Translate

Wednesday, December 27, 2017

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर ।।  ग्राम पंचायत ईश्वरीगंज, कल्याणपुर, बिठूर,कानपुर नगर,मे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन केक काटकर और लड्डू बाट कर मनाया गया । जिसमे बतौर मुख्यअतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रमेश वर्मा एकलव्य , श्री शिवगाेपाल अवस्थी , बृजनरायन निषाद, किशन राजपूत, मुन्नीलाल कुरील,राम सिंह कुशवाहा, रामविलास कुशवाहा, संताेष, विनाेद,अनिल,तेजकुमार के अलावा ईश्वरी गंज ग्राम प्रधान प्रमुख रूप से मौजूद रहेl वह इसी प्रकार बिनौर,सचेड़ी के मजरा ईश्वरीगज ब्लाक कल्याणपुर में श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिन कार्यक्रम में रमेश वर्मा एकलव्य,राजेश सिंह,ओमप्रकाश शर्मा,सुशील शुक्ला,बूथ प्रमुख हरिपाल सिंह आदि।

बाइक से काम पर जा रहे दो सगे भाईयों को विक्रम ने घायल किया

बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र             

बिठूर   । मन्धना बिराज तिराहे पर तेज रफ्तार अनियत्रित विक्रम टैक्सी ने टक्कर मारी जिसमे सुमित वर्मा 24,विष्णू वर्मा 22 गाजीपुर चौबेपुर निवासी अपनी स्प्रेड बाइक से जरीबचौकी जारहे थे दोनो शटरिग का काम करते है। बिठूर पुलिस ने विक्रम जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। दोनों  को घायलो के पैरो टूट गये रामा मे पुलिस ने भरती कराया है।

कंपनी के डिस्ट्रॉय माल के जलने से क्षेत्र में बढ़ते हुये प्रदूषण पर प्रशासन मौन

बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर । मन्धना रोड पर चलने रही अमित पालिसी कंपनी में अपने नाम के मुताबिक निर्माण होता  है। पर अमूमन इस कम्पनी मे डिस्ट्राय सामान को जिस तरह जलाया जाता है। उससे क्षेत्र मे प्रदूषण फैलता है परन्तु  कम्पनी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि जिला प्रशासन से कई शिकायतें की गई वही क्षेत्र की जनता को प्रदूषण की समस्या से निजात ना मिलने पर जन अधिकार एसोसिएशन के प्रेदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला ने कहा कि प्रदूषण बोर्ड ने कार्यवाही न की विभाग के विरूद्ध शिकायते शासन से की जाएगी।

Tuesday, December 26, 2017

फिल्म निकम्मे के लिए हुए ऑडीशन

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । तुलसी पैलेस होटल सिटी प्लाजा फिरोजाबाद में बीती 23 तारीख को त्रिदेव टेलीफिल्मस् की हिंदी कॉमेडी फिल्म निकम्मे के लिए आप पास के क्षेत्र जैसे आगरा, मथुरा, अलीगढ, इटावा कानपुर आदि के नवोदित कलाकारों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के वास्ते ऑडीशन लिए गये । इस फिल्म के माध्यम से कई छुपे कलाकारों को एक नई पहचान मिलेगी । आपको बतादें कि त्रिदेव टेलीफिल्मस के द्वारा अब तक कई अलबमों व टेलीफिल्मों का निर्माण हुआ है और सबका प्रदर्शन भी हो चुका है । फिल्म निकम्मे का निर्माण त्रिदेव प्रोडक्शन की पूरी टीम मिलकर सामूहिक सहयोग से कर रही है । यह प्रयास क्षेत्रीय सिनेमा की प्रगति में चार चॉद अवश्य लगायेगा।फिल्म के निर्देशक हैं सत्यवृत मुदगल , कहानी एवं संवाद लिखे हैं सत्यम बघेल ने व संगीत दिया है नरेश कारवाला ने, इसके साथ ही सहनिर्देशिका हैं प्रिया दक्ष। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं जीत चाहर, हेमंत पांडे, मुस्ताक खॉन, सनी ठाकुर, बागी निषाद, राहुल देव, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार राज चैहान आदि ।टीम त्रिदेव टेलीफिल्मस, फिरोजाबाद का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है । प्रोडक्शन के पदाधिकारीओं का कहना है कि फिल्म निकम्मे की शूटिंग बहुत जल्द फरवरी माह से शुरू हो जायेगी ।


