Translate

Monday, August 6, 2018

ताजमहल सुरक्षा में करोड़ों खर्च फिर भी खतरा

प्रतिबंधित बैनर वीडियो वायरल प्रशासन में हड़कंप

आगरा। ताज महल के अंदर  सी आई एस एफ और बाहर स्थानीय पुलिस सुरक्षा व्यवस्था देखती है लेकिन इसके बावजूद आए दिन कई वाहन ताज पर्यटक सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए प्रतिबंधित वस्तुएं अंदर तक ले जाते दिखाई देते हैं ताजमहल की सुरक्षा में  झोल ही झोल है   स्थिति साफ है कि   हर साल  करोड़ों रुपए खर्च होते हैं इसके बावजूद भी दुनिया के  अजूबों में गिने जाने वाली सत्रहवीं सदी की इस इमारत की सुरक्षा राम भरोसे  ही चल रही है सुरक्षा को ध्यान में  रखते हुए ताज महल  के अंदर किसी भी तरह की ब्रांडिंग पर प्रतिबंधित है लेकिन इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सीआईएसएफ और एएसआई के होश उड़ा दिए है। इस वीडियो में दो विदेशी महिलाये सेंट्रल टैंक पर बैनर पकड़े हुए खड़ी है और उसकी फ़ोटोग्राफी भी हो रही है। इस फ़ोटोशूट में पीछे ताज साफ़ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के आने के बाद से अधिकारी इस वीडियो की सच्चाई जानने में लग गए है। उच्च अधिकारियों तक इसकी सूचना पहुंचने के बाद अधिकारियों ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू करा दी है। सरकार की ओर से ताज में किसी भी तरह की प्रमोशनल एक्टिविटी पर प्रतिबंध लगा है तब से ताज के गेट पर चेकिंग सख्त कर दी गयी है और ताज की सुरक्षा और चेकिंग में लगे सीआईएसएफ के जवान किसी भी तरह की प्रचार सामग्री को अंदर नहीं ले जाने देते लेकिन सवाल यह उठा रहा है कि ताज के गेट पर सख्त चेकिंग होने के बावजूद भी यह विदेशी महिलाएं प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए बैनर कैसे अंदर ले गई और वहां पर फोटोग्राफी कैसे हो गई। फ़िलहाल अधिकारी इस मामले की जांच की बात कह रहे है जिसके बाद ही कोई उचित कदम उठाया जायेगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सीआईएसएफ स्थानीय पुलिस ने ताज के प्रवेश द्वार पर सघनता से चेकिंग और सख्त कर दी है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सावन माह के चलते महादेव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

