Translate

Saturday, April 7, 2018

14 अप्रैल को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अब 22 अप्रैल को

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, अवनीश गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 14 अप्रैल को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अब 22 अप्रैल को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत से सामान्य जन-मानस अधिक से अधिक लाभ उठा सके, इसके लिए राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देष दिए गये हैं।

गंगा हरितिमा अभियान के क्रियान्वयन हेतु 9 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे गंगा ग्राम हेतमपुर में एक बैठक

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रभागीय वनाधिकारी वन एवं वन्य जीव प्रभाग, मनोज कुमार खरे ने बताया कि गंगा हरितिमा अभियान के क्रियान्वयन हेतु बैठक मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश  27 मार्च के द्वारा गंगा के किनारे स्थित ग्रामों के समग्र विकास हेतु गंगा हरितिमा अभियान का आयोजन किया जाना है। इसके अतिरिक्त जलागम क्षेत्रों में वानिकी गतविधियों द्वारा मृदा एवं जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण तथा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। गंगा हरितिमा अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में 9 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे गंगा ग्राम हेतमपुर में एक बैठक आहूत की गयी है। उक्त बैठक में भाग लेने का कष्ट करें।

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक विकास भवन में आयोजित की गयी


ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मा0 राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव एवं जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक विकास भवन में आयोजित की गयी। इस अवसर पर मा0 मंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कोयल विकास के अन्तर्गत किन लोगों का पंजीकरण किया गया है उसकी कोई भी सूचना जनप्रतिनिधियों को दी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी जनप्रतिनिधियों से मिलकर पंजीकरण की सूची उपलब्ध करायें, यदि सूची उपलब्ध नहीं करायी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत जिन सड़कों का कार्य हो रहा था वह अँधूरा है सम्बन्धित विभाग के द्वारा सड़क का कार्य नहीं कराया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के द्वारा सड़क का कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि लक्ष्मणपुर, शमशीपुर पुल ऐसे तीन पुल बहुत ही महत्वपूर्ण हैं उन्हें शीघ्र ही बनवाया जाये। विधायक तिलहर श्री रोशन लाल वर्मा ने बताया कि खुदागंज से तिलहर मार्ग एवं तिरहा, जसखेड़ा मोड़ खतरनाक मोड़ है, पक्का नहीं है खाली मिट्टी पड़ी है। जिस पर पी0डब्ल्यू0डी0 ने आश्वासन दिया कि इस माह में मार्ग ठीक हो जायेगा। जो रोडो की मरम्मत होना है उनकी मरम्मत करायी जायेगी। ग्राम रघौली की सड़क न बनने की शिकायत पर समिति द्वारा बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष निधि से सड़क बनवायी जाये। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव ने आश्वासन दिया कि सड़क का निर्माण कर दिया जायेगा। प्रतिनिधियों ने षिकायत की जो सड़क पर कार्य किया गया वहाँ पर कोई भी पत्थर नहीं लगाया गया उन पर पत्थर लगाये जा रहे हैं। जहाॅ छूट गये वहाॅ पर भी पत्थरांे को लगाया एम0एल0सी0 श्री अमित यादन ने बताया कि वन्डिया कलां मार्ग पृथ्वीपुर, हिम्मतपुर, फतेहपुर आदि मार्गों पर बोर्डों को तोड़ा गया है उन्हंे ठीक कराया जाये। कहीं पर गलत बोर्ड स्थापित किये गये हैं उन्हें भी ठीक किया जाये। मा0 विधायक श्री रोशन लाल वर्मा ने बताया कि पेंशन माफियाॅ जनपद में बहुत बढ़ गये उनके कहने पर पेंशन बनायी जाती है जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि इसी माह में विकास खण्डों पर कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। जिन प्रतिनिधियांे के क्षेत्र ऐसे पात्र व्यक्ति जो छूट गये हैं उनका कैम्प में आॅनलाइन/आॅफलाइन नाम, पता नोटकर रजिस्टर में अंकित करायें। जिससे पात्रों को कैम्प के माध्यम से उन्हें लाभ मिल सकेगा। जिलाधिकारी सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि डूडा विभाग के द्वारा सी0एन0सी0 में पंजीकरण कराया जा रहा है जिसके अन्तर्गत पात्र पढ़े लिखे लाभार्थियों को लाभ मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डूडा को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जिन पात्रों को आवास दिये गये हैं उनकी सूची प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने डी0सी0मनरेगा को निर्देश दिये कि एस0सी0 का जो पैसा आया था वह पैसा लक्ष्य पूर्ण न होने पर वापस कर दिया गया है उस पैसे को दोबारा वापस लाने हेतु उसकी प्रति जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि जो भी आप लोगों की शिकायत है उसका निस्तारण किया जायेगा।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

थाना निगोही एवं कोतवाली तिलहर में सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस का किया आयोजन


