Translate

Thursday, February 8, 2018

देखी सीसीटीवी फुटेज कक्ष निरीक्षकों को मोबाइल न रखने के दिए निर्देश

डीएम की है बोर्ड परीक्षाओं पर कड़ी नजर

फ़िरोज़ाबाद। जनपद में डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी डॉ मनोज कुमार ने किया शिकोहाबाद के नारायण इंटर कालेज, और भगवती देवी माहेश्वरी म्युनिसिपल इंटर कालेज , पाली इंटर कालेज में बोर्ड परीक्षा के दौरान निरीक्षण।  सीसीटीवी फुटेज देखी। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के दौरान मोबाइल न रखने के निर्देश। नारायण इंटर कालेज में अंधेरा और टूटे पंखे देखकर केंद्र व्यवस्थापक को लगाई कड़ी फटकार । तत्काल व्यवस्थाएं ठीक किये जाने के दिये निर्देश।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला अस्पताल में चप्पे चप्पे पर बिछा है प्राइवेट एम्बुलेंसों का जाल

सरकारी ट्रॉमा सेंटर में रात के मरीजो पर रहती है विशेष नजर

कहीं झाड़ियों तो कहीं ट्रॉमा के सामने ही रहतीं हैं खड़ीं

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में वैसे तो केंद्र और प्रदेश सरकारों ने सरकारी अस्पताल में दिखाने वाले मरीजों के लिए कई सुविधाएं शुरू की हैं, लेकिन इन सुविधाओ का लाभ मिलने से पहले ही मरीजो का शोषण शुरू हो जाता है। गंभीर मरीजो के लिए एएलएस और 108 की सुविधाएं उपलब्ध हैं लेकिनन इनका लाभ तो तब मिले जब जिला अस्पताल और सरकारी ट्रॉमा सेंटर के आसपास बिछा प्राइवेट एम्बुलेंसो का जाल हटे, अब इन एम्बुलेंस चालको का हस्तक्षेप इतना बढ़ गया है कि इनके किसी न किसी आदमी का प्रवेश सरकारी ट्रॉमा सेंटर के अंदर होता है और वह किसी भी गंभीर मरीज के तीमारदार को यही सलाह देता है यहाँ तो आपका मरीज और बीमार हो जाएगा, तुरंत आगरा या हमारे बताये किसी अच्छे नर्सिंग होम में ले जाओ, पैसे भी कम करवा देंगे और मरीज भी ठीक हो जाएगा। इस तरह भ्रमित कर प्राइवेट एम्बुलेंस के माध्यम से अपने मनचाहे कमीशन मिलने वाले अस्पताल में छोड़ दिया जाता है। बीते कुछ दिनों पूर्व तो देर रात एक 108 में जा रहे मरीज को ही उसमें से निकाल प्राइवेट एम्बुलेंस में ले जाने की सलाह देने लगे, तब तीमारदार भड़के, इसके बाद जाने दिया। इसमें कहीं न कहीं जिला अस्पताल के कुछेक कर्मचारियों की मिलीभगत भी शामिल है, वर्ना कोई भी बाहरी व्यक्ति कैसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर के अंदर दिन और रात प्रवेश कर सकता है? सरकारी ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत एक कर्मचारी ने नाम न छापने का आग्रह करते हुए यह तक बताया कि वे तो सीएमएस से रोज कहते हैं उनकी डयूटी यहाँ से हटवा दें पर वे सुनते नहीं हैं। मुझे प्राइवेट एम्बुलेंस वाले देख लेने की धमकी देते हैं, अब सोचने वाली बात यह है आखिर सीएमएस यहाँ के मामलो को गंभीरता से क्यूँ नहीं ले रहे हैं। उनके सभी आदेश महज खानापूर्ति साबित हो रहे हैं जैसे ट्रॉमा सेंटर के सामने और आसपास एक भी प्राइवेट एम्बुलेंस नही दिखनी चाहिए, कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं करना चाहिए, लेकिन हो तो इसके विपरीत रहा है। आज सुबह भी जब देखा गया तो ट्रॉमा सेंटर के आसपास व सामने प्राइवेट एम्बुलेंस खड़ी हुयीं थीं और बाहरी व्यक्ति तो दिन रात प्रवेश करते हैं और उनका हस्तक्षेप भी रहता है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गेट बंद कॉलोनी में ताबड़तोड़ चोरी की घटना से दहशत

