फिरोजाबाद।।शहर की जानी मानी महिला शक्ति जिला कारागार में महिला बंदियों के बीच पहुँची और वहाँ जिन बन्दी महिलाओं के छोटे बच्चे साथ रह रहे थे उनको खेलने के लिए तमाम खिलौने , झूले,वॉकर ,स्कूटर,बैट बॉल ,कैरम बोर्ड , लूडो, कलर,ड्राइंग बुक आदि सामान दिया जिस से वे बच्चे भी सामान्य बच्चो की तरह अपना मनोरंजन कर सकें l कुछ दिन पूर्व ही जिला कारागार अधीक्षक मुहम्मद अकरम खान ने इन बच्चों के विषय मे महिला शक्ति की फेडरेशन अधिकारी श्रीमती कल्पना राजौरिया के सामने चिन्ता प्रकट की थी और आज उन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने महिला शक्ति की टीम पहुंच गई l अकरम खान जी जिला कारागार में नित नए प्रयोगों से वहाँ का वातावरण सहज करते रहते हैं l इसमें समय समय पर महिला शक्ति भी सहयोग करती रहती है l
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र