Translate

Thursday, March 8, 2018

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

लखीमपुर खीरी।। बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी शैलेंन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि विकास कार्यो में तेजी लाते हुए सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तायुक्त ढंग से पूर्ण करे। निर्माण कार्यो के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन के मंशानुरूप कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उन्हें समयबद्धता के साथ पूर्ण भी कराया जाए। जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में निर्देश दिया कि प्रत्येक स्तर पर पात्र लोगों का ही चयन किया जाये और उन्हें शासन की मंशानुरूप समय से योजना का लाभ दिलाया जाए। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए डीएम ने सीएमओं को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य मशीनरी को और अधिक सक्रिय करे और यह सुनिश्चित करे सभी अधिकारी-कर्मचारी तैनाती स्थलों पर निवास कर शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध कराये। उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद से संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, चिकित्सकों की उपलब्धता, औषधियों की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति आदि के बारे में बिन्दुवार जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होनें चिकित्सकों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करानेे के निर्देश दिए।डीएम ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान पारदर्शी किसान सेवा योजनान्र्तगत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति के संबंध में उपकृषि निदेशक एलबी यादव से जानकारी ली। जिसपर डीडी कृषि एलबी यादव ने बताया कि पारदर्शी किसान सेवा योेजनान्र्तगत कुल लक्ष्य 4,58,973 के सापेक्ष 447806 कृषकों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है। डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर (डी0डी0टी0) अन्र्तगत अब तक 3,33,50529 की धनराशि कृषकों के खाते में भेजी जा चुकी है। उन्होनंे बताया कि मृदा स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रम अन्र्तगत कुल 5,28,492 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी कराया गया है। वर्मी कम्पोस्ट योजनान्र्तगत 1369 कृषकों के यहां वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कृषकों द्वारा किया गया है। जनपद में उर्वरक और खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बीएसए से यूनीफार्म, स्वेटर और किताबों के वितरण के बाबत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंनें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, विभिन्न पेंशनों, छात्रवृत्ति सहित विभिन्नयोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की।डीएम ने सभी प्रकार की पेंशन में आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित विभागों से सम्वन्य कर सीडिंग कार्य में तेजी लाए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने कार्यालय में समय से उपस्थित रहकर जनसमस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण सुनिश्चित करे और पोर्टल सहित अन्य शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे। बैठक में सीएमओ डा0 जावेद अहमद, डीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीडी कृषि एलबी यादव, डीएसओ डीएन श्रीवास्तव, डीएसटीओ तिलक सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, डीपीओ अखिलेन्द्र दुबे, पीओ डूडा राजेश कुमार पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम  सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर क्षेत्र में महिलाएं निरंतर आगे बढ़ने का काम कर रही हैं

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से 1 दिन पूर्व पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन के निर्देश प्राप्त होने के बाद कोतवाली मोहम्मदी में प्रथम दिन पर महिला आरक्षियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना दूसरे दिन नगर में स्थित युग निर्माण कन्या इंटर कॉलेज मैं एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण और जागरूकता के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद और प्रभारी निरीक्षक डी के सिंह ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा यह तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत इस विद्यालय से की जा रही है उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र में महिलाएं निरंतर आगे बढ़ने का काम कर रही हैं कहीं कोई महिलाओं या बच्चियों को कोई परेशानी आती है तो तत्काल प्रभाव से 1090 और 100 नंबर पर कॉल करके अवगत करा सकते है तथा तत्काल प्रभाव से प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा इस कार्यक्रम का संचालन अब्बास नकवी ने किया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरण शुक्ला, शिक्षिका सुनीता शुक्ला ,सब इंस्पेक्टर धीरज सिंह ,लिपिक रामू रस्तोगी, समाजसेवी शिवम राठौर मोहम्मद इलियास राहुल राठौर किशन आरक्षी अजय दीप सिह ,श्याम सिंह,दिनेश सिंह सोमवंशी, गौरव कुमार ,विकास यादव सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, March 7, 2018

