Translate

Sunday, December 31, 2017

बीच सड़क पर दो लड़के और दो लड़किया आपस मे भिडे

आगरा ।।  जनपद के थाना रकाबगंज क्षेत्र के आगरा किले के सामने बीच सड़क पर दो लड़के और दो लड़किया आपस मे भिड़ गए वही दोनो तरफ से लात घूसे काफी देर तक चलते रहे । वही बीच सड़क पर लड़के और लड़कियो का झगड़ा देख पर्यटक और स्थानीय लोगो की भीड़ जुटी गयी ।मौके पर पहुँची पुलिस ने चारों के झगड़े में सुलहनामा करा कर मामले को रफा दफा किया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लेखपाल की गोली मार हत्या किए जाने पर तहसील सदर के प्रांगण में शोक सभा का किया आयोजन

आगरा। जनपद की तहसील खेरागढ़ में कार्यरत लेखपाल रमेश चंद चाहर की गोली मार हत्या किए जाने पर शनिवार को तहसील सदर के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी गौरव दयाल सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारी ने दो मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा शान्ति और पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गयी।शोक सभा के बाद जिला अधिकारी गौरव दयाल ने सभी लेखपालो को अस्वासन दिया की लेखपाल रमेश चंद्र के हत्यारे जल्द ही पकड़े जायेंगे। इस मामले के खुलासे के लिए कई टीमो को लगाया गया है जो लगातार दविशे देकर हत्यारो को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।इतना ही नहीं जिलाधिकारी गौरव दयाल ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद और आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया गया।शोक सभा के दौरान जिलाधिकारी ने लेखपाल सुरेश चंद्र अग्रवाल प्रकरण में दोषियों पर गुंडा एवं गैंगस्टर की कारवाही करने के तुरंत निर्देश दिए और लेखपालो से धरना ख़त्म करने की अपील की।प्रशासन के इस सकारत्मक रूख को लेकर लेखपाल संघ ने धरना प्रदर्शन और कलमबंद हड़ताल स्थगित कर दी गयी है और हत्यारो की गिरफ़्तारी न होने पर पुनः धरना देने का ऐलान किया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्यकर्ताओं के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा : अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार

आगरा । जनपद में समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार का प्रथम वार पार्टी कार्यालय आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। निकाय चुनाव में ताजनगरी में समाजवादी पार्टी की करारी हार के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के कई जिले और महानगर अध्यक्षों को बदला दिया है। उस कड़ी में महानगर अध्यक्ष रहीउद्दीन के स्थान पर चौधरी वाजिद निसार को आगरा की जिम्मेदारी सौंपी गई। चौधरी वाजिद निसार के महानगर अध्यक्ष बनने पर प्रथम बार कार्यालय आगमन पर पार्टी जनों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। फतेहाबाद रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर सपा में किसी चुनाव में जीत जैसा जश्न का माहौल था। महानगर अध्यक्ष की ताजपोशी पर जश्न के रूप में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की। महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार अपने काफिले के साथ कार्यालय पहुंचे और विधिवत तरीके से महानगर अध्यक्ष ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। सपा के किसी कार्यकर्ता का प्रशासन उसका गलत तरीके से उत्पीड़न करता है तो शासन प्रशासन की ईट से ईट बजा दी जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2019 के लोकसभा चुनावों में कमर कसने व बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का आव्हान किया। साथ ही पार्टी हाईकमान द्वारा महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुलदीप सक्सेना, महाराज सिंह धनगर, रोहित यादव, श्याम भोजवानी, ममता टपलू, धारा सिंह यादव, सरिता यादव, मुकेश यादव, राहुल चतुर्वेदी, अनूप यादव, फिरोज मौजूद रहे ।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नारी सुरक्षा के तहत छात्र एवँ छात्राओ को वूमेन पावर लाइन-1090 व डायल 100 की दी जानकारी

आगरा।। जनपद में नारी सुरक्षा के तहत श्री सी0पी0 पब्लिक इंटर कालेज,धूलिया गंज में छात्र एवँ छात्राओ को वूमेन पावर लाइन-1090 व उत्तर प्रदेश सरकार के डायल 100 तथा सम्बंधित थानाप्रभारी और उच्चधिकारियों के नम्बरों की जानकारी दी गयी साथ ही छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।कुछ छात्राओं द्वारा समस्याओं से भी अवगत कराया गया। जिनके सम्बन्ध में अलग से कार्यवाही की जायेगी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार ने मारी ऑटो में चपेट,एक गंभीर , पैर और सिर में आयी है गंभीर चोट

