Translate

Sunday, December 31, 2017

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नगला ख्रंगर का वार्षिक किया निरीक्षण

फिरोजाबाद । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डा0 मनोज कुमार द्वारा थाना नगला ख्रंगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया, सर्वप्रथम थाना पर गार्द द्वारा सलामी दी गयी, मालखाने के निरीक्षण के दौरान असलहों की की साफ-सफाई ठीक नही पायी गयी साथ ही थाने के सभी असलाहों की दो दिवस मे साफ-सफाई कर थानाध्यक्ष को रिपोर्ट प्रेषित करने हेतू निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मैस के निरीक्षण  के दौरान मैस मे  साफ-सफाई अच्छी नही पायी गयी, जिसके लिये जिसके लिए थाना प्रभारी को साफ- सफाई के लिए निर्देशित किया गया। थाने के निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों को चैक किया तो थाने के अधिकतर अभिलेख पूर्ण नही पाये गये जिन्हे पूर्ण करने के निर्देश दिये गये, निरीक्षण के दौरान ग्राम अपराध रजि0, जमानत रजि0, फ्लाईशीट, चिक खुराक, अपराध रजि0, पंचायत नामा जिल्द आदि0 का अवलोकन किया गया।  थानो पर जो माल मुकद्माती है, उनके निस्तारण के लिये भी निर्देशित किया गया। अन्त मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि जिन अभियोंगो मे अपराधी वांछित चल रहे हैं, तथा पुरूष्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी नही की गयी है, जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाये, एचएस की निगरानी बीट आरक्षी द्वारा समय-समय पर की जाये। 

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशो की शिक्षा विभाग उड़ा रहा है धज्जियां

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी टीचर उड़ा रहे हैं मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के आदेशो की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे है। बताते चले बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी टीचर अपने आप को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला अधिकारी से ऊपर समझ रहे है जबकि सरकार द्वारा स्कूलों का समय सुबह 9 बजे का निर्धारित किया गया परंतु बढ़ती हुई ठण्ड को देखते हुए जनपद की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्कूलो का टाइम सुबह 10 बजे का कर दिया ,फिर भी बेसिक स्कूल के टीचर को जिलाधिकारी का कोई भी डर नही है क्योकि हम आपको बता दे कि जहां बार-बार खबर दिखाए जाने के बाद भी प्राथमिक विद्यालय के मास्टर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसा ही मामला दिनांक 30 दिसंबर 2017 को प्राथमिक विद्यालय आतीपुर ब्लॉक नारखी में देखने को मिला जिसमे मास्टर साहब 10 बजे की बजाय हर रोज की भांति 11 बजे आते है और साथ ही 11 बजे तक कमरो में ताले लगे हुए पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चे सर्दी में सुकरते हुए विद्यालय प्रांगण में मास्टर जी का आने का इंतजार कर रहे थे ऐसी शिक्षा व्यवस्था है हमारे जनपद । शिक्षक को सर्दी लगती है तो उन छोटे छोटे नन्ने नन्ने बच्चो को सर्दी नही लगती होगी जो बाहर बैठ कर मास्टर जी का  इंतजार करते है जब शिक्षक अपना काम ढंग से नहीं करेंगे तो कैसे आने वाले भावी पीढ़ी को शिक्षित बनाया जा सकता है। जब प्रधाध्यापक आये तो उनसे मीडिया ने पूछा कि आप इस समय आये हो तो उनका कहना था कि मैने जैसे ही मीडिया की सुना तो तत्काल ही चला आया और कहा कि इस गांव के चमचे करते है बुराई जब गांव बालो से पूछा गया तो गांव बालो का कहना था कि इस गाँव मे कितने अधिकारी आये लेकिन फिर भी इस स्कूल का सुधार नही हुआ तो आप ही बताये इससे गाँव बालो को क्या संदेश जाता है ।जब बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ सच्चितनन्द यादव से बात की गई तो उन्होंने जाँच कर कार्यवही करने की  बात कर कर मामले को रफा दफा कर दिया अब देखना है कि जिला अधिकारी या बेसिक शिक्षा अधिकारी जांच करते हैं क्या उन नन्हे मुन्ने मासूम बच्चों और ग्रामीण अंचल में चल रहे प्राथमिक विद्यालय पर उचित कार्यवाही होगी या नहीं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेयर के निवास वार्ड में ही साफ सफाई नही ,कैसे होगा पूरा स्वच्छ भारत मिशन