हर-हर महादेव के जयकारों से  गुंजायनमान हुआ आगरा

भोले के दर लगी भक्तों की कतारे सड़कों पर रहा शिव भक्तों का कब्जा

आगरा।। सावन की शिव प्रतिमा को लेकर रविवार सोमवार को शहर से लेकर  ग्रामीणचलो के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चन कर भांग धतूरा बेल पत्र भस्म आदि चढ़ाकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से देवघर जा रहे कांवरियों का जत्था भी दिन भर शिव मंदिरों में पहुंच पूजन दर्शन कर रवाना हुए सुरक्षा के लिहाज से प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरा और खुफिया विभाग के लोग भी सारे देश ने मंदिरों व उसके आस-पास मौजूद रहे    इन दिनों शिव मंदिरों  में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालु भगवान शिव के जयकारे लगाते कैलाश  बल्केश्वर महादेव अन्य मंदिरों में  पहुंच रहे हैं वहीं मंदिरों में भक्तों की  लंबी कतारें लगने के कारण  परिसर में  रौनक  दिखाई दी  वही शिव भक्तों का कहना है कि जो भक्त सावन माह में भगवान शिव के  मंदिरों में माथा टेकने पहुंचता है उनकी भगवान शिव हर मनोकामना पूरी करते हैं। उनका कहना है कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और चलती रहेगी  बता दें कि कैलाश बूढ़ी बनखंडी  पृथ्वीनाथ राजेश्वर आदि मंदिरों से होकर जाने वाले  रास्ते में इन दिनों कावड़ियों परिक्रमण देने आए भक्तों का आना-जाना लगा रहा   शिव के दर्शनों व उनसे आशीर्वाद पाने के लिए भक्तों की खासी भीड़ मंदिर परिसर में  उमड़ी और सड़कों पर  भक्तों का  कब्जा रहा रविवार व सोमवार को मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे  वहीं यहां की सड़कों की अगर बात करें तो यहां पर भी श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम ने तंग कर रखा है।  छुट्टी के दिन के बाद भी शिव मंदिरों में सैकड़ों श्रद्धालु  पहुंचते हैं। ऐसे में सड़कों पर गाडि़यों की आवाजाही भी काफी रही ओर राहगिरों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा कहीं पर  तो एंबुलेंस भी जाम में फंस गई मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वाहनों में फंसे नौनिहालों का भी बुरा हाल हो गया आवागमन सुचारु रुप से चालू ना हो सका वही श्रद्धालुओं का कहना है कि   अगर सावन माह तक ट्रैफिक पुलिस जिम्मेदारी से काम करें तो   राहगिरों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकती है वालकेश्वर कैलाश रावली मनकामेश्वर आदि  मंदिरों में   भक्तों की संख्या बड़ी है  संख्या को ध्यान में रख इन दिनों भक्तों का सैलाब मंदिरों में अपने पूरे यौवन पर है वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं कि खाने पीने की वस्तुओं के दानदाताओं ने पंडाल लगा रखे हैं वही वे हर भक्तजन से  शिव का प्रसाद ग्रहण करने का  आग्रह करते है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान हमारी देश की धरोहर, ऐसे किसान नेता को देश की जरूरत: सांसद रामशंकर कठेरिया

आगरा। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में रहन कलां व रायपुर मौजा के दर्जनों गांव की जमीन को 2009 में ए डी ए ने किसानों के नाम खत्म कर अपने नाम दर्ज कर ली थी। जिससे किसानों की कमर टूट चुकी थी। ना तो किसान किसी बैंक से ऋण ले पा रहे थे । ना ही जमीन का क्रय विक्रय कर पा रहे थे। इस समस्या को देखते हुए जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने रहन कलां टोल प्लाजा पर धरना लगा दिया था। यह धरना 15 दिन लगातार हजारों किसान महिलाओं के साथ में चला था। 15 वे दिन एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष व सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया मंत्री भारत सरकार ने धरना को  समाप्त कराया। सांसद ने कहां ऐसे किसान नेता की हमारे देश को जरूरत है। हम आपके साथ हैं और आश्वासन दिया के 1 महीने के अंदर किसानों के खतौनी में नाम दर्ज हो जाएंगे। धरने में गोविंद ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, सौरव यादव जिला उपाध्यक्ष, पंकज यादव, सोमवीर मदरा, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने सभी सम्मानित पदाधिकारियों से कहा सत्य की हमेशा विजय होती है। देरी से क्यों न हो सांसद के आने से किसानों में नया जोश देखने को मिला है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, August 5, 2018