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के गांव कटेना निवासी 65 वर्षीय शौकात अली पुत्र सद्दीक खान अपनी पत्नी दिलकश बेगम के साथ ऑटो में बैठ कर फिरोजाबाद से अपने गांव कटेना जा रहे थे तभी शिकोहाबाद के सुभाष तिराहे पर पहुंचे ही थे। कि पीछे से आ रही कार ने ऑटो में चपेट मार दी, जिससे ऑटो में साइड से बैठे शौकत अली को गंभीर चोटें आई है ,मौके से कार चालक  कार लेकर फरार हो गया आनन-फानन में परिजन उन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। शौकात अली गांव-गांव श्रंगार के समान की फेरी लगाने का काम करते थे ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नगला ख्रंगर का वार्षिक किया निरीक्षण

फिरोजाबाद । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डा0 मनोज कुमार द्वारा थाना नगला ख्रंगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया, सर्वप्रथम थाना पर गार्द द्वारा सलामी दी गयी, मालखाने के निरीक्षण के दौरान असलहों की की साफ-सफाई ठीक नही पायी गयी साथ ही थाने के सभी असलाहों की दो दिवस मे साफ-सफाई कर थानाध्यक्ष को रिपोर्ट प्रेषित करने हेतू निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मैस के निरीक्षण  के दौरान मैस मे  साफ-सफाई अच्छी नही पायी गयी, जिसके लिये जिसके लिए थाना प्रभारी को साफ- सफाई के लिए निर्देशित किया गया। थाने के निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों को चैक किया तो थाने के अधिकतर अभिलेख पूर्ण नही पाये गये जिन्हे पूर्ण करने के निर्देश दिये गये, निरीक्षण के दौरान ग्राम अपराध रजि0, जमानत रजि0, फ्लाईशीट, चिक खुराक, अपराध रजि0, पंचायत नामा जिल्द आदि0 का अवलोकन किया गया।  थानो पर जो माल मुकद्माती है, उनके निस्तारण के लिये भी निर्देशित किया गया। अन्त मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि जिन अभियोंगो मे अपराधी वांछित चल रहे हैं, तथा पुरूष्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी नही की गयी है, जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाये, एचएस की निगरानी बीट आरक्षी द्वारा समय-समय पर की जाये। 

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशो की शिक्षा विभाग उड़ा रहा है धज्जियां

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी टीचर उड़ा रहे हैं मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के आदेशो की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे है। बताते चले बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी टीचर अपने आप को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला अधिकारी से ऊपर समझ रहे है जबकि सरकार द्वारा स्कूलों का समय सुबह 9 बजे का निर्धारित किया गया परंतु बढ़ती हुई ठण्ड को देखते हुए जनपद की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्कूलो का टाइम सुबह 10 बजे का कर दिया ,फिर भी बेसिक स्कूल के टीचर को जिलाधिकारी का कोई भी डर नही है क्योकि हम आपको बता दे कि जहां बार-बार खबर दिखाए जाने के बाद भी प्राथमिक विद्यालय के मास्टर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसा ही मामला दिनांक 30 दिसंबर 2017 को प्राथमिक विद्यालय आतीपुर ब्लॉक नारखी में देखने को मिला जिसमे मास्टर साहब 10 बजे की बजाय हर रोज की भांति 11 बजे आते है और साथ ही 11 बजे तक कमरो में ताले लगे हुए पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चे सर्दी में सुकरते हुए विद्यालय प्रांगण में मास्टर जी का आने का इंतजार कर रहे थे ऐसी शिक्षा व्यवस्था है हमारे जनपद । शिक्षक को सर्दी लगती है तो उन छोटे छोटे नन्ने नन्ने बच्चो को सर्दी नही लगती होगी जो बाहर बैठ कर मास्टर जी का  इंतजार करते है जब शिक्षक अपना काम ढंग से नहीं करेंगे तो कैसे आने वाले भावी पीढ़ी को शिक्षित बनाया जा सकता है। जब प्रधाध्यापक आये तो उनसे मीडिया ने पूछा कि आप इस समय आये हो तो उनका कहना था कि मैने जैसे ही मीडिया की सुना तो तत्काल ही चला आया और कहा कि इस गांव के चमचे करते है बुराई जब गांव बालो से पूछा गया तो गांव बालो का कहना था कि इस गाँव मे कितने अधिकारी आये लेकिन फिर भी इस स्कूल का सुधार नही हुआ तो आप ही बताये इससे गाँव बालो को क्या संदेश जाता है ।जब बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ सच्चितनन्द यादव से बात की गई तो उन्होंने जाँच कर कार्यवही करने की  बात कर कर मामले को रफा दफा कर दिया अब देखना है कि जिला अधिकारी या बेसिक शिक्षा अधिकारी जांच करते हैं क्या उन नन्हे मुन्ने मासूम बच्चों और ग्रामीण अंचल में चल रहे प्राथमिक विद्यालय पर उचित कार्यवाही होगी या नहीं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेयर के निवास वार्ड में ही साफ सफाई नही ,कैसे होगा पूरा स्वच्छ भारत मिशन

