Translate

Wednesday, December 20, 2017

अपराध नियत्रंण हेतु यूपीकोका की नहीं, इच्छाशक्ति की आवश्यकता-अजय बाजपेयी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । राष्ट्रीय जनअधिकारी पार्टी (यु0) के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार बाजपेयी ने कहा कि उ0प्र0 में जब से भाजपा सरकार आयी है अपराधों में बेतहासा बढ़ोत्तरी हुई है। भगवा रंग का गमछा अपराधियों का कवच बन गया है। हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण, चेन स्नेचिंग, राहजनी चोरी, हत्या के प्रयास इतनी तेजी से बढ़े कि सूबे में जंगलराज कायम हो गया। अवैध खनन, भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीनांे पर कब्जा भाजपाइयों की नियति बन गयी है। इस पूरे बढ़ते अपराध के लिए योगी सरकार दोषी है। अपराध नियंत्रण के लिए पर्याप्त कानून है। आवश्यकता है उन्हें पूरी इच्छा शक्ति से प्रभावी ढंग से लागू करने की न कि यूपीकोका कानून लाने की। इस यूपीकोका कानून के माध्यम से अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने वालों का उत्पीड़न किया जायेगा।आज अगर आप सुरक्षित है तो इसका कतई यह अर्थ नहीं है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत है। इसका सीधा सा अर्थ है कि या तो आपको क्षति पहुंचाने का किसी ने मन नहीं बनाया या फिर आपको स्वयं की सुरक्षा व्यवस्था है। भाजपा सरकार में अपराधी खुले आम घूम रहे है। निर्दोषों को फर्जी मुकदमों में जेल भेजा जा रहा है। भाजपा सरकार के दौरान 387 इनकांउटर की घटनाये हुई इसके बावजूद अपराधों पर नियंत्रण नहीं है। इसका साफ अर्थ है कि इनकाउन्टरों में भाजपा नेताओं ने अपने विरोधियांे को निशाने पर लिया और पुलिसिया गठजोड़ से उनका काम तमाम कर दिया परन्तु अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति की नब्ज को नहीं समझा।यदि उ0प्र0 सरकार चाहती है कि प्रदेश में जगलराज हटकर कानून का राज कायम हो तो उसे अपनी इच्छा शक्ति मजबूत करनी होगी। प्रदेश में अपराध नियंत्रण हेतु पर्याप्त कानून है। उन्हें बिना किसी भेदभाव के लागू किये जाने की आवश्यकता है। दुर्भाग्य है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरूद्ध दो दर्जन से अधिक एवं एक उप मुख्यमंत्री के विरूद्ध आधा सैकड़ा से अधिक गंभीर अपराधिक मुकदमें दर्ज है। ये मुकदमें किसी आन्दोलन के नहीं वरन अपराधिक कृत्यों के है। अधिकांश भाजपा सरकार से जुड़े लोग अपराधिक पृष्ठ भूमि से है।भाजपा सरकार में आने के बाद अपने मंत्रियों के ऊपर दर्ज मुकदमों की वापसी पर तेजी से कार्य कर रही है जो जनहित में नहीं है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति वी0आर0 कृष्णा अय्यर ने मुकदमा वापसी के एक फैसले में लिखा था कि न्यायालय कोई खेल का मैदान नहीं जहंा सरकार आते ही सरकार के मंत्रियों व सरकार से जुड़े लोगांे के मुकदमों की वापसी का खेल शुरू हो जाय। यह देश रूल आफ ला से चलेगा। न्यायिक अधिकारी सुनवाई के समय इस बात का ध्यान रखे। योगी सरकार अपने लिए मुकदमा वापसी और विरोधियों के लिए यूपीकोका इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।


एन.एस.पी.एस. ने किया अपने मेधावी छात्र को सम्मानित


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल त्रिपुला के पूर्वछात्र योगेश पाण्डेय ने डाॅ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उ0प्र0 द्वारा आयोजित एम.सी.ए. (सत्र 2016-17) की परीक्षा में प्रदेश की वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, अपने माता-पिता एवं जनपद का नाम रोशन किया है। जिसके लिए महामहिम राज्यपाल द्वारा योगेश को स्वर्ण पदक द्वारा सम्मानित किया गया। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर एन.एस.पी.एस. त्रिपुला में सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें योगेश पाण्डेय को विद्यालय प्रबन्धक शशिकान्त शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय सहप्रबन्धिका रश्मि शर्मा, प्रधानाचार्य शिव लखन प्रजापति एवं विद्यालय परिवार ने योगेश को इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। योगेश ने समारोह में उपस्थित एन.एस.पी.एस. के छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्हें सफल कैरियर हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये।

