Translate

Saturday, January 6, 2018

भ्रष्टाचार के आरोपी आलमपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार को फिर किया गया बहाल

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । शासन के निर्देश पर विकास खण्ड कार्यालय ने आलमपुर कोटे के दुकान की चयन प्रकिया शुरू की वैसे ही कोटेदार ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट से स्थगन आदेश ले आये जबकि पूर्ति विभाग के अधिकारी इसको नजरअंदाज करते हुए कोटा बहाली का ही आदेश जारी कर दिया। वही लालगंज ब्लाक के आलमपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार की बहाली प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम पर तमाचा लगा दिया है। पूर्ति विभाग ने अधिकारियों को गुमराह कर भ्रष्टाचार के आरोपी आलमपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार को फिर बहाल करा दिया। इस कोटेदार के खिलाफ लालगंज कोतवाली में धारा 3ध्7 आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज हैं और जांच में न केवल गंभीर आरोप हैं बल्कि जब इसकी दूकान निलम्बित की गयी थी तब से अब तक इसके पास उपलब्ध सरकारी खाद्यान्य भी आज तक वापस नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछली चार अगस्त 2017 को ग्राम प्रधान ने इस कोटेदार पर गरीबों के निवाले को हड़पने के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। जांच टीम ने अपनी जांच आख्या में भौतिक सत्यापन के बाद वितरण रजिस्टर में अन्तर पाये जाने की पुष्टि करते हुए लिखा कि 23ण्96 कुन्तल गेहूॅए 19ण्99 कुन्तल चावल कम पाये जाने व वितरण रजिस्टर में दिनांक पर ओवरराइटिंग तथा वितरण रजिस्टर में दर्ज यूनिट एवं उसके सापेक्ष गेहूंए चावलए की वितरित मात्रा शासनादेशानुसार निर्धारित वितरण स्केल के अनुरूप नहीं किये जाने की पुष्टि की। इतना ही नहीं जांच में अन्त्योदय योजना के कार्डों के वितरण में भारी गड़बड़ी जांच रिपोर्ट में उजागर हुई। जांच में गंभीर आरोपों के आधार पर आलमपुर के तत्कालीन कोटेदार का दूकान अनुबंध पत्र निलम्बित कर लालगंज कोतवाली में डीएम के आदेश पर धारा 3ध्7 आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में तत्कालीन उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। अभी इस मामले में कार्रवाई जारी ही थी कि पूर्ति विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोपी इस कोटेदार को अधिकारियों को गुमराह कर पुनः आलमपुर का कोटेदार बना कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के मुंह पर तमाचा लगा दिया है। लोग इस बात को लेकर हैरत में हैं कि एक ओर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम चला कर उन्हे बेनकाब कर रहे हैं वहीं यहां भ्रष्टाचारियों को पनाह देकर अधिकारी सरकारी मंशा पर पानी फेर रहे हैं। नागरिकों ने इस आदेश की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री को ट्यूट कर के दी है। उल्लेखनीय है कि उपजिलाधिकारी ने बीती 08 दिसम्बर 2017 को खंड विकास अधिकारी को पत्र भेज कर नयी दूकान के चयन के लिए निर्देशित किया था। उपजिलाधिकारी के पत्र के आधार पर भ्रष्टाचार का आरोपी कोटेदार माननीय न्यायालय से अर्जी कर नयी दुकान का चयन न होने का आदेश लाया था। न्यायालय ने अगली सुनवायी तक नयी दूकान का चयन न करने का आदेश किया था लेकिन पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने सभी आदेशों को दरकिनार कर अधिकारियों को गुमराह कर पुनः उसी की की दूकान की बहाली करा दी। अधिकारियों के इस आदेश के बाद लोगों को इस बात का आश्चर्य है कि जांच टीम के संगीन आरोप लगाने के बाद अधिकारियों ने फिर उसे दूकान चलाने का आज आदेश थमा दिया।


जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक संपन्न हुई

ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । मा0 राज्यमन्त्री कृजिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक संपन्न हुई एवं किसान कल्याण मन्त्रालय भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी  की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में संपन्न हुई ।इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीने विगत हुई बैठक की कार्यवाही से समिति का अवगत कराया। बैठक में विधायकों ने बताया कि मनरेगा में जिनको मजदूरी दी गई उन्हें पैसा न मिलकर दूसरों को पैसा दिया गया, जिस पर सीडीओं ने बताया कि जिन लोगों के जाॅब कार्ड बने है  उन लोगों को मनरेगा में काम दिया जाता है यदि कोई ऐसा प्रकरण है जिन्होंनंे काम किया है उन्हें पैसा नही मिला है। लिखकर दें जिसकी जांचअवश्य कराई जायेगी।परियोजना निदेशक ने बताया कि सिलाई मशीन महिला समूहों को स्कूलों की ड्रेस का काम दिया गया है। जिससे उन्हें रोजगार का अवसर मिला। मुख्य विकास अधिकारी ने विधायकगणों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र की जो गरीब महिलायें है उन्हें महिला समूहों में जुडवायें। विधायको ने बताया कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित किये गये बच्चों की सूची अभी तक उपलब्ध नही कराई गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित किये गये छात्रों की सूची व मोबाइल नं0 सहित तत्काल गणमान्य लोगों उपलब्ध करायें। और उनके क्षेत्रों में प्रशिक्षित बच्चों का कैम्प भी लगवायें। उक्त अवसर पर समस्त विधायकगण एमएलसी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।         

कृषि एवं अनुषंगी विभागों की समीक्षा बैठक गन्ना शोध परिषद में हुई सम्पन्न

ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहांपुर ।
मा0 राज्यमन्त्री कृषि एवं किसान कल्याण मन्त्रालय भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज व संयुक्त सचिव भारत सरकार ओपी चैधरी, सागर मेहरा व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि एवं अनुषंगी विभागों की समीक्षा बैठक गन्ना शोध परिषद में सम्पन्न हुई। मा0 राज्यमन्त्री ने कृषि अनुषंगी विभागों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को सरकार द्वारा संचालित किसान पारदर्शी योजना, सबमिशन आन एग्रीकल्चर योजना, एक्सटेंशन एंड टेक्नालाॅजी, प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बी योजना, प्रधानमन्त्री फसल बीमा  योजना, प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, आईसीडीपी चावल, गेहूं, नेशनल मिशन आन आयल सीडस एंड आयल पाॅम, नेशनल आन मिशन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नालाॅजी अन्तर्गत सब मिशन आन सीडस एंड प्लाटिंग मैटेरियल (बीज ग्राम योजना), मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत बर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना सोलर फोटो बोल्टिक इरीगेशन पम्प योजना, सोलर पम्प, उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य विभागों की योजनाओं का शतप्रतिशत किसानों को लाभ मिलना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिए। मा0 मन्त्री जी ने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिये कि जनपद के सभी किसानों को पंजीकृत कराने के उपरान्त उन किसानों को बीज व खाद में मिलने बाली सब्सिडी से लाभान्वित कराये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गांव-गांव जाकर कृषि गोष्ठियों में प्रचार सामग्री वितरित करते हुए किसानों को कृषि से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें। इस अवसर पर मा0मन्त्री जी ने कृषि मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया और मेले में लगे विभागों के स्आलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने मेंले में लगे संबंधित विभागों के स्टालों को निर्देश दिये कि शतप्रतिशत किसानों को योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित करें। मा0 मन्त्री जी ने गन्ना शोध परिषद के प्रेक्षागृह में कृषि प्रदर्शनी किसान गोष्ठी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद गोष्ठी का मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए मन्त्री जी ने कहा कि किसानों की जो भी समस्यायें है उन्हें दुर करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की 2022 तक आय दोगुनी हो जायेगी। इस पर सरकार किसानों को अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित भी कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी किसान अपनी खेती के साथ साथ गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी पालन अवश्य करें। जिससे उनकी आय में बढोत्तरी होना संभव है और अच्छी खेती कर अपनी आय को दोगुना करें। उक्त अवसर पर सचिव, जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायकों ने भी कृषकों को संबोधित किया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने मा0 मन्त्री जी को आष्वासन दिया कि गत 15 दिनों में किसानों की जो भी समस्यायें। उन समस्याओं में परिवर्तन अवश्य ही दिखाई देगा और किसानों की समस्याओं को सुना भी जायेगा। उक्त अवसर पर 11 डेयरी पालको को स्वीकृति पत्र वितरित किये। 15 मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषकों को दिये गये। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी एवं किसान बन्धु उपस्थित रहे।