फ़िरोज़ाबाद। नगर के वार्ड नम्बर 39 जो कि नगर निगम मेयर के निवास का ही वार्ड है। उसकी मार्केट में सुबह नालियो की सिल्ट निकाल दुकानों के आगे तो डाल दी गयी,पर दोपहर 12 बजे तक उसे उठाया नहीं गया। इससे दुकानदारो को परेशानी हो रही है। उनका कहना है सफाई कर्मचारी नियमित सफाई करने नहीं आते और अगर आते भी हैं तो इस तरह सफाई की जाती है कि पूरे दिन निकली नालियो की सिल्ट सड़कों पर फ़ैल और अधिक गंदगी करती है। अब सोचने वाली बात यह है जब मेयर के निवास वाले क्षेत्र का यह हाल है तो फिर और वार्डो में कैसे पूरा हो पायेगा स्वच्छ भारत मिशन का सपना।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, December 30, 2017

मिशन इन्द्र धनुष अभियान चतुर्थ और अंतिम चरण को सफल बनाने के सम्बंध में बैठक 3 जनवरी को

लखीमपुर-खीरी । मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि शाासन के निर्देशानुसार जनपद मे सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान चतुर्थ और अंतिम चरण आगामी 07 जनवरी 2018 से जनपद में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसके सफल संचालन और अन्य विभागों से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु जनपदीय कार्यबल (प्रतिरक्षण/बी0एच0एन0डी0) की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में 03 जनवरी 2018 दिन बुधवार को अपराहन 12.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बी0टी0सी0-2014 बैच के प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

लखीमपुर-खीरी । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) राजापुर में बी0टी0सी0-2014 बैच के प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवल और मां सरस्वती का चित्र का माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपने बचपन को याद किया और बी0टी0सी0 प्रशिक्षुओं को प्रेरणा दी कि कभी भी नकारात्मक सोच को जगह न दीजिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बड़ी सफलता मिलती है। उन्होनें संदेश दिया दुनिया की आधी आबादी (महिला) को अपनी जगह बनाना चाहिए, वह केवल रसोई घर तक सीमित न रहें। उन्होनें समय का सदुप्रयोग करने की भी सलाह दी। इस मौके पर प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्राचार्य डायट डाॅ0 ओम प्रकाश गुप्त ने जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञाापित किया और अनुरोध किया कि भविष्य में प्रशिक्षुओं पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें। कार्यक्रम का संचालन सुश्री क्षमा टण्डन और कार्यक्रम अनिल बाजपेयी और उनकी टीम द्वारा व्यवस्थित किया गया। बी0टी0सी0-2014 के विदाई समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नेश त्रिपाठी और संस्थान के स्टाफ द्वारा उक्त कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता रही। संस्थान के डाॅ0 विग्गन राम, श्रीमती शशीबाला, वी0के शर्मा, रधुनन्दन प्रसाद, नीरज कुमार, संजय कुमार, जयपाल, श्रीमती शर्मिला वर्मा, जाकिर हुसैन, हरिशरण त्रिवेदी, विनोद अवस्थी, सुदामा मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र