Translate

Friday, April 13, 2018

अपात्र एनपीआरसी पर मेहरबान बीएसए खीरी,संमस्त बीईओ

लखीमपुर खीरी।। जिला खीरी की सभी ब्लाकों में तैनात अपात्र एनपीआरसी पर मेहरबान बीएसए खीरी,संमस्त बीईओ है बताते चले कि 25 फरवरी तक खुद बीएसए खीरी ने सभी ब्लाकों के बीईओ से ब्यूरा मांगा था जिस सन्दर्भ में अभी तक कोई कार्यवाही नह हुई ,जिससे मालूम चलता है शिक्षा महकमे में भ्रष्टाचार की जड़ में जिला के अधिकारी तक शामिल है तभी अभी तक अपात्र एनपीआरसी  अपने -अपने स्कूलो को नही भेजे गए।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीएम के चलाए गए स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाते सफाई कर्मचारी

लखीमपुर खीरी।। जनपद की मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में कई ग्राम पंचायत ऐसी भी है जहां सीएम योगी आदित्य नाथ के चलाए गए स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाता सफाई कर्मचारी नजर आ रहे है जहा के ग्राम वासियों को यह तक नहीं पता है कि उनकी ग्राम पंचायत में यहां पर सफाई कर्मचारी है या नहीं ।या है तो है कौन! बताते चलें कि ग्रामपंचायतो मे जगह जगह कूड़े के ढेरो का अंबार लगा हुआ है नालियां चोक हुई पड़ी है ग्रामीण लोग खुद ही अपने आप नालियां साफ करते हैं। भोगियापुर निवासीयो ने बताया कि यहां पर जगह जगह बहुत सारा कूड़ा लगा हुआ है जिससे बहुत सारी बीमारियां पनप रही है इसको कोई नहीं देख रहा है यहां हम लोग आज तक यही नहीं जानते है कि सफाई कर्मचारी है या नहीं है।साथ ही स्कूल के मुख्य मार्ग पर किचड भरा होने के कारण बच्चो तथा अध्यापको आदि को निकलना दुसवार है जो पिछले 2 वर्षों से है इन दोनों समस्याओं की सूचना ग्राम प्रधान से लेकर उच्चाधिकारियों तक को कई बार दी जा चुकी है फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है।लोगों ने शीघ्र ही समास्याओं को दूर करने की मांग की है।।

रिपोर्टर:-शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्याम लाल इण्टर कॉलेज के एनसीसी छात्रों एवं अन्य विद्यार्थियों ने "साक्षरता रैली" निकाली

नवाबगंज ,उन्नाव।। जनपद के  श्याम लाल इण्टर कॉलेज के एनसीसी छात्रों एवं अन्य विद्यार्थियों ने "साक्षरता रैली" निकाली । रैली को प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर नगर के लिए रवाना किया , नगर में रैली के दौरान छात्रों ने शिक्षा को प्रेरित करने के नारे भी लगाए तथा शिक्षा की उपयोगिता के छोटे छोटे गीत गाकर जनमानस को रैली की और आकर्षित भी किया । रैली का नेतृत्व लेफ्टिनेंट संतोष कुमार  तिवारी द्वारा किया गया । इस रैली में मुख्य रूप से कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक रमेश सिंह , क्रीड़ा प्रभारी धर्मेश प्रताप सिंह , संदीप मिश्र , मनोज अवस्थी , शमीमुर्रहमान , डॉ अनूप सिंह, प्रेम प्रकाश, पवित्रा मिश्रा, प्रीती शिवहरे , किरण यादव , अंकित कराटे,अविनाश कुमार आदि लोग सम्मिलित रहे ।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संम्पूर्ण देश में "उपवास" का आयोजन किया गया

उन्नाव।। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर संम्पूर्ण देश में "उपवास" का आयोजन कर विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया गया । उन्नाव में आयोजित "उपवास" में सांसद डॉ साक्षी महाराज के साथ  नवाबगंज नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी,अंकित कराटे आदि लोग सम्मिलित रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, April 12, 2018