समाज का हर वर्ग असहाय लोगों की सहायता के लिए आए आगे : डॉ सी के गुप्ता

कुष्ठ आश्रम में चैरिटेबल संस्था ने बांटे  कपड़ों सहित खाद्य सामग्री

आगरा। विश्व चैरिटेबल फाउंडेशन संस्था  के तत्वधान में रविवार  को प्रेम की नगरी ताजनगरी के  महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में निर्धन असहाय बाशिंदों  को कपड़े मिठाइयां व अन्य जरूरत का सामान दिया गया संस्था के संस्थापक डॉ  सी के गुप्ता  ने संपन्न लोगों का आहान किया कि गरीबों और जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने में अपना पूरा सहयोग दें उन्होंने कहा कि निर्धन लोगों की सेवा का सहयोग करने से ही श्रेष्ठ समाज की स्थापना होती है  पीड़ित मानवता की सेवा करना है चाहे विकलांगता शिक्षा व   अन्य किसी भी रूप में हो मानव जीवन का सच्चा धर्म है  सभी को चाहिए कि समाज का पैसा कब का जो खुद का परवरिश करने में शारीरिक रूप से  अक्षम व लाचार  है समाज के हर वर्ग का फर्ज़ बनता है कि असहाय लोगों की सहायता के लिए सदैव  आगे आए संस्था के कोषाध्यक्ष के रूप में अपने संबोधन में डॉक्टर साहनी गुप्ता ने कहा कि श्रेष्ठ समाज वही है जिसमें हर व्यक्ति एक दूसरे के सुख दुख में सहभागी बने और अगर किसी अभावग्रस्त व्यक्ति को किसी चीज की जरूरत है तो वह उसकी मदद के लिए समय पर आगे आए निर्धनों की मदद करना ही मानव का परम कर्तव्य व धर्म है उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि ताउम्र शरीर पर एक अंगूठी धारण किए आम आदमी दलित शोषित वर्ग की सेवा करने को उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य बनाया वही संस्था की सदस्य दुर्गेश शर्मा   द्वारा शिक्षा  स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करने जैसे कार्यों को सराहा साथ ही  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदर्भ  को भी सार्थक बताया जिसकी  तहे  पर उन्होंने गरीब और असहाय बेटियां पूजा भावना ज्योति को को उच्च शिक्षा दिला कर उन्हें उनके मुकाम तक पहुंचाने में सहयोग दिया वहीं एक अन्य मजबूर और लाचार बच्ची सिमरन पुत्री  दिनेश कुमार की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है इसअवसर पर संस्था के संरक्षक व सदस्यों द्वारा कहा गया कि वह कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये उन्हें लघु कुटीर उद्योग व बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिये भी योजना बना रहे हैं, ताकि भविष्य में कुष्ठ रोगियों को किसी पर निर्भर न रहना पड़े। कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि कुष्ठ रोग अब लाइलाज नहीं है। बल्कि कुष्ठ रोगियों को अपनों के प्यार की आवश्यकता है ताकि वह  दवाइयों के साथ-साथ अपनों का स्नेह मिलने से जल्दी स्वस्थ हो सकें। वही संस्था का मुख्य उद्देश्य है  आगरा के   अलावा  अन्य शहरों में भी  कुष्ठ  रोगियों  को  सद्भावना प्यार दे सके  इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ सी के गुप्ता अध्यक्ष नीरज गुप्ता  सचिव जितेंद्र गुप्ता  कोषाध्यक्ष डॉक्टर सहानी गुप्ता संरक्षक दुर्गेश आनंद शर्मा संगीता जैन निशा अग्रवाल श्वेता संगीता लहर अग्रवाल रेखा अग्रवाल सुनीता चतुर्वेदी श्वेता गुप्ता एवं समस्त संस्था के सदस्यों द्वारा साड़ी कपड़ों सहित अन्य जरूरतमंद घरेलू खाद्य सामग्री के वितरण में सहयोग के साथ संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे वही इस अवसर पर कुष्ठ रोग आश्रम की महिलाओं ने भी ढोलक की ताल पर गीत गाकर संस्था के सदस्यों को शुभकामना दी।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिलेश यादव व नरेश उत्तम ने यमुना के जल स्तर से किसानों के हुए नुकसान का जायजा लिया

आगरा।। जनपद में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम पटेल जी के आव्हान पर बढ़ते हुए यमुना के जल स्तर से किसानों के हुए नुकसान का जायजा लेते हुए और किसानों से पूछते हुए कि सरकार ने कोई प्रतिनिधि भेजकर जानकारी ली या नहीं किसानों ने बताया कि अभी तक कोई भी विधायक सदस्य प्रतिनिधि अभी तक गांव में नहीं भेजा है गांव में हमारी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है हम पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं गांव की जमीन पूरी कट चुकी है गांव से लोग पलायन कर चुके हैं दूसरी जगह रह रहे हैं वहां पर भी रहने का कोई ठिकाना नहीं है और किसानों ने बताया कि अगर सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया तो हम हम लोग के  आगे खाना खाने के भी लाले पड़ जाएंगे इस स्थिति में हम अपने बच्चों का पालन पोषण कैसे करेंगे  फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है उसके बारे में किसानों से वार्ता करते किसानों को हर मदद के लिए कहा जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव समाजवादी पार्टी आगरा ने साथ में आगरा ग्रामीण का विधानसभा अध्यक्ष राजवीर लवानिया जी जिला सचिव रविंद्र तोमर जी लाखन सिंह यादव रामधन राजपूत पप्पू यादव सत्यवान यादव सौरव यादव रंजीत यादव आदि सैकड़ों लोगों ने गांव का दौरा किया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा के बृज क्षेत्र के नवनियुक्त अध्यक्ष का किया गया स्वागत

