कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। यह महज मेरे विचार हो सकते है। पर जैसा कि देखने मे आया वह अचम्भा करने जैसा नही । जी हा कल ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी जो सही मायनों मे देव पुरूष थे जिनकी रग रग मे देश और देश वासियो के प्रति अगाध प्रेम था। वही अंत्येष्टि यात्रा के दौरान वर्त्तमान अपने यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने साबित कर दिया कि वे अब्बल दर्जे के नायक है जिन्हे मृत्यु का भय नही पूरी यात्रा उन्होने पैदल ही गुजार दी जब कि हाल ही मे उनके प्रति साजिश रचे जाने की कई सारी खबरें खूब वायरल हुई थी। परमात्मा उन्हे दीर्घ आयु के साथ अमरता का वरदान दे ताकि देश के बाकी के काम सम्पन् हो जाए।
Translate
Monday, August 20, 2018
जिसे भय छू कर न गया वह है नर इन्द्र
पुलिस के आगे न चली मिट्टी खनन करने वालो की
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। पुलिश ने अवैध मिट्टी खनन कर ले जाप रहे दो डम्फर पकड़े शिवराजपुर के हरिओम व बिठूर के शिवम करवा रहे थे मिट्टी का अवैध खनन चौबेपुर की लोहिया फैक्ट्री में डाली जा रही थी मिट्टी।अब सवाल यह उठता है शासन सख्त है तब यह हाल गर देखना यह है कि अब पुलिस पर किस ओर से दबाव पडता है डम्फरो को छुड़वाने के लिए।
अटल जी की याद मे किया वृक्षारोपण
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आधुनिकता की चकाचौंध में हम चाहे जितना भौतिक विकास कर ले पर बिना प्राण वायु के एक मिनट जीवित नहीं रह सकते। आज आनन्द मंगल क्लब के सदस्यों ने महानायक अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को सदैव के लिये हरा भरा बनाये रखने के लिये एक एक पेड लगा कर उन्हें श्रृद्धाजंली अर्पित की। इस अवसर में महेश मिश्रा जी ने सभी सदस्यों को एक एक टी गार्ड उपलब्ध कराया।संस्था के महामंत्री ग्यानप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि किसी महापुरुष के लिये सच्ची श्रद्धांजलि से आशय समाज में कुछ रचनात्मक कार्यों के करने से होता है और प्रर्यावरण की दृष्टि से वृक्षारोपण आज की महती आवश्यकता है।इस अवसर पर एन के बाजपेयी, अमर सिंह चौहान, आलोक कुशवाहा, ए के मुखर्जी, एस के सचान, अनिल त्रिपाठी, सुनीत कपूर, धीरेन्द्र परिहार व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। नंव गठित सीनियर सुपरवाइजर कर्मचारी संगठन द्वारा कलेक्टर गंज थाने के सामने मॉ0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के सम्मान में श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया l इस दौरान नंव निर्वाचित महामंत्री मो0 उस्मान अली ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धाजलि अर्पित की इस मौके पर संगठन के तमाम कार्यकताओं ने शिरकत अपने विचार व भाव समर्पित किये तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया इस दौरान।अनन्त राम सोनकर, निजामुद्दीन बक़ाई ,सी0 एल0 बढेल, अनिल कुमार रमन कुमार, राजेन्द्र कुमार, जागेश्वर ,राकेश दुवे केदारनाथ, चंद्राकर जी, जय कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।
बडे भू माफिया के खिलाफ अभियान चला कब्जे हटवाए : विजय विश्वास पन्त
