Translate

Saturday, March 24, 2018

।। ख़बर का असर ।। एसडीएम एत्मादपुर रजनीश मिश्र ने, लापरवाही के चलते लेखपाल को किया निलंबित

आगरा।। एत्मादपुर तहसील के खांडा में तैनात लेखपाल शिवराम शर्मा आज कल एस डीएम व तहसीलदार पर भारी पड़ रहा था। वह आये दिन एसडीएम व तहसीलदार के आदेशों को हवा में  उड़ा रहा था।बताते चल कि 1 सप्ताह पहले कु.निधि पुत्री बृजेश कुमार निवासी वास इंद्रा मौजा खांडा तहसील एत्मापुर आगरा ने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। लेकिन हल्का लेखपाल शिवराम शर्मा द्वारा उस पर रिपोर्ट न लगाये जाने के सम्बन्ध में 19 मार्च को वरिष्ठ सपा नेता दिनेश यादव ने उपजिलाधिकारी एत्मापुर से  शिकायत की गयी तदुपरांत उपजिलाधिकारी रजनीश मिश्र ने तत्काल फोन पर हल्का लेखपाल शिवराम शर्मा से बात की। उसके बाद  भी हल्का लेखपाल के रिपोर्ट न लगाने व उसे गलत तरीके से कैंसिल कर दिया था।  इस खबर को लेकर अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र कई दिन से लेखपाल की लापरवाही की खबर का प्रकाशन किया जा रहा था । इस लेखपाल की लापरवाही को देखते हुए एसडीएम एत्मापुर रजनीश मिश्र ने खांडा के लेखपाल शिवराम शर्मा को निलंबित कर दिया।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हॉस्पिटल में बड़ा खेल स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

आगरा। अभी कुछ दिन पहले एत्मादपुर थाना क्षेत्र में सीएचसी अस्पताल में तैनात डॉक्टरों का ऑडियो वायरल होने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एत्मादपुर थाना क्षेत्र का सीएचसी अस्पताल एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है। एत्मादपुर के सीएससी अस्पताल का मामला बाह के सीएचसी अस्पताल से बड़ा है।  एत्मादपुर के सीएससी अस्पताल में आने वाली सरकारी दवाइयों की सुविधा बीमार और गर्भवती महिलाओं तक नहीं पहुंच पा रही हैं। सीएससी अस्पताल में दवाइयों का बड़ा खेल चल रहा है। कमीशनखोरी के चक्कर में डॉक्टर बाहर से मेडिसिन मंगाते हैं और सरकार की दवाइयों को यूंही गड्ढे और कूड़े में फेंक कर नष्ट किया जाता है। बताते चले सीएससी अस्पताल में तैनात एक कर्मचारी के मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था और यहां सरकारी दवाइयों को आग के हवाले किया जा रहा था। मामला साफ था कि सरकार के द्वारा आने वाली दवाइयों को नष्ट करके सबूत मिटाएं जा रहे हैं और सरकार को लिखित में दिया जा रहा है। जी हां हमने सरकार की सुविधाओं को जनता तक पहुंचा दिया है। हजारों और लाखों रुपयों की दवाइयों को सीएससी अस्पताल एत्मादपुर के कर्मचारी कूड़े के ढेर में छुपा कर आग के हवाले कर रहे थे। तभी मीडिया को देख कर्मचारी सकपका गए और जवाब कुछ यू देने लगे। दरअसल आपको बताता दे जलाई जा रही दवाइयों की एक्सपायरी डेट अक्टूबर 2018 लिखी है। यानी साफ है कि यह दवाइयां अभी तक एक्सपायर नहीं हुई है तो फिर इन दवाइयों को आग के हवाले करके नष्ट क्यों किया जा रहा है । बोरों में बंद हजारों और लाखों रुपयों की सरकारी दवाइयों को यहां पर तैनात कर्मचारी और अधिकारी नष्ट करके यूं ही डकार रहे हैं ।