तहसील मोहम्मदी मे राजस्व की शिकायतो का नही हो पा रहा समाधान

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी मे राजस्व कर्मचारीयो की हिलाहवाली के चलते जनता की समस्यो का नही हो रहा निदाकरण!बताते चले की दिनो दिन राजस्व की शिकायते आलाधिकारीयो तक पहुच रही है फिर भी उन शिकायतोे का निस्तारण उचित रूप से नही किया जा रहा जो की गरीब किसान को कोई राहत मिल सके ! जबकि सरकार कहती है गरीबो के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न कि जाऐे फिर भी आलाधिकारी अपने कर्मचारीयो की लापरवाही पर जरासा भी ध्यान नही दे रहे !जिसका जीता जागता सबूत है रामगुनी पत्नी चंदा निवास भोगियापुर जिसने कई प्रर्थना पत्र दिये परन्तु उसके पट्टे की पैमाईस अभी तक नही गई! जबकी एक माह  से अधिक गरिब बूजुर्ग महिला तहसील परिसर के चक्कर काटती फिर रही है

मोहम्मदी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आलोक संग मीनाक्षी को दिया सुखी जीवन का आशीर्वाद        

बनारस से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र  
बनारस । बनारस के होटल विश्वनाथ के प्रेक्षागार मे ग्वालिअर के आलोक बावकर एवं बनारस से संगीतज्ञ वधू मीनाक्षी का विवाह शानदार तरीके से सम्पन्न हो गया। आशीर्वाद समारोह के दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने मंच पर उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ उपहार भी भेट किये इस मौके पर ग्वालिअर की वरिष्ठ समाज सेविका सौ शीला मावलंकर,डा0उदय श्रीवास्तव, डा0 राजेन्द्र मोघे ,संदीप देव,बनारस के बी एच यू से प्रो0एन वी शुक्ला,प्रो0एम सिंह,डा0नन्दलाल आर ए सी एस के प्रो एम पी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवशर पर वर के माता रश्मी अशोक बावकर जो हाकी मास्टर दिवंगत शंकर पुरूषोत्तम बावकर, शैलेजा,दीपक बावकर बहन रमा,आशा,राधा मनीष, विजय कुलकर्णी, कन्या पच्छ से सौ वन्दना एन मूर्ती भाई मयंक मौजूद रहे। जब माहौल शादी का था तो जवाहर लाल ने शहनाई की धुन बजा बारातियो का भरपूर आनन्द प्रदान किया उनका साथ दुक्कड पर मंगल प्रसाद एवं मोहन लाल ने दिया।

पुलिस की सूझबूझ से मिली बच्ची ,दो गिरफ्तार

आगरा। थाना खंदौली से कल शाम को करीब 7:00 बजे घर के बाहर खेलने निकली करीब ढाई साल की बच्ची गायब हो गई। यह पता चलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मौके पर सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर SP ग्रामीण एसएसपी आगरा पहुंच गए। इलाके की नाकेबंदी कर दी गई और शक की जगहों पर तलाशी ली गई लेकिन बच्ची को पता ना चला। इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया और WhatsApp पर इसकी सूचना चारों ओर फैला दी जिससे बच्ची को अगवा करके भागे बदमाश दवाब में आ गए और बच्ची को छोड़कर भाग खड़े हुए। एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने बताया कि सोमवार शाम को बच्ची के लापता हो जाने के बाद से पुलिस ने कई थानों की फोर्स के साथ डॉग स्क्वायड को साथ में लेकर चारों तरफ छानबीन शुरु कर दी थी। जिसके बाद बच्ची को रामबाग चौराहे से बरामद कर लिया।पुलिस ने एक महिला और एक ऑटो चालक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले की पूरी जानकारी SP ग्रामीण अखिलेश नारायण ने मीडिया को दी और परिजनों को मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि मामले की पुख्ता तरीके से जांच की जा रही है जो भी दोषी है वो बख्शे नहीं जाएंगे। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिससे इस तरह की घटना को फिर कोई भी अंजाम ना दे सके।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कर्ज में डूबे किसान की सदमे से मौत

