शाहजहाँपुर।। एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन मुंबई के बैनर तले जनपद शाहजहांपुर में लेखक अग्निवेश शुक्ला व ज्ञान प्रकाश के निर्देशन में कन्या अत्याचार जैसे मार्मिक विषय पर फिल्म दफ़्न की शूटिंग ग्राम जमुका,विकास क्षेत्र भावलखेड़ा में चल रही है। फ़िल्म लेखक अग्निवेश शुक्ला ने बताया कि भारतवर्ष में तमाम पौराणिक कथाओं के माध्यम से बालिकाओं ,महिलाओं का शोषण एवं अत्याचारों की घटनाएं आए दिन समाचार पत्रों में पढ़ने व चलचित्र के माध्यम से देखने को मिलती हैं जो हमारी अंतर आत्मा को झकझोर कर रख देती है एक ऐसी ही कहानी है फ़िल्म दफ़्न की । बताते चले कि फ़िल्म में कहानी एक चपरकला गांव की है जिसमें मासूम बच्चियों को जन्म होने के उपरांत जिंदा दफ़्न कर दिया जाता है वही पत्रकारिता का एक छात्र सुधीर अपने शोध विषय के लिए रूढ़िवादी पौराणिक, अविकसित, अशिक्षित ग्राम चमरकला में जाता है जहां उसे तमाम ज्वलंत समस्याओं का सामना करना पड़ता है ग्राम चपरकला को विकास की श्रंखला पर ले जाता है साथ ही साथ प्रमुख ज्वलंत समस्या बालिका वधू ,कन्या भ्रूण हत्या व कन्याओ को पराया धन समझ वंशबेल की चाहत में निरंतर कन्याओ को जिंदा दफ़्न करने की घटनाओं को अपनी कलम के माध्यम से उजागर कर प्रशासनिक हस्तक्षेप के साथ कन्याओं के वध पर अंकुश लगाते हुए कन्याओं को देवी का दर्जा दिलाता है इसी पर आधारित फिल्म दफ़्न (सिर्फ एक प्रयास ) है।फ़िल्म निर्देशक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि फ़िल्म दफ़्न में अधिकांश कलाकार नाट्य संस्थान से हैं तथा मार्मिक सब्जेक्ट महिलाओं पर अत्याचार को लेकर जनपद शाहजहांपुर में ये मेरा पहला प्रयास है। फ़िल्म के फिल्मांकन में सभी कलाकार पूर्ण रुप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं तथा ग्रामवासी भी अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र