Translate

Friday, May 11, 2018

जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग। क्षेत्र में मची अफरा तफरी

आगरा।। सिकंदरा थाना क्षेत्र के आगरा मथुरा हाईवे पर जूता फैक्ट्री मे भीषण आग लग गई। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई । बताते चले जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र के आगरा मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकंदरा सब्जी मंडी के पास श्यान एक्सपोर्ट नाम से जूता फैक्ट्री संचालित है।श्यान एक्सपोर्ट जूता फैक्टरी में उठी आग की लपटों ने भीषण आग का रूप ले लिया और आग ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीषण आग में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।जूता फैक्टरी के अंदर लगी भीषण आग का आलम ऐसा था कि दूर दूर तक धुएं के गुबार और आग की लपटों को देखा जा सकता था । जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग की सूचना फैक्ट्री प्रशासन ने इलाकाई पुलिस के साथ दमकल विभाग को दी।तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा दमकलों को आग बुझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।क्षेत्राधिकारी कादिर मय फोर्स के साथ मौके पर रुके हुए थे। तो वहीं भीषण आग पर काबू पाने के लिए पुलिस को नगर निगम और प्राइवेट JCB मशीन की भी मदद लेनी पड़ी ।आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री के अगले हिस्से और पिछले हिस्से को डैमेज कर फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। फिलहाल जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
तो वहीं इस आग में लाखों रुपयों के नुकसान की संभावना जताई गई है । खबर लिखे जाने तक आग पर पूर्ण रुप से नियंत्रण नहीं हो सका था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीस कमेटी को सम्बोधित करते जिलाधिकारी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। जिलाधिकारी सुरन्द्र सिंह,पुलिस कप्तान अखिलेश कुमार मीणा के निर्देश पर रमजान माह व् शांति व्यवस्था रखने हेतु पीस कमेटी सदस्यों व् प्रधानो के साथ मौके पर थाना प्रभारी विवेक यादव क़स्बा इंचार्ज कृष्ण कुमार  आदि मौजूद थे।

क्षेत्र मे शान्ति बनाए रखना हर नागरिक का धर्म है : विनीत सिंह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। आगामी होने वाले त्योहारो के मद्देनजर बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपुरा स्थित धान्या गेस्ट हाउस में आज बिल्हौर तहसील के उप जिलाधिकारी विनीत सिंह इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह  और उत्तरीपुरा चौकी इंचार्ज मंसूर अहमद ने आज क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और संभ्रांत लोगो के साथ पीस कमेटी की बैठक की बैठक मे जहाँ  शान्ति बनाए रखने अलावा भाईचारा कायम रखने की अपील की गयी वहीं आराजक तत्वो पर कडी नजर रखने अलावा ऐसे तत्वो की जानकारी प्रशासन की संग्यान मे दिये जाने की गरज भी जताई गयी।

जलनिगम की लापरवाही फुहार बन के फूटपडी पाइप लाइन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।  रायपूरवा थाना रोड में पाइप लाइन टूटने से करोड़ों लीटर पानी बहा खुदाई करने के बाद टूटी पाइप लाइन इलाक़ा हुआ जलमग्न कोई अधिकारी नहीं ले रहा सूध मालूम हो कि गरमी का मौसम चालू हो गया है। और लोगो को पीने के पानी की जरूरत होती ही है । ऐसे गर पाइप लाइने फटेगी और हजारो गैलन पानी सडको एवं  नालियों में बह जाएगा तो त्राहि त्राहि तो मचेगी ही इलाकाई लोगो का कहना है। कि खुदाई करने से पहले पाइप लाइन का मैप सर्वे कर लेना चाहिये था। कुल मिलाकर नगर निगम और जल निगम के अधिकारी गण भी भीषण लापरवाह साबित हो रहे है।