साक्षात्कार।। समाज में बदलाव लाने का उद्देश्य है मेरा: राजशेखर साहनी

अभिनय के क्षेत्र में नाम कमाऊंए यही मेरी महत्वाकांक्षा : राजशेखर साहनी

अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
फिल्म ”पहल“ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले राजशेखर साहनी की चर्चा आजकल प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ - साथ सोशल मीडिया पर भी बड़ी जोरो से चल रही है । वे रंगमंच के एक मंझे हुए कलाकार हैं , इसके साथ ही अध्ययनरत भी हैं । दूर देहात से मुंबई तक का सफर इतना आसान नहीं पर साहनी जी ने अपनी प्रतिभा के बल पर यह सफर पूरा कर लिया है । हमने उनसे उनकी निजी जिंदगी व हिंदी फीचर फिल्म को लेकर जो बातचीत की उसके कुछ अंश .......
प्रश्नः राजशेखर साहनी साहब नमस्कार! जैसा कि आप अपनी आने वाली प्रथम हिंदी फीचर फिल्म पहल के लिए सोशल मीडियाए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सुर्खियॉ बने रहे और अभी भी देश के तमाम अखबारों में आपकी इस बहुचर्चित फिल्म की चर्चा चल रही है ।आप अध्ययनरत होने के साथ ही अभिनय के क्षेत्र में कूद गये, आपकी महत्वाकांक्षा क्या है ।
उत्तर: अभिनय के क्षेत्र में नाम कमाऊंए यही मेरी महत्वाकांक्षा है, लेकिन मैं इसके साथ- साथ अपनी पढाई - लिखाई पर भी पूरा ध्यान देता हूँ । भई, शिक्षा का अपना अलग महत्व है । अभिनय मेरा शौक है और मुझे इसमें बहुत मजा आता है , मैं शुरू से ही रंगमंच से जुडा रहा हूँ ।
प्रश्नः आप इस बात का खुलासा करें कि आपकी यह फिल्म -पहल प्रदर्शित कब होगी ।
उत्तरः मुझे भी अपनी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है। प्रोडक्शन के पदाधिकारीयों की माने तो उम्मीद है फरवरी के अंत तक पहल देश के सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी ।

प्रश्न: बहुत अच्छा लगा कि जल्द आपकी यह फिल्म देश के सिनेमाघरों में लगेगी और आपके फैंस का इन्तजार खत्म होगा । आप हमें बतायें कि शूटिंग के दौरान आपने सेट पर कितनी मस्ती की और क्या - क्या परेशानियॉ झेलीं।

