फिरोजाबाद । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार द्वारा थाना नगला ख्रंगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया, सर्वप्रथम थाना पर गार्द द्वारा सलामी दी गयी, मालखाने के निरीक्षण के दौरान असलहों की की साफ-सफाई ठीक नही पायी गयी साथ ही थाने के सभी असलाहों की दो दिवस मे साफ-सफाई कर थानाध्यक्ष को रिपोर्ट प्रेषित करने हेतू निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मैस के निरीक्षण के दौरान मैस मे साफ-सफाई अच्छी नही पायी गयी, जिसके लिये जिसके लिए थाना प्रभारी को साफ- सफाई के लिए निर्देशित किया गया। थाने के निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों को चैक किया तो थाने के अधिकतर अभिलेख पूर्ण नही पाये गये जिन्हे पूर्ण करने के निर्देश दिये गये, निरीक्षण के दौरान ग्राम अपराध रजि0, जमानत रजि0, फ्लाईशीट, चिक खुराक, अपराध रजि0, पंचायत नामा जिल्द आदि0 का अवलोकन किया गया। थानो पर जो माल मुकद्माती है, उनके निस्तारण के लिये भी निर्देशित किया गया। अन्त मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि जिन अभियोंगो मे अपराधी वांछित चल रहे हैं, तथा पुरूष्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी नही की गयी है, जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाये, एचएस की निगरानी बीट आरक्षी द्वारा समय-समय पर की जाये।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र