आगरा। पुलिस प्रशासन कितना भी अपराध रोकने का प्रयास करे लेकिन अज्ञात चोर अपनी फितरत से बाज नहीं आ रहे है। अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को अंगूठा दिखाते हुए गेट बंद कॉलोनी राम रघु एग्ज़िट को अपना निशाना बनाया और बेखोफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। कॉलोनी के उन घरों को निशाना बनाया है जिनके स्वामी बाहर हैं।चोरी की जानकारी कॉलोनीवासियों को तब हुई जब उन्होंने बंद घरो में कुछ हलचल देखी। कॉलोनी के वाशिंदों ने एकत्रित होकर देखा तो तीन घरो में चोरी होने की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी गयी। गेट बंद कॉलोनी में चोरी की सूचना पर ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही जिन घरों में चोरी हुई है उनके स्वामियों को सूचना दे दी गयी।पुलिस ने बताया कि तीनों घरों में वारदातों का तरीका एक ही है। चोर जंगला काटकर घर के अंदर घुसे हैं और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।चोरों ने पहली घटना बनारस में तैनात फॉरेंसिक लैब के डिप्टी डायरेक्टर आलोक शुक्ला के एक फ्लैट में दी। अज्ञात चोर जंगला काटकर घुसे और नगदी व जेवरात साफ कर दिए। इसके बाद गुटखा कारोबारी भानु प्रताप सिंह के ही 7 नंबर फ्लैट में अंजाम दिया। चोर फ्लैट में जंगला उखाड़ के अंदर दाखिल हुए और चोरों ने ऊपरी मंजिल के कमरों को अपना निशाना बनाया। नकदी और जेवरात ले गए,साथ में एक LCD भी चोरी कर ले गए।तीसरी वारदात सोमेंद्र मोइत्रा के फ्लैट बी 10 में हुई। सोमेंद्र परिवार सहित कनाडा गए हुए है। जंगला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।एक साथ तीन घरों में हुई चोरी की वारदात के बाद कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए हैं और पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है। लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से अज्ञात लोगों को कॉलोनी में देखा गया था जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यू पी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई

आगरा ।। यू पी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया ।इतनी सख्ती के बाद भी सक्रिय मुन्ना भाई हो रहे है । बताते चले बरहन के जनता इंटर कॉलेज में दूसरे छात्र की जगह दे रहा था पेपर जब आधार कार्ड में छात्र और  नाम न मिलने पर पकड़ लिया गया सूत्रों की माने तो पकड़ा गया मुन्ना भाई सपा का छात्र नेता है ।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूरे देश में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने के लिए एक अनूठी मिसाल पेश की

आगरा। कहीं तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। कहीं तिरंगे के मान सम्मान और अभिमान के लिए लोग एकजुट हो रहे हैं। बात राष्ट्र की है। राष्ट्र की भावना की है और राष्ट्रीय ध्वज की है। जी हां ताजनगरी आगरा में एक चौराहा ऐसा भी है जहां सुबह प्रतिदिन राष्ट्रप्रेम की भावना बहती है।ताजनगरी आगरा का यह चौराहा खेरिया मोड़ का है। खेरिया मोड़ बाजार कमेटी और नगर निगम के सहयोग से खेरिया मोड़ तिराहे का सौंदर्यकरण किया गया है। नाले की गंदगी को खत्म करके नाले के ऊपर मेटी बिछाई गई। फुव्वारा लगाया गया। पेड़ पौधों से सुसज्जित किया गया। इतना ही नहीं यहां के दुकानदारों और नगर निगम के सहयोग से इस पर स्ट्रीट लाइट से लेकर यहां लोगों के बैठने के लिए सीमेंट की मेज भी लगाई गई।बात सौंदर्यकरण की होती तो भी ठीक थी मगर यहां बाजार कमेटी ने पूरे देश में एक अलग ही मिसाल पेश की है। आगरा के खेरिया मोड़ बाजार कमेटी के सदस्यों ने प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज को लहराने का संकल्प लिया है।सुबह 9:45 बजे सायरन बजता है और सायरन की आवाज से खेरिया मोड़ बाजार कमेटी के सभी सदस्य एकत्रित होते हैं। इसके बाद सही 10:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और फिर 52 सेकंड का राष्ट्रगान होता है।पूरे खेरिया मोड़ बाजार कमेटी के लोग खेरिया मोड़ पर रहने वाले क्षेत्रीय नागरिक और स्कूली बच्चे यहां जनगणमन करते हैं और उसके बाद शाम को बकायदा पूरे सम्मान के साथ इस ध्वज को उतारा जाता है।ताजनगरी आगरा के खेरिया मोड़ बाजार कमेटी के सदस्यों और नगर निगम ने पूरे देश में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने के लिए एक अनूठी मिसाल पेश की है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

