आगरा ।। जनपद के एक बीजेपी विधायक की लस्सी में कील और मिट्टी निकलने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने दाऊजी मिष्ठान भंडार पर छापा मारा। लस्सी और समोसे समेत अन्य खाद्य सामग्री के चार नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। दरअसल आगरा छावनी क्षेत्र के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश अपने प्रतिनिधि प्रभूदयाल प्रजापति की यमुनापार नुनिहाई स्थित फैक्ट्री पर गए थे। प्रतिनिधि ने विधायक और उनके साथ आये लोगो के लिए फैक्टरी के पास ही स्थित दाऊजी मिष्ठान भंडार से आठ लस्सी और इतने ही समोसे मंगाए।विधायक जी एस धर्मेश जैसे ही ने लस्सी पी तो उसमें मिटटी का स्वाद आया चार-पांच घूंट और पीए तो उनके दांतों से कठोर चीज टकराई। जब इसे देखा तो वो दंग रह गए, ये लोहे की कील थी। चम्मच से कुल्लड़ के अंदर और देखा तो उसमें मिट्टी जमी हुई थी। ये देख विधायक ने अपने प्रतिनिधि से इसकी शिकायत दुकानदार से करने को कहा। प्रतिनिधि ने दुकानदार से बात की तो दूकान मालिक इसको नकार दिया और मिटटी और कील की बात को झूठा बताने लगा। इस पर विधायक ने एफएसडीए के अधिकारियों से मामले की शिकायत की।विधायक की शिकायत पर तत्काल विभाग हरकत में आया और टीम के साथ दुकान और गोदाम पर छापा मारा। टीम ने खाद्य सामग्री बनने का स्थान का निरीक्षण किया। दुकान से लस्सी, दही और गोदाम से पनीर के अलावा दही का नमूना लिया। जिला अभिहित अधिकारी डॉ. श्वेता सैनी ने बताया कि विधायक की शिकायत पर मिष्ठान भंडार और गोदाम पर छापा मारकर लस्सी, दही, पनीर का नमूना लिया है। इनकी जांच कराने के लिए लैब भेजा जा रहा है। वही विधायक डॉ. जीएस धर्मेश का कहना है कि उनकी लस्सी में लोहे की कील पड़ी हुई निकली, कुल्लड़ भी साफ नहीं किया गया था।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र