ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। थाना मलपुरा के मनकेड़ा पुल के पास पल्सर सवार बदमाशों ने बाइक से अपने साथी के साथ लौट रहे लेखपाल को गोलियों से भून दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर अफरा तफरी मच गई। बदमाशों ने लेखपाल पर तीन फायर किए। मौके पर राहगीरों की भीड़ को देख बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों की बाइक भी मौके पर ही छूट गई। सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल लेखपाल और उसके साथी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां लेखपाल की मौत हो गई, जबकि उनका साथी मौत से जूझ रहा है। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने न्यू दक्षिणी बाईपास पर जाम लगा दिया। बताते चले पूरा मामला थाना मलपुरा के गांव नगला कारे निवासी रमेश पुत्र दुर्ग सिंह खेरागढ़ में लेखपाल हैं। गुरूवार शाम साढे सात बजे वे अपने साथी खचेर सिंह पुत्र शिवराम के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। वे बाइक से न्यू दक्षिणी बाईपास मनकेड़ा पुल के नीचे पहुंचे, तभी काली पल्सर सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। लेखपाल जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक के बाद एक करके बदमाशों ने लेखपाल पर तीन फायर किए। दो गोली लेखपाल रमेश के लगीं, जिसमें एक गोली उनके पीठ में और दूसरी गोली उनके मुंह में लगी। वहीं खचेर सिंह के हाथ में गोली लगी है। वही घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बाइक छोड कर भाग गए और गोलियों की आवाज सुनकर मौके की ओर राहगीर दौड़ पड़े। लोगों की भीड़ को आता देख, बदमाशों के हाथ पांव फूल गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक स्र्टाट नहीं हुई, जिसके चलते बदमाश बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेज दिया। जहां उपचार के दौरान रमेश की मौत हो गई, जबकि खचेर सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है।
लगाया जाम
Translate
Friday, December 29, 2017
बाइक सवार बदमाशों ने लेखपाल को गोलियों से भूना
इलाकाई अधिकारियों के साथ चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने के दिए दिशानिर्देश : पुलिस कप्तान अमित पाठक
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी अमित पाठक इन दिनों शहर के चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने और सन्दर्यीकरण करने का बीड़ा उठाये हुए है। एसएसपी अमित पाठक रोज एक चौराहे पर पहुंचते हैं। वहां अतिक्रमण को देखते हैं और इलाकाई अधिकारियों के साथ चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दिशानिर्देश जारी करते हैं।इसी कड़ी में गुरुवार को एसएसपी अमित पाठक आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर पहुंच गए । एसएसपीअमित पाठक के साथ ए एस पी श्लोक कुमार थाना न्यू आगरा सहित अन्य स्थानों का पुलिस फोर्स और ट्रैफिक पुलिस मौजूद थी। एसएसपी अमित पाठक ने भगवान टॉकीज चौराहे से दयालबाग जाने वाली रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पाया कि सड़क किनारे लगने वाली टठेल धकेल अतिक्रमण करे हुए हैं। इसके अलावा दुकानदारों ने भी सरकारी सड़क और जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है।एसएसपी अमित पाठक ने दुकानदारों से बातचीत की। ठेल धकेल वालों से बातचीत कर सड़क से पीछे ठेल लगाने और चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा निर्देश दिए।एसएसपी आगरा अमित पाठक का कहना है कि चौराहों को सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नगर निगम और जिला प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही साथ चौराहा को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए चौराहों के दुकानदारों की एक कमेटी बनाई गई है। दुकानदारों की कमेटी चौराहे के अतिक्रमण मुक्त की मॉनिटरिंग करेगी ।एसएसपी आगरा अमित पाठक एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। पहले भी अमित पाठक ने तमाम चौराहों को अतिक्रमण मुक्त किया है। यही वजह है कि एसएसपी अमित पाठक जनता से सीधे संवाद चौराहों का अतिक्रमण मुक्त और चौराहों के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठा रहे है।
