फ़िरोज़ाबाद।। 8 मार्च विश्वभर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशानुसार 06 मार्च को पुलिस लाइन के सभागर कक्ष में पुलिस अधीक्षक द्वारा एक कार्यशाला का अयोजन कराया गया, कार्यशाला में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, नगर सर्किल के सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ, महिला थाना प्रभारी प्रत्येक थाने से एक-एक महिला आरक्षी एवं सभी एण्टी रोमियों स्क्वाड उपस्थ्ति रहे। इसके अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षाधिकारी फिरोजाबाद एवं विभिन्न स्कूल एवं कालेजों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक तथा स्कूलों से छात्र एवं छात्रायें ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 अरूण कुमार क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भी संम्बोधित किया गया। डा0 मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वर्ष 2017 में सराहनीय कार्य करने वाली निरीक्षक गीता सिंह, महिला थाना प्रभारी एकता सिंह, महिला आरक्षी 1-नीलम चाहर 2-कल्पना शर्मा 3-उषा कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। पुलिस अधीक्षक द्वार अपने संम्बोधन में बताया कि महिलायें घरेलू हिंसा, छेड़खानी या अन्य किसी प्रकार की समस्या में चुप न रहे इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। किसी भी विषम परिस्थिति में उ0प्र0 पुलिस की विभिन्न हेल्प लाईन-यूपी 100, वीमेन पावर लाइन 1090, टिवटर सेवा आदि का प्रयोग करें। इन हेल्प लाईन पर सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाता है। जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी और व अपनी शिकायत भी आसानी से दर्ज करा सकती है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र