न्यू सेंट स्टीफन पब्लिक स्कूल के 5 छात्रों ने संयुक्त भारत खेल संघ द्वारा महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया

आगरा। भारतीय अपने देश की आन बान शान बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं चाहे वह सैनिक हो जो सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करता है और दूसरा खिलाड़ी विदेशी टीमों को परास्त कर भारत का सर गर्व से ऊंचा करते हैं।कुछ ऐसा ही कारनामा आगरा के एत्मादपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा बैंकॉक में करने जा रही है। दरअसल एत्मादपुर में स्थित न्यू सेंट स्टीफन पब्लिक स्कूल के 5 छात्रों ने संयुक्त भारत खेल संघ द्वारा महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। जिनमें कक्षा सातवीं की छात्रा मुस्कान अब्बास ने सौ मीटर दौड़ को प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया जिसके बाद मुस्कान को संयुक्त भारत खेल संघ द्वारा बैंकॉक में राष्ट्रीय लेवल की दौड़ के लिए आमंत्रित किया गया है इसके साथ ही अन्य छात्र ओंकार आयुष विकास और अमित को खो खो के खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है।सभी छात्र छात्रा स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद जोश से लबरेज दिखाई दे रहे हैं और इस सब के लिए वह अपने कोच संदीप कुमार की कड़ी मेहनत को जिम्मेदार मानते हैं उसका कहना था कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अच्छी रुचि रखती है और जब उसे मौका मिला है तो बैंकाक जरूर दौड़ने जाएगी।वहीं छात्रों के कोच संदीप कुमार का कहना था कि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास बहुत जरूरी है इसके लिए निरंतर प्रयासरत हूं जिसके बल पर ही छात्रों ने स्कूल का नाम रोशन किया है और बहुत जल्द मुस्कान अब्बास बैंकॉक में भी दौड़कर आगरा व देश का नाम ऊंचा करने जा रही है।स्कूल के प्रधानाचार्य भोले शंकर का कहना था कि छात्राओं को उच्च शिक्षा के साथ-साथ उनके मानसिक व शारीरिक विकास के लिए वचनबद्ध हैं इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर मुस्कान बैंकॉक में दौड़ती है स्कूल के लिए बड़ी बात होगी वल्कि आगरा वह पूरे देश के लिए बड़े गर्व की बात होगी क्योंकि महाराष्ट्र में हुए इस खेल आयोजन में पूरे उत्तर प्रदेश से चुनिंदा छात्रों ने ही भाग लिया था और हमारे स्कूल के सभी 5 छात्र स्वर्ण पदक प्राप्त कर लौटे हैं जो कि बहुत ही हर्ष का विषय है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिल्डर के साथ मिलकर पुलिस कर रही खेल, देखे मामला