मेरी सलाह है अट्ठारह के होने पर दोपहिया वाहन चलाए: अर्पित कपूर

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र         
कानपुर । कानपुर देहात के कस्बा राजपुर स्थित पण्डित दीन दयाल उपाध्याय इण्टर कॉलेज मे एक दिवसीय यातायात कार्यशाला आयोजित की गयी । जिसमे सिकन्दरा के क्षेत्राधिकारी श्री अर्पित कपूर ने छात्र छात्राओ को सलाह दी कि यदि आप साइकिल के अलावा अन्य कोई वाहन स्कूल लाते हैं। तो आपको परेशानियो का सामना करना पड सकता है। इस लिए स्कूल कालेज मे मोटर साइकिल या स्कूटी लेकर न आये और न ही सीखने की कोशिश करे। जब तक आप की उम्र १८ वर्ष न हो जाये।उन्होने कहा कि कानूनी पचडो मे पडना अच्छा नही क्योकि उसके लिए ड्राइविंग  चालन याने लाइसेंस होना जरूरी है और वह उर्म के आधार पर ही मिल सकेगा। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धक राजाराम कुशवाहा, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार,महावीर त्रिपाठी, उपनिरीक्षक हंसराज सिंह, जय नारायन आदि लोग मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार 'महेन्द्र कनौजिया' के निधन पर जर्नलिस्ट क्लब द्वारा शोकसभा का आयोजन दी गयी श्रद्धांजलि

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। जर्नलिस्ट क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र कनौजिया के निधन की अत्यंत दुःखद घटना को लेकर जर्नलिस्ट क्लब के सिविल लाइन कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गयी। शोक सभा में सभी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर ईश्वर से उनकी आत्म शान्ती के लिए  प्राथर्ना की गयी। शोकसभा में चैयरमेन सुरेश त्रिवेदी ने कहा की आज हमारे बीच मे पत्रकारिता के झण्डा बरदार हमारे साथी के महेन्द्र जी नहीं रहे लेकिन उनकी सीख और मार्गदर्शन हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगा। अध्यक्ष अनुज शुक्ला ने कहा की पत्रकार समाज मे इस समय विचित्र स्थिति है । लगातार दुःखद घटनाये हो रही है जिससे पत्रकार जगत शोक में डूबा हुआ है। ईश्वर दिवंगत को अपने श्रीचरणों मे सर्वश्रेष्ठ स्थान दे, इस दु :ख कि घड़ी में कानपुर जर्नलिस्ट क्लब दुःखी परिवार के साथ है उन्हें ये आपार दु:ख सहने का साहस मिले, साथ ही जल्द कानपुर जर्नलिस्ट क्लब का एक प्रतिनिधि मण्डल महापौर और नगर आयुक्त से मिल कर महेन्द्र जी आवास की ओर जाने वाले मार्ग का नामकरण उनके नाम करने का प्रस्ताव रखेंगे।शोक सभा में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार विवेक खरे जी,जर्नलिस्ट क्लब के उपाध्यक्ष अभय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, मंत्री श्याम तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह चौहान, हरि नारायण तिवारी, संजय यादव, सयुंक्त मन्त्री नीरज तिवारी, कैलाश अग्रवाल, अनुराग दीक्षित, अजय त्रिपाठी, रोहित सिंह, गुलनाज, गौरीशंकर भट्ट, नारायण दीक्षित समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

एसपी शहर राजेश सिंह की दरियादिली

फिरोजाबाद।। एसपी सिटी ने बाइक से एक्सीडेंट होने पर पैर टूट जाने के कारण कुतिया बेचारी उनके कार्यालय परिसर में आ गई।जहाँ उन्होंने व उनके सभी पुलिस कर्मचारियों ने उसका प्लास्टर चढ़वाया और उपचार कराया।इससे पूर्व में भी एक छोटा पिल्ला इसी कंडीशन में परिसर में आया था।उसका भी उपचार कराया था जिसके बाद अब वह ठीक है। एसपी सिटी राजेश सिंह ने ये भी कहा कि यदि किसी को कुत्तों से संवंधित किसी एनजीओ की जानकारी हो तो कृपया बताने का कष्ट करें ताकि इन दोनों को उन्हें सुपुर्द किया जा सके यह करके एसपी सिटी ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले में 58 लाख 35 हजार 900 रुपये की राहत आपदा का हो चुका वितरण

मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में अच्छा कार्य कर रहे सभी जिलों के अधिकारी

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश चंद्र शर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से हुई वार्ता के दौरान कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के क्रम में अब आंधी तूफान आदि के कारण हुए नुकसान जान माल में मदद को देरी नही होनी चाहिए को लेकर सभी जिले के जिलाधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं। पहले से दी गई चेतावनी के कारण तैयारियां पूर्ण कर की गई और पिछली बार की अपेक्षा घटनाओ में काफी कमी आयी है। सभी प्रभारी मंत्रियो को भी यूपी के जिलों में जाकर राहत आपदा दिलवाने के कार्य करें। उन्हें चार जिलों आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फ़िरोज़ाबाद की जिमेदारी दी गई है वे आगरा से सीधा यहाँ आये हैं। मृतकों में आगरा तीन कुल 48 और मथुरा में तीन, दो फ़िरोज़ाबाद में दो की मौत हुई है। मथुरा में तीनों मृतकों को चार चार लाख रुपये दिए गए हैं। वहीं फ़िरोज़ाबाद में भी दो मृतकों धर्मेंद्र और रमेश चंद्र को चार चार लाख रुपये की मदद दी गई है। बाकी जिले में अब तक राहत आपदा में 58 लाख 35 हजार नौ सौ रुपये की मदद की जा चुकी है। घायलों में किसी को 12700, किसी को 4300 तो पशुधन में 30-30 हजार की मदद की गई है। आगे कहा पूर्व की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अब वे अलीगढ़ को रवाना हो रहे है। इलाहाबाद में हुई अधिवक्ता की हत्या को लेकर लॉ एंड आर्डर।में सुधार न होने पर कहा जहां घटनाएं हो रहीं हैं वहाँ कार्यवाहियां भी तुरंत हो रहीं हैं।इस दौरान शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा, डीएम नेहा शर्मा,एसएसपी राहुल यादवेन्दु, महापौर नूतन राठौर संग काफी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसडीएम,तहसीलदार और सीओ कार्यालय समेत कई कार्यालयों के चोरों ने चटकाए ताले

फिरोजाबाद।। जनपद की तहसील टूंडला में कई कार्यालयों के चोरों ने चटकाए ताले तहसीलदार कार्यालय एसडीएम कार्यालय में चोरी करने की की गई कोशिश, चोरी हुए सामान की अभी नहीं हो पा रही है पड़ताल रात में चोरों ने तहसील को ही बनाया निशाना तहसील के प्रत्येक कमरे का ताला तोड़कर चोरी करने की की गई कोशिश यही नही पुलिस के सीओ टूंडला के कार्यालय के भी चटकाए ताले यूपी पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी बात है जब तहसील ही नहीं है सुरक्षित तो आम जनता अपने आप को कैसे सुरक्षित समझे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हेल्मेट न पहनने वाले और सीट बेल्ट न लगाने वाले सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों पर होगी कार्यवाही

फिरोजाबाद।। पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्दु ने बताया की पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र ने निर्देेशित करते हुए कि ज्यादातर पुलिस कर्मियों द्वारा न तो हेल्मेट पहना जाता हैं और न ही उनके अथवा उनकेे ड्राइवरों द्वारा सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाता हैं। जिनकी तस्वीरें अधिकांश समाचार पत्रों में प्रकाशित हेाती रहती हैं। जिनका संज्ञान लेते हुए मा0मुख्यमंत्री,उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्देश दिए गये है कि सभी सरकारी कार्यालयों के सामने संवेदनशीलता के साथ इसकी चैकिंग सुनिश्चित करायी जाए तथा हेल्मेट न पहनने वालों के साथ ही सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले सभी कर्मियों को अन्तिम हिदायत देने के बाद यदि उक्त कर्मियों द्वारा इसे संवेदनशीलता के साथ न लिया जाए तो उनसे व्यक्तिगत भुगतान प्राप्त कर चालान सुनिश्चित किया जाए, ताकि उक्त कृत्य की बार-बार पुनरावृत्ति न हो सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र