कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कानपुर देहात के मैथा तहसील क्षेत्र के गाँव मड़ौली के निकट चालाहा गाँव में दिन दहाड़े हो रहा जे सी बी से अवैध खनन । समझने वाली बात यह है कि उपजिलाधिकारी मैथा के सी यू जी नम्बर पर दर्जनों बार फोन मिलाने पर भी नही उठाया गया फोन । सूत्रो की माने तोतहसील प्रशासन के मौन रहने से खनन माफिया के हौसलें बुलंद है । कुल मिला कर यह कहना गलत न होगा कि शासन के निर्देशों की अवहेलना कर रहा है देहात प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा खुलेआम जे सी बी से खनन रूरा पुलिस भी उसूली के चक्कर में मौन।खनन माफिया की दबंगई से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।
Translate
Sunday, April 1, 2018
खनन माफिया की चाँदी ,बेखौफ़ कर रहे खनन
बड़े गिरोह की तलाश हुई खत्म 70 कुंटल सरिया तथा एक ट्रक के साथ 11 अभियुक्त हुए गिरफ्तार
थाना बछरावां तथा स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सरिया चोरी करने वाले 11 अभियुक्त हुए गिरफ्तार
रायबरेली।। थाना बछरावां पुलिस को मिली बड़ी सफलता और जिस तरह से रायबरेली के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा तथा एडिशनल शशि शेखर और रायबरेली सीओ शेषमणि उपाध्याय अपराधों पर अंकुश लगाते नजर आ रहे हैं आज फिर रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने थाना बछरावां के एक गिरोह का किया पर्दाफाश 70 कुंतल सरिया वह एक ट्रक के साथ 11 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार बताते चलें की दिनांक 1 ,4, 2018 को 70 कुंटल सरिया नाजायज तमंचा व नगद रुपयों व चाभियों के साथ 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
विधुत विभाग अब किसानों के जले जख्मों पर मरहम लगाने जा रहा
आगरा। जनपद के कई ब्लाकों में विधुत विभाग की लापरवाही के चलते शार्ट सर्किट हुआ और सौकडो बीघा फसल जलकर राख हो गई। जहाँ किसान पहले ही अन्य समस्याओं से जूझ रहा था वहीं पुनः दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। हिन्द किसान संगठन आगरा के जिला अध्यक्ष वीर बहादुर सिह धाकरे एडवोकेट ने किसानों की समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया के द्वारा विधुत विभाग दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व अन्य अधिकारीयों से संबंधित समस्या से अवगत कराया। पीडित किसानों की समस्या को दूर करने की गुहार लगाई और DVVNL के MD द्वारा सात दिनों में किसानों के नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की बात कही है। DVVNL के MD ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पुनः उक्त घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। इस खबर की सूचना जब क्षेत्र के किसानों को मिली किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गई।किसानों का कहना था कि वह वर्ष भर मेहनत करके खून पसीना एक करके अपनी फसल के लिए सपने देखता है लेकिन एक चिंगारी में उनके सारे सपनों को चूर चूर कर दिया था।जिसके बाद उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था लेकिन विद्युत विभाग के इस सराहनीय कदम के बाद एक आस जाग उठी है। इसके लिए किसानों ने हिंद किसान संगठन का शुक्रिया अदा किया।
आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
56पागल सेवा समिति खांडा ने शराबियों को पकड़ने पर रखा इनाम
आगरा।। बरहन के खांडा में शराबियों को पकड़ने पर पुलिस को मिलेगा इनाम शराब पीने वाले पर ₹500 बेचने वाले पर 5100 रुपए पुलिस को इनाम। आंवलखेड़ा हनुमान जयंती के दूसरे दिन अखाड़ा ग्राम पंचायत में नगला धोकल स्थित नगरकोट वाली माता मंदिर पर व सैयद बाबा पर समिति के लोगों ने एक बैठक बुलाई । जिसमें समति के लोंगों ने निर्णय लिया। तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत खांडा में 56 पागल सेवा समिति द्वारा गोष्टी के दौरान ऐलान किया है कि अगर पुलिस खांडा पंचायत में शराब पीने वाले व्यक्ति को पकड़ कर ले जाती है तो इनाम बताओ ₹500 दिए जाएंगे बेचने वाले को पुलिस पकड़ कर ले जाती है तो 5100 रुपए इनाम दिए जाएंगे।
आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Saturday, March 31, 2018
धनवान बनने की अभिलाषा,मिलावट खोरी और जेल