पुलिस की दबिश के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट से बदन सिंह की सदमे से मौत हुई :परिवारी जन का आरोप
एत्मादपुर, आगरा।। जनपद के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के इनर रिंग रोड पर 2 दिन पूर्व में टोल टैक्स पर तोड़फोड़ के मामले में एत्मादपुर के रहन कलां गांव के दर्जनों लोगों को नामजद किया गया था जिसमें रहन कलां गांव के प्रधान बनवारी लाल भी था। नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए एत्मादपुर पुलिस दबिश दे रही थी। मंगलवार की रात को भी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एत्मादपुर के रहन कलां गांव में रात को पहुंची एत्मादपुर पुलिस ने लोगों के घरों में जमकर तांडव किया था। गिरफ्तारी को लेकर पहुंची एत्मादपुर पुलिस ने लोगों के घरों के सामान में जमकर तोड़फोड़ भी की थी और परिवार के अन्य लोगों से मारपीट भी की थी। इसी कड़ी में रहनकला गांव के प्रधान बनवारी लाल के घर पहुंची एत्मादपुर पुलिस ने प्रधान बनवारी लाल के घर के सामान की तोड़फोड़ की। आरोप है कि एत्मादपुर पुलिस ने उनके पिता बदन सिंह के साथ भी मारपीट की थी। बुधवार सुबह रहनकला गांव के प्रधान बनवारी लाल के पिता बदन सिंह की मौत हो गई। परिवार के लोगों का कहना था कि पुलिस की दबिश के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट से बदन सिंह की सदमे से मौत हुई है। वही बदन सिंह की मौत को लेकर परिवार के लोगों में एत्मादपुर पुलिस के खिलाफ तीखा आक्रोश है। मृतक परिवार के लोग एत्मादपुर पुलिस पर मारपीट तोड़फोड़ का आरोप लगा रहे हैं। गांव वाले एत्मादपुर पुलिस के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि पुलिस रात में उन्हें बेवजह परेशान करती है। घरों में तोड़फोड़ करती है और गाली-गलौज करती है।बदन सिंह की सदमे से मौत को लेकर आक्रोशित लोगों ने पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस के खिलाफ कार्यवाही करने का मन बना लिया है तो वहीं एस पी क्राइम आगरा मनोज सोनकर का कहना है कि मृतक के परिजनों के आरोप को लेकर जांच बिठा दी गई है। जहां एक तरफ एत्मादपुर पुलिस टोल टैक्स पर तोड़फोड़ करने वाले और सीसीटीवी में कैद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है तो वहीं बदन सिंह की मौत को लेकर एत्मादपुर पुलिस पर तमाम आरोप भी लग गए हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस के खिलाफ शुरू हुई जांच में क्या कुछ सामने आ पाता है।
सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
तहसीलदार प्रेमपाल पर लगा 1 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप
एत्मादपुर,आगरा।। तहसील एत्मादपुर के तहसीलदार प्रेमपाल पर लगा 1 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगा है बताते चले तहसीलदार राशन डीलर की जांच करने पहुँचा थे जहाँ जांच में माल पूरा पाए जाने के बाद भी घर की साबुत छत को टूटा बता कोटा निरस्त कर दिया गया वही कोटा निरस्त होने से 400 घरों का राशन कट गया है जिस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों में काफी आक्रोश है वही ग्रामीण कहना है कि रिश्वत न देने पर गलत रिपोर्ट लगाई है उधर तहसीलदार कहना है आरोप निराधार है देखना ये है भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरे तहसीलदार पर कब कार्यवाई होगी।।
सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दबिश के दौरान पुलिस ने घर में घुसकर की तोड़फोड़ : ग्राम प्रधान का
एत्मादपुर ,आगरा।। थाना एत्मादपुर पुलिस एक बार फिर विवादों के घेरे में है इस बार एतमादपुर पुलिस पर आरोप है कि रात करीब 11:00 बजे पहुंची पुलिस ने रहन कला गांव के ग्राम प्रधान के घर में जमकर तोड़फोड़ की ।दरअसल बीते सोमवार को इनर रिंग रोड एत्मादपुर के टोल प्लाजा पर हुए तोड़फोड़ के मामले में कल रात 11 बजे सीओ एत्मादपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रहन कला गांव में दबिश दी रहन कलां निवासी ग्राम प्रधान बनवारी लाल का कहना है कि पुलिस ने आते ही घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी पूरे घर में भय का माहौल हो गया हम सभी परिवारीजन अपनी जान बचाने के लिए ऊपर के कमरे में छुप गए क्योंकि हमारी समझ में नहीं आया था कि यह पुलिस है या बदमाश। पुलिस दबिश के दौरान घर की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए और अलमारी में रखा सामान बाहर फेंक दिया परिजन जब घर से बाहर निकले तो पैसे वाला सामान जमीन पर बिखरा पड़ा हुआ था घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो वह खाली थी अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुलिस ने ही सीसीटीवी फुटेज को खाली कर दिया। वही इस संबंध में जब पुलिस से बात की गई तो पुलिस का कहना है कि दविश के दौरान कोई तोड़ फोड़ नहीं की गई है।
सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लेडी लायल अस्पताल में मरीजों से दो नए तरह के टैक्स वसूले जा रहे, प्रशासन मौन
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। सरकारी अस्पतालों में जहाँ सरकार द्वारा मरीजों को हर तरह की सुविधा निशुल्क दी जाती है वहीं आगरा के लेडी लायल अस्पताल में मरीजों से दो नए तरह के टैक्स वसूले जा रहे हैं। नए टैक्स के नाम जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। जी हां, आगरा के लेडी लायल अस्पताल में मरीजों से आज कल मिठाई और चाय-पानी टैक्स वसूला जा रहा है। ये टैक्स किसी सरकार द्वारा नहीं बल्कि अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा शुरू किया गया है।लेडी लायल में प्रसूताओं से सकुशल प्रसव कराने के बाद मिठाई के नाम पर वसूली की जा रही है। वहीं स्टाफ मरीजों से सुविधाएं देने के एवज में चाय-पानी टैक्स के नाम पर उगाही की जा रही है।हमारी टीम ने जब अस्पताल पहुँच कर मामले की पड़ताल की तो मामला सही निकला। कैमरे के सामने मरीजो के तीमारदारों ने कई आरोप लगाए। तीमारदारों का कहना है कि महिला मरीज के प्रसव के बाद पुरुष कर्मचारी मरीजों के साथ गलत हरकतें करते है। अस्पताल में मरीजों को सही सुविधायें नहीं मिलती है और प्रसव के बाद मिठाई और चाय के नाम पर पैसा भी मांगा जाता है।जब इस के बारे में लेडी लायल की प्रमुख अधीक्षिका आशा शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मरीजों के तीमारदारों से अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा पैसे मांगने का मामला सामने आया है जिसका तुरंत संज्ञान लिया गया है और तीन सदस्यीय टीम का गठन कर आठ दिवस में जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
किसानों व युवाओं की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ पार्टी की नीतियों को जनता के बीच तक ले जाएंगे : जिला अध्यक्ष डॉ मालती चौधरी
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
आगरा। संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल पर राष्ट्रीय लोक दल द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रालोद अध्यक्ष व सादाबाद के पूर्व विधायक डॉ अनिल चौधरी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय लोकदल के महानगर अध्यक्ष और युवा रालोद के शहर अध्यक्ष के नाम घोषित किए गए।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रालोद अध्यक्ष डॉ अनिल चौधरी ने बैप्टिस्ट हायर सेकंडरी स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य ईश्वर दयाल को आगरा महानगर का अध्यक्ष घोषित किया जबकि रालोद युवा शहर अध्यक्ष के रूप में मोहम्मद कलीम कुरैशी के नाम पर मुहर लगाई। जिला अध्यक्ष डॉ मालती चौधरी ने बताया कि नवनिर्वाचित महानगर और युवा शहर अध्यक्ष पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में काम करेंगे और किसानों व युवाओं की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ पार्टी की नीतियों को जनता के बीच तक ले जाएंगे। लोचन चौधरी ने बताया कि नवनिर्वाचित रालोद युवा शहर अध्यक्ष मोहम्मद कलीम रालोद के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक रहे हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी के युवा संगठन को मजबूती मिलेगी। प्रेस वार्ता के मौके पर रिपुदमन सिंह, दुर्गेश बघेल, नरेंद्र बघेल, जयपाल सिंह, इंजीनियर सुरेंद्र रावत, सुरेंद्र वर्मा, डॉ नेत्रपाल सिंह, डॉ रुपेश चौधरी, सतबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
जिले को क्षय मुक्त बनाने के लिए चिकित्सा विभाग ने कमर कसी
