Translate

Friday, May 4, 2018

बीजेपी विधायक की लस्सी में निकली कील और मिटटी, खाद्य विभाग ने मारा दाऊ जी मिष्ठान भण्डार पर छापा

आगरा ।। जनपद के एक बीजेपी विधायक की लस्सी में कील और मिट्टी निकलने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने दाऊजी मिष्ठान भंडार पर छापा मारा। लस्सी और समोसे समेत अन्य खाद्य सामग्री के चार नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। दरअसल आगरा छावनी क्षेत्र के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश अपने प्रतिनिधि प्रभूदयाल प्रजापति की यमुनापार नुनिहाई स्थित फैक्ट्री पर गए थे। प्रतिनिधि ने विधायक और उनके साथ आये लोगो के लिए फैक्टरी के पास ही स्थित दाऊजी मिष्ठान भंडार से आठ लस्सी और इतने ही समोसे मंगाए।विधायक जी एस धर्मेश जैसे ही ने लस्सी पी तो उसमें मिटटी का स्वाद आया चार-पांच घूंट और पीए तो उनके दांतों से कठोर चीज टकराई। जब इसे देखा तो वो दंग रह गए, ये लोहे की कील थी। चम्मच से कुल्लड़ के अंदर और देखा तो उसमें मिट्टी जमी हुई थी। ये देख विधायक ने अपने प्रतिनिधि से इसकी शिकायत दुकानदार से करने को कहा। प्रतिनिधि ने दुकानदार से बात की तो दूकान मालिक इसको नकार दिया और मिटटी और कील की बात को झूठा बताने लगा। इस पर विधायक ने एफएसडीए के अधिकारियों से मामले की शिकायत की।विधायक की शिकायत पर तत्काल विभाग हरकत में आया और टीम के साथ दुकान और गोदाम पर छापा मारा। टीम ने खाद्य सामग्री बनने का स्थान का निरीक्षण किया। दुकान से लस्सी, दही और गोदाम से पनीर के अलावा दही का नमूना लिया। जिला अभिहित अधिकारी डॉ. श्वेता सैनी ने बताया कि विधायक की शिकायत पर मिष्ठान भंडार और गोदाम पर छापा मारकर लस्सी, दही, पनीर का नमूना लिया है। इनकी जांच कराने के लिए लैब भेजा जा रहा है। वही विधायक डॉ. जीएस धर्मेश का कहना है कि उनकी लस्सी में लोहे की कील पड़ी हुई निकली, कुल्लड़ भी साफ नहीं किया गया था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरो ने किये हाथ साफ। ताला खोलकर दुकान से निकाला सामान

आगरा ।। थाना बरहन कस्वा में चोरों ने की चोरी। हनुमान चौराहे के पास सुरेशचन्र्द कुशवाहा पुत्र लायक सिहं सिंह की वॉच अॉप्टीशिन के नाम से दुकान है। जहाँ रात्रि में चोरों ने अपने हाथ साफ कर लिए। चोरों ने अन्य चाबी से ताला खोलकर सटर खोला दुकान से बेल्ट,पर्स,घड़ी आदि हजारो रुपयों का सामान चुरा ले गए। अहम बात तो यह कि जिस दुकान से चोरी हुई उसी दुकान के पास हनुमान चौराहे पर पुलिस का भी गस्त रहता है। पुलिस का पहरा होने के बावजूद भी चोरो ने चोरी को अजांम दे डाला। वहीं शॉप मालिक का कहना है मैं शाम को अपना सामान अन्दर करके दुकान का ताला लगाकर बन्द करके गया था । और चाबी मेरे पास ही थी। जब मैं सुबह पुनः अपनी दुकान खोलने के लिये आया तो मैंने देखा कि दुकान का ताला खुला हुआ था। और करीब आधा सटर भी खुला हुआ था। इसके बाद अंदर देखा  तो सारा सामान बिखरा हुआ पडा था । और नये बेल्ट ,पर्स,घडी अदि सामान के डिब्बे नहीं थे। इसको देखकर मैं भौचक्का रह गया। इसकी सूचना अन्य दुकानदारों को मिलते ही भीड़ एकत्रित होने लगी । शॉप मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने हत्यारे का किया खुलासा