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। धनवान बनने की इच्छा ब्यक्ति को अपनी कौम की जान का दुश्मन बना देता है।पर निर्भीक और शेर दिल पत्रकार कभी भी ऐसे मानवता के दुश्मनों से नही डरते ऐसा ही कुछ गीतेश अग्निहोत्री जिन्होने कानपुर देहात क्षेत्र में काफी दिनों से चल रहा था मिलावटखोरो का गोरखधन्धा रसूलाबाद क्षेत्र के तिशती कस्बे में पकड़ा गया मिलावटी दूध की पकड़ी गई बड़ी खेप अधिकारियो ने पकडे गए मिलावटी दूध का भरा सैंपल। इसी सिलसिले मे वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री को समाज हित मे दिए योगदान के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा प्रभारी सिद्धार्थ पाठक,गजेन्द्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया इतना ही नही संसदीय आर्दश गाँव के प्रधान संजू सिंह व सचिव राजेश यादव ने राम लीला मंच से सम्मानित किया। सवाल यह नही कि अच्छे काम के लिए सम्मानित किया गया सवाल यह उठता है कि कलम के एक अदना सिपाही ने समाज मे पनप रहे वषैले जीवाणु जो महज चन्द रूपयो के लिए निरीह लोगो के जान के दुश्मन बन जाते है।
क्षेत्रीय विधायक ने अग्नि पीड़ितों को जल्द आवास दिलाने का किया वादा
लखीमपुर खीरी ।बरवर खीरी में 18 मार्च को लगी दिलावर नगर में भीषण आग से पीड़ित लोगों को जल्द आवास दिए जाने की कार्यवाही पूरी की जाएगी। यह बात क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने दिलावरनगर वासियों के बीच पहुंचकर कहीं उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी खीरी से वार्ता कर ली गई है। और कार्रवाई जारी है इससे पूर्व 25 मार्च को विधायक पुत्र विभवसिंह ने दिलावर नगर वासियों के बीच पहुंचकर वस्त्रआदि वितरित किए थे।इस मौके पर मोहम्मदी विधायक के साथ भाजपा नेता श्याम किशोर अवस्थी विभव सिंह अनुज सिंह यस वर्मा राजू गुप्ता शिवम मिश्रा राकेश गुप्ता सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर:-शिबेन्द्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर हो रही खानापूर्ति
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर हो रही खानापूर्ति का खुलाशा तब हुआ जब ग्रामीणो ने आवास ,शौचालय ,पेंशन ,राशन कार्ड आदि के लिए खुली बैठक का आयोजन ग्राम पंचायतो मे न होने की बात कही ।प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला प्रकाश मे आया है ।ग्रामीणो ने जानकारी देते हुए उच्चाधिकारियो एवं मीडिया कर्मी को बताया कि ज्यादातर ग्रामपंचायतो मे खुली बैठक का आयोजन सिर्फ कागजो पर किया जाता है ।खुली बैठक की जानकारी हम ग्रामीणो को नही मिल पाती है ।खुली बैठक कब की जाती है ,कहाॅ की जाती है और उसमे कौन कौन ग्रामीणो को बुलाया जाता है ? यह सब जाॅच का विषय हो सकता है ।ग्रामीणो का कहना है कि यदि अधिकारी / कर्मचारी ग्रामीणो से जानकारी चाहे तो हम सब ग्रामीण जानकारी दे सकते है ।मौके की फोटो को भी फर्जी तरीके से बना लिया जाता है ।अधिकारी गाॅव मे आना नही चाहते यदि गाॅव का हाल जानना है तो मौके पर पहुॅचे ताकि जनता अपना हाल उनको बता सके ।यदि जाॅच के नाम पर कोई अधिकारी / कर्मचारी जाता भी है तो वह प्रधान से मिलकर चला आता है ।ग्रामीणो की समस्या को कोई सुनना नही चाहता है।ग्राम पंचायतो मे जाॅच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही देखी जा सकती है ।
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
वैक्सीन एण्ड लाजिस्टिक यूटीलाइजेशन ईवेल्यूएटर (वेल्यू) का क्रियान्वयन जनपद में उचित प्रकार से किया जाये
लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारियों का उन्मुखीकरण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वैक्सीन एण्ड लाजिस्टिक यूटीलाइजेशन ईवेल्यूएटर (वेल्यू) का क्रियान्वयन जनपद में उचित प्रकार से किया जाये और यह सुनिश्चित हो कि सभी टीकाकर्मियों द्वारा समय से एवं सही जानकारी दर्ज की जाए। प्रोजेक्ट आफिसर यूएनडीपी नीरज नागर ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जिले में लगभग 381 एएनएम को वेल्यू डिवाइस प्रदान किए जायेगे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद ने बताया कि जनपद में नवजात एवं गर्भवती महिलाओं को लगाई जाने वाली वैक्सीन के वास्तविक तापमान एवं स्टाक की जानकारी अब भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूएनडीपी के तकनीकी सहयोग से मोबाइल एवं टेम्परेचर लागर द्वारा इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलिजंेस नेटवर्क मोबाइल एप के जरिये मिल रही है। ई-विन के माध्यम से पता चलता है कि जिले के अस्पतालों में स्थापित 17 कोल्ड चैन प्वांट पर जिन उपकरणों में वैक्सीन रखी जाती है। उनका तापमान कितना है, कहां पर वैक्सीन समाप्त होने जा रही है या कहां पर अधिक मात्रा में उपलब्ध ई-विन के द्वारा रियल टाइम वैक्सीन की उपलब्धता एवं उपकरणों के तापमान की जानकारी प्राप्त होती है, इससे स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन की गुणवत्तापूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने में सहायता मिलती हैं।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गेहूँ खरीद से सम्बन्धित कार्यशाला का हुआ आयोजन
