Translate

Thursday, June 14, 2018

पीयूष हत्याकांड का खुलासा भाभी के प्रेम में चचेरे भाई ने की थी हत्या

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जपनद के थाना कोतवाली चैकी अजीज गंज क्षेत्र में घर के अंदर पीयूष सक्सेना की हुई हत्या के संबंध में मृतक के चाचा राजेश सक्सेना द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गयी थी वही सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 394/18 भादवि बनाम अतुल व इमरान पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार तिवारी थाना कोतवाली के सुपुर्द कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा गहनता से विवेचना करने पर अर्पित सक्सेना पुत्र स्वर्गीय रोहताश सक्सेना निवासी मोहल्ला अजीजगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर का नाम प्रकाश में आया जिसे 14 जून को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया वही गिरफ्तार अभियुक्त अर्पित से पीयूष की हत्या करने के संबंध में पूछताछ की गई तो बताया कि मृतक पीयूष उसका चचेरा भाई था जो अपनी पत्नी रश्मि को मारता पीटता था जिससे मुझे भाभी रश्मि पर तरस आता था तथा मन ही मन में उसे चाहने लगा था भाभी रश्मि को पाने के लिए पीयूष की हत्या कर दी। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 का व एक अदद खोखा 315 बोर के साथ बरामद किया गया

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सभी लोगों से अपेक्षा की अधिक से अधिक सभी लोगों अपना रक्तदान जरूर करें। रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं, क्योंकि इसी रक्तदान से अनेक लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर  52 व्यक्तियों के द्वारा अपना रक्तदान करने के लिए पंजीकृत कराया। जिसमें मौके पर कुल 42 व्यक्तियों ने अपना रक्तदान किया। बाकी बचे व्यक्तियों को रक्तदान हेतु बुला लिया जायेगा। के0आर0 पेपर मिल के मित्तल जी  के द्वारा 17 लोग एवं अमर सिंह द्वारा 17 लोगों को रक्तदान हेतु लाया गया। जिसमें सर्व प्रथम अमर सिंह द्वारा रक्तदान किया गया। छाया सक्सेना के द्वारा काउन्सलिंग की गयी।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवा सिम्मी चन्नप्पा, विधायक पुवायाॅ श्री चेतराम एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

कुष्ठ रोग दवाओं से पूरी तरह ठीक हो जाता हैं,-डॉ एस के मिश्रा

बन्डा,शाहजहांपुर।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन्डा मे कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह ने की । गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कुष्ठ रोग सलाहकार डॉ एस के मिश्रा ने बताया कि कुष्ठ रोग जड़ से मिटाने के लिए सरकार द्वारा सघन रूप से अभियान चलाया जा रहा है,कुष्ठ रोग कोई अभिषाप नही है, इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है यदि हम इसका समय रहते सही तरीके से इलाज कराना शुरू कर दें । सरकार की तरफ से आशाओं व  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जागरूकता के चलते समाज से कुष्ठ रोगी बिना झिझक के स्वास्थ्य केंद्र आकार अपनी जांच व इलाज के लिए जागरूक हुए हैं । हमें इस अभियान को और आगे बढ़ाते हुए लोगो को इस रोग के प्रति और भी जागरूक करने की आवश्यक्ता है। जिसमें जिले के हर स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क कुष्ठ रोग की जाँच, परामर्श व दवा की सुविधा उपलब्ध है। सुचेतना समाज सेवी संस्था की सिस्टर रजनी ने मधुमेह के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए मधुमेह के लक्षण, बचाव, व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी । चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन  ने आशाओ व् आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता व चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पी एम  डब्ल्यू  राजीव शुक्ला ने वहाँ मौजूद लोगो से ऐसे संदिग्ध रोगीयों की सूचना व उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र पर लाने की अपील की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के विवेक वर्मा  ,नवीन कुमार ,राजेश पाण्डेय, ओमप्रकाश ,जैनेन्द्र कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुवायां के वी सी पी एम लल्ला सिंह यादव ट्रेनर ,व स्वयं सहायता समूह से नेहा अन्सारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

बंडा,शाहजहांपुर से राजीव कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर को एसएसपी ने दी हरीझण्डी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर के एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा द्वारा 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन फीता काटकर किया गया शहर में बढ़ रहे अपराध के चलते महिलाओं के संग हो रही छीटा कशी वह छेड़छाड़ का अब मुंह तोड़ जवाब लड़कियां खुद देंगी जिसके चलते 15 दिवसीय निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण बाल निकुंज स्वरूप नगर में प्रारंभ हुआ विजय कराटे क्लासेज की ओर से लड़कियों को अपने भीतर छुपी ताकत को पहचान कराने के लिए उसका इस्तेमाल करने के लिए उन्हें  प्रशिक्षित कर उन्हें अपनी आत्म सुरक्षा के लायक बनाने का संकल्प लिया।

अधिकाधिक पौधे रोपण करे प्लास्टिक पात्र न स्तेमाल करे: सुरेन्द्र सिंह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।कानपुर के बजरिया निकट स्थित ईदगाह मे ईद की तैयारियों का जायजा लेने बड़ी ईदगाह बजरिया पहुचे  जिलाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह ने ईदगाह कमेटी पदाधिकारीयो  से समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी ली। तो कमेटी मेम्बर ने बताया कि समस्त व्यवस्थाए पूरी हो गयी है । इस पर उन्होंने जिला प्रशासन की टीम को बधाई देते हुए कहा कि जुमे की नमाज तथा ईद की नमाज में सभी विभाग मुस्तैद रहे जिलाधिकारी ने बाकरगंज की ईदगाह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां पेड़ लगाने के लिए उपस्थित लोगों से कहा अपने माता पिता तथा बच्चो के नाम मे कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। उन्होंने ईद गाह कमेटी के मेम्बरों से कहा कि अपनी स्वेक्षा से प्लास्टिक के गिलास तथा पालीथिन का प्रयोग न करे। क्योकि ये हमारे वातावरण एवं पर्यावरण को  काफी नुकसान पहुचाता है । इस अवसर पर एसएसपी अखिलेश कुमार,नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा,अपर जिलाधिकारी नगर सतीश पाल,नगर निगम,जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्व कर्मचारी द्वारा स्वार्थवश गलत रिपोर्ट लगाकर राशन कार्ड करवाया गया निरस्त

