बिठूर। अभी तीन दिन पहले बिठूर महोत्सव के उदघाटन समारोह में पहुचे और गंगा के तटीय क्षेत्रों को साफ रखने के प्रयत्न को ज़ारी रखने के प्रशासन को निर्देश दिये धे। महोत्सव अभी चल रहा है। पर सोचने वाली बात यह है कि उन आदेशों को किनारे रख दिया गया है। पर वही गंगा जलजीव सुरक्षा समिती एवं स्वच्छता प्रोत्साहन समिती के सदस्यों ने जहाँ घाटों पर सफ़ाई का क्रम चलाए रखा है। लगभग सभी सदस्य पत्थर घाट जहाँ योगी जी ने गंगा पूजन किया था साथ ही श्रद्धा नतीजा हो दूध की धाराएं माँ को समर्पित की थी उस घाट पर गन्दगी बेशुमार देखी गयी। इसे अपने कर्तव्यो की अवहेलना कहा जाए तो गलत न होगा।फिलहाल जन अधिकार एसोसिएशन के प्रेदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन जिसकी एक शाखा इसी स्वच्छता को लेकर गठित की गई है अपने दायित्वों का निर्वहन नही कर रही है।मुख्य रूप से पत्थर घाट गन्दगी को साफ किया गया सदस्यों मे बच्चा तिवारी,राजूबाबा,श्रीकृष्ण दीक्षित,कल्ला मिश्रा,सुनील पाण्डे, अंकुर, छुन्नाबाजपेयी,मुन्ना दुबे, हरिप्रसाद, भानुप्रकाश, रघुनाथ एवं प्रदीप शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद थे ।
रिपोर्ट मधुकर राव मोघे बिठूर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Monday, December 25, 2017
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए स्वच्छता के निर्देश को प्रशासन दर किनार कर गया
एसडीएम संग जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
फ़िरोज़ाबाद।। एसडीएम जसराना कृपा शंकर वर्मा संग जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल ने जसराना के छह मान्यता प्राप्त विद्यालयों में व्यवस्थाओं का हाल जाना। इस दौरान रामचरन सरल देवी विद्यालय श्योडा, सैनिक इंस्टीट्यूट ऑफ हायर सेकेण्डरी स्कूल नगला कल्यान, एसएसएच कॉलेज एल आर के पास, बड़ागाँव स्थित राजकुमार, मदर इण्डिया इंटर कॉलेज जसराना, सरस्वती विद्या मंदिर घिरोर रोड कालेज का निरीक्षण किया। जिसमे सरस्वती विद्या मंदिर और एसएसएच में ठीक ठाक व्यवस्थाएं मिलीं, बाकी चार में कई अव्यवस्थाएं नजर आयीं। बताया इनको नोटिस दिया जाएगा।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
यू० डी० के नन्हे सांता क्लॉज़ ने मोहम्मदी कोतवाली को जनता के लिए दिया उपहार स्वरुप वाटर कूलर
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।।नगर के प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मोहम्मदी कोतवाली को क्रिसमस के उपहार स्वरूप जनता के लिए वाटर कूलर दिया। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे सांता क्लॉज़ बनकर मोहम्मदी कोतवाली पहुंचे जहां कोतवाल श्री डी०के० सिंह ने बच्चों का स्वागत किया और श्री सिंह ने बच्चों को जनता के हितों के लिए जीवन पर्यंत सामाजिक कार्यों को करते रहने की प्रेरणा दी। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता तथा स्कूल के चेयरमैन अनिल गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों को उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारी का अहसास करवाने के उद्देश्य से किया गया है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
राष्ट्ररक्षक दल के पदाधिकारियो ने जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणो को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओ की दी जानकारी