आगरा।।  फतेहपुर सीकरी के दूरा गांव में हुई युवती की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के प्रेमी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि युवती के प्रेमी ने की उसकी दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी थी। पुलिस के खुलासे बताया जा रहा है कि 3 साल से आरोपी युवक और युवती के प्रेम संबंध थे।आपको बतादें कि थाना फतेहपुर सीकरी के गॉंव दूरा में 26 अप्रैल को लापता हुई 23 साल की युवती अनीता का शव शनिवार को मिला था। इसकी सूचना मिलते ही एसपी देहात पश्चिम अखिलेश नारायण सिंह मय फोर्स के पहुंच गए थे। उन्होंने उसी दिन कहा था हत्या करने बाले किसी भी सूरत पर बच नहीं सकते। उन्हें आखिर कार  खोजेंगे निकालेंगे। मृतका अनिता के कपड़े फटे हुए थे। इससे यह महसूस हो रहा है था कि पहले उसके साथ मारपीट की गई होगी उसके बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी रही। आखिरकार पुलिस ने आरोपी मृतिका के प्रेमी को पकड़ कर जेल भेज दिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अलीगढ़ से आये आगरा चोरी करने के लिए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा।थाना सिकंदरा पुलिस ने आज एक और सफलता हासिल की है। दरअसल थाना सिकन्दरा पुलिस, सिटी सर्विलांस विंग व क्राइम ब्रांच विंग को चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि जयपुरा मार्ग पर दीवार के सहारे चोरी किये हुए वाहनों को बेचने के लिए तैयारी की जा रही है।पुलिस और पूरी टीम तुरंत हरकत में आ गयी और योजना बनाकर मौके पर पहुंची और एक दम से दो अभियुक्त अजय व संजय को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही पुलिस ने दोनों से 5 एक्टिवा और 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की।
थाना सिकन्दरा प्रभारी अजय कौशल से बात की तो उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी काफी घटनाओं को अलग अलग जगह जाकर अंजाम दे चुके हैं। जिनमे से अजय उर्फ अज्जु पुत्र स्व शिवकुमार पाराशर निवासी तोषिगढ थाना इग्लाश जनपद अलीगढ़ है। और दूसरा अपराधी संजय उर्फ मेरिन्डा पुत्र स्व सुरेश चंद भी उसी जगह का निवासी है लेकिन दोनों अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आगरा शहर आगरा थाना एत्माद्दौला के चंदन नगर, गुलाब नगर में रह रहे थे।जिन्हें अब गिरफ्तार कर कार्यवाई शुरू कर दी गयी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार न केवल विकासपरक योजनाएं बनाने पर, वरन उनकों धरातल पर लागू किये जाने तथा पात्र व्यक्तियों तक उनका लाभ पहुंचाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही : मंत्री