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह ने सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस के अवसर पर थाना निगोही एवं कोतवाली तिलहर में सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना निगोही में कुल 09 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर कुल 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उसी तरह कोतवाली तिलहर में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर कुल 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम थाना निगोही में पहुँच कर शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित लेखपाल व इंन्सपैक्टर को मौके पर बुलाकर शिकायतकर्ता की समस्या को नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष श्री सुनील मिश्रा को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन सभी शिकायतों को रजिस्टर में चढ़ायें। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 रजिस्टर का निरीक्षण किया, उन्होंने निर्देश दिये कि 01 दिसम्बर 2017 से 31 मार्च, 2018 तक कुल कितनी शिकायतें आयी हैं उनका विवरण दें, विवरण में अनियमितता पर जिलाधिकारी ने भूमि विवाद रजिस्टर में अनियमितता पर थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।इसके पश्चात कोतवाली तिलहर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा विधायक रोशनलाल वर्मा ने समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल एवं इन्पैक्टर को निर्देश दिये कि मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए शिकायतों का निस्तारण करायें। सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस पर गन्ना एवं गेंहूँ कृषकों ने बताया कि तिलहर मण्डी में गेंहूँ पड़ा है किन्तु खरीदा नहीं जा रहा और गन्ना खड़ा है किन्तु सर्वे नहीं हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को फोन पर वार्ता कर निर्देष दिये कि तिलहर मण्डी जाकर जिन किसानों का गेंहूँ है, उसकी खरीद करवायें और कुल जितना गेंहूँ खरीद की गयी है, उसका सत्यापन लेखपाल द्वारा आज ही करायें। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिये कि सभी लेखपालों को मण्डी में भेजकर कुल जितना गेंहूँ खरीद हुई है, उसका निरीक्षण करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी लेखपालों के पास शिकायत रजिस्टर दिये हुए प्रारूप पर बना हुआ कम्पलीट हो। जब भी मेरे द्वारा किसी गाॅव का भ्रमण किया जाये तो उस समय लेखपाल के पास शिकायत रजिस्टर उपलब्ध होना चाहिए।


बिजली की एक चिंगारी से खेत में खड़ी फसल हुए राख

आगरा।। थाना बरहन के गॉंव नगला नत्था में  खेत में खड़ी पकी फसल बिजली की चिंगारी से जल कर राख हो गई।आपको बतादें कि किसान दूरबीन सिंह पुत्र डम्बर सिंह की खेत में 5 बीघा पकी हुई फसल खडी थी। पास में ही उनका ट्यूबेल लगा हुआ है। रात लगभग 9 बजे आचानक बिजली के तारों में से चिंगारी निकली और पकी हुई फसल पर गिर जाने के  के कारण उसमें आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बहुमुस्किल आग पर काबू पाया गया। जब तक लगभग 2 बीघा फसल जलकर राख हो गयी । इसकी सूचना मिलते ही मौके पर दमकल व क्षेत्रीय पुलिस पहुंच गई।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बैटरी का कुंडा जलने से हो रहा प्रदूषण

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर  । शहर के दादा नगर जो वास्तव मे इंडस्ट्रियल एरिया है। इसमे साइट नं पाँच उद्योग कुंज के नाम से भी जाना जाता है।हालात यह है यहाँ फैक्ट्रियो खास कर बेटरी उद्योग के कूडा कबाड सडको कनारे इक्ठा कर जला तो दिया जाता है।पर वही राहगीरो के लिए बनता है परेशानी का शबब मजे की बात यह है। प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी आखो पर पट्टी और कान मे तेल डाले बैठे है। इस निकलने वाले विषैले धुएँ की चपेट मे दुर्घटनाए भी हो जाती है।

