फिरोजाबाद।। जनपद में जमीअत उलमा हिन्द के नेतृत्व मेें सर्व धर्मगुरू की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें आल इण्डिया अल्पसंख्यक बोर्ड द्वारा 25 अप्रैल को आयोजित होने वाले कौमी एकता सम्मेलन की जानकारी देते हुए कहा कि बोर्ड में मुस्लिम, दलित, सिख, ईसाई व अन्य समाज के लोग एकजुट हो गये हैं और भारतीय संविधान के मुताबिक अमल करने की जरूरत बताई। बताते चले जनपद के शिकोहाबाद अडडा स्थित शान मैरिज होम पर जमीअत के शहर अध्यक्ष मौलाना अमीन अख्तर के जेरे इन्ताजाम आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इण्डिया अकलियती बोर्ड एवं जमीअत के कानपुर शहर अध्यक्ष हाफिज कारी अब्दुल कुददूस, आॅल इण्डिया माइनोरिटी बोर्ड नेशनल कोर्डीनेटर एवं आॅल इण्डिया चर्च आॅफ गोड के पादरी जितेन्द्र सिंह, भारतीय धनी पैंथर उत्तर प्रदेश के पैंथर धनीराम बौद्व, गुरूसिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरविन्दर सिंह लाड, राजवीर सिंह सिद्वार्थ, गुरूचरन सिंह, पादरी अनिल गिलबर्ट आदि ने संयुक्तरूप से वार्ता करते हुए कहा कि आल इण्डिया अल्पसंख्यक बोर्ड ने दलित, मुस्लिम, सिख, ईसाई व दीगर पिछडे लोगौं में इत्तिहाद की बुनियाद डाली है। हमारा उददेश्य अमन चैन, शान्ती पैदा करना है। चैन से जियो और जीनो दो हमारा मुख्य मकसद है। वार्ता में कहा गया कि सरकार की नीतियाॅ गलत हैं और भेद भाव किया जा रहा है अगर यही हालात रहे तो हम सब एकजुट होकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेगे। वही संयुक्त वार्ता में जानकारी देते हुए कहा गया कि 25 अप्रेल को फिरोजाबाद जाटवपुरी बस्सन हाॅस्पीटल के पास मैदान में आयोजित होने वाले कौमी एकता सम्मेलन में देश के विख्यात राष्ट्रीय अध्यक्ष जमीअत उलमा हिन्द मौलाना अरशद अली मदनी और डा0 भीमराव अम्बेडकर के पौत्र प्रकाश राव अम्बेडकर तथा पेन्टी कौशटल मिशन के राष्ट्रीय महासचिव डा0 आर0 अब्राहम, अनु0 जाति जनजाति महासभा के महासचिव के0पी0 चैधरी सहित विभिन्न धर्मगुरू समाज को एकजुटता, भाईचारा, प्यार मोहब्बत का पैगाम देगें। उन्होनें कहा कि मण्डल स्तरीय इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगौं के सम्मिलित होने की सम्भावना है। साथ ही वार्ता करते हुए कहा गया कि देश की आजादी में सभी लोगों ने कुर्बानियाॅ दी हैं लेकिन सरकार द्वारा दलित, मुस्लिम, पिछडों पर एक एक करके अटैक किया जा रहा है और अलग- अलग नीति अपनाई रही है जबकि सबके साथ एक ही नीति होनी चाहिए। उन्होनें संगठन को गैर राजनैतिक बताते हुए कहा कि हमारा संगठन कौमी एकता, प्यार ,भाईचारा, मुहब्बत की बात करता है, इसके बिना देश की तरक्की सम्भव नहीं है। हम सरकार के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हमारा संगठन सरकार की गलत नीतियों का विरोध करता है। सिख समुदाय की ओर से कहा गया कि गुरूद्वारों में फ्री लंगर होता है जहाॅ कोई जाति धर्म नहीं देखा जाता है और सरकार ने गुरूद्वारों पर लंगर सामिग्री पर भी जीएसटी लगा दिया जिससे दरबार से दो करोड रूपये का टैक्स जाता है जबकि मन्दिरों पर आने वाली सामिग्री पर कोई टैक्स नहीं है। कहा गया कि गुरूनानक जी ने जाति की प्रथा का तोडा है। तीन तलाक पर टिपणी करते हुए कहा कि इस्लाम की जानकारी न रखने वाले मुसलमान गलत ब्यानबाजी करते हैं। तीन तलाक के केस बहुत कम हैं लेकिन हिन्दू धर्म के लाखों लोगौं ने अपनी बीबीयाॅ छोड दी है जो पेन्शन व भरण पोषण के लिए भटक रहीं हैं।इस अवसर पर आल इण्डिया अकलियती बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाफिज शफीक, कारी नईम, कारी निसार, मुफती नदीम, मुफती फारूख, हाजी नईम नवाब, हाजी अजमेरी, हाफिज सऊद, हाफिज उबैद उल्ला, हाफिज जाहिद, हाफिज जुबैर आदि उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र