लखीमपुर-खीरी ।। मा0 मंत्री, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ उ.प्र. ने अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद लखीमपुर की तहसील मितौली पहुंचकर उप निबन्धक कार्यालय फीता काटकर शुभारम्भ किया और साथ ही शिलापट का अनावरण भी किया। इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक सौरभ सिंह सोनू, पूर्व सांसद जुगुल किशोर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा, डीआईजी रजिस्ट्रेशन वीके पाण्डेय, एसडीएम राम प्रकाश मौजूद रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ उ.प्र. ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार न केवल विकासपरक योजनाएं बनाने पर, वरन उनकों धरातल पर लागू किये जाने तथा पात्र व्यक्तियों तक उनका लाभ पहुंचाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। इसी क्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से तहसील मितौली में उपनिबंधक कार्यालय का शुभारम्भ किया गया है। अब दूर दराज से आने वाले लोगों को सहूलियत मिल सकेगी। उन्होनें कहा कि विकास की रोशनी समाज के अंतिम छोर में रहने वाले व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इसके लिए मा0 प्रधानमंत्री और मा0 मुख्यमंत्री जी निरन्तर प्रयासरत है। समाज में रहने वाले लोग कैसे सुखी और समृद्धिशाली हो इसके लिए सरकार निरन्तर योजनाएं बनाकर उन्हें मूर्तरूप दे रही है। प्रदेश सरकार ने ई-टेण्डरिंग व्यवस्था लागू की जिससे कि काम गुणवत्तायुक्त हो साथ ही जिससे न्यूनतम दर पर बेहतर काम हो सके। सरकार ने रजिस्ट्री दफ्तरों को आनलाइन करने का काम किया है जिससे कार्यो में पारदर्शिता आये और ससमय काम हो सके। उन्होनें केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें कहा कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को मिलना चाहिए। उन्होनें कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है।पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की विकास योजनाओं का पूरा लाभ मिले, जिससे उसके जीवन स्तर में सुधार आ सके। गरीब का कल्याण किस प्रकार हो सरकार उसके लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सभी को आवास मिले,  विद्युत मिले, हर हाथ को काम मिले, सड़क और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हो। हर घर में शौचालय हो। हर घर में गैस हो
विधायक सौरभ सिंह सोनू ने कहा कि शासन द्वारा गरीब व्यक्तियों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनका अधिक से अधिक लाभ उठाये। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मा0 मंत्री, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ उ.प्र. को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, अरविन्द गुप्ता, सुनील गुप्ता, सतीश चन्द्र मिश्र, राम औतार मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीसरी ओपेन इण्डिया अंर्तराष्ट्रीय चैम्पियनशिप दिल्ली त्यागराज इण्डोर स्टेडियम में 26 से 28 अप्रैल तक

लखीमपुर-खीरी ।। तीसरी ओपेन इण्डिया अंर्तराष्ट्रीय चैम्पियनशिप दिल्ली त्यागराज इण्डोर स्टेडियम में 26 से 28 अप्रैल को ताइक्वांडों फेडरेशन आफ इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित की गयी गई जिससे पूमसे केटेगरी में लखीमपुर के खिलाडि़यो ने पांच सिल्वर व चार कांस्य सहित कुल नौ पदक प्राप्त किये।गुरूवार को खिलाडि़यों के लखीमपुर आमगन पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में सभी विजेताओं व कोच एस0एम0आसिफ को सम्मानित किया और खिलाडि़यों को जिलाधिकारी ने मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया और सभी विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिन्दू रक्षा सेना ने चलाया सदस्यता अभियान

आगरा।। आंवलखेड़ा खांडा के गॉंव नगला सुखदेव में हिंदू रक्षा सेना ने अपना सदस्यता अभियान चलाया। साथ ही सर्वोपरि मिशन आगरा मंडल में हिंदू रक्षा सेना के सदस्यता अभियान एवं पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें अनिल कृष्ण जी महाराज ने कहा यदि हमें अपने हिंदुत्व को बचाना है और हमारे सनातन धर्म को बचाने के लिए हिंदुत्व को एक होना ही पड़ेगा। मठ मंदिरों एवं गौ माता की रक्षा हेतु हिंदू रक्षा सेना ही सर्वोपरि मिशन है। अनिल कृष्ण जी  महाराज ने कहा जितने भी सेकुलर वादी नेता हैं नेताओं को उखाड़ के फेंकने का एक ही हमारे पास समुचित उपाय हैं कि हम सभी हिंदू एकजुट हो और एकजुट होकर के हिंदू रक्षा सेना की सदस्यता प्राप्त करें महाराज ने कहा 2019 में गौ माता ही तय करेगी हार या जीत। इस दौरान श्रद्धेय श्री अनिल कृष्ण जी महाराज ने फिरोजाबाद जिले के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव (वन्टू )जी  अंकित यादव जिला महामंत्री एत्मादपुर, विधानसभा के संगठन मंत्री यतेन्द्र कुमार, तहसील संयोजक रामजीत, विधानसभा महामंत्री श्याम सुंदर शर्मा, नरोत्तम भगत जी सतीश यादव, मनोज यादव, राहुल कुमार, राघवेंद्र सिंह, एव  हिंदू रक्षा सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 3, 2018