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l बिठूर परिक्षेत्र में पानी भर जाने की समस्या न हो इसके लिए समस्त नालो पर विशेष अभियान चलाकर नालो के अतिक्रमण हटाये जाये। एक बात का विशेष ध्यान रहे कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाये यदि सरकारी भूमि पर कब्जे की कोई भी सूचना हो तो तत्काल खाली कराया जाये। बड़े भू माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाये । उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बिठूर थाने में उपस्थित अधिकारियों को दियेे। जिलाधिकारी ने उपस्थित लेखपाल को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर कोई अतिक्रमण नही होना चाहिए इसके लिए अभियान चलाकर जो भी अतिक्रमण सरकारी भूमि पर हो उसे तत्काल हटाया जाये।बिठूर क्षेत्र में जल भराव की समस्या है, इसके लिए जितने भी नालो पर जो भी अतिक्रमण हो उसे तत्काल हटाते हुए जिन्होंने अतिक्रमण किया है उन पर कार्यवाही की जाये।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी मामले महिला अपराध ,छेड़छाड़ से सम्बन्धी आते है तो प्राथमिकता पर प्राथिमिकी दर्ज कराकर कार्यवाही की जाये किसी भी स्थिति में दोसी बचने न पाये। उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने सरकारी भूमि पर कब्जा किया है और कोई बार कब्जा करते आ रहे है उन पर गुंडा एक्ट लगाकर कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में सरकारी भूमि पर कोई कब्जा न कर सकें। बाद मे पहुचे मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा जी ने थाने पहुच कर कई पत्रकारियो का निरीक्षण कर कुछ निर्देश दिए खास कर मौके पर मौजूद प्रशिक्षु महिला पुलिस से अपने कार्य पर गम्भीर रहने के लिए कहा।
Sunday, August 19, 2018
खोया - पाया
मेरी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2010, 2012 अनुक्रमांक 0135154, 0286342 सहअंक पत्र खो गये हैं। नरेश कुमार पुत्र डोरीलाल, नगला अमरसिंह, चमरोला, अगरा, उ.प्र.
Saturday, August 18, 2018
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अवैध रूप से बिक रहे डीजल पर मारा छापा कहा होगी कठौर कार्यवाही
फिरोजाबाद।। जनपद में जिलाधिकारी ने एक ढाबे पर छापा मारा जहां पर एक ढाबे पर अवैध रूप से डीजल का कारोबार किया जा रहा था। मौके पर दो नीले रंग के डीजल भरे प्लास्टिक की कट्टी क्षमता 50 लीटर व एक हरे रंग की प्लास्टिक की कट्टी क्षमता 50 लीटर कुल मात्रा लगभग 150 लीटर डीजल व 5 नीले रंग के खाली कटटी क्षमता लगभग 50 लीटर, दो काले रंग की खाली कट्टी क्षमता 50 लीटर, 2 हरे रंग खाली कटटी क्षमता लगभग 50 लीटर, एक हरे रंग की कटटी क्षमता 50 लीटर, दो लोहे की खाली केन क्षमता 20 लीटर लगभग, दो तेल नापने का कोनीकल नपना क्षमता 5 लीटर, एक टिन का कोनीकल नपना क्षमता 10 लीटर, टीन की दो बड़ी कुप्पी व एक छोटी कुप्पी, एक 50 लीटर का सफेद रंग प्लास्टिक खाली क्षमता लगभग 50 लीटर, एक प्लास्टिक की छोटी कुप्पी, एक सफेद रंग की मोटी पाइप लंबाई लगभग 15 फीट प्लास्टिक दो पाइप लम्बाई लगभग 6 फीट, एक प्लास्टिक दो पाइप लम्बाई लगभग 6 फीट, एक प्लास्टिक पतली पाइप लम्बाई 15 फीट हरे रंग की व एक रस्सी लम्बाई लगभग 20 फीट मिले। मौके पर सात मोटर साइकिले लोग छोडकर भाग गये वही मौके पर दो व्यक्ति भी मिले उनसे पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम संजय पुत्र श्री कालीचरण निवासी नगला हंसी थाना टूण्डला तहसील टूण्डला जिला फिरोजाबाद बताया उसने अपने बयान में बताया कि जिला फिरोजाबाद के बाईपास पर स्थित ढाबा पर रहते हैं। सतीश पुत्र रणवीर निवासी नगला हंसी के कहने पर वह और संजय कुमार पुत्र कालीचरण निवासी नगला हंसी थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद रोड पर आने वाले तेल डीजल टैंकरों से तेल/डीजल निकाल कर संग्रहण करते हैं तथा उनको ऊंचे दामों पर बेचते हैं। उन्होंने बताया कि आज 16 अगस्त को वह लोग ढाबे पर डीजल बेचने के लिए तैयार बैठे थे तभी जिलाधिकारी फिरोजाबाद द्वारा छापा मारा गया तभी पकड़े गए तथा मौके से रणवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री प्यारेलाल फरार हो गए तथा दूसरे व्यक्ति सुशील कुमार पुत्र श्री श्यामवीर सिंह निवासी नगला हंसी थाना टूण्डला फरार हो गए। बरामद उपरोक्त डीजल व सामान को मैंसर्स राजस्थान इंडियन ऑयल आगरा फिरोजाबाद की सुपुर्दगी में इस निर्देश के अनुसार दिया गया कि वह अपने पास सुरक्षित रखेंगे व सक्षम अधिकारी/माननीय न्यायालय के मांगे जाने पर उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि जांच से यह स्पष्ट है कि रणवीर पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल, सतीश कुमार पुत्र रणबीर निवासी नगला हंसी थाना टूण्डला तहसील टूण्डला जिला फिरोजाबाद द्वारा डीजल ऑयल की कालाबाजारी की जा रही है तथा अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा है। अभियुक्तों का उक्त कृत्य उत्तर प्रदेश हाई स्पीड डीजल ऑयल एवं लाइट स्पीड डीजल ऑयल सम्भरण बनाए रखना है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
प्रभारी निरीक्षक(महिला थाना) ने सरकार द्वारा संचालित सेवाओं के बारे बताया
भारत रत्न श्री अटल जी को श्रद्धांजलि दे कैण्डिल मार्च निकाला
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मन्धना कस्बा मे अटल जी भारत के दिल थे वे भारत के प्रत्येक व्यक्ति वह चाहे किसी भी जाति धर्म या प्रांत का हो अटल जी उसके मन में बसते थे। यह बात विधानसभा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मंधना स्थित माँ राहु के पावन प्रांगड़ में परम श्रधेय भारत रत्न से सुशोभित माननीय पंडित अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा। एक वक्त ऐसा भी आया जब अटल जी के बारे में बोलते बोलते विधायक अभिजीत सिंह सांगा की आंखें नम हो आई l आज दिलाली मे हुयी अटल जी की अंत्येष्टि के उपरान्त क्षेत्र के वासियो द्वारा अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा जी ने पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर अटल जी के व्यक्तिव व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अश्रुपूर्ण श्रधांजलि दी। इस सभा में कार्यक्रम सयोजक अजय मिश्रा श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मंधना युवा उद्योग व्यापार मंडल की ओर से मन्धना चौराहे से कैंडल मार्च निकाला गया जो स्टेशन होते हुए राहु माता मंदिर पर समाप्त हुआ कैंडल मार्च की अगुवाई व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश शुक्ला उर्फ छोटू कर रहे थे कैंडल मार्च में प्रमुख रुप से गोपाल त्रिपाठी व्यापार मंडल प्रवक्ता मधुर मनोज अवस्थी रामकृष्ण त्रिपाठी अमित स्वर्णकार यीशु दीक्षित विनोद यादव घनश्याम सिंह रवि तिवारी संजय मिश्रा मीडिया प्रभारी गोपाल गुप्ता करण मिश्रा रामदत्त त्रिपाठी, सुमंत तिवारी जी अमित पांडेय जी धर्मेंद्र पाल , शिवांग मिश्र , अंशु ठाकुर, सर्वेश मिश्रा,हनुमंत राय दुबे प्रफुल तिवारी लेखांक श्रीवास्तव अभिषेक पांडेय शिवम मिश्रा संजय आशीष मिश्रा रामजी तिवारी एवं समस्त क्षेत्रवासी के सम्मानित और प्रबुद्धजनों समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।