फ़िरोज़ाबाद। नगर के वार्ड नम्बर 39 जो कि नगर निगम मेयर के निवास का ही वार्ड है। उसकी मार्केट में सुबह नालियो की सिल्ट निकाल दुकानों के आगे तो डाल दी गयी,पर दोपहर 12 बजे तक उसे उठाया नहीं गया। इससे दुकानदारो को परेशानी हो रही है। उनका कहना है सफाई कर्मचारी नियमित सफाई करने नहीं आते और अगर आते भी हैं तो इस तरह सफाई की जाती है कि पूरे दिन निकली नालियो की सिल्ट सड़कों पर फ़ैल और अधिक गंदगी करती है। अब सोचने वाली बात यह है जब मेयर के निवास वाले क्षेत्र का यह हाल है तो फिर और वार्डो में कैसे पूरा हो पायेगा स्वच्छ भारत मिशन का सपना।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, December 30, 2017

मिशन इन्द्र धनुष अभियान चतुर्थ और अंतिम चरण को सफल बनाने के सम्बंध में बैठक 3 जनवरी को

लखीमपुर-खीरी । मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि शाासन के निर्देशानुसार जनपद मे सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान चतुर्थ और अंतिम चरण आगामी 07 जनवरी 2018 से जनपद में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसके सफल संचालन और अन्य विभागों से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु जनपदीय कार्यबल (प्रतिरक्षण/बी0एच0एन0डी0) की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में 03 जनवरी 2018 दिन बुधवार को अपराहन 12.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बी0टी0सी0-2014 बैच के प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

लखीमपुर-खीरी । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) राजापुर में बी0टी0सी0-2014 बैच के प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवल और मां सरस्वती का चित्र का माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपने बचपन को याद किया और बी0टी0सी0 प्रशिक्षुओं को प्रेरणा दी कि कभी भी नकारात्मक सोच को जगह न दीजिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बड़ी सफलता मिलती है। उन्होनें संदेश दिया दुनिया की आधी आबादी (महिला) को अपनी जगह बनाना चाहिए, वह केवल रसोई घर तक सीमित न रहें। उन्होनें समय का सदुप्रयोग करने की भी सलाह दी। इस मौके पर प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्राचार्य डायट डाॅ0 ओम प्रकाश गुप्त ने जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञाापित किया और अनुरोध किया कि भविष्य में प्रशिक्षुओं पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें। कार्यक्रम का संचालन सुश्री क्षमा टण्डन और कार्यक्रम अनिल बाजपेयी और उनकी टीम द्वारा व्यवस्थित किया गया। बी0टी0सी0-2014 के विदाई समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नेश त्रिपाठी और संस्थान के स्टाफ द्वारा उक्त कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता रही। संस्थान के डाॅ0 विग्गन राम, श्रीमती शशीबाला, वी0के शर्मा, रधुनन्दन प्रसाद, नीरज कुमार, संजय कुमार, जयपाल, श्रीमती शर्मिला वर्मा, जाकिर हुसैन, हरिशरण त्रिवेदी, विनोद अवस्थी, सुदामा मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमोें का आयोजन कराया गया

