Translate

Sunday, January 7, 2018

राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की मीटिंग का किया गया आयोजन

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी। जिला पंचायत गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष ने बताया क्षत्रिय समाज को एक धागे से जोड़ने का काम करना है मुनक्के सिंह कहा क्षत्रिय समाज की एकता से एकजुट होकर हर समस्या का मुकाबला करना होगा।जब तक हम आप संगठित नहीं होंगे तब तक क्षत्रियों का पतन होता रहेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय क्षत्रीय महासेना के जिला उपाध्यक्ष इंद्र बहादुर सिंह बिपिन तोमर धीरज सिंह भदोरिया परविंदर सिंह सौरभ सिंह उमेश सिंह मुनेश सिंह सचिन सिंह रविनंदन सिंह अजीत सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को पद की घोषणा की गई मीटिंग में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चे का गला दबाकर हत्या की आशंका, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोतवाली क्षेत्र ग्राम कुंवरापुर में आठ वर्षीय मासूम के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल एक दिन पूर्व शशिकांत पुत्र ओमप्रकाश उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम कमलापुर थाना मोहम्मदी प्रार्थना पत्र देकर कोतवाली मोहम्मदी में अवगत कराया मेरा पुत्र जो की पतंग उड़ा रहा था। कल काफी समय गुजरने के बाद जब घर पर नहीं आया खोजबीन करने के बाद मेरा पुत्र ना मिला जिस के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने तत्काल गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराकर मय फोर्स रात में गांव के खेतों गन्ने में तलाशी की सुबह सुबह बच्चे की लाश गांव के पास में गन्ने के खेत में मिली। मासूम के गुप्तांग में काफी चोट का खून मिलने से उसके साथ कुकर्म कर उसकी हत्या कर सब गन्ने के खेत में डालने की आशंका जताई जा रही है सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक मय फोर्स मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है वही शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी डी के सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्यारों की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया।लेकिन अभियुक्त कोई सुराग नहीं मिला मृतक के परिजन किसी रंजिश से इनकार कर रहे हैं।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों का आरोप बच्चे का गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विजय आनंद से जानकारी चाही तो बताया गला दबाकर हत्या करने की आशंका है।पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मोहम्मदी में किया आयोजित

लखीमपुर-खीरी । सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मोहम्मदी के सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होनंे कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 93 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 02 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 55, पुलिस 15, विकास 05, एलडीएम 10, नगर पालिका 04, चकबंदी, स्वास्थ्य, पीडब्लूडी और गन्ना विभाग की 01-01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये।  इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह,  डिप्टी सीएमओ डा0 बीबी राम, उपजिलाधिकारी स्वाती शुक्ला, सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके उपरांत विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी डा0 एस.चन्नप्पा ने कोतवाली मोहम्मदी पहुंचकर पौधरोपित किए। इस दौरान सीडीओ अमित सिंह बसंल, एसडीएम स्वाती शुक्ला मौजूद रही। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील में नवनिर्मित गेट का उद्घाटन विधायक तथा जिलाअधिकारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। तहसील में नवनिर्मित गेट का उद्घाटन विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह तथा जिलाअधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन समाधान तहसील दिवस में कुल 93 शिकायत पत्र पहुंचे मौके पर दो निस्तारित तहसील परिसर में संपन्न समाधान तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने की सबसे अधिक राजस्व विभाग की शिकायत पत्र पहुचे जिसमें 55 राजस्व 1 चकबंदी 15 पुलिस 4 नगर पालिका परिषद पांच विकास एक स्वास्थ्य एक पीडब्ल्यूडी 10 ऋण मोचन एक बैंक एसडीएम एक गन्ना विकास मौके पर राजस्व की सुनिश्चित की जा सके।समाधान तहसील दिवस की अध्यक्षता करने की सूचना क्षेत्र में जैसे ही पहुंची शिकायत करने वालों की तहसील परिसर में भरमार हो गई 2 बजे के बाद 1 घंटे ज्यादा तक चला तहसील समाधान दिवस जिला अधिकारी महोदय ने कहा सभी की शिकायत पत्र लेकर जाऊंगा आप लोग किसी भी प्रकार की चिंता मत करिए इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर से नापा उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड विकास अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह सहित जिले के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऑल इंडिया प्रेस जनर्लिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को ने दिलाई शपथ

