अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Thursday, December 28, 2017
चेयरमैन आशा देवी चक ने फतेहाबाद को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठा लिया
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
स्कार्पियो कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई , एक मौत
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना नगला खंगर क्षेत्र भदान स्टेशन के समीप आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मध्य रात्रि तेज गति से आती स्कार्पियो कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। जिससे उसमे सवार करीब 36 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इस बारे में जानकारी देते हुए नगला खंगर पुलिस ने बताया एक्सप्रेस वे पर भदान स्टेशन के समीप स्कार्पियो असंतुलित होकर नीचे जाने से बची थी, जिसमे सवार 36 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। बताया गया है उसकी पहचान करने कुछ लोग अभी सुबह आये है। जिन्हें शिनाख्त को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ट्रक में घने कोहरे के कारण एसी बस जा घुसी,यात्री घायल
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना सिरसागंज क्षेत्र और नगला खंगर क्षेत्र के बॉर्डर लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली आनंद विहार से चली एसी बस मध्य रात्रि डेढ़ बजे करीब आगे चल रहे ट्रक में घने कोहरे के कारण जा घुसी। जिससे बस में सवार तीन सवारियां घायल हो गयीं। वहीँ चालक स्टेयरिंग के पास फंस गया। घायलो को 108 द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। चालक वैसे बोल रहा था। सम्भवता हड्डी नीचे पैरो के पास टूटने की आशंका जताई जा रही थी। सम्भवत उसे वहाँ से सीधे आगरा भेजा गया। शिनाख्त नहीं हो सकी। घायलो में दिल्ली के पालम निवासी 28 वर्षीय रेनू पत्नी श्याम बहादुर सिंह, 28 वर्षीय अब्दुल्ला अंसारी पुत्र आसिब अंसारी निवासी सांगीपुर प्रतापगढ़, 35 वर्षीय पुनीत कुमार पुत्र राम सिंह हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल रेनू के साथ आये उनके भतीजे सनी ने बताया वे दिल्ली आनन्द विहार से बस में सवार होकर अपने पैतृक घर अमेठी जा रहे थे। इस मामले में एसओ सिरसागंज ने पूरी जानकारी कठफोरी चौकी इंचार्ज एसआई सर्वेश कुमार से लेने की बात कही। एसआई सर्वेश कुमार का कहना था नगला खंगर का मामला है। नगला खंगर एसओ का कहना था सिरसागंज थाने का मामला है। बाद में बताया दोनों थाने का बॉर्डर पड़ता है। एक्सप्रेस वे पर आगे चले ट्रक में एसी बस घुसी थी। जिसमें तीन घायल हुए थे जिन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया है। चालक आगे फंस गया था गंभीर घायल था उसे भी दूसरी एम्बुलेंस से भेज दिया गया था।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गोविन्द सिंह के त्याग बलिदान और देश के लिए समर्पण से प्रेरणा ले : जिलाधिकारी
लखीमपुर खीरी । श्री गुरूगोविन्द सिंह जी महाराज के 351 वां प्रकाश उत्सव पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह हाथीपुर स्थिति गुरूद्धारा श्री गुरू सिंह सभा पहुंचे। जहां उन्हें सरोपा भेंट किया गया।इस मौके पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गुरू गोविन्द सिंह जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होनें कहा कि गुरू गोविन्द सिंह के त्याग बलिदान और देश के लिए समर्पण से प्रेरणा ले और उनके बताए रास्ते पर चले। उन्होनें कहा कि सिख समाज वीरता और मेहनत का पर्याय है। उन्होनें देश को समृद्ध बनाने में बड़ा योगदान दिया है। जिलाधिकारी ने सभी को प्रकाशपर्व की बधाई दी। इस मौके पर सरदार कुलवंत सिंह खैरा, इन्द्रपाल सिंह राना, सेवक सिंह अजमानी, मनमोहन सिंह भण्डारी, गुरूीमत सिंह जुनेजा समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शासन की मंशा के अनुकूल शिक्षा क्षेत्र में कार्य नहीं
