बांगरमऊ, उन्नाव ।। नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने स्थित मां राममूर्ति बैंक्वेट हॉल में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पालिका परिषद द्वारा पांच विवाह संपन्न कराए गए।उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा आज सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। इस सामूहिक विवाह में सीमा पुत्री भगवान दीन मोहल्ला कस्बा टोला बांगरमऊ का विवाह संतोष कुमार पुत्र रामनरेश ग्राम व पोस्ट बलेंदा (हरदोई) के साथ, लक्ष्मी गुप्ता पुत्री श्याम चरण गुप्ता मोहल्ला न्यू कटरा बांगरमऊ का विवाह वेद प्रिय गुप्ता पुत्र गया प्रसाद गुप्ता सोनिया विहार (दिल्ली) के साथ, शिव कुमारी पुत्री रामखेलावन पटेल नगर बांगरमऊ का विवाह महावीर पुत्र साहब लाल पटेल नगर बांगरमऊ के साथ, काजल पुत्री मुकेश कटरा बांगरमऊ का विवाह राम पुत्र जयंत भोगांव (मैनपुरी), तथा साबिया बेगम पुत्री शमशाद मोहल्ला गढ़ी बांगरमऊ का विवाह नौशाद पुत्र शमशेर रऊ थाना उन्नाव के साथ संपन्न हुआ।एक तरफ पुजारी संजीव दीक्षित उर्फ छुनछुन पंडित ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराएं वहीं दूसरी ओर काजी हाफिज रियाज ने मुस्लिम रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया। इस मौके पर बांगरमऊ के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, सफीपुर से भाजपा विधायक बंबालाल दिवाकर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार, पालिका परिषद के चेयरमैन इजहार खां, नगर पंचायत सफीपुर के चेयरमैन नसीम अहमद, पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र, पालिका परिषद के अवर अभियंता निर्माण पंकज पटेल, जलकर की अवर अभियंता प्रियंका कटियार, पालिका परिषद के दोनों ब्रांड अंबेसडर, धीरेंद्र कुमार शुक्ल, फजलुर्रहमान, के अलावा लिपिक रविंद्र बाबू, राजकुमार बाबू, शरफुद्दीन अंसारी, डॉ अवधेश सिंह. राम शंकर ठेकेदार, सिद्धू मिश्रा, हाजी गुड्डू खान, अनिल कुमार,नीरज गौतम, शानू, मोहम्मद जैन खान, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।।
उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र