन्धित शिक्षक से बात करेगे।
परिवार से बच्चो के पुनर्वास पर हुई चर्चा
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपूर सैन्ट्रल स्टेशन अधीक्षक आर.पी.एन. त्रिवेदी की अध्यक्षता में द्वितीय चाइल्ड हेल्प ग्रुप की मीटिंग के दौरान बच्चों की सुरक्षा व चाइल्ड ट्रैकिंग विषय पर रेलवे कर्मचारियों की बैठक का हुआ आयोजन चाइल्ड ट्रैफिकिंग रोकने में सहयोग की अपील जिसमें कानपुर सेंट्रल के डिप्टी एसएस आर पी एफ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा जीआरपी, इंस्पेक्टर राममोहन राय मुख्य, टिकट निरीक्षक दिवाकर तिवारी, रेलवे चाइल्डलाइन डायरेक्टर कमलकांत तिवारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर जेपी सिंह, मुख्य खानपान निरीक्षक अशोक भरवा, मुख्य पार्सल अधिकारी शिवपाल सिंह , चाइल्डलाइन समन्वयक विनय कुमार ओझा, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा ,चाइल्ड लाइन के अन्य कार्यकर्ता , कुली महामंत्री सफाई कर्मी सुपरवाइजर आशीष कुमार गुप्ता, लगभग 100 कुली वेंंडर सफाई कर्मचारी व सेंट्रल स्टेशन पर कार्यरत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।