संसद के पूरे सत्र को ठप्प करके जनता का अरबों रुपये का नुकसान : सांसद

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दिल्ली।। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली से सांसद श्री महेश गिरी आज विकास मार्ग, कार बाजार, लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पर प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक उपवास पर बैठे। उनके साथ भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, शाहदरा व मयूर विहार जिला अध्यक्ष अन्य पदधिकारीगण व हज़ारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ ने उपवास में हिस्सा लिया।सांसद ने बताया कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों द्वारा संसद के पूरे सत्र को ठप्प करके जनता का अरबों रुपये का नुकसान किया गया। जनहित के अनेको महत्वपूर्ण बिलो को पास ना होने देना और देशविरोधी-जनता में जाति-धर्म के नाम पर फूट डालने के अनैतिक कृत्यों के विरोध में, पूरे  देशभर में भाजपा द्वारा हर लोकसभा क्षेत्र में उस क्षेत्र के सांसद और भाजपा कार्यकर्ता/जनता द्वारा एक दिन का उपवास किया गया है। हम सभी उनके इस कृत्य का पुरजोर विरोध करते है। निश्चित ही यह कांग्रेस और उनके सहयोगी पार्टियों की सोची समझी रणनीति है जिसमे वह लोकतंत्र की हत्या कर आम जन विरोधी नीति को अपना रही है।

प्रशासनिक अधिकारी आँखों पर पट्टी बांधकर कर रहे मुयायना , अन्नदाता परेशान

आगरा।। हाल ही में लगातार कुछ दिनों में आसमान से आफत के रूप में बरसे बारिश और ओला तथा आंधी ने किसान की साल भर की मेहनत को तबाह कर दिया है किसान अब सरकार की ओर मुंह ताक रहा है कि थोड़ा मुआवजा किसान को मिल जाए जिससे कि उसका जीवन यापन हो सके लेकिन नुकसान का आकलन करने खेतों में पहुंचे जिला कृषि अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर निरीक्षण करते नजर आए।गौरतलब है कि आगरा सहित कई इलाकों में कल तथा कुछ दिन पहले ओलों के साथ तेज बारिश तथा आंधी ने किसानों की फसल में जमकर तांडव मचाया है जिससे कुछ किसान जिन की फसल कटी पड़ी थी वह पानी में डूब चुकी है तथा उन किसानों की फसल जो थ्रेसिंग के बाद खेतों में पड़ी थी और किसानों से ले जाने के लिए इंतजाम कर रहा था तभी आई आंधी में पूरा भूसा तो उड़ ही गया। साथ में जो फसल बची है वह धब्बेदार निकलने की आशंका है कुल मिलाकर माना जाए तो किसान का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन आज जिला कृषि अधिकारी डॉ राम प्रवेश तहसीलदार एत्मादपुर के साथ खेतों में जा कर मौका मुआयना करते दिखाई दिए जब उनसे बात हुई तो उनका कहना था कि एत्मादपुर क्षेत्र में किसान का नुकसान नहीं हुआ है हल्का बहुत नुकसान है जो कि सरकारी मुआवजे की जद में नहीं आता है क्योंकि सरकार द्वारा मुआवजा किसानों को तभी दिया जाता है जब 30% से अधिक नुकसान होता है।वही एत्मादपुर क्षेत्र के कई किसानों से हमने बात की तो उनका कहना था कि नुकसान तो एत्मादपुर के हर क्षेत्र में हैं लेकिन कुछ क्षेत्र तो ऐसे हैं जहां 50% से ज्यादा नुकसान हैं। लेकिन जिला कृषि अधिकारी जो निरीक्षण कर रहे हैं वह सिर्फ एक खानापूर्ति है उनकी मंशा किसानों को मुआवजा दिलाने की तो बिल्कुल नहीं है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक की गिरफ्तारी को सपा नेता ने दिया ज्ञापन

आगरा। एत्मादपुर,,उन्नाव में युवती के साथ गैंगरेप प्रकरण का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम में आज एत्मादपुर तहसील में युवा सपा नेता  दिनेश यादव ने उपजिलाधिकारी एत्मादपुर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिसमे भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को जेल भेजने जैसी कई मांगे की गई हैं।बताते चलें कि 6 जून 2017 को उन्नाव के माखी थाने के क्षेत्र में एक  युवती ने स्थानीय विधायक कुलदीप सेंगर व उनके भाई पर साथियों सहित रेप का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत करने पीड़िता मुख्यमंत्री कार्यालय भी पहुची थी लेकिन पुलिस ने पीड़िता के पिता व चाचा को जेल में डाल दिया। आरोप है कि जेल जाने से पहले पीड़िता के पिता के साथ विधायक के भाई व उसके गुर्गों ने जबरदस्त मारपीट की थी जिसके बाद जेल में पीड़िता के पिता की मौत हो गई।इसी घटना को लेकर विपक्ष गर्म गया है। एत्मादपुर में सपा नेता दिनेश यादव ने कहा कि भाजपा की इस सरकार में गुंडागर्दी चरम पर है।गुंडों को सत्ताधारी पार्टी का सरंक्षण है। अगर उप्र सरकार लोगो को सुरक्षा नही दे सकती है तो इस सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। साथ ही सपा नेता ने मांग की कि पीड़िता को जल्द से जल्द उचित न्याय मिले तथा पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए और पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए साथ ही सपा नेता ने कहा कि पीड़िता को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाए और उन्नाव के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोदी जी उपवास कर देश की जनता को धोखा दे भ्रमित करने का कार्य कर रहे : अहमद कुरैशी