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भोगियापुर मे राष्ट्ररक्षक दल के पदाधिकारियो द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणो को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गयी ।ग्रामीणी ने अपनी समस्याओ को भी बताया ।शौचालय ,आवास,नल ,तालाब,खाघानं की समस्या मुख्य रही । राष्ट्र रक्षक दल के संस्थापक व सचिव बी .एल.द्विवेदी ने बताया कि यह संगठन समाज मे जागरूकता पैदा कर रहा है ।जो योजनाए सरकार द्वारा गरीबो को दी जा रही है उन योजनाओ का लाभ ग्रामीणो को मिले इसके संगठन की ओर प्रयास किया जा रहा है ।संगठन के पदाधिकारी अपनी पैनी नजर वनाए हुए ताकि पात्रो को उस योजना का लाभ मिल सके ।ग्रामपंचायत मे विकास के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति किया जाना एवं ग्रामपंचायत मे खुली बैठक का चुप चुपाते हो जाना ,पात्रो -अपात्रो की चयन प्रक्रिया मे मनमानी किया जाना तथा राशन वितरण मे घटतौली किया जाना तथा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा कार्डधारको से लिया जाना आदि समस्याओ से ग्रामीणो को जुझना पड रहा है ।ग्रामीणो की माने तो ग्रामसमाज ,स्कूल, चारागाह ,शमसान की भूमि पर दवंगो ने कब्जा कर रखा है जिसका कोई पुरसाहाल नही है ।सैकडो ग्रामीणो ने एकजुट होकर अपनी ग्रामीण समस्याओ से अवगत कराया एवं पात्रो को सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाए जाने की बात कही ।राष्टरक्षक दल की ओर से ग्रामीणो को सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाए जाने की बात कही गयी ।इस जन सभा मे राष्ट्र रक्षक दल के संस्थापक व सचिव वी.एल.द्विवेदी ,जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहॅ सोमवंशी,नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ल , तहसील उपाध्यक्ष अमित मिश्रा एडवोकेट,गोपेश मिश्रा नगर सचिव, अनिल कुमार सिहॅ ,ब्लाक अध्यक्ष शिवेन्द्र सिहॅ सोमवंशी ,ऊषा देवी, राजवती,लक्ष्मी देवी ,अवनीश श्रीवास्तव, राम प्रताप सहित सैकडो ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पैकर्स बहराइच ने एनडीबीजी क्रिकेट क्लब लखनऊ को 45 रनों से पराजित किया
उन्नाव।। 15 रणजय सिंह छोटू मेमोरियल राज्य स्तरीय प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट हसनगंज उन्नाव का दूसरा लीग मैच आज एनडीबीजी क्रिकेट क्लब लखनऊ व पैकर्स बहराइच के बीच खेला गया । पैकर्स बहराइच ने एनडीबीजी क्रिकेट क्लब लखनऊ को 45 रनों से पराजित किया । मैच में मुख्य अतिथि के रुप में आशीष सिंह आशु मल्लावां बिलग्राम की विधायक रहे पैकर्स बहराइच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया उनकी तरफ से ओपनिंग उतरे बल्लेबाज सलमान और जमाल के बीच में अच्छी साझेदारी हुई सलमान ने 24 रन 27 गेंदों पर और जमाल ने 27 गेंदों पर 21 रन बनाएं इसके बाद नवीन ने 24 गेंदों पर 25 रन बनाए पूरी टीम ने 7 विकेट पर 20 ओवर में 127 रन बनाएं एनडीबीजी क्रिकेट क्लब लखनऊ को 128 रन बनाने का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनडीबीजी क्रिकेट क्लब लखनऊ की तरफ से अखिलेश व राजगीर के बीच बहुत अच्छी साझेदारी नहीं हुई राजवीर 7 गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए इसके बाद जावेद टीम को संभालने के लिए क्रीच पर आए जिन्होंने 17 गेंदों पर 24 रन बनाएं मात्र 128 रनों के स्कोर को बनाने में एंडीबिजी क्रिकेट क्लब लखनऊ के सभी बल्लेबाजों को सर्दी में पसीने छूट गये। लेकिन फिर भी वह लक्ष्य को प्राप्त ना कर सके मात्र 14 ओवर में 10 विकेट पर केवल 82 रन बनाएं और पूरी टीम ऑल आउट हो गई । पैकर्स बहराइच की तरफ से गेंदबाजी में विकास पासवान आरिफ सोहेल ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया जिसने भी विकास और सोहेल ने दो-दो विकेट और आरिफ ने 3 विकेट लिए । एनडीबीजी क्रिकेट क्लब लखनऊ की तरफ से वैभव, मनदीप, मोहित ने दो-दो विकेट लिए आज के मैच ऑफ द मैच का खिताब आरिफ को दिया गया।
अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मकूर में घूर के विवाद में पड़ोसी ने तमंचे से कनपटी से सटाकर गोली मारी मौत