निरीक्षण के दौरान कोई डाॅक्टर व ए0एन0ए0एम0 तथा स्टाॅफ नहीं मिलेगा तो सीधे कार्यवाही की जायेगी: जिलाधिकारी

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद की सभी सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 में कितने डाक्टर तैनात हैं और कितने पद स्वीकृत हैं,  उसकी सूची उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने सभी डाॅक्टरों को निर्देश दिये कि जिनकी-जिनकी तैनाती सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 पर हैं। वह सभी डाक्टर अपने तैनाती स्थल पर रहकर जनमानस की सेवा कर अपने दायित्वों का सही निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि डाॅक्टर की बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी होती हैं इसलिए जिम्मेदारी निभाते हुए अपने दायित्वों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन शाम 6 बजे से 11ः30 बजे रात्रि के बीच स्वयं मेरे द्वारा और एस0डी0एम0 के द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान कोई डाॅक्टर व ए0एन0ए0एम0 तथा स्टाॅफ नहीं मिलेगा तो सीधे कार्यवाही की जायेगी। यदि छुट्टी पर जाये ंतो उसके पहले स्वीकृति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 पर रहने में किसी प्रकार की असुविधा होती है उसको मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराते हुए दूर करायें। यदि कहीं पर पुलिस की जरूरत है तो मुझे अवश्य बतायें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिस डाॅक्टर का गृह के तैनाती स्थल के पास है तो उसका स्थानान्तरण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जो स्वास्थ्य से सम्बन्धित 2017-18 में हुए कार्यों की रिर्पोट करायंे, और कितने कार्य अवशेष रह गये हैं उसकी भी रिर्पोट उपलब्ध करायें। उन्हांेन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि एम0ओ0आई0सी0 व अन्य स्टाॅफ की उपस्थिति की मानीटरिंग प्रत्येक दिन की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि जिस जगह पर अधिक डाॅक्टर हैं वहाँ से एक डाॅक्टर को कम करके रिक्त पद पर भेजें। जिलाधिकारी की बैठक में यूनानी अधिकारी अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि महत्वपूर्ण बैठक में रहने पर निलम्बन की कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि इस बैठक में सी0डी0पी0ओ0 और बी0डी0ओ0 को प्रतिभाग करने के निर्देश दें। उन्होंने निर्देश दिये कि संस्थागत प्रसव किस क्षेत्र में अधिक हुए और किस क्षेत्र में कम हैं उसकी रिर्पोट दें। उन्होंने कहा कि आशा का मानदेय किस दशा में लिखित न हो उनका मानदेय समय पर मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी बड़े अस्पतालों में वाल पेेंन्टिंग करवायें कि आशा को किस मद में कितना मानदेय  मिलता है उसका अंकन किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मिर्जापुर एवं कलांन ब्लाॅक का निरीक्षण एक सप्ताह में मेरे द्वारा किया जायेगा। इससे पूर्व वाल पेंन्टिंग हो जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, पुरूष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एम0ओ0आई0सी0, डाॅक्टर आदि उपस्थित रहे।



जिलाधिकारी ने राज्य पोषण मिशन शबरी संकल्प योजना के तहत पोषण पखवाड़ा मेले का फीता काटकर किया शुभारम्भ


