एत्मादपुर,आगरा।। एत्मादपुर ब्लाक में हरीओम यादव(जिला मंत्री ) प्राथमिक शिक्षा संघ आगरा ने कार्य बहिष्कार कार्यक्रम पुरानी पेंशन बहाली मांग हेतु प्राथमिक विद्यालय व पू○मा○विद्यालय नगला स्वरूप में प्रधान शिक्षिका चेतना सिंह व शैली राजौरिया व कोषाध्यक्ष सीता वर्मा एत्मादपुर आगरा ने स्वयं जाकर शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया व काली पट्टी बाँध कर स्कूल मे विरोध प्रदर्शन किया साथ ही वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को सांसद गोरखपुर रहते हुए पुरानी पेंशन बहाली के पत्र की याद आने की अपील की इस अवसर पर परमवीर सिंह ब्लाक अध्यक्ष,अम्रतपाल ब्लाक मंत्री,सीता वर्मा कोषाध्यक्ष आदि ने सहयोग किया।बाद में BRC मुख्यालय पर एकजुट होकर (OPS)पुरानी पेंशन बहाली की मांग तथा(NPS) नई पेंशन का प्रबल विरोध किया तथा ब्लाक संसाधन केंद्र एत्मादपुर पर विरोधो किया।
एत्मादपुर,आगरा सेवदेवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र