मोहम्मदी , लखीमपुर खीरी।। नगर से लेकर गांव तक खुलेआम चल रहे बगैर मान्यता के स्कूलो का आलम यह है कि बच्चों के साथ मनमानी की जाती है खुलेआम शिक्षा विभाग की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश का कहीं पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है । बिना मानता वह बिना रजिस्ट्रेशन के ऐसे स्कूल प्राइवेट मकानों तथा झुग्गी झोपड़ियों में अपना स्कूल चिल्लाती नजर आ रहे हैं जानकारी लेने पर जिम्मेदार बताते हैं कि उनके पास कोई रोजगार नहीं है इसलिए विद्यालय से अपना वह अपने परिवार का भरण पोषण करते है । कुछ ऐसे भी विद्यालय देखने में आते हैं जिनकी मान्यता कक्षा पांच तक है लेकिन वह हाई स्कूल तक अपना विद्यालय चला रहे हैं। मनमानी फीस वसूल कर अभिभावकों के जेब में खुलेआम डाका डाल रहे है । ऐसे एक दर्जन विद्यालय नगर व ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे हैं पर विभाग है जो कुछ भी सुनना देखना नहीं चाहता केवल अखबारी व्यान देकर इतिश्री कर ली जाती है । विचारणीय विषय हैं कि जो शिक्षक अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे है । वह यहां शिक्षण कार्य करते हैं और वहाँ विद्यालय में उपस्थित भी दिखा जा रहे हैं । शासन की मंशा के अनुकूल शिक्षा क्षेत्र में कार्य नहीं पा रहा है जो की जांच का विषय हो सकता है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जनहित के कार्य कर जिम्मेदारी से अपने पद का निर्वहन करूंगी : स्वाति शुक्ला
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी ।। उपजिलाअधिकारी अतिरिक्त चार्ज में रहे स्वाति शुक्ला को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा मोहम्मदी तहसील उपजिलाअधिकारी स्वाति शुक्ला को चार्ज दिया गया। मीडिया से वार्ता में बताया अतिरिक्त चार्ज में मैं थी।जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा मुझे मोहम्मदी का चार्ज दिया गया है। जिसको मेरी प्राथमिकता रहेगी मेरा पहला कार्यकाल मोहम्मदी तहसील से प्रारंभ हुआ है जनहित के कार्य कर जिम्मेदारी से अपने पद का निर्वहन करूंगी स्वाति शुक्ला लखनऊ की निवासिनी है उन्होंने यह भी कहा सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे इस पर मीटिंग कर कर्मचारियों के साथ आवश्यक बैठक कर निर्णय लिया जाएगा हर संभव प्रयास कर मैं जनता को लाभ दिलाने का कार्य करूंगी।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बाइक सवारों ने गाय को गंभीर रुप से घायल किया तथा बाइक सवार भी हुए घायल ,दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव नगला बहादुर रोड पायनियर ग्लास के पास एक तेज गति से आती बाइक सड़क पार करती गाय से टकरा गयी। जिससे बाइक सवार अधेड़ और गाय दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अधेड़ की शिनाख्त 55 वर्षीय मौहम्मद आफताब पुत्र जाफर आब निवासी आवास विकास कालोनी शिकोहाबाद के रूप में हुयी। मौके पर पुलिस पहुँच गयी। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
32 वर्षीय युवक ट्रक की चपेट में आकर हुआ घायल
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र मौहल्ला गाड़ीवान निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार कटारा पुत्र विमल कटारा बाइक द्वारा कहीं जा रहा था। इसी दौरान थाना जसराना क्षेत्र एटा शिकोहाबाद रोड स्थित माँ अंजनी पब्लिक स्कूल के पास तेज गति से निकलते ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय युवक की मौत