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने राज्य पोषण मिशन शबरी संकल्प योजना के तहत पोषण पखवाड़ा मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि ‘‘शबरी संकल्प योजना का पखवाड़ा को जनपद के समस्त ब्लाॅक स्तर पर कैम्प व स्टाल लगवाकर पोषण से व्यजनों को बनवाकर समुदायों को समझायें, जिससे जनपद में कोई भी बच्चा जन्म से कुपोषण युक्त न हो। उन्होंने कहा कि ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में यह प्रशिक्षण देना अति आवश्यक है क्योंकि ज्यादातर बच्चे कुपोषित होते हैं। जिससे कोई भी बच्चा कुपोषण से ग्राहिस्त न हो। उन्होंने सभी सी0डी0पी0ओ0, सुपरवाइजरों, आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिये कि इस पखवाड़े के जरिये अधिक से अधिक अपने-अपने क्षेत्र में प्रशिक्षण जस्ट दें।इस अवसर पर बाल विकास परियोजना शहर की सी0डी0पी0ओ0 राधा गुप्ता, मुख्य सेविकायें, शान्ति भंडारी, नसरीन बेगम, आदेश मिश्रा, मीना सिंह, एवं आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियाॅ आदि उपस्थित रहीं।


सभी कार्मिक अपने-अपने दायित्वों का सही निर्वहन करते हुए कोई भी कार्य लम्बित न रखें:जिलाधिकारी



ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।
जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिष्टाचार बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्मिकों को निर्देश दिये कि सभी कार्मिक अपने-अपने दायित्वों का सही निर्वहन करते हुए कोई भी कार्य लम्बित न रखें। उन्होंने कहा कि ऐसी फाइल जो पब्लिक से सम्बन्धित है जिस पटल पर आये फाइल उसे दो दिन से ज्यादा अपने पास न रखें, उस फाइल को करते हुए आगे बढ़ायें। उन्होंने निर्देश दिये कि मेरे समक्ष जो फाइल भेजी जाये उस फाइल में नोटशीट व शासनदेश की प्रति साथ में संलग्न हो तथा पटल सहायक का फाइलों में हस्ताक्षर के बाद नाम व मुहर भी लगी होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि कलेक्ट्रेट परिसर व अपने कार्यालयों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि न गन्दगी करना है और न करने दें, यदि कहीं पर गन्दगी है उसकी सूचना देकर सफाई करायें। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट कार्मिकों की भी ड्रेस कोड लागू होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सर्वेश कुमार एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा कलेक्ट्रेट अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।



05 अवैध शस्त्रों के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर ।। जनपद मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शस्त्र का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके तहत कोतवाली क्षेत्र में दो अवैध शस्त्रों के साथ दो अभियुक्त , थाना मदनापुर में एक अवैध शस्त्रों के साथ एक अभियुक्त, थाना खुटार में एक अवैध शस्त्रों के साथ एक अभियुक्त और पुवायां में एक अवैध शस्त्रों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।बताते चले जनपद के भिन्न.भिन्न थाना मे कुल 05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए जनपद पुलिस ने कुल 05 अवैध शस्त्रों की बरामदगी की।

70 लीटर अवैध शराब बरामद , 06 अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर । जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसके तहत बण्डा में 20 लीटर अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त,कांठ में 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त,कलान में 20 लीटर अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त और कटरा में 20 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। बताते चले कि जनपद के भिन्न.भिन्न थाना मे कुल 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए जनपद पुलिस ने कुल 70लीटर अवैध शराब की बरामदगी की।


यूपीकोका कानून से नौजवानों,किसानों और पत्रकारों का उत्पीड़न : सपा विधायक हरिओम यादव

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में ज़िला पंचायत सदस्य और पचोखरा पशु पैठ के मालिक ब्रजेश उपाध्याय ने मय परिवार के साथ स्व.लक्ष्मीनारायण उपाध्याय की 8वीं पुण्यतिथि पर अपने निज निवास श्रीनगर पर मुख्य अतिथि सिरसागंज के सपा विधायक हरिओम यादव की उपस्थिति में गरीबों को कंबल वितरित किया वही कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे ,इस मौके पर हरिओम यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए यूपीको का पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बहुत ख़तरनाक कानून है और इसके दुष्परिणाम आगे देखने को मिलेंगे,ये कानून केवल नौजवानों,किसानों और पत्रकारों के उत्पीड़न के लिए बनाया है,जिससे पत्रकार सरकार के ख़िलाफ़ कुछ भी ना लिखे,ये कानून डराने,धमकाने के लिए बनाया है साथ ही विधायक हरिओम यादव ने कानून व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सपा सरकार की तुलना में 8 गुना अपराध में इजाफा हुआ है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र