Translate

Saturday, March 31, 2018

संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन  02 अप्रैल से 16 अप्रैल तक

लखीमपुर-खीरी।। गत दिवस जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक कलेेक्ट्रेट सभागार में को आयोजित हुयी। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद मौजूद रहे।बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बताते चले कि जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन  02 अप्रैल से 16 अप्रैल तक होना है। सीएमओ डा0जावेद अहमद ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा से सम्बन्धित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। उन्होनें कहा कि 02 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलाये जाने वाले विशेष जे0ई0टीकाकरण अभियान हेतु 66472 बच्चों को चिन्हित किया गया है। जिनके टीकाकरण हेतु 391 टीमों का गठन किया गया  है। इन टीमों में 387 ए0एन0एम0, 3977 आंगनबाड़ी एवं सहायिक तथा 4162 आशा एवं लिंक वर्कर को लगाया गया है। इन टीमों के कार्य पर्यवेक्षण हेतु 87 पर्यवेक्षक कार्य करेगें । प्रत्येक दिवस किये गये कार्य की सूचना से उसी दिन सायं शासन एवं विभाग को अवगत करायेगे।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, परियोजना निदेशक रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 एके गौतम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, एसीएमओ डा0बीबी राम सहित अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।  

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
                  

बरहन में खंदौली के ब्लॉक प्रमुख का किया गया स्वागत

आगरा।। कस्बा बरहन खंदौली के ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर का शुक्रवार को बरहन में स्वागत किया गया हनुमान चौराहे पर ग्रामीणों ने सामुहिक स्वागत किया ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष जगवीर सिंह तोमर ने मंच से उतर कर बुजुर्ग ग्रामीणों को स्वंय माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया कस्बे के दुकानदारों ने जगह जगह माला पहनाकर मिठाई खिलाकर ब्लॉक प्रमुख का जोरदार स्वागत किया पुराने थाने के पास सामुहिक स्वागत समारोह के दौरान  ग्रामीणों द्वारा पेयजल तालाब के सोदयीकरण गंदे पानी की निकासी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एमबीबीएस चिकित्सक न होने को आदि समस्याए  बताई अध्यक्षता महाराज हरि जी एवं संचालन  अजय पाल सिंह द्वारा किया गया l पूर्व प्रधान अनिल कुमार वर्मा राजकुमार दीक्षित वीरेन्द्र जैन आलोक दीक्षित नीरज दिवाकर आदि मौजूद रहे है l

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंवलखेड़ा में पहली बार बड़ी धूमधाम से निकाली हनुमान जयंती शोभा यात्रा।

