Translate

Sunday, April 8, 2018

जमुक़ा में हो रही फ़िल्म दफ़्न की शूटिंग

शाहजहाँपुर।। एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन मुंबई के बैनर तले जनपद शाहजहांपुर में लेखक अग्निवेश शुक्ला व ज्ञान प्रकाश के निर्देशन में कन्या अत्याचार जैसे मार्मिक विषय पर  फिल्म दफ़्न की शूटिंग ग्राम जमुका,विकास क्षेत्र भावलखेड़ा में चल रही है। फ़िल्म लेखक अग्निवेश शुक्ला ने बताया कि भारतवर्ष में तमाम पौराणिक कथाओं के माध्यम से बालिकाओं ,महिलाओं का शोषण एवं अत्याचारों की घटनाएं आए दिन समाचार पत्रों में पढ़ने व चलचित्र के माध्यम से देखने को मिलती हैं जो हमारी अंतर आत्मा को झकझोर कर रख देती है एक ऐसी ही कहानी है फ़िल्म दफ़्न की । बताते चले कि फ़िल्म में कहानी एक  चपरकला गांव की है जिसमें मासूम बच्चियों को जन्म होने के उपरांत जिंदा दफ़्न कर दिया जाता है वही पत्रकारिता का एक छात्र सुधीर अपने शोध विषय के लिए रूढ़िवादी पौराणिक, अविकसित, अशिक्षित ग्राम चमरकला में जाता है जहां उसे तमाम ज्वलंत समस्याओं का सामना करना पड़ता है ग्राम चपरकला को विकास की श्रंखला पर ले जाता है साथ ही साथ प्रमुख ज्वलंत समस्या बालिका वधू ,कन्या भ्रूण हत्या व कन्याओ को पराया धन समझ वंशबेल की चाहत में निरंतर कन्याओ को जिंदा दफ़्न करने की घटनाओं को अपनी कलम के माध्यम से उजागर कर प्रशासनिक हस्तक्षेप के साथ कन्याओं के वध पर अंकुश लगाते हुए कन्याओं को देवी का दर्जा दिलाता है इसी पर आधारित फिल्म दफ़्न (सिर्फ एक प्रयास ) है।फ़िल्म निर्देशक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि फ़िल्म दफ़्न में अधिकांश कलाकार नाट्य संस्थान से हैं तथा मार्मिक सब्जेक्ट महिलाओं पर अत्याचार को लेकर जनपद शाहजहांपुर में ये मेरा पहला प्रयास है। फ़िल्म के फिल्मांकन में सभी  कलाकार पूर्ण रुप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं तथा ग्रामवासी भी अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 7, 2018

पोस्ट मार्टम मे शवों की दुर्गति जिम्मेदार कौन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   
कानपुर पोस्ट मार्टम याने मरने के घटना का कारण जानकारी मे आए के लिए डा0द्वारा प्रयास किया जाता है। पर सवाल यह है कि इसके रख रखाव को लेकर आए दिन लोगो की सवालिया नजरें ही नही उगली भी उठती है। यहाँ आने वाले वे चाहे शवो को लेने आए परिजन हो या फिर पुलिस या सरकारी कर्मचारी हो अव्यवस्था सिर पर भारी पडती है। अब मरने वाला इस पी एम हाउस पहुच गया है। तो सबसे पहले आवाज गूंजती है कौन है इस लाश को ले जाने वाला रूपए निकालो तो काम आगे बढे।यह वाक्य यहाँ शवों को ओटी मे ले जाने वाला कर्मचारी होता है । अब सौ दो सौ से तो काम चलना नही है। यहाँ ब्याप्त गंदगी अन्दर बाहर कम बैसी तो हो सकती है। उसे जहन्नुम का दर्जा दिया जा सकता है। अब इतना है तो इंसान को बैठने के लिए शीट तो मिलनी नही होगी।हाला यह है कि पुलिस कर्मियों को भी बैठने की कोई ब्यवस्था नही बाइक की सीट को लिखा पढी या फिर पंचनामा भरने के बस वैकल्पिक ब्यवस्था का सहारा लेना पडता है।ये तो कुछ भी नहीं अगर आपको गर्मी के नाते प्यास लगी तो हाउस के बाउण्डरी मे पीने के पानी की कोई ब्यवस्था न दीखेगी पीडितो ने बताया कि पहले मुख्य द्वार के बगल मे आने जाने का रास्ता था जिसे अनजाना कारण बता बन्द कर दिया गया।अब आधा किलोमीटर घूमकर बाड़ी के पास पहुचना होता है। चारो तरफ खून अलावा मेडिकलाइज कपडे आपको सोचने के लिए मजबूर कर देगी एन एच आर ए सी न्यू देहली उस्मान अली ने बताया कि वे यहाँ की अव्यवस्था के खिलाफ शासन को लिखूंगा उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन को प्रमुखता देते है पर यहाँ की दुर्दशा देख कर उनके निर्देशो की धज्जियां  खुल्लम खुल्ला उडाई जाती है। जिला प्रशासन अलावा हायलट हस्पताल न चेता तो मजबूरन आन्दोलन करेगे।