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी। तहसील मोहम्मदी ऑल इंडिया प्रेस जनर्लिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवम राठौर महामंत्री मो0 इलियास को संगठन के प्रदेश  कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने दिलाई शपथ नगर के प्रमुख कार्य कारिणी पदाधिकारियों को भी मनोनीत करते हुए शीघ्र पूर्ण कार्यकारिणी गठन किए जाने को लेकर दिया दिशा निर्देश नगर में सोशल पीयूल्स सोसाइटी कार्यालय संस्थापक बीएल द्विवेदी के निवास पर मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सुदर्शन ब्यूरो सोनू कटियार को बनाया गया इस मौके पर संरक्षक बीएल द्विवेदी गौरव मेहरोत्रा महासचिव शिवम राठौर मोहम्मद इलियास सोनू कटियार अमित कुशवाहा कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह सोमवंशी सचिव शिवम सिंह सचिव शबेज खां उर्फ मुन्ना डॉ जेड खान उपाध्यक्ष सिराज अली सचिव रजनीश सचिव बख्शीश सिंह प्रेमजीत भार्गव सदस्य महेश श्रीवास्तव संगठन मंत्री इरफान खान शिब्लू राहुल राठौर शौर्य रस्तोगी उपाध्यक्ष रामसनेही मिश्रा सहित दर्जनों पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

लखीमपुर खीरी ।। गुरूवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।बैठक में जिलाधिकारी शैलेंन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि विकास कार्यो में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित कराये। निर्माण कार्यो के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन के मंशानुरूप कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उन्हें समयबद्धता के साथ पूर्ण भी कराया जाए। जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में निर्देश दिया कि प्रत्येक स्तर पर पात्र लोगों का ही चयन किया जाये और उन्हें शासन की मंशानुरूप समय से योजना का लाभ दिलाया जाए। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य मशीनरी को सक्रिय करे और यह सुनिश्चित करे सभी अधिकारी व कर्मचारी तैनाती स्थलों पर निवास कर विभाग द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध कराये। साथ ही उन्होनें चिकित्सकों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करानेे के निर्देश दिए। बैठक में अनटाइड फन्ड के अर्न्तगत आवंटित धनराशि के व्यय की समीक्षा करते हुए उन्होनें कहा कि अनटाइड फंड में अभी तक कितनी धनराशि हस्तान्तरित की गयी और उनके सापेक्ष कितना व्यय हुआ और कितनी धनराशि अभी तक शेष है उन्होनें अनटाइड फंड का समुचित प्रयोग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने चिकित्सकों की उपलब्धता, औषधियों की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की। डीएम ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया कि खराब ट्रांसफार्मर को ससमय बदलवाना सुनिश्चित करे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान डीएसओं ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में 64 और ग्रामीण क्षेत्र में 76 प्रतिशत लोगों को योजना से आच्छादित किया जा चुका है। बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बीएसए से यूनीफार्म, और किताबों के वितरण के बाबत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंनें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, विभिन्न पेंशनों, छात्रवृत्ति की बिन्दुवार समीक्षा की।डीएम ने सभी प्रकार की पेंशन में आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित विभागों से सम्वन्य कर सीडिंग कार्य में तेजी लाए। स्वच्छता कार्य की समीक्षा के दौरान संबंधित को निर्देशित किया कि जनपद में ओडीएफ के निर्धारित किए गये लक्ष्यों की पूर्ति के लिए साप्ताहिक कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, सीएमओ डा0 जावेद अहमद पीडी रामकृपाल चौधरी, डीडीओ अनिल कुमार सिंह सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहरी को दृष्टिगत जिलाधिकारी ने किये कम्बल वितरित