क्या है नियम

1. अगर नियम की बात करें तो दवाइयां एक्सपायर हो जाती है तो भी उन्हें सीएससी अस्पताल को नष्ट करने का अधिकार नहीं है।
2. जबकि नियम यह है कि एक्सपायरी दवाइयों का स्लाट विभाग और कंपनी को वापस जाता है।

यहां कोई भी बताने को राजी नहीं कि आखिर इन दवाइयों को नष्ट क्यों किया जा रहा है। सीएससी अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी मौजूद नहीं थे। कर्मचारी बोलने को राजी नहीं थे तो फिर जवाबदेही भी तय होनी चाहिए कि आखिर सरकार की योजना को पलीता लगा कर और सरकारी दवाइयों को नष्ट करने वाले सीएससी अस्पताल में तैनात कौन-कौन से अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। निसंकोच कहा जा सकता है कि एत्मादपुर का सीएससी अस्पताल भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। सरकार की सुविधाएं जनता तक नहीं पहुंच रही है और गर्भवती महिलाओं के साथ बीमार लोगों का हक सीएससी अस्पताल में तैनात कर्मचारी मार रहे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य का सम्मेलन किया आयोजित

आगरा।। अवंतीबाई कन्या इंटर कालेज छलेसर आगरा पर प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल रहे। साथ ही सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर, व जिला प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष योगेश यादव, ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष जगवीर तोमर ने प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य की सदस्यों की समस्या को सुना और उनकी हर समस्या को दूर करने का  जिला पंचायत अध्यक्ष ने आश्वासन दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बगैर जांच कराएं संगीन धाराओं में पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिखने पर पत्रकारों में रोष

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोतवाली में 2 दिन पूर्व 1 घंटे के अंदर बगैर जांच कराएं संगीन धाराओं में पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिखने पर पत्रकार द्वारा फेसबुक पर डाली गई पोस्ट पर दर्ज कराया गया था मुकदमा जबकि पीड़ित पक्ष का 72 घंटे बीत जाने पर मुकदमा न लिखा जाने पर जिसके चलते जिला पंचायत गेस्ट हाउस में आवश्यक बैठक ऐपजा प्रेस क्लब की बैठक हुई जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद उपजिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह से वार्ता कर दर्ज कराए गए पत्रकार के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए व पीड़िता का मुकदमा दर्ज कराए जाने के संबंध में वार्ता की न्याय न मिलने पर बैठक कर लिया जाएगा उचित निर्णय। इस मौके पर 2 दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तलाशी के दौरान 80 लीटर चोरी का डीजल बरामद

लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी एस एस चन्नप्पा के निर्देशन पर पसगवां कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू किया।जिसमे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के अन्दर 80 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया।पसगवां कोतवाली की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी उचौलिया के चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उचौलिया मे स्थिति पापा जी ढाबा के पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी एच आर 51 एएच 5986 संदिग्ध अवस्था मे तेज रफ्तार से जा रही थी।चौकी पुलिस ने रूकने का इशारा किया जिस पर कार चालक ने कार को भगाना शुरू कर दिया।कार मोहम्मदपुर ताजपुर की तरफ भगाई।पुलिस ने पीछा करते हुए मोहम्मदपुर ताजपुर में गाड़ी को पकड़ लिया।गाड़ी मे बैठे तीनों लोग गाड़ी छोड़कर भाग गए।पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तलाशी के दौरान 80 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया तथा 20 लीटर की एक प्लास्टिक जरीकेन व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया।गाड़ी मालिक हैदर राज निवासी फरीदाबाद हरियाणा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।तथा गाड़ी को सीज कर दिया गया है ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम प्रधान की मनमानी की भेट चढी ग्रामपंचायत-भोगियापुर