शाहजहाँपुर।।साधना शुक्ला पत्नी गर्भवती लाल निवासी ग्राम विष्णुपुर टावर गंज ब्लॉक भावल खेड़ा तहसील सदर शाहजहांपुर का राशन कार्ड निरस्त किया गया वही कारण पूछने पर बताया गया कि राशन कार्ड में आधार कार्ड नहीं दर्शाए गए हैं इस कारण राशन कार्ड निरस्त किया गया है जबकि पीड़ित के अनुसार राशन कार्ड ऑनलाइन कराया गया था उसके बाद 12 जनवरी 18 को राशन कार्ड पात्रता सूची जारी की गई उसके बाद परिवार को गला मिला कुछ समय बाद उक्त ग्राम में तहसील स्तर से राजस्व कर्मी द्वारा राशन कार्ड का सत्यापन किया गया जब कोटेदार के पास गला लेने गए तो कोटेदार ने बताया कि तुम्हारा राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है कारण पूछने पर बताया कि तुम्हारे राशन कार्ड में आधार कार्ड नहीं दर्शाए गए हैं इस कारण तुम्हारा राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है जबकि राशन कार्ड ऑनलाइन करते समय सभी के आधार कार्ड दर्शाए गए थे तहसील सदर से सत्यापन करने गए राजस्व कर्मचारी द्वारा स्वार्थवश गलत रिपोर्ट लगाकर राशन कार्ड निरस्त करवाया गया है।

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु वर्तमान मे अनुमोदित मतदान स्थलों के भौतिक सत्यापन एवं सम्भाजन के लिए बैठक 15 जून को

लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर-प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु वर्तमान मे अनुमोदित मतदान स्थलों के भौतिक सत्यापन एवं सम्भाजन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे उपजिलाधिकारियों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदेय स्थलों के तैयार किये गये प्रस्ताव पर राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी तथा प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा के साथ राजनैतिक दलों से 15 जून 2018 तक प्रस्ताव मांगे गये हैं। 

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत टी0वी0 रोगी खोजी अभियान के अन्तर्गत 14 जून को बैठक

लखीमपुर-खीरी ।  मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि ग्राम स्वराज के अभियान के अन्तर्गत विशेष मिशन इन्द्र धनुष अभियान का तृतीय चरण 18 जून से 22 जून 2018 तक चलाया जाना है। जिसके अन्तर्गत चयनित ग्रामों मे टीकाकरण से वंचित 02 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा। इसी क्रम मे पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत टी0वी0 रोगी खोजी अभियान अन्तर्गत 14 जून 2018 को अपरान्ह 4:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जायेगा।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार ने ये नेक काम कर बढ़ाया ताजनगरी का मान

आगरा।। ताजमहल निहार कर मायूस चेहरा लेकर लौट रही फ़्रान्स की पर्यटक का उस समय ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उसे उसका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल गया। पर्यटक को खोया हुआ मोबाइल आगरा के एक पत्रकार इक़बाल खान ने लौटाया और मानवता की मिशाल पेश की। फ़्रांस की पर्यटक लौरा अपना मोबाईल वापस पाकर काफी उत्साहित दिखाई दी। उनका कहना था कि एकबारगी अपना मोबाइल खोकर मुझे लगा मेरा फ़ोन अब कभी वापस नहीं मिलेगा लेकिन आपसे मोबाइल वापस पाकर मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान पर्यटक लौरा ने कहा कि आगरा और इंडिया के लोगों पर मेरा विश्वास और बढ़ गया। अपना मोबाईल पाकर लौरा ने पत्रकार इक़बाल को धन्यवाद दिया। वहीं मोबाईल लौटने वाले पत्रकार का कहना है कि आगरा में पर्यटकों के अक्सर मोबाईल-पर्स खोते रहते हैं। हमारे देश की इज्जत का सवाल है कि हम अगर ईमानदार होंगे तो हमारे देश और आगरा का नाम रोशन होगा।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छात्रों को रैगिंग के प्रति जागरूक किया गया

नवाबगंज,उन्नाव।।आशायें शिक्षा सेवा संस्थान
में छात्रों को रैगिंग के प्रति जागरूक किया गया साथ ही एक वीडियो के माध्यम से सभी को जानकारी दी गई कि रैगिंग एक अपराध है साथ ही वीडियो में काम करने वाले सभी कलाकारों का भी सम्मान किया गया ।वीडियो में मेन रोल अश्वनी ने किया जिसको डाइरेक्ट किया मनीष शर्मा ने संस्था के प्रबंधक आशीष विश्वकर्मा और उप प्रबंधक मनीष शर्मा द्वारा  सर्टिफिकेट और उपहार दिया गया ।साथ ही विक्रम सिक्योरिटी की ओर से पूरी टीम का सम्मान किया गया कार्य क्रम में दिलीप गुप्ता,रवि जैसवाल, समर, अज्जु,प्रतीक,शानूमिंटू,मोनी,सुमित एवं दिलीप गुप्ता (अध्यक्ष)किदवई नगर विधानसभा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के सभी छात्र व कलाकार उपस्थित रहे।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र