लखीमपुर खीरी । कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहरी को दृष्टिगत जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार के देर रात नगर के विभिन्न स्थलों यथा रेलवे स्टेशन, संकटा देवी चौराहा, मेला मैदान, पलिया बस अड्डा, हाथीपुर, मेन रोड, मिश्राना, सदर चैराहा आदि स्थलोें का सद्यन भ्रमण कर गृहविहीन, निराश्रित, असहाय, निर्बल तथा कमजोर वर्ग के जरूरतमंदों को अपने हाथों से एक-एक कर कम्बल वितरित किये और लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि अगर किसी भी वक्त कोई आवश्यकता पड़े तो उन्हें अथवा संबंधित अधिकारियों को जानकारी देकर उसका निदान पा सकते है। जिलाधिकारी नें मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी सदर नागेन्द्र कुमार सिंह को निर्देश दिए कि इस भीषड़ ठंड से निजात दिलाने के लिए जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाय साथ ही ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रमुख स्थलों, चैराहों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होनें अधिषासी अधिकारी नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, और तहसीलदार सदर को भी निर्देशित किया कि भ्रमणशील रहकर नगर में जरूरतमंदों को रैनबसेरों में शिफ्ट कराये किसी भी व्यक्ति को ठंड के समय में असुविधा न हो।     

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, January 6, 2018

चारगाह जमीन पे दबंगो का कब्जा; प्रशासन बना मुकदर्शक

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली ।
ऊंचाहार कोतवाली के गांव बीकरगढ मे चारगाह की भूमि पे अवैध कब्जा होने पे पीडित के शिकायत के बावजूद प्रशासन साठगांठ करके कब्जा करवाने मे लगा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली के गांव बीकरगढ निवासी सहदेव ने तहसील ऊंचाहार के अधिकारियो ंसे लीखित शिकायत करके चारगाह की भूमि संख्या 140 मे अवैध कब्जा होने का किया जिसमे मौके पे पहुंची पुलिस लेकर तहसील के प्रशासनिक टीम ने अवैध निर्माण चारागाह की जमीन पे करवाते रंगे हांथ पकडा जिसमे अवैध निर्माण करने वाले आरोपी को हिरासत मे लेकर कोतवाली लायी और उसके बाद आरोपी के खिलाफ वगैर कार्यवाही किये उसको छोड दिया गया जिसके बाद फिर उसी चारागाह की जमीन पे अवैध निर्माण भू माफिया के द्वारा किया जा रहा है हलाकि प्रशासनिक टीम के एंटीभूमाफिया टास्क टीम तक पे दंबग भू माफिया भारी पडा हुआ है।जिस मामले मे एसडीएम राजेश कुमार से पूंछा गया तो उन्होने बताया कि हम आज छुट्टी पे है फिलहाल दिखवाते है।

भ्रष्टाचार के आरोपी आलमपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार को फिर किया गया बहाल