आगरा।। कस्बा बरहन मे भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त युवा मोर्चा बृज क्षेत्र के अध्यक्ष मनीष गौतम का जोरदार स्वागत किया गया भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह माला पहनाकर स्वागत किया स्वागत का सिलसिला मनीष गौतम के बरहन के रावत कालोनी निजी निवासी से सुबह 9 बजे से प्रारम्भ हुआ जो की टेम्पो स्टैंड पर जा कर समाप्त फिर हुआ फिर बरहन तिराहे एत्मादपुर पर स्वागत किया गया बृज क्षेत्र के सह सयोंजक विष्णु ठाकुर के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ इस दौरान नगर अध्यक्ष केपी सिंह धर्मेन्द्र त्यागी रि विनीत त्यागी,भोला ठाकुर लला दिवाकर ,नीरज वर्मा जय प्रकाश गौतम मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योगी सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रही है दबंग प्रधान

हाजीपुर खेड़ा की महिल दबंग प्रधान से ग्रामीण परेशान

शौचालय के नाम पर दबंग प्रधान ने लिए ग्रामीणों से दो दो 1000 रुपये

आगरा एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाजीपुर खेड़ा गांव के मुख्य संपर्क  मार्गो की हालत बद से बदतर  हो गई है   घरों में   ताल भरे हुए  मार्गो पर प्रार्थमिक विद्यालय भी स्थित हैं वर्तमान में इन गांवों की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं हर जगह पक्की सड़क का तो नामोनिशान तक गायब हो चुका है हाल में ही हुई मूसलाधार बारिश से तालाब हो गया लबालब ग्रामीणों का जीना दुसबार है वहीं दूसरे ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रही हैं प्रधान खंदौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत हाजीपुर खेड़ा के ग्राम प्रधान राजकुमारी देवी की दबंगई इस कदर हावी है कि  कुछ कहा नहीं जा सकता एक तरफ तो मोदी सरकार स्वच्छता अभियान और विकास कार्य में लगी हुई है। तो वही दूसरी ओर  गांव की प्रधान अपनी दबंगई के चलते मोदी सरकार के स्वच्छता मिशन पलीता लगाने से बाज नहीं आ रही हैं जिस कारण
अब तक गांव में कोई भी न विकास कार्य   हुआ न कोई साफ सफाई। की व्यवस्था की रास्ते जर्जर पड़े हुए हैं और नालियों की बात करें तो गांव में नालियां तो गायब हो गई है जिनके दर्शन करना भी  ग्रामीणों को दुर्लभ हो गया है कच्चे रास्ते में हर समय मल-मूत्र कीचड़  व पानी भरा रहता है। ग्राम प्रधान की मेहरबानी के कारण ही गांव तालाब में तब्दील हो गया है   गांव में पानी निकासी न होने के कारण पानी घरों तक पहुंच जाता है गलियों में इकट्ठा गंदे पानी से  कीड़े मकोड़े मच्छर आदि पनपने से ग्रामीण बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। स्वच्छता का अभियान कागजों में सिमट कर रह गया है  योगी सरकार में  कोई विकास कार्य नहीं हुआ है इस प्रधान से पूर्व जो प्रदान हुए थे उन्होंने खरजों पर थोड़ी मिट्टी डलवाकर खरंजो की मरम्मत करा दी थी और पानी की निकासी के लिए गांव से बाहर तालाब बनाया था। जो कि वर्तमान में रह रही प्रधान राजकुमारी देवी ने आज तक कोई भी कार्य नही कराया है। जिससे रास्ते में हर समय कीचड़ भरी रहती है जिससे ग्रामवासियों को गांव से बाहर जाने में और बच्चों को स्कूल जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे से  शौचालय के नाम पर प्रधान ने  दो दो हजार रुपए लिए थे और अभी तक शौचालय नहीं बने  और इसकी शिकायत पहले हमने कई बार एत्मादपुर तहसील दिवस में दे चुके हैं मगर इन लोगों के खिलाफ प्रशासन कोई भी कदम नहीं उठाया था। क्या मोदी सरकार का 'सबका साथ सबका विकास वा  स्वच्छता अभियान कागजों में ही सिमट कर रह जाएगा या ग्रामीणों को नरक से मुक्ति मिलेगी योगी सरकार और गांव वासियों का कहना है कि ग्राम प्रधान अपनी मनमानी करती है जिन्होंने हमें वोट दिया है हम उन्हीं लोगों का काम करेंगे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं सरकारी स्कूल