शाहजहाँपुर।। जनपद में युवा कांग्रेस के  पदाधिकारियो ने पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद जी के निवास प्रसाद भवन पर एकत्रित हुए यहाँ से जुलूस के रूप मे नारेबाजी करते हुए रेलवे क्रासिंग पहुँचे वहाँ पर पकौड़ा स्टाल लगाकर पकौड़े बेचे जिसमे स्कूल के बच्चे , युवाओ और रिक्शा चालकों ने युवा कांग्रेसियो से पकौड़े खरीदे।इसे पूर्व प्रसाद भवन पर हुई बैठक में युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ष देश के दो करोड़ युवाओ को रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन चार वर्ष बीत गए इस के हिसाब से आठ करोड़ युवाओ को रोजगार मिलना चाहिए था जो हवा हवाई साबित हुई है। शहर विधान सभा अध्यक्ष फुरकान अहमद कुरैशी ने कहा कि मोदी जी उपवास कर देश की जनता को धोखा दे भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं, जबकि संसद चलाने का दायित्व केन्द्र सरकार का बनता है। पकौड़े बेच कर कुल 372 की आय हुई लोकसभा अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि इन रुपये से वोर्नबिटा मोदी जी को कोरियर के माध्यम से भेजा जायेगा ताकि उस का सेवन कर अपने को तरोताजा कर युवाओ को रोजगार उपलब्ध करा सके। इस दौरान प्रमुख रूप से NSUI जिला अध्यक्ष इरफान हसन खान, युवा कॉग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष प्रशान्त कठेरिया, सोशल मीडिया प्रभारी  रवि कैथवार, सोशल मीडिया ददरौल विधान सभा प्रभारी अभिषेक राठौर, शहर कांग्रेस महासचिव अदीब अहमद, अधिवक्ता मनील बाजपई, अधिवक्ता असलम खा, महेश गुर्जर, सत्येन्द्र त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली ले खम्बे व सत्य नगर में सरकारी ट्यूवेल की केविल टूटने से आवागमन बाधित

तेज आंधी के बाद मूसलाधार बारिश हुई शुरू

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद की सुहागनगरी व आसपास के क्षेत्र शिकोहावाद में तेज आंधी के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी बारिश भी इतनी तेज थी कि कहीं टीनशेड, कही होर्डिंग तो कहीं बाहर रखे बोर्ड उड़ते गिरते नजर आ रहे हैं । वही मौहल्ला सत्य नगर टापा कला  में एक बगीची है जिसमे करीव 40 वर्ष पुराना एक नीम का पेड़ है जो तेज आंधी से टूट कर गिर गया वही gv कइयों की खाली दीवार भी गिरती नजर आई लेकिन कोई अनहोनी नही हुई है वही थाना मख्खनपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर में 2 भेस के मरने की सूचना मिल रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पति ने घर से बाहर निकाल दिया : महिला

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के टापा रोड निवासी करीब 30 वर्षीय कश्मीरी पत्नी दीपू को थाना रामगढ़ क्षेत्र नगला मिर्जा रोड टीवीएस की एजेंसी के पास से अचेतावस्था में किसी कामता प्रसाद नामक व्यक्ति ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहाँ डयूटी पर तैनात डॉ अमिताभ चौहान एवं फार्मासिस्ट जगदीश कुमार ने अपनी टीम के साथ उपचार दिया, जिसके बाद होश में आने पर महिला ने मौके पर पहुँची मीडिया को बताया उसकी शादी को ढाई साल हो गए। मायका नगला मिर्जा में है पापा नहीं है चार बहने हैं। पति ने घर से बाहर निकाल दिया है, बहुत ही गलत आरोप लगाता है ऐसे में तंग आकर खुदकुशी करने जा रही थी। फिलहाल अब उसकी हालत ठीक है, लेकिन सोचने वाली बात यह है आज तो किसी राहगीर ने जिला अस्पताल पहुँचा दिया, आगे क्या होगा अगर इसी तरह उसके पति का उत्पीड़न चलता रहा तो।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र