तरसेंगे बूद बूद पीने के पानी को

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र                 
कानपुर। शहर  के सीटीआई चौराहे के पास नहर के किनारे लगे वाटर सप्लाई पाइप लाइन का स्विच वाल्व लीक होेने से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है । समझने वाली बात यह है कि इलाकाई लोगो द्वारा जल निगम  को शिकायत करने के बावजूद  कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं। जल बचाओ अभियान का दिखावा किया जा रहा है लोग पानी की किल्लतों से जूझ रहे हैं और जल निगम की लापरवाही से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।

सागर ने योगा की लहरो पर स्वास्थ्य समाधान दिया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। चौबेपुर विकास खण्ड के ग्राम रौता पुर कलां के श्री गुरुदेव सिटी मॉन्टेशरी स्कूल में बिल्हौर विधायक श्री भगवती प्रसाद सागर ने आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बच्चो एवं वयस्को को  योग प्रशिक्षण दिया साथ ही योग करने होने वाले लाभ के लिए जागरूक किया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन में जागरूकता रैली में भाग लेने वाले बच्चों को नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा व ऐसीसी सीमेन्ट के द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।ये पुरष्कार श्री भगवती प्रसाद सागर विधायक जी बिल्हौर व सौरभ गुप्ता जी के द्वारा प्रदान किये गए। इस मौके पर मुख्य रूप से नेहरू युवा केन्द्र के प्रभारी विनय त्रिपाठी, अरविंद पाल ,शिवसिंह कुशवाहा ,ब्लाक प्रमुख शिवराजपुर राजेश कोरी ,कुलदीप यादव , पतंजलि के जिला प्रभारी रमेश जी ,संघ अनुराग शुक्ला ,जिला मंत्री वैभव बाजपेई ,प्रधान रामबहादुर वर्मा व स्कूल की प्रधानाचार्या रत्ना बाजपाई व ग्रामीण अभिभावक मौजूद रहे।

शौचालय पर डीएम सख्त, 15 दिन में जिले को शौच मुक्त करने के दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी।डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तर से आवंटित धनराशि के सापेक्ष में जिन ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक धनराशि व्यय हेतु अवशेष है  उन 15 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं सचिव के साथ डीएम ने बैठक की । जिसमें ग्राम पैकापुर ग्राम फत्तेपुर ग्राम बाबरपुर, लाल्हापुर, रछेलवाजिदपुर, मझौरा, चटऔरा, खैरी गढ़ निबुआबोझ औरंगाबाद गौरिया तेतारपुर नकहा बेहड़ा आज गांव के प्रधानों को बुलाया गया था। उक्त बैठक में ग्राम पंचायत लल्लाहपुर गौरिया एवं खरगापुर के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी नदारद रहे । व जनपद परियोजना समन्वयक जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित ग्राम पंचायतअधिकारियों वह ग्राम प्रधानों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कारवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से धनराशि के शत प्रतिशत व्यय नहोने के कारणों का संज्ञान लिया गया। जिसके पश्चात ग्राम प्रधान गणों व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि शौचालय निर्मित हो चुके हैं परंतु मार्च की वार्षिक बंदी एवं पर्याप्त मात्रा में चेक उपलब्ध ना होने के कारण लाभार्थी को भुगतान नहीं किया जा सका है जो कि 1 सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा साथ ही ग्राम प्रधान गणों एवं पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा डीएम को ग्राम चटोरा,  खैरी गढ़ , निबुआ बोझ,  पैकापुर फत्तेपुर बाबरपुर मझौरा,औरंगाबाद, तेतारपुर, नकहा,बेहड़ा,  विभिन्न ग्रामों को 15 से एक माह के अन्दर शौच मुक्त किए जाने के बारे में अस्वस्थ किया गया। डीएम द्वारा समस्त प्रधान गणों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अस्वस्थ किया गया कि यदि कहीं कोई समस्या होगी तो जिला स्तर से पूर्ण सहयोग देते हुए समस्या का निस्तारण यथाशीघ्र करा दिया जाएगा साथ ही यह अपेक्षाकी गई प्रधान गण दिए हुए अश्वासन के अनुरूप नियत समय पर अपने अपने ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त कराएंगे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर निगम बना नरक निगम