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । शासन के निर्देश पर विकास खण्ड कार्यालय ने आलमपुर कोटे के दुकान की चयन प्रकिया शुरू की वैसे ही कोटेदार ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट से स्थगन आदेश ले आये जबकि पूर्ति विभाग के अधिकारी इसको नजरअंदाज करते हुए कोटा बहाली का ही आदेश जारी कर दिया। वही लालगंज ब्लाक के आलमपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार की बहाली प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम पर तमाचा लगा दिया है। पूर्ति विभाग ने अधिकारियों को गुमराह कर भ्रष्टाचार के आरोपी आलमपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार को फिर बहाल करा दिया। इस कोटेदार के खिलाफ लालगंज कोतवाली में धारा 3ध्7 आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज हैं और जांच में न केवल गंभीर आरोप हैं बल्कि जब इसकी दूकान निलम्बित की गयी थी तब से अब तक इसके पास उपलब्ध सरकारी खाद्यान्य भी आज तक वापस नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछली चार अगस्त 2017 को ग्राम प्रधान ने इस कोटेदार पर गरीबों के निवाले को हड़पने के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। जांच टीम ने अपनी जांच आख्या में भौतिक सत्यापन के बाद वितरण रजिस्टर में अन्तर पाये जाने की पुष्टि करते हुए लिखा कि 23ण्96 कुन्तल गेहूॅए 19ण्99 कुन्तल चावल कम पाये जाने व वितरण रजिस्टर में दिनांक पर ओवरराइटिंग तथा वितरण रजिस्टर में दर्ज यूनिट एवं उसके सापेक्ष गेहूंए चावलए की वितरित मात्रा शासनादेशानुसार निर्धारित वितरण स्केल के अनुरूप नहीं किये जाने की पुष्टि की। इतना ही नहीं जांच में अन्त्योदय योजना के कार्डों के वितरण में भारी गड़बड़ी जांच रिपोर्ट में उजागर हुई। जांच में गंभीर आरोपों के आधार पर आलमपुर के तत्कालीन कोटेदार का दूकान अनुबंध पत्र निलम्बित कर लालगंज कोतवाली में डीएम के आदेश पर धारा 3ध्7 आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में तत्कालीन उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। अभी इस मामले में कार्रवाई जारी ही थी कि पूर्ति विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोपी इस कोटेदार को अधिकारियों को गुमराह कर पुनः आलमपुर का कोटेदार बना कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के मुंह पर तमाचा लगा दिया है। लोग इस बात को लेकर हैरत में हैं कि एक ओर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम चला कर उन्हे बेनकाब कर रहे हैं वहीं यहां भ्रष्टाचारियों को पनाह देकर अधिकारी सरकारी मंशा पर पानी फेर रहे हैं। नागरिकों ने इस आदेश की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री को ट्यूट कर के दी है। उल्लेखनीय है कि उपजिलाधिकारी ने बीती 08 दिसम्बर 2017 को खंड विकास अधिकारी को पत्र भेज कर नयी दूकान के चयन के लिए निर्देशित किया था। उपजिलाधिकारी के पत्र के आधार पर भ्रष्टाचार का आरोपी कोटेदार माननीय न्यायालय से अर्जी कर नयी दुकान का चयन न होने का आदेश लाया था। न्यायालय ने अगली सुनवायी तक नयी दूकान का चयन न करने का आदेश किया था लेकिन पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने सभी आदेशों को दरकिनार कर अधिकारियों को गुमराह कर पुनः उसी की की दूकान की बहाली करा दी। अधिकारियों के इस आदेश के बाद लोगों को इस बात का आश्चर्य है कि जांच टीम के संगीन आरोप लगाने के बाद अधिकारियों ने फिर उसे दूकान चलाने का आज आदेश थमा दिया।


जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक संपन्न हुई

ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । मा0 राज्यमन्त्री कृजिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक संपन्न हुई एवं किसान कल्याण मन्त्रालय भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी  की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में संपन्न हुई ।इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीने विगत हुई बैठक की कार्यवाही से समिति का अवगत कराया। बैठक में विधायकों ने बताया कि मनरेगा में जिनको मजदूरी दी गई उन्हें पैसा न मिलकर दूसरों को पैसा दिया गया, जिस पर सीडीओं ने बताया कि जिन लोगों के जाॅब कार्ड बने है  उन लोगों को मनरेगा में काम दिया जाता है यदि कोई ऐसा प्रकरण है जिन्होंनंे काम किया है उन्हें पैसा नही मिला है। लिखकर दें जिसकी जांचअवश्य कराई जायेगी।परियोजना निदेशक ने बताया कि सिलाई मशीन महिला समूहों को स्कूलों की ड्रेस का काम दिया गया है। जिससे उन्हें रोजगार का अवसर मिला। मुख्य विकास अधिकारी ने विधायकगणों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र की जो गरीब महिलायें है उन्हें महिला समूहों में जुडवायें। विधायको ने बताया कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित किये गये बच्चों की सूची अभी तक उपलब्ध नही कराई गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित किये गये छात्रों की सूची व मोबाइल नं0 सहित तत्काल गणमान्य लोगों उपलब्ध करायें। और उनके क्षेत्रों में प्रशिक्षित बच्चों का कैम्प भी लगवायें। उक्त अवसर पर समस्त विधायकगण एमएलसी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।