आगरा। योगी सरकार प्राथमिक विद्यालय की कार्यप्रणाली और बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता सुधारने के लिए कितने भी प्रयास कर ले लेकिन प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापक योगी सरकार की इस पहल को पलीता लगा रहे हैं। शनिवार को ऐसा ही कुछ फतेहाबाद तहसील की प्राथमिक विद्यालय छतरिया पुरा में देखने को मिला। शनिवार को इस प्राथमिक विद्यालय में पड़ने वाले बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता हुआ देखा गया। प्राथमिक स्कूल प्रशासन ने बच्चों को कीड़े वाला खाना मिड डे मील के दौरान दे दिया। जिसे देखकर बच्चे घबरा गए और उन्होंने खाने को फेंक दिया। दूषित खाने की शिकायत बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका से की लेकिन उन्होंने भी गंभीरता नहीं दिखाई। मामले की जानकारी होते ही मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंच गए।बच्चों ने बताया कि मिड डे मील के दौरान सिर्फ चावल दिए जाते हैं और वह भी खराब होते हैं जिन्हें खाने के लिए मजबूर किया जाता है। योगी सरकार में भी प्राथमिक स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा और मिड डे मील की गुणवत्ता सुधर नहीं पाई है जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में है तो खुलेआम उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। देखना होगा कि मीडिया की सुर्खियां बनी इस खबर पर योगी सरकार और शिक्षा विभाग के आला अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होटल वैभव पैलेस में संघ की समन्वय बैठक हुई

आगरा।। जनपद के मदिया कटरा स्थित होटल वैभव पैलेस में संघ की समन्वय बैठक आयोजित हुई। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महिला समन्वयक गीता ताई मुंडे, कार्यक्रम अध्यक्ष रानी सिंह और विभाग संघ चालक माननीय हरी शंकर शर्मा जी ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ववलन कर बैठक की शुरुआत की। बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री अंजुला माहौर, महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, क्षेत्रीय अध्यक्ष बबिता चौहान, महानगर अध्यक्ष डॉ मन्जू गुप्ता, आशा रानी वोहरा, एवम् आगरा के विभिन्न महिला संगठनों हरी वसुंधरा, ईको फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी, नतरंजलि थियेटर, वैचारिक जागरण ट्रस्ट, मातृ मण्डल, संस्कार भारती, सेवा भारती, सुदर्शन विधालय, आदि एनजीओ की सहभागिता रही। मुख्य अतिथि ने कहा क़ि समाज में महिलाओं की स्थिति में पिछले 2 दशकों के मुकाबले बदलाव आया है लेकिन अभी भी बहुत सुधार की आवश्यकता है। शिक्षा के सुधार के साथ साथ संस्कारो की उन्नति पर बहुत धयान देने की आवश्यकता है। सञ्चालन डॉ अनुराधा भाटिया और मीना बंसल ने किया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

6 अगस्त को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में स्वछता जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए जादू के माध्यम से मनोरंजन का आयोजन

नवाबगंज,उन्नाव।। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत समस्त नवाबगंज नगरवासियों को सूचित हो कि 6 अगस्त दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में स्वछता जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए जादू के माध्यम से मनोरंजन का आयोजन किया गया है। समस्त सभासदों एवम जागरूक नगर वासियों से अपेक्षा की जाती है कि इस कार्यक्रम में आने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें ताकि वो मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को समझे व् जागरुक बने।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र