आगरा। सब्जियों का राजा आलू अब किसानों की जान लेने लगा है। जनपद के बरहन क्षेत्र के एक गांव में आलू में लगातार घाटे के चलते कर्ज में डूबे किसान की सदमे से मौत हो गई दरअसल थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला चोब सिंह निवासी 45 वर्षीय किसान रामप्रकाश पुत्र नरायन सिंह कई वर्षों से अपने 22 बीघा खेत में आलू की खेती करते हैं लेकिन विगत 2 वर्षों से आलू की गिरी कीमतों से रामप्रकाश के खाने के भी लाले पड़ गए। रामप्रकाश की पत्नी कमलेश देवी ने घर के खर्च के लिए एक जमींदार के यहां 12 लाख रूपए गिरवी रख दिया था। किसान पर 3 लाख रूप्ए ट्यूबबैल का बिल भी बकाया है। किसान के तीन पुत्र व एक पुत्री है लेकिन घर का खर्चा चलना मुश्किल हो गया था। सिर्फ आशा थी कि इस बारी आलू की फसल अच्छी होगी तो सारा कर्जा चुक जाएगा लेकिन जैसे रामप्रकाश ने आलू की खुदाई शुरू की तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिस खेत में एक बीघा जमीन में करीब 50 से ज्यादा आलू के कट्टे निकलते थे उसमें केवल 20 कट्टे ही निकले जिसके बाद किसान रामप्रकाश हताश हो गया। कल रात सोमवार को उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजन इलाज के लिए आगरा ले गए जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने रामप्रकाश की बाॅडी को पास्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला जिलाधिकारी आगरा के संज्ञान में आने पर एसडीएम एत्मादपुर रजनीष मिश्रा को जांच के आदेश दिए जिससे किसान के परिजनों को मुआवजा देकर राहत दी जा सके। इसी क्रम में आज मंगलवार दोपहर को उपजिलाधिकारी एत्मादपुर के निर्देश पर नायब तहसीलदार गजेन्द्र पाल सिंह को जांच के लिए लेखपाल व अन्य कर्मचारियों को मृतक किसान के गांव में भेजा जहां नायब तहसीलदार ने सब तथ्यों को परखने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार संग उर्सला स्टाफ ने की मारपीट अन्य के लिए दी धमकी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर  । नैतिकता का पतन अब हो जाना कोई बडी नही रह गया है वह फिर क्यू न धरती का भगवान कहे जाने वाले डाक्टर जो इंसान को जीवनदान देने का कार्य करते है । पर इस योगी राज में ये कहना अब और मुश्किल हो गया है।आज देश का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले  पत्रकार की प्रतिष्ठा का कोई मोल नहीं। इस देश में अब पत्रकार को गोली मारना पत्रकार पर हाथ उठाना गालियां बकना आम बात हो गयी है। मामला कानपुर के उर्सला अस्पताल का है। जहां एक वरिष्ठ पत्रकार कमल शंकर मिश्रा ने जो अपनी माता जी को उर्सला हस्पताल मे भर्ती कराने गए  थे। इलाज में हो रही लापरवाही के खिलाफ जब पत्रकार ने आवाज उठाई । तो पूरे आई सी यू स्टाफ ने उन पर हमला बोल दिया। उनके कपड़े फाड डाले यहाँ तक उनक साथ मार पीट की
अन्य पत्रकारो द्वारा बीच बचाव करने पर ।स्टाफ ने अन्य पत्रकारों को जूतों से मारने की धमकी तक दे डाली।हालात के मद्देनजर आज चाहे सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट अस्पताल यहां डाक्टर अब भगवान नहीं शैतान  यहाँ तक हैवान बन गये है। उन्हें किसी के दर्द का कोई एहसास नहीं रह गया । रोजाना सैकड़ों मरीज इन हैवानो की वजह से प्रताड़ित किये जाते है कई लोग तो अपने मरीज के इलाज के लिये अपनी सारी दौलत तक उडा देते है।