उन्नाव। अजगैन थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत मकूर में घूर फेंकने के विवाद में पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को देशी तंमचे से कनपटी से सटाकर गोली मार दी जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। हत्या करने के बाद आरोपी तंमचा लहराता हुआ भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की है वही मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी हसनगंज से आरोपी की जल्द गिरफतारी और सख्त कार्यवाही की बात कही है। जानकारी के अनुसार अजगैन थाने के गांव मकूर निवासी निर्मल कुमार पुत्र नैमीलाल 24 वर्ष के घर के बगल में ही दिनेश कुमार पुत्र गोविन्द का घर है और दोनो परिवारों की बीच आपसी तालमेल था लेकिन लगभग 6 माह से निर्मल के घर के पास घूर का विवाद दिनेश से चल रहा था इस दौरान शनिवार की शाम 5 बजे दोनो में विवाद हो गया और मारपीट होने लगी जिसके बाद दिनेश घर से देशी तमंचा लाकर निर्मल की कनपटी पर सटा कर गोली मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।घटना के बाद हत्यारोपी को जब परिजनों ने पकड़ना चाहा तो वह तमंचा लहराता हुआ भाग निकला।घटना की सूचना पर पहुची अजगैन पुलिस ने शव को कब्जे मे लेना चाहा तो परिजन राजी नही हुए जिसके बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी हसनगंज ने परिजनों को समझा बुझाकर कर शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की है। वही घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्यवाही और आरोपी की जल्द गिरफतारी की बात कही है।
अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
घूरा डालने के विवाद मे 22 वर्षीय युवक की कनपटी में गोली मार कर की हत्या
नबाबगंज ,उन्नाव ।। अजगैन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकूर गांव में घूरा डालने के विवाद में निर्मल कुमार 22 वर्ष को गांव के ही रहने वाले दिनेश ने कनपटी पर सटा कर गोली मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । हत्यारा मौके पर से फरार। सूचना पर अजगैन पुलिस और क्षेत्राधिकारी हसनगंज मौके पर पहुंचे । आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी करने का परिजनों को आश्वासन दिया।
नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का ब्लॉक प्रमुख ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी के साथ किया निरीक्षण
नवाबगंज,उन्नाव।। विकासखंड नवाबगंज के गौरा कठेरवा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र मौर्य के साथ किया निरीक्षण। विद्यालय परिसर में एक सोलर हाईमास्क चौराहा लगाकर रात्रि में प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यो को कराने के लिए ब्लॉक प्रमुख ने लिया गोद उन्होंने शिक्षा के अच्छे माहौल को बनाने के लिए विद्यालय साफ सफाई व रख रखाव के लिए संबंधित लोंगो की जिम्मेदारियाँ नियुक्त की एवं आवश्यक चीजो की पूर्ति का आश्वासन दिया तथा विद्यालय परिसर में विद्युतीकरण प्रकाश की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।प्रमुख ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को जनपद में आदर्श विद्यालय बनाने की मुहिम को तेजी पकड़ाई।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने रसोई घर व बच्चो के आवास का निरीक्षण करते हुए खराब पड़े फ्रिज को देखकर भड़के जिसपर उन्होंने अपने संसाधनों से नया फ्रिज भिजवाने का आश्वासन दिया वही कमियों के सुधार के लिए ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार को आवश्यक निर्देश भी दिए तथा बच्चो से खाने की गुणवत्ता स्वास्थ्य के बारे में पूछा जिसपर बच्चो संतोष जन क उत्तर दिया।ठंढ से निजात दिलाने के लिए ब्लॉक प्रमुख ने प्रत्येक बच्चे व समस्त विद्यालय स्टाफ को कम्बल वितरित किये जिससे बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र मौर्य,सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी राजेश सिंह, विनय तिवारी,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार, प्रधान दीपू सिंह,प्रधान उदयभान सिंह,प्रधान अभ्यन्द्र सिंह,प्रधान सजीवन सिंह, समाजसेवी दिनेश सिंह बीडीसी राजकुमार पांडे,वार्डेन अनुराधा यादव सहित गणमान्य उपस्थित रहे।
नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