लखीमपुर खीरी । रबी विपणन वर्ष 2018-19 में गेहूँ खरीद के सम्बन्ध में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गेहूँ खरीद से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में जनपद की समस्त गेहूँ क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धकों एवं गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों को ट्रेनिंग दी गयी। ट्रेनिंग में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गेहूँ क्रय नीति के में दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें केन्द्र पर रखने योग्य स्टेशनरी, केन्द्र पर बैनर, स्टेन्सिलिंग, क्रय केन्द्रों से डिपो पर गेहूँ प्रेषण का रोस्टर आदि से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।भारतीय खाद्य निगम के जिला प्रबन्धक द्वारा गेहूँ की गुणविनिर्दिष्टियों, भण्डारण, भारतीय खाद्य निगम में बिलिंग के समय लगाये जाने वाले अभिलेखों की जानकारी दी गयी। सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति ने ट्रेनिंग में कृषकों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधायें, गेहूँ की नीलामी की व्यवस्था, कांटा-बांट के सत्यापन हेतु धनराशि जमा करना, प्रचार-प्रसार तथा उतराई छनाई की दरों की जानकारी दी गयी। निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान ने कांटा-बांट के मुद्रांकन एवं सत्यापन से सम्बन्धित जानकारी दी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने ई-प्रक्योरमेन्ट व डाटा फीडिंग से सम्बन्धित जानकारी देते हुये यह भी बताया गया कि किसान भाइयों को गेहूँ का भुगतान आर.टी.जी.एस. के माध्यम से सीधे कृषकों के खाते में किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह प्रथम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी कौशलदेव, जिला प्रबन्धक पी.सी.एफ., एन.सी.सी.एफ., आवश्यक वस्तु निगम, कर्मचारी कल्याण निगम, सहायक आयुक्त/सहायक निबन्धक सहकारिता मंगल सिंह, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी, मण्डी सचिव आदि अधिकारी गण मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को किया गया पुरूस्कृत
लखीमपुर खीरी । सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत 24 मार्च को आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं तथा अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करने हेतु बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डा0 एस. चन्नपा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवल कर किया। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।जिलाधिकारी ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः रू0 11000, 5100 व 2100 का चेक तथा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर रहे प्रतिभागियों को नकद 1100 रूपया का पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु गुरूनानक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य को प्रतीक चिन्ह परिवहन विभाग लखीमपुर खीरी के ओर से प्रदान किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त उमापति मिश्र को जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ एवं नकद 1100 रूपया की धनराशि प्रदान की गयी। कार्यक्रम में डीएम और एसपी ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जानकारी प्रदान की। जिसमें एआरटीओ प्रशासन बीके सिंह, एआरटीओ प्रर्वतन पीके सिंह, यात्री/मालकर अधिकारी श्रीराम कश्यप, डीआईओएस डा0 आरके जायसवाल के साथ विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि, प्रबंधक और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गुरूनानक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सेवक सिंह ने किया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र