Tuesday, March 6, 2018

अध्यक्ष नगर पंचायत दिलीप लश्करी ने कराया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नवाबगंज,उन्नाव ।। नगर पंचायत परिसर में सरस्वती मेडिकल कालेज का द्वतीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कैम्प में मेडिसन शल्य चिकित्सा, अस्थि रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, चर्म रोग, नेत् रोग, नाक कान गला आदि रोग के विशेषज्ञों द्वारा मरीजो की जांच कर देखा गया व उन्हें निशुल्क दवा वितरण किया गया।कैम्प का निरीक्षण विधायक मोहान ब्रजेश रावत ने किया और संस्थान  की प्रशासनिक टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि ऐसे शिविर का आयोजन मोहान, न्यूत्नी औरास आदि स्थानों पर भी आयोजित हो। सरस्वती हास्पिटल के  चीफ मेडिकल सुप्रिटेंट डॉ कर्नल  प्रदुम्न सिंह अपनी प्रशासनिक टीम के साथ उपस्थित थे उन्होंने कहा कि हमारा संस्थान क्षेत्र के लोगो के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत के की प्रतिज्ञा के लिये वचनवद्ध हैं। उन्होंने अपने संस्थान के बारे में बात करते हुये बताया कि उनका अस्पताल 300 बेड 7 ऑपरेशन थियेटर, फिजियोथरिपी, डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथालॉजी लैब, और सीटी स्कैन जैसी सुविधाओ से परिपूर्ण हैं। व इसके साथ ही किसी भी प्रकार के ऑपरेशन उचित दामों में किये जायेंगे। अगला कैम्प 9 मार्च 2018 को नवाबगंज के स्थानीय दुर्गा मंदिर के पास आयोजित किया जायेगा। इस दौरान चिकित्सको के साथ, विधायक मोहान ब्रजेश रावत, अध्यक्ष दिलीप लश्करी,  वरिष्ठ सहायक संजीव मिश्र, रेशु तिवारी, संजीत कनौजिया, अंकित कुमार कराटे कोच, अभिषेक लश्करी व बड़ी तादात में मरीज व स्टॉप मौजूद रहा।

नवाबगंज,उन्नाव  से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिलायें घरेलू हिंसा, छेड़खानी या अन्य किसी प्रकार की समस्या में चुप न रहे : पुलिस अधीक्षक

फ़िरोज़ाबाद।। 8 मार्च विश्वभर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशानुसार  06 मार्च को पुलिस लाइन के सभागर कक्ष में पुलिस अधीक्षक द्वारा एक कार्यशाला का अयोजन कराया गया, कार्यशाला में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, नगर सर्किल के सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ, महिला थाना प्रभारी प्रत्येक थाने से एक-एक महिला आरक्षी एवं सभी एण्टी रोमियों स्क्वाड उपस्थ्ति रहे। इसके अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षाधिकारी फिरोजाबाद एवं विभिन्न स्कूल एवं कालेजों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक तथा स्कूलों से छात्र एवं छात्रायें ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 अरूण कुमार क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भी संम्बोधित किया गया। डा0 मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वर्ष 2017 में सराहनीय कार्य करने वाली निरीक्षक गीता सिंह, महिला थाना प्रभारी एकता सिंह, महिला आरक्षी 1-नीलम चाहर 2-कल्पना शर्मा 3-उषा कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। पुलिस अधीक्षक द्वार अपने संम्बोधन में बताया कि महिलायें घरेलू हिंसा, छेड़खानी या अन्य किसी प्रकार की समस्या में चुप न रहे इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। किसी भी विषम परिस्थिति में उ0प्र0 पुलिस की विभिन्न हेल्प लाईन-यूपी 100, वीमेन पावर लाइन 1090, टिवटर सेवा  आदि का प्रयोग करें। इन हेल्प लाईन पर सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाता है। जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी और व अपनी शिकायत भी आसानी से दर्ज करा सकती है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल नंदी का पुतला

फ़िरोज़ाबाद।।समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष आशुतोष यादव (आशू) के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल नंदी का पुतला करबला रोड पर फूंकते हुए नारेबाजी की गयी। इस दौरान छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक यादव कृष्णा, सचिव दिव्यांश यादव ने कहा नन्दगोपाल नंदी द्वारा माननीय मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव तथा अन्य नेताओ पर दिए गए अमर्यादित बयान को लेकर निंदा करते हुए पुतला दहन किया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र