क्रिसमस पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किये प्रस्तुत
फिरोजाबद। जनपद के नेशनल हाईवे रोड़ एडीफाई वर्ड स्कूल में क्रिसमस पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसका उदघाटन सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद और स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती शालिनी एडवर्ड द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिया मल्होत्रा व भावना कुन्तल द्वारा किया गया। विद्यालय आये सभी अगुन्तकों का विद्यालय परिवार द्वारा पुष्प् अर्पित व बुके भैंट कर स्वागत किया गया। क्रिसमस पर स्कूल प्रांगण में बाल मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा खरीदारी कर लुप्त उठाया गया। मेले में बच्चों ने स्टाॅल लगाकर शिक्षा के साथ-साथ अपनी बस्तुऐं बेचकर मार्केटिंगका हुनर भी सीखा, घुड़सवारी का आनन्द लिया। इस मौके पर अभिभावक के रूप में पधारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बच्चों का होंसला बढ़ाते हुए उनके कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर स्कूल सी0 ए0 नरेश अग्रवाल, सी0ओ0 सिटी, निदेशक ललितेश अग्रवाल, मुकेश मित्तल, सन्तोष अग्रवाल, मयंक भटनागर, विवेक अग्रवाल, नेहा भटनागर, कुमारी मुलानी, अफरोज खान, रिया यादव, राहुल शर्मा, प्रशान्त पाण्डेय, निशान्त खरे, अनुराग अग्रवाल, स्वाती अग्रवाल, वृन्दर कौर, रोहिनी चतुर्वेदी, महिमा गुप्ता, ज्योत्सिना वशिष्ठ, पूजा जैन, अंकिता जैन, नीलम अग्रवाल, गरिमा गुप्ता सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाऐं मौजूद थी।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
करीब दो साल बाद सरकारी ट्रॉमा सेंटर की ऑपरेशन थिएटर हुआ तैयार
फिरोजाबाद।। जनपद में करीब दो साल बाद सरकारी ट्रॉमा सेंटर की ऑपरेशन थिएटर पूरी तरह तैयार हो गया है ,ऑपरेशन थियेटर में पहला ऑपरेशन पथरी का हुआ वह भी जिला अस्पताल की महिला स्टाफ नर्स का अब यहां आने वाले मरीजों को ऑपरेशन के लिए प्राइवेट अस्पताल या आगरा की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। करीब तीन साल पूर्व गंभीर मरीजों के इलाज के लिए शासन ने जनपद में सरकारी ट्रॉमा सेंटर मंजूर किया। ट्रॉमा सेंटर का भवन तो बनकर तैयार हो गया लेकिन यहां उपकरण व संसाधन नही मिल सके। ऐसे में महीनों पूर्व इमरजेंसी संचालित कर दी गई। यहां आने वाले मरीजों को आगरा रेफर करना पड़ रहा था। बीते महीने उपकरण मिलने के साथ ही ऑपरेशन थिएटर पूरी तरह तैयार हो गया। सीएमएस डॉ. आरके पांडे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और नारियल फोड़कर ओटी का शुभारंभ किया। इसके बाद डॉ. हंसराज सिंह और डॉ. आरपी सिंह ने जिला अस्पताल में तैनात मैनपुरी निवासी स्टाफ नर्स शशि पत्नी भोले सिह की पथरी का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद दो महिलाओं के भी ऑपरेशन कर गांठ निकाली गई। सीएमएस डॉ. आरके पांडे ने बताया कि ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। पहले दिन तीन ऑपरेशन किए गए हैं। अब ऑपरेशन के लिए मरीजों को इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा।अल्ट्रासाउंड भी शुरू ट्रॉमा सेंटर में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। जिला अस्पताल में अधिक भीड़ होने पर मरीजों के अल्ट्रासाउंड ट्रॉमा सेंटर में कराए जा रहे हैं। यहां कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। एक्सरे मशीन भी लगाई जा चुकी है, लेकिन किसी खामी की वजह से वह अभी चालू नहीं हो पा रही है।अगले हफ्ते आएंगे दो डॉक्टर जिला अस्पताल में चल रही डॉक्टर की कमी दूर होने वाली है। एक सप्ताह में यूरो सर्जन डॉ. अनुराग गुप्ता और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश गुप्ता ज्वाइन करेंगे। इसके बाद मरीजों को होने वाली परेशानियां भी दूर हो जाएंगी।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र