आगरा। आंवलखेड़ा में पहली बार हनुमान जयंती शोभा यात्रा बडी धूमधाम से निकाली गई। जिसका सुभारम्भ वरिष्ठ सपा नेता दिनेश यादव ने फीता काटकर किया। बताते चलें कि आंवलखेड़ा में बहुत प्राचीन शिव मंदिर से हनुमान जी शोभायात्रा का सुभारम्भ हुआ और आंवलखेड़ा बरहन रोड़ होते हुए गायत्री मंदिर पर रुकी वहाँ एत्मापुर विधायक रामप्रताप चौहान व सपा नेता दिनेश यादव ने हनुमानजी व सीता राम के स्वरूप की आरती की। वहाँ से शुरू होकर पूरे आंवलखेड़ा में परिक्रमा देकर प्राचीन मंदिर पर समाप्त हुई। इसमें हनुमान जी की भूमिका विष्णु बघेल ने निभाई। उसके बाद शिव मंदिर पर सीता राम व हनुमान के स्वरूपों की महा आरती की गई।  सोभा यात्रा के दौरान सैंकड़ों भक्तो ने भाग लिया। इस शोभायात्रा में पुलिस चौकी इंचार्ज अतवीर सिंह आंवलखेड़ा मय टीम के साथ मुस्तैद रहे । इस शोभायात्रा के दौरान साधू संत, डॉ जितेंद्र चौहान, रिंकू चौहान, राज कुमार, किशन यादव, श्री किशन दिवाकर, 56 पागल सेवा समिति खांडा, भारत यादव, राजेश कुशवाह, विजेंद्र सिंह, प्रधान चोकड़ा, आंवलखेड़ा प्रधान आदि भक्तजन मौजूद रहे।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ी थलु मैं गंगा सिंह पुत्र कल्याण सिंह के घर में सुबह करीब 3:00 उस समय अफरा तफरी मच गई जब घर में उठती आग की लपटों को देखा। आग लगने से पीड़ित का लाखों का सामान जलकर राख हो गया सूचना पर 100 डायल  व फायर बिग्रेड  की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लिया है। पीड़ित गंगा सिंह ने बताया कि जानबूझकर किसी अराजक तत्व ने दीवाल तोड़कर पीझे से आग लगाई है जिसमें मेरा लैपटॉप, दो लाख रुपये, कपड़े, व अन्य सामान जलकर राख हो गए हैं। उन्होंने कहा कि 100 डायल व फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंचती तो घर में रखे गैस सिलेंडर से बड़ा हादसा हो सकता था।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ड्राइवर की हत्या कर लूटे 23 लाख 11,000 हजार 1, अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली।। थाना सलोंन के बड़े मछली व्यवसाई हाजी मोहम्मद वसीम के सलोंन कस्बा स्थित गोडाउन के ऑफिस में व्यवसाई के पिकप चालक अकबर अली उर्फ मुन्ना पुत्र उस्मान अली निवासी ग्राम तेजगढ़ थाना लालगंज अझारा की सीसीटीवी कैमरे के केबिल  व चारपाई के चौड़े पट्टी वाली प्लास्टिक नेवाड़ से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक रायबरेली तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सलोन द्वारा घटना का फॉरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण कर शीघ्र हत्यारों को पकड़ने व मछली व्यवसाय हाजी मोहम्मद हुसैन की तहरीर पर थाना सलोन अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 63 18 धारा 302  पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी अकबर अली उर्फ मुन्ना ऑफिस के अंदर ही प्रतिदिन सोता था गोडाउन के शटर के अंदर से बंद कर चाभी भी वही रखता था घटनास्थल के प्राथमिक निरीक्षण यह साफ प्रतीक हो रहा था कि घटना किसी अपने ही  जानकार व्यक्ति ने की है क्योंकि शटर को तोड़ा नहीं गया था बल्कि अंदर से ही खोला गया था इसी आधार पर विवेचना प्रारंभ की गई ठीक घटना के कुछ दिन बाद वादी हाजी मोहम्मद वसीम ने आकर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि डर और घबराहट में 26 लाख रूपय ऑफिस की अलमारी में पड़ा रह गया था जिसे मेरा लड़का यासीन घर नहीं ले जा पाया था इस प्रार्थना पत्र के बाद धारा 394 भादवी की बढ़ोतरी की गई वादी के इस प्रार्थना पत्र के बाद वह साफ प्रतीत होने लगा कि घटना किसी अपने ही जानकार व्यक्ति ने की है और इस व्यक्ति सर्वेश सिंह की गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया जा रहा था और वह लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए स्थान परिवर्तित कर रहा था। 31 मार्च को मुखबिर  की सूचना के आधार पर समय 5:30 बजे प्रकाश में आया कि अभियुक्त सर्वेश सिंह पुत्र दुर्गापाल सिंह  निवासी ग्राम पकवा मजरे मोहनगंज थाना सलोंन  को गिरफ्तार करने में  सफलता प्राप्त करते हुए उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में रिकवरी भी की गई है।।

जावेद आरिफ़ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, March 29, 2018

उ.प्र.सरकार की अहम योजना सामूहिक विवाह उसकी एक झलक ग्राम बरखेरा कला में देखने को मिली