उत्तरः देखिये, शूट पर अगर मस्ती नहीं करेगें तो काम की क्वालिटी फीकी पड़ जायेगी । तरोताजा रहने के लिए थोडी बहुत मस्ती तो बनती है बॉस और शूटिंग के दौरान परेशानियॉ भी झेलनी पडती हैंए पर अगर मन से काम किया जाये तो परेशानियॉ कुछ नहीं होती।
प्रश्न: आप आगे किस तरह की फिल्में करना पसंद करेगें।
उत्तरः मुझे ज्यादातर सामाजिक फिल्में पसंद हैं। मैं आगे देश व समाज से जुडी फिल्मों में काम करना पसंद करूंगा, क्योंकि समाज में बदलाव लाने का उद्देश्य है मेरा।
प्रश्नः बहुत अच्छा लगा । आपने हमसे अपने निजी पहलुओं को साझा किया। अच्छा चलते -चलते अपने फैंस को यह भी बता दें कि आपका आगामी प्रोजेक्ट क्या है और कब तक इस पर काम शुरू हो जायेगा ।
उत्तर: मैं आगे भी एक सामाजिक फिल्म करने जा रहा हूँ जो प्रेम और आदिवासी संस्कृति से जुड़ी हुई कहानी पर आधारित है, जिसका खुलासा जल्द एकलव्य फिल्मस एण्ड टेलीविजन मुंबई करेगा , हम जल्द बहुत जल्द इस पर भी काम शुरू कर देगें फिलहाल आप पहल को देखिये और मुझे अपना प्यार,स्नेह,दुलार,दुआ दीजिए ।

लघु फिल्म " द हेलमेट " ने शहर वासियों को किया जागरुक

आगरा।। जनपद की संस्था सेवा द्वारा हेलमेट ना पहने की समस्या को लेकर एक लघु फिल्म द  हेलमेट का निर्माण किया गया जिसको अतिथि बन में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट  माननीय दिलीप कुमार जी के हाथों द्वारा लांच किया गया एवं एस,पी सिटी  कुंवर अनुपम सिंह व पुलिस अधीक्षक यातायात माननीय  तेज सरुप सिंह द्वारा कार्यक्रम को आगे की गति प्रदान की गई संस्था सेवा आगरा के अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल ने बताया कि अक्सर यह देखने को मिलता है कि लोग बिना हेलमेट के ही स्कूटर मोटरसाइकिल एवं दो पहिया वाहनो को चलाते नजर आते हैं ब हर साल से दुर्घटना में सिर की गंभीर चोट आने के कारण कुछ अकाल मृत्यु होती है और  बहुत से लोग बुरी तरह घायल हो जाते हैं यदि लोग हेलमेट का नियम से प्रयोग करें तो ऐसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है इस फिल्म का निर्देशन  आगरा शहर के निर्देशक डायरेक्टर सोनवीर सुमन ने किया सोनवीर सुमन ने बताया की इस फिल्म में मुख्य भूमिका अजय शर्मा और नूर ए ताज 2017  मॉडलिंग शो  की विजेता रेखा नागपाल ने  निभाई  है मंच का संचालन भानु प्रताप सिंह ने किया वह कुछ बाल कलाकार ने मंच पर नाटक कम माध्यम से हेलमेट के  विषय पर प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम में अन्य अतिथिगण अनु सिकरवार मिस इंडिया वेस्ट बंगाल 2017  शिवानतिका  दिक्षित , नरेंद्र परिहार, रवि भारती ,संजीव अग्रवाल ,सोनी गुप्ता, राजा राणा ,कृष्ण अग्रवाल ,स्वरुप सुमन ,मोहम्मद जाहिद आदि उपस्थित रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बदमाशों के गैंग से 8 मोबाइल दो घड़ी, 1 आधार कार्ड, 5 पैन, 4500 नगद और लूट में शामिल 2 मोटरसाइकिल को किया पुलिस ने बरामद