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विकासखंड क्षेत्र के  अंतर्गत  ग्राम पंचायत भोगियापुर में ग्राम प्रधान व जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के चलते विकास कार्य नहीं हो पा रहा है ।बताते चलें की  ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत मिशन व सरकार की अहम योजनाओं पर उंगली उठाई है और कहां है कि उनकी ग्राम पंचायत में सैकडों कूड़ेदान आए और शौचालय भी आए परंतु ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते लगवाए व बनवाए नहीं गए जनता ग्राम प्रधान से लेकर आला अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काटती घूम रही है फिर भी इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है इसी तरह ग्राम पंचायत में लगे नल नाली खडंजा आवास इत्यादि विकास कार्य भी अधूरे है और ग्रामीण  को परिवार रजिस्टर  नकल मृत्यु जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि बनवाने के लिए महिनो चक्कर काटने पड़ते हैं जिससे ग्रामीणो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी  तरह लगभग कुछ  ग्रामपंचायतो  को छोडकर शेष सभी ग्राम पंचायतो मे सरकार की अहम योजनाओं को भी ग्राम प्रधान, जिम्मेदार पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं ।

रिपोर्टर:-शिबेन्द्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नोडल अधिकारी बोले नह दे रहा नगर निगम सहयोग

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर  । इन्द्रानगर की सड़कों पर विद्दुत प्रकाश के लिए लगाए गए बिजली के पोल और उन पर लगी एल ई डी उपकरण बिगडे है या फिर तकनिकी खराबी के चलते बन्द पडे है ।नोडल अधिकारी आदित्य ने आनन्द मंगल के विशेष आमंत्रण पर अपनी टीम के साथ इन्दिरानगर की एल ई डी की समस्या समाधान के लिये सर्वे किया । और बताया कि नगर निगम से कोई सहयोग न मिलने के कारण तीन दिन का काम तीन माह पर भी नही हो पाता है । पर इन्दिरानगर के शेष अधूरे काम को वे रामनवमी तक पूरा कराने का प्रयास करेगे।पहले फेस में केवल उन्हीं पोलों में लाइट लगाइ जायेगी जहां पहले से पुरानी लाइट लगी है। साथ ही बन्द एल ई डी की मरम्मत का कार्य भी पूरा किया जायेगा। जो पोल खाली और बिना उपकरण क है। में लाइट लगाने का काम दूसरे चरण में होगा। नगर निगम की अनेक अनियमितता के रहते लोगों को लाईट पर्याप्त  व्यवस्था का लाभ नहीं मिल रहा है। लोगों को चाहिये नगर निगम के अधिकार छेत्र में आने वाले कार्यों के लिये नगर निगम से बात करे।