फिरोजाबाद ।। बात की जाए तो नगर निगम की तो नगर निगम आज कल भ्रष्टाचार का अड्डा बन चूका हैं जिधर देखो उधर निगम में भ्रष्टाचार दिखाई देता हैं लेकिन नगर निगम अधिकारी व मेयर नूतन राठौर बातें तो बड़ी बड़ी करती हैं लेकिन सही मायने में अगर देखें तो नगर निगम आज नरक निगम बन चुका है हम बात कर रहे हैं नई आबादी न्यू रामगढ़ की जहाँ नगर निगम द्वारा हो रहे निर्माण कार्य में तमाम अनिमियताएँ है। निर्माण में दोयम दर्जे का मटेरियल स्तेमाल किया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्षेत्रीय विधायक मनीष असीजा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

फ़िरोज़ाबाद। टी बी बार्ड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गरत विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया साथ ही  साथ रैली भी निकाली गई । जिसमे मनीष असीजा (विधायक) ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । जिसमे सी०एम०ओ ओर सी०एम०एस भी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसओ मक्खनपुर का कहना हमने तो खुला भिजवाया था

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के रामनगर के पास एक अज्ञात करीब 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर घायलावस्था में पड़े होने की सूचना पर डायल 100 पीआरवी-19 मौके पर पहुँच उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर सफ़ेद कपड़े में पैक करके ले गयी। यहाँ उसे सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर लाया गया। जहाँ कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। चर्चा रही अगर उस जिन्दा व्यक्ति को कपडे में पैक करके नहीं लाया जाता तो उसकी शायद जान बच सकती थी। दूसरी गौर करने वाली बात यह आखिर पुलिस को ऐसा क्यूँ सूझा कि जिन्दा गंभीर घायल को पैक कर लाई। इस बारे में एसओ मक्खनपुर का कहना रहा सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुँची थी, हमने तो खुला ही भिजवाया था हमारे यहाँ से पैक कर नहीं भेजा गया, वह घटना तो शायद टूण्डला की है, जबकि जिला अस्पताल में गंभीर घायल के लिए गए फोटोज साफ़ साफ़ बयां कर रहे थे पुलिस की हकीकत।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वार्ड नंबर 11 में पाइप लाइन लीकेज होने से कीचड़ का दूषित पानी आने पर वार्ड वासियो ने किया हंगामा

फिरोजाबाद।। जनपद के जलेसर रोड वार्ड नंबर 11 में पाइप लाइन लीकेज होने से कीचड़ का दूषित पानी आने पर वार्ड नंबर 11 की जनता ने किया हंगामा और वार्ड नंबर 11 के पार्षद हरिशंकर शंखवार के लगाए मुर्दाबाद के नारे और जनता ने कहा 6 महीने से पाइप लाइन से गंदा पानी आ रहा है कई बार नगर निगम के आला अधिकारियों से शिकायत करने पर कोई भी नहीं हुई सुनवाई यहां के तो पार्षद जीतने के बाद जनता से कभी मिलने ही नहीं आते नगर निगम के आला अधिकारी रहे मौन वार्ड नंबर 11 की जनता की सुनता कौन नगर में जनता के लिए पानी की सुनवाई नहीं हुई तो वार्ड नंबर 11 की जनता नगर की महापौर मेयर नूतन राठौर को ज्ञापन देंगे जनता का कहना है कि अगर फिर भी नहीं सुनवाई हुई तो नगर निगम में धरना प्रदर्शन करेंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए : जिलाधिकारी

लखीमपुर खीरी । जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चिन्नप्पा आज प्रातः थाना हैदराबाद में आयोजित  समाधान दिवस में पहुंचे। जहां दोनो अधिकारियों ने फरियादियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को मौके पर सुना तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नही होगी। उन्होनें वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के बाबत स्वयं दूरभाष पर शिकायत कर्ताओ से बात कर उनका सत्यापन कर जानकारी ली कि वह शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से सहमत है। उन्होनें यह भी कहा कि सभी शिकायतकर्ता अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में मोबाइल नम्बर का अवश्य उल्लेख करे। जिससे की शिकायत निस्तारण में सहूलियत मिल सके।इसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कोतवाली गोला पहुंचे जहां पर मौजूद फरियादियों को समस्याओं मौके पर सुना तथा सम्बन्धित का यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम गोला पल्लवी मिश्रा सहित पुलिस और राजस्व के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। थाना समाधान दिवस के उपरांत डीएम-एसपी ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखने के निर्देश देते हुए साफ सफाई की व्यवस्था सुढण पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र