जहाँ अन्धेरा होता था,उन्ही सडको पर उजाला है

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र     
कानपुर। शहर कानपुर का शिक्षित इलाका इन्द्रानगर जहाँ रहने वाला नागरिक जागरूक है जो अपने हक की लडाई लड़ना जानता है। यही कारण है कि बीते दश बरसों से सत्तर के दशक का यह इलाका अब रात के अन्धेरे की नीरवता को भेदता हुआ विदेशी न्यूयार्क जैसा जगमगाने लगता है। मगर प्रधान मन्त्री जी की उर्जा बचत योजना को पलीता लग रहा है। कारण इन लाइनो को संचालित करने वाले स्विचों के अभाव मे दिन रात एलइडी अनवरत जलती ही रहती है। समझने वाली बात यह है। कि कानपुर नगर निगम के मुख्य अभियन्ता ने बताया कि कानपुर शहर के पच्चीस प्रतिशत पोलो पर स्वीच ही नही अब शासन ढाई करोड़ रूपया मुहय्या करादे तो इस स्वीच सबम्धी भीषण समस्या से नीजात मिले । समझने वाली बात यह है कि कार्य योजना का सर्वे हुआ होगा बाद शासन को स्टिमेट भेजा गया होगा।सवाल यहाँ यह उठता है क्या भेजे गए आंगण मे स्वीच कि जिक्र नही किया गया था क्या अगर नही तो इस चूक को माइनर मिस्टेक मानकर नही छोडा जा सकता है।अधिकारियो के ढुल मुल नीति के चलते कितना नुक्सान हो रहा है। इस सम्बन्ध मे समाज सेवी संस्था आनन्द मंगल क्लब से ज्ञान प्रकाश अग्रवाल कहते है कि नगर निगम के मुख्य अभियन्ता ने कहा है कि शासन से धन मिलते ही काम हो जाएगा सवाल यह उठता है क्या तब तक स्ट्रीट लाइट यूही दिन रात जलती रहेगी ? भ्रष्ट प्रशासन से अपना हक लेने के लिये पिछले 10 सालों से निरन्तर संघर्षरत आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल जी का कहना है अक्रॉस टाइम्स के प्रकाशन के प्रभाव से इन्दिरानगर से तो जगमगाने लगा है, पर स्विच लाइन व स्विच न होने से 50 प्रतिशत लाइट 24 घन्टे जलती हैं जो मोदी जी की ऊर्जा बचत स्कीम को ठेंगा दिखा रहीं हैं। महामंत्री जी की नगर निगम  मार्ग प्रकाश के मुख्य अभियंता से बातचीत पर मुख्य अभियन्ता जी ने बताया कि कानपुर में लगभग 25 प्रतिशत पोलों में स्विच लाइन नहीं हैं जिसके लिये जल्द ही शासन से 2.5 करोड रूपये आ रहे हैं। नगर निगम की ढुलमुल नीति के रहते मोदी जी की ऊर्जा बचत योजना के सफल होने मे संशय है।

महिला उत्पीड़न जाँच समिती सदस्य कंचन मनोनीत

कानपुर।। कानपुर देहात  के पुलिस उपमहानिरीक्षक/ कप्तान एवम 37वीं वाहिनी पीएसी ने  कानपुर नगर में महिलाओं से संबंधित प्रकरणों की जांच के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति कमेटी में कानपुर देहात निवासी समाजसेविका कंचन मिश्र को नगर /देहात का सदस्य नामित किया | यह कमेटी कानपुर नगर व देहात के मामले जिसमे महिला संबंधी उत्पीडन,अपराधिक  आंतरिक समस्या की जांच करेगी| माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के आधार पर  भारत सरकार   द्वारा 9,12,13 से  the sexual harassment of women at work place  act-13  लागू कर दिया गया है। इस अधिनियम की धारा 4  के अनुसार  "आंतरिक शिकायत समिति" तात्कालिक प्रभाव से गठित किया गया। जिसमे विभाग के सदस्य के साथ सेवा संस्था की सचिव/संस्थापक व समाज सेविका श्रीमती कंचन मिश्रा को कानपुर देहात से पुलिस उपमहानिरिक्षक/कप्तान श्री रतनकांत पांडेय  एवम  कानपुर नगर से  37वीं वाहिनी पी ए सी के सेनानायक श्री दिनेश पाल  सिंह ने सदस्य मनोनीत किया।

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

50 वर्षीय व्यक्ति संग शराब पिलाकर दुष्कर्म

आज तड़के कराया गया जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल-एक गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र के गाँव टापा खुर्द निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति संग देर रात उसके किसी दोस्त ने शराब पिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। ये जानकारी थाना प्रभारी प्रवेश कुमार सिंह ने देते हुये बताया उसका जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पुलिसकर्मी बलबीर सिंह द्वारा भेजकर मेडिकल कराया गया है। वहीँ अस्पताल सूत्रों से जानकारी मिली कि व्यक्ति के साथ वाकई बहुत यातनाओं के साथ बेरहमी से दुष्कर्म को अंजाम दिया गया है। चर्चा रही एक 50 वर्षीय व्यक्ति को शराब पिलाकर दुष्कर्म को अंजाम देने के पीछे आखिर क्या वजह हो सकती है? फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नौनी मे खुले मे शौच मुक्त निकाली जागरूक रैली

ऊंची करो अपनी सोच ,कभी ना करो खुले मे शौच

आगरा।। जगनेर ब्लॉक के गाँव नौनी मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जगनेर ब्लॉक को स्वच्छ बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ व ब्लॉक के अधिकारियो व प्रधान द्वारा गाँव नौनी में जागरूकता रैली निकाली ।रैली मे ग्रामीणों को खुले मे शौच नही जाने के लिए प्रेरित किया व शपथ दिलवाई व खुले मे शौच करने से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ के बारे मे अवगत कराया इस अवसर सभी घरो मे सर्वे कर जिन घरो मे शौचालय नही बने है वहाँ शीघ्र ही शौचालय निर्माण का कार्य स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा सुनिश्चत करवाये जाये इस दौरान रैली मे ग्राम विकाश अधिकारी गिरीश यादव, अभिदिप कुमार ग्राम प्रधान रामअवतार परमार, ग्राम चैम्पियन अशोक पचौरी,ग्राम विकास सचिव रवि पाराशर,राजू शर्मा,सुंदर सिंह,रमेश शर्मा,व अन्य ग्रामीण जन रैली मे शामिल रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र