गरीब नवाज़ सर्वधर्म चादर अजमेर रवाना

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   
कानपुर कानपुर शहर के बिरहाना रोड के नीलवाली गली मे मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने खानकाहे कशफी, भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश देने के साथ हिंद वली हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ रह०अलै०के दरबार अजमेर शरीफ मे चादर भेजी व दुआ की।खानकाहे कशफी, नील वाली गली मे गरीब नवाज़ मे आस्था रखने वाले सभी मज़हब लोग जमा होने लगे उनमें खुशी थी कि हिंद वली के दरबार मे जाने वाली चादर मे शामिल होने का उन्हें मौका मिला।मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड खानकाह  मे रखी चादर को बाहर लाये जिसका सभी मज़हब के मानने वाले इंतज़ार कर रहे थे चादर आते ही उसमें ख्वाजा के दीवानो ने इत्र लगाकर आँखों से लगाकर सरो पर रखा ख्वाजा का हिंदुस्तान जिंदाबाद, या मोईन हक मोईन, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई-भाई, हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारो की गूँज पूरे खानकाह फैल गयी सड़क से निकल रहे राहगीर भी अजमेर शरीफ जा रही चादर मे शामिल होने के लिए ठहर गये।दुआ हुई जिसमे मुल्क सूबे शहर की तरक्की-खुशहाली देने, हमारे सूबे मे शहर मे यकजहती सदभाव-एकता कायम रहने, बुराइयों से बचने, ख्वाजा गरीब नवाज़ के बताए हुए रास्तों पर चलने, गरीबों की मदद का जज़्बा अता करने, पड़ोसी का हक अदा करने, सभी मज़हबों की इज़्ज़त करने की दुआ की।दुआ के बाद वक्ताओं ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार से हिंदू मुस्लिम व सभी धर्मों की आस्था जुड़ी है वो दरबार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है गरीब नवाज़ ने इंसानियत मोहब्बत का ऐसा संदेश दिया जिससें आज हम सब एक सूत्र मे बंधे है आज जो मोहम्मदी यूथ ग्रुप की सर्वधर्म चादर भेजी जा रही है वो भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश के साथ रवाना होगी। कानपुर नगरी से हमेशा ही अमन भाईचारा मोहब्बत का संदेश पूरे मुल्क मे जाता है।चादर व दुआ में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद अबुल हाशिम कशफी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, सपा नगर अध्यक अब्दुल् मोईन खान, रेव जितेन्द्र सिंह, सरदार हरमिंदर सिंह, मोनू गुप्ता, रेव डीएस जान्सन, रेव सैमुअल सिंह लकी, हाजी ज़िया, रेव विनोद पाल, हाफिज़ कफील हुसैन, मोहम्मद इस्लाम खान चिश्ती, मोहम्मद मेराज, इनायत अंसारी आसिफ इकबाल, ज़फर आदिल, सईदआदिल, हाफिज़ रिज़वान चिश्ती, हाफिज़ हारुन रशीद चिश्ती, अलीमुद्दीन चिशती, मोहम्मद नईम चिश्ती, शौकत हयात, अब्दुल समद चिश्ती आदि लोग मौजूद रहे।

पवार साहब को सम्मानित करेगा प्रेस क्लब

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र       
कानपुर। लेखनी के  धनी जनसामनासमाचार पत्र के सपादक और कानपुर प्रेस क्लब के सदस्य श्री श्याम सिंह पंवार जी को  हाल ही मे प्रेस क्लब आफ इंडिया का मेंबर बनाये जाने पर कानपुर प्रेस क्लब अपने को गौरवान्वित महसूस करता है। प्रेस  क्लब परिवार जल्द ही एक समारोह आयोजित कर श्री श्याम सिंह को सम्मानित करेगा। यह जानकारी सज्जाद जी ने दी।

निदेशक के सकारात्मक रूख से संगठन पदाधिकारी खुश

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर  । कल्याणपुर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान मे आज कर्मचारी संगठन एवं निदेशक नरेन्द्र अग्रवाल के मध्य दो पच्छी वार्ता हुई। जिसमे रिक्त पड़े पदों पे नियुक्तियां किये जाने की माँग उठाई गयी। सायद अग्रवाल साहब अच्छे मूड मे थे उन्होने बताया कि सत्तर लोगो की नियुक्तियों की शासन स्तर पर संस्तुती हो चुकी है । जिसमे आठ नियुक्तीया की जा चुकी है बाकी की स्वीक्रति आते ही उसे भी भर लिया जाएगा। रही म्रतक आश्रित मे एक की नियुक्ती  कर दी जाएगी। कर्मचारी संगठन की ओर से अध्यक्ष भगवानदीन ने आने वाली गरमी का हवाला देते हुए कहा कि आरो,वाटर कूलर अन्य गरमी शमन के उपकरणों को समय रहते क्रय किया गया तो ठीक होगा। उत्तर मे श्री अगरवाल ने सकारात्मक रूख दिखाया। बताते चले निदेशक अग्रवाल के बीते दिनो संस्थान के हित मे किए काम से कर्मचारियों के चेहरे खुशी की लहर साफ देखी जा सकती थी। इस मौके पर कर्मचारी संगठन के महा मंत्री अखिलेश पाण्डे, विक्रम प्रसाद,अरविन्द सविता,शिब्बू आदि मौजूद थे।