एसएसपी राहुल यादवेनंदु के कढ़े तेवर से जगी जनता को उम्मीद की किरणें

फिरोजाबाद।। एसएसपी राहुल यादवेन्दु ने थाना प्रभारी निरीक्षक खैरगढ़ को लाइन हाजिर कर दिया है क्योंकि निरन्तर जनता की शिकायते आ रही थी। एसएसपी ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर करते हुए अन्य थानाध्यक्षों को भी चेतावनी दी है। बताते चले कि इससे पूर्व प्रभारी निरीक्षक खैरगढ़ राकेश गुप्ता पर मक्खपुर थानाअध्यक्ष रहते हुए क्षेत्र में जुआ सट्टा कराने का भी आरोप लगा था जो जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने पकड़ा था जुआ लेकिन उस समय भी नहीं हुई थी कोई कार्यवाही पूर्व एसएसपी मनोज कुमार ने दे दिया था राकेश गुप्ता को अभयदान 
यह बात भी चर्चा का विषय रहा था कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने खुद इतने बड़े जुआ को पकड़ा था उसके बाद भी उस थानाध्यक्ष पर कोई भी कार्यवाही नही हुई थी आखिर ऐसी क्या वजह रही थी ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल यादवेन्दु की कढ़ी फील्डिंग से जुआरियो में मचा हड़कम्प

थानाध्यक्ष अमोल कुमार शर्मा ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

थाना नगला खंगर पुलिस ने 7 जुआरियों को 53800 नगद के साथ जुआ खेलते समय किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद।। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल यादवेंदु के द्वारा जुआ सट्टा माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत आज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेंद्र सिंह के निर्देशन व क्षेत्र अधिकारी सिरसागंज के कुशल परीक्षण में मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष अमोल कुमार शर्मा द्वारा मय पुलिस बल के साथ जुआ खेलते समय ग्राम शाहपुर के जंगल में जयप्रकाश के खेत के पास बनी झोपड़ी से गिरफ्तार किए गए  जुआरियो से 53800 रुपये बरामद किए गए हैं इस संबंध में थाना उत्तर में 13 जुआ एक्ट पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला से छ्ल कपट करके युवक ने एटीम से लगभग 473000 रुपये निकले

रायबरेली।। गांव के ही युवक ने महिला से छ्ल कपट करके लाखो रुपये एटीएम से निकल लिए। बताते चले पीड़िता पछेदाना पुत्री स्व० राजू निवासी ग्राम दतौली थाना लालगंज की रहने वाली ने 1 मई को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया और बताया कि पीड़िता छेदाना के एटीएम से गांव के ही शैलेन्द्र उर्फ छोटू ने छल कपट करके टी एम से कुल 473000 चार लाख तेहत्तर हजार रुपए  निकाल लिया जिसके बाद पीड़ित ने थाना कोतवाली नगर में मुकदमा भी पंजीकृत कराया जिसका अपराध संख्या 53/18 धारा 420 आई0पी0सी0 में है पीड़िता द्वारा विवेचक को सारे कागजात उपलब्ध करा दिया गया है साथ ही बैंक की सीसीटीवी फुटेज में भी मुलजिम दिख रहा है उसके बाद भी विवेचक द्वारा न तो मुलजिम को बुलवाकर कोई पूछताछ की गई और न ही कोई कार्यवाही पीड़िता को आशंका है की प्रभारी निरीक्षक के दबाव में विवेचक कार्यवाही नही कर रहे है और मुलजिम को बचाने में लगे हुये है साथ ही पीड़िता को जाति सूचक अभद्र शब्दों के मुल्जिमान लगातार जान से मारने की धमकी भी देता रहता है ।जबकि पीड़ित द्वारा पुलिस प्रशासन को सक्ष्य देने के बाद भी आरोपी पर कोई कार्यवाही नही ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र