आगरा। मोटरसाइकिल पर सवार महिला और युवतियों से सरेराह मोबाइल और चेन स्नेचिंग करने वाले गैंग का खुलासा हरीपर्वत पुलिस की टीम ने कर दिया है। हरीपर्वत पुलिस को मिली इस सफलता में चार बदमाश बदमाश हत्थे चढ़े हैं जबकि गैंग के दो सदस्य फरार हैं।महिलाओं और युवतियों से सरेराह मोबाइल और चेन स्नेचिंग करने वाले इस गैंग का सरगना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, संजय प्लेस के डिप्टी मैनेजर सत्यप्रकाश का बेटा अमन प्रकाश है। इस गैंग में कुल 8 लोग हैं जो सूरज ढलते ही शहर की सड़कों पर चैन स्नैचिंग पर्स लूट और मोबाइल जैसी छिनैती की वारदात को अंजाम देते थे। एस एसपी आगरा अमित पाठक के दिशा-निर्देश पर गैंग को पकड़ने को पकड़ने को लगी पुलिस टीम को शुक्रवार को सफलता हाथ लग गई। पुलिस टीम ने स्टेट बैंक के डिप्टी मैनेजर के बेटे सहित छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो सदस्य फरार हैं। पकड़े गए सदस्यों में थाना एत्माद्दौला का स्टेट बैंक के डिप्टी मैनेजर का बेटा अमन प्रकाश हर्ष गुप्ता उर्फ भोला, राहुल मिश्रा न्यू आगरा का, अली खान, अमन कुशवाहा, गुड्डू फौजदार है जबकि इनके 2 साथी एत्माद्दौला का दीपक और न्यू आगरा का कन्हैया गौतम फरार है। पुलिस ने बदमाशों के गैंग से 8 मोबाइल दो घड़ी, 1 आधार कार्ड, 5 पैन, 4500 नगद और लूट में शामिल 2 मोटरसाइकिल को बरामद किया है। एसपी सिटी आगरा का दावा है कि गैंग के सदस्य पकड़ने के बाद और शहर में छिनैती और लूट की वारदातों पर अंकुश लग सकेगा।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घायल को अपनी पीठ पर बैठा कर इलाज के लिए ले गए चौकी इंचार्ज

आगरा। यूपी पुलिस का नाम जहां आता है, तो कई तरह के सवाल मन में आ जाते हैं। कुछ दागदार पुलिसकर्मियों के चलते पुलिस की छवि कई बार खराब हो चुकी है, लेकिन जनपद में पिछले दिनों अलग ही तरह की पुलिस दिखाई दी। इस शानदार पुलिस का नायक बना दरोगा, जब एसएसपी अमित पाठक के कार्यालय पहुंचा, तो एसएसपी ने उसे गले से लगा लिया, साथ ही कार्यालय में मौजूद अन्य पुलिस अधिकारी खड़े हो गए और तालियों से उसका स्वागत किया।बताते चले मामला एक जनवरी का है। घने कोहरे के चलते खंदारी चौराहे पर एक आॅटो पलट गया था। इस आॅटो में करीब छह सवारियां थीं। आॅटो के नीचे एक युवक भी आ गया, जो दर्द के चलते कराह रहा था। आॅटो पलटने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीर भी मदद के लिए आगे नहीं आए। कोई वाहन भी मदद के लिए नहीं रुका, जिससे घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जा सके। इसी दौरान खंदारी चौकी इंचार्ज जितेंद्र राजौरिया भी आॅटो पलटने वाले स्थान पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायल को अपनी पीठ पर बैठाया और अपनी चौकी में लेकर आए। यहां से उन्होंने घायल को अस्पताल में भेजा। पुलिस का वैसे तो ये कर्तव्य है, लेकिन दरोगा ने जिस तरह घायल को अपनी पीठ पर बैठाया, उससे हर कोई उनकी इस कर्तव्यनिष्ठा का कायल हो गया।वही घायल युवक को पीठ पर बिठाकर ले जा रहे चौकी इंचार्ज जितेंद्र राजौरिया का कुछ राहगीरों ने फोटो खींच लिया। ये फोटो पूरे शहर में वायरल हुआ और पुलिस की जमकर वाह वाही हुई। ये फोटो उच्चाधिकारियों तक भी पहुंच गया। इसके बाद जब चौकी इंचार्ज शुक्रवार को एसएसपी अमित पाठक के कार्यालय पहुंचे, तो चौकी इंचार्ज को देखते ही एसएसपी अपनी कुर्सी से खड़े हुए और दरोगा को गले लगा लिया। पीठ थप थपाई, इसके साथ ही एसएसपी कार्यालय में मौजूद एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी श्लोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने तालियों से चौकी इंचार्ज का स्वागत किया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अटल बिहारी बाजपेई  क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज़