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। आगरा जिले को क्षय मुक्त बनाने के लिए चिकित्सा विभाग ने कमर कस ली है। विभाग की ओर से क्षय रोग को खत्म करने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 26 दिसम्बर से 6 जनवरी तक चलाया जायेगा जिसकी जानकारी सीएमओ मुकेश वत्स ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।सीएमओ मुकेश कुमार ने बताया की जिले में क्षय रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीमारी को जड़ से ख़त्म करने के लिए केंद्र और यूपी सरकार की मंशा है और इस मंशा को अमली जामा पहनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दोनों सरकार की पहल है कि 2025 तक पूरे भारत को क्षय मुक्त बनाना है।10 दिवसीय इस विशेष अभियान के अंतर्गत चिकित्सक और इस अभियान से जुड़े लोग आगरा शहर की हर गली, हर मोहल्ले के घर घर पर दस्तक देंगे और क्षय रोगियों के मिलने पर उनका मुफ़्त इलाज किया जायेगा। साथ ही उन लोगों को मुफ़्त दवा भी उपलब्ध करायी जायेगी जो मरीज दवा खरीदने में असमर्थ है।सीएमओ मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि इस अभियान में 165 लोग की टीम लगी है जो शहर की गलियो के साथ साथ फैक्ट्रीओ और भट्टे पर काम करने मे काम करने वाले मजदूरो की जांच करेंगी और क्षय रोगी मिलने पर उनका मुफ़्त इलाज किया जायेगा। हमारी टीम मुफ्त मे इलाज करेगी।
4 सालों से जिला जेल में जेल काट रही सितारा उर्फ गुड्डू को अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण संस्था ने जमानत पर रिहा कराया
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। पिछले 4 सालों से जिला जेल में जेल काट रही सितारा उर्फ गुड्डू को अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण संस्था के सहयोग से जमानत पर रिहा कराया गया है। जमानत पर रिहा होकर सितारा उर्फ़ गुड्डू अपने परिवार के साथ है और काफी खुश नजर आ रही हैं।उनका कहना था कि पिछले 4 सालों से उनके परिवार उनके रिश्तेदार और यहां तक कि उनके पड़ोसियों ने भी कोई मदद नहीं की थी। पैसों के अभाव में उनकी जमानत नहीं हो पा रही थी लेकिन अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानव अधिकार संरक्षण की अध्यक्षा अनीता नयाल से परिवार के लोगों की मुलाकात हुई। जिसके बाद अनीता नयाल के अथक प्रयास से वह आज अपने परिवार के साथ बाहर जीवन व्यतीत कर रही हैं। इतना ही नहीं जब वह जेल गई थी तो उनके साथ उनकी 1 साल की बेटी भी जेल चली गई और एक बच्चे की पैदाइश तो जिला जेल में हुई।अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संगठन की अध्यक्षा अनीता नयाल का कहना है कि सरिता उर्फ गुड्डू केस काफी पेचीदा था लेकिन परिवार की स्थिति देखकर वह सरिता को जमानत पर रिहा करने के लिए जुट गई और करीब 3 साल की मेहनत उनकी रंग आई और जज ने उनकी जमानत स्वीकार कर ली।सरिता उर्फ़ गुड्डू के केस को देख रहे अधिवक्ता का कहना था कि अभी सरिता जेल से जमानत पर बाहर है लेकिन इनके मामले की सुनवाई जारी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानव अधिकार संरक्षण की अध्यक्ष अनीता नयाल और उनके अधिवक्ता का कहना है कि सरिता की लड़ाई संस्था लड़ेगी जिससे इस पीड़ित परिवार की हर तरह से हर संभव मदद हो सके और सितारा अपने बच्चों के साथ एक सुखी जीवन व्यतीत कर सके।
निर्धन व असहाय लोगों को क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कंबल वितरित किए
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी। तहसील सभागार में क्षेत्र के दर्जनों गांव एवं कस्बा के निर्धन व असहाय लोगों को क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कंबल वितरित किए। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे विधायक ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास का जो नारा दिया था। उसके तहत सभी वर्गों को ठंड से बचाव हेतु या कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें सभी लाभार्थियों को कंबल दिया जाएगा करीब एक दर्जन से अधिक गांव के निर्धन और बेसहारा लोगों को एक-एक कंबल वितरित किया गया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज जेपी यादव भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता दिनेश गुप्ता सुशील त्रिवेदी वैभव प्रताप सिंह आशीष त्रिवेदी शिवेंद्र प्रताप सिंह मनोज गुप्ता सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सत्य प्रकाश शुक्ला ने किया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र