लखीमपुर-खीरी। भारत सरकार के मंत्रालय नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद खीरी के खनिज अनुभाग द्वारा 16 दिसम्बर से सम्पन्न किये जा रहे स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमोें का आयोजन कराया गया। आयोजित कार्यक्रमों में पर्यावरण स्वच्छता पोस्टर, स्लोगन, बैनर, संदेश के विजेता प्रतिभागियों सहित उक्त कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान देने वाले समाज सेवियों, खनन अनुज्ञाधारकों और ईट निर्माता समिति खीरी को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले में मुख्यतः सुखेन्द्र सिंह, डा0डी0एन0मालमानी, डा0 आकाश वाष्णेय, डा0 डीके सिंह, डा0 ज्योति पंत, डा0 सुभाष चन्द्रा, मणीन्द्र भूषण मिश्र, विनीत वर्मा, अरूण कुमार शुक्ला, प्रेम वर्मा, राकेश कुमार मिश्र, रविच खत्री, अर्पित मिश्र, चेतराम वर्मा, संजीव प्रताप सिंह, अनिल गिरि, लोकेश गुप्ता, नसीम खां, मनोज त्रिपाठी, ग्राम प्रधान जितेन्द्र सिंह हुये। इस मौके पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उनके सतत योगदान को जारी रखने का संकल्प कराया। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों के अभिभावक, शिक्षक व कलेक्ट्रेट कर्मी व पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपजिलाअधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी। उपजिलाअधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मोहम्मदी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में अध्यापक व समस्त स्टाफ मौजूद मिला।निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में गंदगी फैली मिली रसोई पर अत्यंत गंदा मिला जिसको लेकर नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मी को फटकार लगाई।विद्यालय की छात्रा अंशु देवी निवासी दरियाबाद का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उसका हालचाल जाना जिसको बुखार की बात कही उपजिलाधिकारी महोदया ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य में मोहम्मदी अधीक्षक को फोन कर उचित इलाज करने की बात कही विद्यालय में एक हैंडपंप विद्यालय परिसर के बाहर की तरफ पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है जिस के संबंध में मोहम्मदी बिडियो को फोन कर तत्काल कार्य कराए जाने की बात कही। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर दीना में निरीक्षण किया जिसमें दो अध्यापक मिले नदारद तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश एमडीएम में दिखा गोलमाल बीते दिनों में 22 से 23 बच्चों का खाना बनाया जाता था। निरीक्षण के दौरान चेक किया गया 72 बच्चों में से 37 बच्चों का खाना बनाया गया। रजिस्टर पर किसी भी प्रकार की एंट्री नहीं थी। न ही बच्चों की हाजिरी लगाई गई थी।विद्यालय परिसर में बने चार शौचालय बंद मिले जिस के संबंध में तत्काल उप जिला अधिकारी महोदय ने डीपीआरओ को दूर भाषा द्वारा तत्काल ठीक कराने की बात कही निरीक्षण के दौरान लिपिक संतोष वर्मा लक्ष्मण सिंह सोहन सिंह मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी।।नगर के मोहम्मदी महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि संदीप मेहरोत्रा कन्हैया नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया।खेल प्रतियोगिता में 200 मीटर लंबी दौड़ बालिका वर्ग से प्रथम स्थान माला देवी बालक वर्ग में अदनान 400 मीटर लंबी दौड़ में अदनान ने सफलता हासिल की लंबी कूद गुलजार प्रथम स्थान पर रहे 1600 बर्ग मीटर दौड़ में सुमित शुक्ला बैडमिंटन उदित बालिका वर्ग से स्वेता प्रजापति खो खो टीम लक्ष्मीबाई फाइटर जिसकी कप्तान बिनती देवी ने प्रथम स्थान हासिल किया।ब्लाइंड गेम हसबी बेगम ने प्रथम स्थान हासिल किया।विद्यालय परिसर के सभी बच्चों ने प्रथम स्थान पर आए सभी बच्चों का ताली बजा कर हौसला बढ़ाया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया नगर अध्यक्ष सौरव गुप्ता देहात मंडल प्रभारी दिनेश गुप्ता आईटी सेल विधानसभा प्रभारी रितेश शुक्ला विद्यालय परिवार मजीउल्ला सचिन मेहरोत्रा बासिफ़ अली कृष्णमोहन प्रचार्य आमोद सहित समस्त स्टॉप ब विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना प्रभारी और आरोह ने तीन विद्यालयों को लिया गोद

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

बिठूर  । कन्याविद्यालय के अलावा अन्य दो प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को अच्छी शिक्षा अलावा अन्य व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने की गरज से थाना प्रभारी बिठूर तुलसीराम पाण्डेय अलावा आरोह व्रद्धाआश्रम के आश्रित श्रद्धा ने अपने जीवन भर के कटु अनुभवो के साथ हर भाषाओं के माध्यम से  शिक्षा देगे । इसे सन् 2018 की अच्छी शुरूआत कहा जाएगा बुद्धिजीवीयो की माने तो ऐसे कदम शासक स्तर पर होना चाहिए बच्चो के लिए  मिठाई  बिस्कुट और नमकीन आदि भी ले जाएगे ।थाना प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय ने बिताया कि विद्यालियो मे अब तक की जानकारी के मुताबिक मिडेमील आदिस्तरीय भोजन बच्चों को दिया जाता है। फिलहाल अपने विजी समय से समय निकल कर बच्चो को प्रशिक्षित भी करेगे। उन्होने कहा की आरोह व्रद्धाआश्रम मे वैज्ञानिक,बेशिक-शिक्षाधिकारी जैसे प्रबुद्ध लोग इस योजना को फलीभूत करेगें।

ग्रामोदय सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ आश्रम में रहने वाले व्यक्तियों को मिठाई और गर्म वस्त्र वितरित किये

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जनपद में बढ़ती हुई ठण्ड को देखते हुए ग्रामोदय सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने संस्था के अध्यक्ष डॉ संजीव दुबे की अध्यक्षता में एकत्र होकर कुष्ठ आश्रम निकट लालपुर इंदिरा नगर कॉलोनी पहुंचकर कुष्ठ आश्रम में रहने वाले व्यक्तियों को मिठाई और गर्म वस्त्र वितरित किये । वस्त्रो को पाकर कुष्ठ आश्रम के लोगों में खुशी छलक उठी वही वस्त्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित कार्यकर्ता गण संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव दुबे कदीर राजा, नरेंद्र कुमार, शादान मियां, नीरज तिवारी, ज्ञान प्रकाश, प्रेम कुमार, करन सक्सेना आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।