नवाबगंज,उन्नाव।। जनपद में आज प्रथम बार
अटल बिहारी बाजपेई  क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ।नगर अध्यक्ष दिलीप लश्करी तथा बीजेपी युवा नेता रवि सिंह जी ने फीता काट कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक-वार्ड नंबर 9 के सभासद-शुभांक सिंह  ,रिशू सिंह  ,मोहित मिश्रा जी ,माजिद मंसूरी अंकित कुमार कराटे जनरल सेक्रेटरी उन्नाव भी महजूद रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन मैच बड़ा ही रोमांचक हुआ ।आखिरी ओवर में  जी0एम0डी ने अनन्त भोग को 5 रनों से हराया।इस रोमांचक उदघाटन मैच में उपस्तिथ सम्मानित सभासद लोग जिसमे मोइनुदीन,बबलू बाजपेई,आशू मिश्रा, सुशील , बांके लाल,व मौजूद गणमान्य लोग जिसमे जावेद आलम राकेश सिंह,राजेश सिंह, पवन, पूरन, प्रत्यूष,रावल सिंह,लालता तिवारी, धर्मेश सिंह,विनोद सिंह अतुल,वसंत तिवारी,रिकी तिवारी,पीयूष,अरसल मयंक, राहुल व अन्य लोग मौजूद रहे।

अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, January 4, 2018

इग्‍लेट इलेवन उन्‍नाव ने 12 रनों से मैच जीतकर रणंजय सिंह (छोटू) प्राइज मनी मैमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनंगज (उन्नाव ) के 15वें संस्करण के खिताब पर चौथी बार कब्‍जा जमाया ।

नवाबगंज,उन्नाव। रणंजय सिंह (छोटू) प्राइज मनी मैमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनंगज (उन्नाव ) के 15वें संस्करण का फाइनल मैच नाईस एंड स्‍मार्ट इलेवन उन्‍नाव और इग्‍लेट इलेवन उन्‍नाव की टीमों के मध्‍य खेला गया। मैच के शुभारम्‍भ समारोह में सेवता(सीतापुर) विधायक श्री ज्ञान तिवारी जी और सांडी(हरदोई) विधायक श्री प्रभाष कुमार जी उपस्थित रहे ।मैच में इग्लेट इलेवन उन्नाव के कप्तान अनुराग मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था । टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इग्लेट इलेवन उन्नाव की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनकी टीम ने जल्दी जल्दी विकेट खो दिए लेकिन इसके बाद सौरभ सिंह और अभिमन्यु ने एक अच्छी साझेदारी की और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इग्लेट इलेवन उन्नाव की ओर से बल्लेबाजी में सौरभ सिंह ने 43,अभिमन्यु ने 33,अवनीश ने 16 और विनीत ने 15 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया ।इस प्रकार इग्लेट इलेवन उन्नाव की टीम ने निर्धारित 20 ओवेरों में 8 विकेट के नुक्सान पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया है और नाईस एंड स्मार्ट इलेवन उन्नाव को 157 रनों का लक्ष्य दिया था।नाईस एंड स्मार्ट इलेवन उन्नाव की ओर से गेंदबाजी में इमरान और हिमालय ने 2-2 तथा साहिल मोडी और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
जवाब में 157 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए बल्‍लेबाजी करने उतरी नाईस एण्‍ड स्‍मार्ट इलेवन उन्‍नाव की शुरूआत भी अच्‍छी नहीं रही उनकी टीम ने शुरूआत के विकेट जल्‍दी-जल्दी खो दिए । लेकनि इसके बाद बल्‍लेबाजी करने आये दुर्गेश और राहुल गांधी ने आतिशी बल्‍लेबाजी की मगर इसके बाद दुर्गेश आउट होते ही राहुल गांधी भी जल्‍दी आउट हो गये । इन दोनों के आउट होते ही पूरी टीम बिखर गई और रोमांचक मैच में 144 रनों पर आल आउट हो गई । इग्‍लेट इलेवन उन्‍नाव ने 12 रनों से यह मैच जीतकर रणंजय सिंह (छोटू) प्राइज मनी मैमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनंगज (उन्नाव ) के 15वें संस्करण के खिताब पर चौथी बार कब्‍जा जमाया । नाईस एण्‍ड स्‍मार्ट इलेवन उन्‍नाव की ओर से दुर्गेश ने 41,सिद्धार्थ ने 22,राहुल गांधी ने 18 और हिमालय ने 11 रनों का योगदान दिया । इग्‍लेट इलेवन उन्‍नाव की ओर से गेंदबाजी में शाश्‍वत और विनीत ने 2-2 तथा सोरभ सिंह और विनीत ने 1-1 विकेट हासिल किया । आच के मैन ऑफ दा मैच सौरभ सिंह रहे । मैन ऑफ द सीरीज साहिल मोडी रहे उन्‍होने इस सीजन में 176 रन बनाये और 4 विकेट लिये । इस सीजन का बेस्‍ट बॉलर शाश्‍वत यादव को चुना गया उन्‍होने इस सीजन किफायती गेंदबाजी कराते हुए 6 विकेट हासिल किये । रणंजय सिंह (छोटू) प्राइज मनी मैमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनंगज (उन्नाव) के 15वें संस्‍करण का पुरूस्‍कार वितरण क्षेत्राधिकारी हसनगंज भीम कुमार गौतम ज्‍ाी के द्धारा किया गया। इसके साथ-साथ रणंजय सिंह (छोटू) प्राइज मनी मैमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनंगज (उन्नाव ) के आयोजन की स्‍मृति में पुस्‍तक का विमोचन किया गया ।

अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद महेश गिरी ने आनन्द विहार व निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु उपरात्यपाल को लिखा पत्र

सांसद ने अतिक्रमण हटाये गए स्थानों पर पेड़-पौधे लगाकर हरित क्षेत्र के रूप में तब्दील करने का दिया सुझाव

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने आनन्द विहार व निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन को अनाधिकृत अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु पत्र लिखा। सांसद ने कहा कि दिल्ली के दो बड़े और व्यस्तम रेलवे स्टेशन आनन्द विहार और निजामुद्दीन स्टेशन पर रोजाना लाखों यात्रियों का आवागमन होता है। आनन्द रेलवे स्टेशन के साथ ही मेट्रों स्टेशन व अन्र्तराष्ट्रीय बस अड्डा है। आनन्द विहार बस अड्डा जहां से यूपी-बिहार की ओर जाने और आने वाले यात्रियों का आवागमन भी भारी संख्या में होता है। इन सभी जगहों पर अतिक्रमण की वजह से सभी को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। रेहड़ी पटरी वालों के साथ साथ अनाधिकृत रूप से सवारी गाड़ीया भी सड़क को घेरे रहती है । सांसद ने बताया कि अभी कुछ समय पूर्व ही आनन्द विहार रेलवे स्टेशन व बस अड्डे के आस-पास से यात्रियों की सुगमता हेतु माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कई विभागों द्वारा सामुहिक रूप से अनाधिकृत अतिक्रमण को हटाया गया था। परन्तु अतिक्रमण हटाने के 10 दिन बाद दुबारे स्थिति वैसी ही हो गई। आनंद विहार बस अड्डे के सामने तो कई बार जाम की समस्या गंभीर रूप ले लेती और लोगो का काफी समय बर्बाद होता है। ऐसी ही स्थिति का सामना बाहरी रिंग रोड से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगो को भी करना पड़ता है। सांसद ने कहा कि मैने पत्र द्वारा उपराज्यपाल से निवेदन किया है कि आनन्द विहार रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र से तथा निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के आसपास से यात्रिओं की सुगमता हेतु अतिक्रमण हटावाने हेतु कार्रवाई करें। साथ ही उनसे यह भी अनुरोध किया गया है कि अतिक्रमण हटाये गए स्थानों जैसे फुटपाथो आदि पर पेड़-पौधों द्वारा उस क्षेत्र का हरित क्षेत्र के रूप में तब्दील किया जाए।