आगरा।। विकास खंड एत्मापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत चमरोला में प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने के लिए एक गरीब मजदूर अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक गया है। अब भगवान के भरोसे होकर बैठ गया है। आपको बताते चले कि उस मजदूर का घर मिट्टी का बना हुआ है बरसात के दिनों में पानी भी टपकता है।उसमें लकड़ी की सोट(छत में लगाने वाली लकड़ी) टूटी हुई है। जो लाल घेरे में दिखाई दे रही है। किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है लेकिन प्रशासन इस गरीब मजदूर की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस कच्चे व टूटे घर में रहने वाले सोनपाल कश्यप निवासी चमरोला तहसील व विकास खंड एत्मापुर ने बताया कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आवास के लिए काफी दिनों से अस्वासन दे रहे हैं लेकिन कोई अधिकारी सुनवाई नहीं करते। इसलिए मैं अब भगवान भरोसे थक कर बैठ गया हूँ। यदि प्रशासन ने उनकी सुनवाई नहीं करी तो बड़ी घटना घटित हो सकती है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार-पत्र