आगरा। ताजनगरी आगरा में जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक भले ही अधीनस्थों पर कितना भी शिकंजा कसना चाह रहे हो मगर इलाके की थाना पुलिस बार-बार खेल कर रही है। थाना पुलिस आरोपियों की सांठगांठ के चलते गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज न कर हल्के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही है। यही वजह है कि आरोपी बच रहे हैं।हाल ही का यह मामला थाना रकाबगंज क्षेत्र के लाल किले के पास बीती 4 फरवरी का है। आपको बताते चलें कि ताजमहल पर फोटोग्राफर का काम करने वाले वीरेंद्र मित्तल 4 फरवरी की शाम को लौट रहे थे। तभी लाठी-डंडों से लैस पूनम कॉन्पलेक्स के स्वामी सुभाष चंद्र अग्रवाल चंद्रप्रकाश धर्मेंद्र और कई लोगों ने मिलकर जान से मारने की नीयत से वीरेंद्र मित्तल पर हमला कर दिया।इस जानलेवा हमले में वीरेंद्र मित्तल के शरीर के कई हिस्सों में चोटे हैं जबकि फ्रैक्चर भी हुआ। चिकित्सकों के मुताबिक मेडिकल परीक्षण में हार्ड एंड ब्लेन्ड ऑब्जेक्ट यानी धारदार हथियार का उपयोग हुआ और फ्रैक्चर भी हुआ।पीड़ित के मुताबिक थाना रकाबगंज पुलिस को जान से मारने की और जानलेवा हमले की तहरीर दी गई। इस मामले में पुलिस ने गंभीर धारा 307 और फ्रैक्चर की धारा 325 ना लगा कर एनसीआर 323, 504 और 147 में मुकदमा दर्ज कर दिया। जिससे आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं हो सकी।वही पीड़ित पक्ष के मुताबिक आरोपी बिल्डर हैं। जिनसे मिलकर थाना रकाबगंज पुलिस ने खेल कर दिया और आरोपियों को बचाने की नियत से हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। कानून के जानकारों के मुताबिक फ्रैक्चर और हार्ड एंड ब्लेंड ऑब्जेक्ट के साथ चिकित्सीय परीक्षण के आधार पर धारा 307 धारा 325 लगनी थी जिससे आरोपी न बच सकें।पुलिस विभाग के आंतरिक सूत्रों के मुताबिक यह सारा खेल इलाकाई पुलिस की मिलीभगत से हुआ है जिससे आरोपी खुले में घूम रहे हैं और परिवार को जान का खतरा है। पीड़ित पक्ष की अगर बात मानी जाए तो पूर्व में भी आरोपियों पर थाना छत्ता पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही की थी जिसमें एक अन्य मामले में आरोपियों को जेल तक जाना पड़ा था मगर शायद अभी भी कुछ थानेदार ऐसे हैं जिनमें अधिकारियों का खौफ नहीं है और रकाबगंज पुलिस बिल्डर के साथ यानी आरोपियों से मिलकर खेल कर रही है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वेटर पाकर खिल उठे बच्चों के चहरे

आगरा।। तहसील एत्मादपुर के ग्राम पंचायत तमाचगड़ में प्राथमिक विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री निरंजन सिंह तथा ग्राम प्रधान गिर्राज सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय में स्वेटर वितरण किये गए इस मौके पर प्रधानाध्यापक नीरज कुमार रवेंद्र सिंह सिकरवार  श्रीमती मृडालिनी देवी पुष्पा देवी कमलेश भंडारी योगेंद्र सिंह पूर्व उप प्रधान लेखराज सिंह और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधान की अनदेखी से ग्रामीण परेशान

एत्मातपुर, आगरा।।सरकार स्वच्छता को लेकर बहुत ही जोर शोर के साथ अभियान चलाकर जन जागरण ही नहीं कर रही बल्कि तमाम योजनाए चलाकर साफ सफाई पर लाखों रुपया खर्च कर रही हैं।उसके वाबजूद भी क्षेत्र के ग्राम पंचायत तमाचगड़ के वाशिन्दे गन्दगी भरे माहौल में जीने को विवश है।ग्राम प्रधान की अनदेखी के कारण गांव की नालियों में जल भराव के कारण  आवागवन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्रामवासियों में काफी रोष है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा मुक्त कराया

आगरा ।। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कराया मुक्त तहसील एत्मातपुर के गाँव नगला विरजी में कुछ गांव वालो ने सरकारी सड़क पर अवैध कब्जा कर रखा था तहसीलदार प्रेमपाल सिंह नायब तहसीलदार गजेंद्र पाल सिंह ने मयफोर्स के साथ अवैध कब्जा मुक्त कराया इस मौके पर थाना बरहन प्रभारी संजय सिंह एसआई विजय कुमार एसआई  विनोद कुमार एसआई अरुण राणा एसआई नीतेश मयफोर्स के मौके पर रहे और एक बटालियन पीएसी और महिला कांस्टेबल मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र