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी ।। विकासखंड मोहम्मदी  की ओर से आयोजित  ग्राम बरखेरा  कला  मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत  सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के आयोजक  खंड विकास अधिकारी ए के सिंह तथा संयोजक प्रधान बरखेरा समोद सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ ।जनपद के शीर्ष अधिकारी और नेताओं के आशीर्वाद के बीच 60जोड़ों का विवाह  हिन्दू रीत रिवाज तथा  चार मुस्लिम कन्याओं का  निकाह विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह  की अध्यक्षता में में संपन्न हुआ। सभी वक्ताओं ने वर वधु को आशीर्वाद तथा कन्यादान उपहार ,शादी प्रमाण पत्र  तथा रुपये 20000 रुपए की चेक तथा रुपये10000 कन्या के खाते में गृहस्ती के उपयोग में आने वाले  सामान केरूप में देकर सफल वैवाहिक जीवन यापन की  विवाह सभी वैदिक मंत्रोचार के बाद कन्या ने बर और दूल्हे ने कन्या के गले में माला डालकर एक दूसरे को पूरी जिंदगी साथ निभाने का वादा किया वही असली भारत गांव में निवास करता है इसकी पूरी झलक ग्राम बरखेड़ा कला में देखने को मिली जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा ने संयुक्त रुप से कहां की पहली बार  गांव में जैसे कार्यक्रमों से दहेज  यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जो प्रशंसनीय है की प्रथा भी खत्म होगी और सामूहिक विवाह कार्यक्रम से भ्रष्टाचार का भी अंत होगा हम सभी लोग इनके सफल जीवन की कामना करते हैं विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह कहां के खुशहाली अंतिम सीढ़ी के पायदान पर पहुंचे उसके लिए ऐसे कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है सभी 60जोड़ों को हम लोग दिल से आशीर्वाद देते हैं उप जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जितने जोड़ों का विवाह कराने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है यह एक बहुत अच्छी पहल है  और निचले स्तर पर  इस कार्यक्रम के माध्यम से  सफलता प्राप्त हो रही हैविकास खंड अधिकारी तथा इस कार्यक्रम के संयोजक  ए,के, सिंह ने कहा  कि मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है  उसे मैं जीवन भर  नहीं भूलूंगा मोहम्मदी इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप मुख्य विकास अधिकारी अमित बंसल,  जिला विकास अधिकारी  अनिल कुमार सिंह  समाज कल्याण अधिकारी  ओपी सिंह खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव ब्लाक प्रमुख  आशीष  रसतोगी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता महामंत्री सत्य प्रकाश शुक्ला आशीष त्रिवेदी आसाराम सैनी प्रधान संघ के अध्यक्ष सर्वेश सिंह अश्वनी शुक्ल ,एपीओ मधुर गुप्ता सहायक समाज कल्याण अधिकारी लालजी मेहरोत्रा अभय प्रकाश बाजपेई सहित विकासखंड के सभी कर्मचारी अधिकारी और समाज सेवी शिबेन्द्र सिहँ सोमवंशी,दिनेश सिहँ सोमवंशी,रामप्रताप व प्रधान गण  मौजूद रहे  कार्यक्रम में हिंदू रीत रिवाज से मुन्नीलाल अग्निहोत्री ने शादी समारोह संपन्न कराया वहीं मुस्लिम निकाह मौलाना अब्दुल बासित ने पढ़ाया वही ब्यूटी पार्लर के माध्यम से दुल्हन को सजाने का काम रजनी सैनी व शिक्षा विभाग की शिक्षकों द्वारा संपन्न कराया गया जिसने दिशा शर्मा निधि राणा और अर्शी सुल्ताना का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में प्रधान संघ के माध्यम से प्रत्येक जोड़े को एक गैस सिलेंडर चूल्हा मय कनेक्शन दिया वही विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने प्रत्येक जोड़े को 1-1 साड़ी , एपीओ मधुर गुप्ता ने प्रत्येक जोड़े को लेमन सेट उपहार स्वरूप दिया श्याम किशोर अवस्थी और डॉक्टर विजय पाठक 1-1 साड़ी प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप दी प्रधान वैशाली गुप्ता ने प्रत्येक जोड़े को हॉट पाट उपहार स्वरूप दिया कार्यक्रम के आयोजक  खंड विकासअधिकारी ए के सिंह और कार्यक्रम के संयोजक प्रधान समोद सिंह ने नए आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वही बारातियों का स्वागत बैंड बाजे की धुन पर गांव वासियों ने किया ।

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, March 28, 2018

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, ईनामी बदमाश गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद ।। यूपी में एक के बाद एक ताबतोड़ एनकाउंटर का दौर लागातार जारी है। इसी बीच यूपी के जनपद फ़िरोज़ाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार करे में कामयाबी हासिल की है। इस मुठभेड़ में एक सिपाही के भी घायल होने की खबर है, जिसे इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश पर 25 हज़ार का इनाम घोषित है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

250 छात्रों को परीक्षा फल वितरित किया गया

नवाबगंज ।। ब्लाक के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 5 के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने हेतु डिग्री प्रदान की गई।। सोहरामऊ थानाध्यक्ष राजेन्द्र कान्त शुक्ला अपने समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित थे। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक सोहरामऊ के प्रबंधक राजीव माथुर ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया वही छात्रों को रंग बिरंगे टिफिन बॉक्स उपहार स्वरूप दिए गए और साथ ही मिष्ठान वितरण के साथ इस वर्ष उत्तीर्ण होकर जाने वाले विद्यार्थियों को विशेष विदाई पार्टी दी गई।पार्टी में सभी छात्राओं ने ड्रेस कोड साड़ी और छात्रों ने पैंट शर्ट पहना था।और प्रधानाध्यापिका स्नेहिल पाण्डेय ने सभी अभिभावकों को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि ये छात्र हमेशा हम सभी से जुड़े रहेंगे और आगे भी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय में लगभग 250 छात्रों को परीक्षा फल वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी साहू भी उपस्थित थीं।