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर सेक्टर नम्बर तीन निवासी करीब 32 वर्षीय संतोष यादव सायं अपने घर पर थे। तभी उनके मोबाइल पर फोन आया। उन्होंने कहा किसी दोस्त का फोन है, इसके बाद घर से निकल गए। रात आठ बजे करीब फिर फोन किया तो बताया लेबर कालोनी वाले दोस्त के साथ हूँ इसके बाद फ़ोन बजता रहा पर उठा नहीं। बाद में सूचना मिली कि वे थाना दक्षिण क्षेत्र डाकखाने के पीछे विजेता ग्लास कारखाने में पड़े है तो परिजनों में छोटे भाई द्वारा उन्हें वहाँ जाकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को परिजन घर ले गए। उनके सिर के पास गंभीर चोट थी, आशंका जताई जा रही है किसी भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गयी है। ये सारी जानकारी परिजनों के द्वारा दी गयी। घर पर एसपी सिटी, सीओ सिटी पहुँचे। मामले की जानकारी ली। देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। अब पुलिस पता लगा रही है ये लेबर कालोनी वाला दोस्त आखिर कौन है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अवैध कारोबार पर बदनाम होती खाकी
फिरोजाबाद।। जनपद के थाना एका में तैनात सिपाही किशनवीर ने संट्टा कारोबारी से हजारों रुपये की रिश्वत लेते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से महकमे में खलबली मच गई। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ जसराना को सौंपी है। एका थाने में तैनात एक सिपाही के रिश्वत लेते वायरल हुए वीडियो व फोटो सोमवार शाम के बताए जा रहे हैं। इनमें सिपाही सफेद रंग की गाड़ी में बीच वाली सीट पर एक ओर बैठा है। अगली सीट पर एक व्यक्ति है, जिसके हाथ में मोबाइल है। वहीं सिपाही के बगल में एक और व्यक्ति है, जिसके सिर्फ हाथ वीडियो में दिख रहे हैं। 100 रुपये की गड्डी देने वाला शख्स चारखाने की शर्ट पहने हुए है। सिपाही रुपयों की गड्डी लेने को हाथ आगे बढ़ाते हुए दिख रहा है। कुछ घंटों में यह वीडियो और फुटेज फेसबुक-वाट्सएप पर वायरल हो गए। आरोप है कि सिपाही ने सट्टा लगाने वाले एक व्यक्ति से यह रकम ली है। मामला एसएसपी तक पहुंचा, जिसकी जांच सीओ जसराना प्रेम प्रकाश को सौंपी गई है। सीओ का कहना है कि जांच के बाद हकीकत का पता चलेगा। एसओ विजय कुमार का मानना है कि सिपाही के फोटो सोमवार शाम के हैं। जिस गाड़ी में रुपयों का लेनदेन दिखाया है, वह प्राइवेट लग रही है। जो व्यक्ति कैश दे रहा है, वह कौन है, यह फुटेज में नहीं है। यह भी हो सकता है कि सिपाही किसी परिजन से रुपये ले रहा हो। उन्होंने बताया कि सिपाही सोमवार दोपहर से छुट्टी पर है। उसके आने के बाद पूछताछ से स्थिति स्पष्ट होगी।नए नहीं हैं खाकी पर रिश्वत के दाग खाकी पर रिश्वत पहले भी कई बार ऐसे आरोप लगते रहे हैं। अवैध वसूली, अपराधियों और अवैध कारोबार करने वालों से सांठगांठ रखने में कई सिपाही निलंबित भी हो चुके हैं। हाल ही में वाहन लूट गैंग के सरगना अमन शाक्य को पुलिस द्वारा टूंडला में गिरफ्तार करने के बाद रुपये लेकर छोड़ने में सुहागनगर चौकी के सिपाही, टूंडला व नगला सिंघी थाने में तैनात पुलिसकर्मी निलंबित किए थे। दक्षिण थाने में तैनात एसआइ समेत तीन पुलिसकर्मियों को बाहरी बस से वसूली पर निलंबित किया था। वहीं उत्तर कोतवाली के भी पांच पुलिसकर्मियों को शातिर अपराधी से सांठगांठ रखने पर निलंबित किया था। तत्कालीन एसएसपी अजय कुमार पांडे ने चौराहों पर तैनात नौ ट्रैफिक सिपाहियों को वसूली में संलिप्त होने पर निलंबित किया था। फिर भी अवैध वसूली नहीं रुक रही है। अवैध कारोबार पर बदनाम होती खाकी पुलिस की सख्ती के बावजूद गोरख-धंधे चल रहे हैं। बाहरी राज्य की शराब भी जिले में पकड़ी जा रही है, लेकिन अंकुश नहीं लग रहा है। सट्टा व नशा का कारोबार भी बंद नहीं हो सका है। इसे संरक्षण देने और डग्गेमारों से वसूली के आरोप पुलिस पर लगते रहे हैं।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र