उन्नाव ,नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी ने अपने समर्थकों के साथ आदिशक्ति जगत जननी मां भवानी दुर्गा के किये दर्शन

मोहम्मदी बरबर,लखीमपुर खीरी ।। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी ने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत बरवर में पहुंच कर आदिशक्ति जगत जननी मां भवानी दुर्गा व उनकी पावन बरोषी के दर्शन किए, उनके साथ कांग्रेस पार्टी के मोहम्मदी विधानसभा प्रभारी श्री संजय शर्मा जी तथा मोहम्मदी ब्लॉक अध्यक्ष श्री सत्य बंधु गौड़ जी, प्रद्युम्न मिश्रा (पिंकू) जी,144 विधान सभा मोहम्मदी सोशल मीडिया इन्चार्ज शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जी, बलराम गुप्ता जी, मोनू सिंह, मानवेन्द्र सिंह तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे, माता रानी के विशाल हवन एवं मेले में  माता रानी के दर्शन के लिए बीसों हजार की संख्या में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं तथा दुकानदारों के लिए उचित एवं बेहतरीन व्यवस्था करने के लिए मंत्री जी ने मां दुर्गा जीर्णोद्धार प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेश शर्मा जी की सराहना करते हुए, समस्त प्रबंध समिति को धन्यवाद दिया,और फिर मियापुर मे भी माता रानी के जागरण मे पहुँचे।।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पहल हिंदी फीचर फिल्म से समाज में बदलाव की आशा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िल्म जगत ।। मुंबई।। एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन मुंबई के बैनर तले बनी बहुचर्चित हिंदी फीचर फिल्म ' पहल ' से जहां एक ओर समाज में शिक्षा में सुधार को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर समाज में नशा जो मदिरापान समाज को अपनी गिरफ्त में ले लिया है उससे बाहर निकलने का प्रयास है पहल । बहुत लोगों को इस फिल्म को देखने की उत्सुकता है क्योंकि कथाकार ने एक ऐसे विषय से समाज को अवगत कराने का प्रयास किया है जहां गरीबी, अशिक्षा, नशाखोरी जैसे ज्वलंत प्रश्न हैं उसी से कैसे पार पाया जाए यही दरसाया गया है । फिल्म के निर्माता रामसूरत बिन्द और सह निर्माता श्रीनाथ केवट, श्रीमती उर्मिला जगदीश केवट और नगेन्द्र बिन्द हैं । फिल्‍म ‘ पहल ' के कथा पटकथा एवं गीत सुरेश कुमार एकलव्य के हैं । म्युजिक अरेंजर अर्जुन सिंह जवड़ा हैं,  संगीत पंचम निषाद और अजय कुमार प्रजापति के हैं । फिल्म के गायक पंचम निषाद, गायिका दीपमाला और रेखा राव हैं । पहल के कोरियोग्राफर सागर शान हैं तथा सह निर्देशक आयुष साहनी और रामसूरत बिन्द हैं ।डीओपी अशोक साहनी , कैमरा मैन विपिन गौड़ ,सोनू कुमार हैं । मेकअप मैन ओमप्रकाश ओम, अनुघा । फिल्म के मुख्य कलाकार - राजशेखर साहनी, प्रियंका रघुवंशी, ओमप्रकाश ओम, सागर शान,, दिलीप कुमार मझवार, सलिल कुमार, अमन सोनी, विद्या सिंह रावत, सुभाष भारती,प्रमिला देवी, महिमा त्रिपाठी,  बृजनाथ सिंह, सुनील निषाद, केतन सोनी ,  विपिन गौड़, सूर्यदेव यादव, आशा देवी, अलिरेन्द्र मिश्रा, अजय कुमार, प्रजापति,असीम साहनी , मुकेश जायसवाल, राहुल साहनी , धनश्याम आदि हैं ।
पहल के मीडिया पार्टनर्स - अक्रास टाइम्स समाचार पत्र एवं लाइव टीवी शाहजहांपुर,  दैनिक कर्म कसौटी कानपुर, महानगर मेल मुंबई / दिल्ली साप्ताहिक/ मासिक, हिमालय और हिन्दुस्तान पाक्षिक ऋषिकेश, वृजलोक साहित्य कला अकादमी आगरा, एस टीवी न्यूज रायपुर, इंडियन न्यूज टीवी अजमेर, अरमान समाचार पत्र/ लाइव टीवी शाहजहांपुर, अजेय भारत आनलाइन समाचार पत्र, न्यूज फार ट्यून्स आनलाइन समाचार ।