जनपद में 21 दिसम्बर से 20 फरवरी तक धारा-144 लागू

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) जितेन्द्र कुुमार शर्मा ने बताया है कि 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे व नववर्ष, 2018 आयोजन 26 जनवरी (गणतन्त्र दिवस) तथा 14 फरवरी, 2018 महाशिव रात्रि का पर्व आदि मनाया जायेगा। इस दौरान तत्व जातिगत साम्प्रदायिक कारणों से जनपद में द्वेश वैमनस्य, दुर्भावना का वातावरण उत्पन्न करने की कुचेश्टा कर सकते हैं तथा लोक प्रशांति विक्षुब्ध करने की कार्यवाही में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से संलिप्त हो सकते हैं इसके अतिरिक्त जनपद में धरना प्रदर्शन आदि के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृश्टिगत यह समाधान हो गया है कि विभिन्न त्यौहारों/धरना प्रदर्शनों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण करने की दृश्टि से पूरे जनपद में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत तात्कालिक प्रभाव से 21.12.2017 से दिनांक 20 फरवरी 2018 तक जनपद शाहजहाँपुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रभावी रहेगा। यदि इससे पूर्व वापस न ले लिया जाये इस आदेश अथवा इसके किसी अंश को उल्लंघन भा0द0सं0 की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।

हज इच्छुक आवेदक अपना आवेदन कर सकते है 22 दिसम्बर तक

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी मकरन्द प्रसाद ने बताया है कि सचिव व कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा 7 दिसम्बर को सूचित किया गया है कि हज इच्छुक आवेदक अब हज 2018 हेतु आवेदन 22.12.2017 तक कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आॅफलाइन/आॅनलाइन भरे हुए प्रिंन्ट आउट संलग्न प्रपत्रों सहित वेरीफिकेशन हेतु उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति 10ए विधास सभा मार्ग लखनऊ 226001 के नाम रजिस्टर्ड डाक अथवा दस्ती भेजे जा सकेंगे। समस्या का निराकरण हेतु हेल्पलाइन नम्बर 0522-2617120, 2620980 पर सम्पर्क करें ई-मेल   shcuplko@rediffmail.com पर पूछे जाने पर भी समस्या का निराकरण किया जायेगा।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 138 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 07 शिकायतों का किया निस्तारण


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में तहसील कलांन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 138 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि हर माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है किन्तु किसी कारणवश माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को यदि शासकीय छुट्टी होने पर तो अगले दिन को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन शहीद दिवस पर अवकाश होने पर यह सम्पूर्ण समाधान दिवस आज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पीड़ितों को त्वरित निस्तारण किया जाता है जिसमें पीड़ितों को सही न्याय मिल सके। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्रभावी तरीके से करें और मौके पर जाकर मुआइना भी करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समयान्तर्गत प्राथमिकता के अनुसार किया जाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की प्राप्त शिकायतों का ससमय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम सभा की जमीनो पर अवैध कब्जे भू-माफियाओं ने कर रखे हैं, उनको तत्काल मुक्त करायें। उन्होंने विद्युत आपूर्ति के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्युत आपूर्ति की रूटीन के आधार पर देना सुनिश्चित करें। यदि कहीं पर ट्रांन्सफार्मर खराब या तार ढीले तथा पोल झुके हुए हैं उन्हें तत्काल ठीक करायें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये यदि किसी अधिकारी के द्वारा निस्तारण में खानापूर्ति करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, उप जिलाधिकारी कलांन विजय पाल सिंह, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन सिंह यादव, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश, एस0ओ0 तथा तहसीलदार श्री रामअवतार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



फाइलेरिया दिवस में मरीजों को दी जायेगी निःशुल्क दवायें

 जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शिवगढ़ रायबरेली । फाइलेरिया दिवस 19, 20, 21 दिसम्बर 2017 को मनाने के लिये, शिवगढ सी0एच0सी0 पर कैप का आयोजन किया गया। 121810 जनसंख्या वाले शिवगढ़ क्षेत्र के 93396 लाभार्थियों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए कुल 133 टीमें बनाई गई हैं। फाइलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए संकल्प बद्ध ये टीमें क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर अपने समक्ष लाभार्थियों को फाइलेरिया की दवा खिलायेंगी। इन टीमों में एएनएम, आशा बहू, समाज सेवियों को लगाया गया है। जिनकी मानिटरिंग सीएचसी अधीक्षक डा0 एलपी सोनकर,डा0 प्रवीण पाल,डा0 अनिल कुमार, बीपीएम सपना सिंह, बीसीपीएम श्वेता श्रीवास्तव,एनएमए संदीप कुमार वर्मा, एनएमए हरिशंकर, एचएस राजाराम, एलएचवी मनोरमा चतुर्वेदी, एलएचवी सुमन वर्मा एवं एमपीडब्लू, फार्मासिस्ट अनिल श्रीवास्तव,अनुपम शुक्ला द्वारा की जायेगी। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर एलपी सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइलेरिया क्यूलैस मादा मच्छर के काटने से होता है। जिसमें हाथ पाॅव में सूजन आ जाती है। जिसे गाॅवों में हाथी पाॅव बोला जाता है। डा0 सोनकर ने बताया कि बाहर से स्वस्थ्य दिखने वाले इंसान के अन्दर फाइलेरिया के कीटाणु हो सकते हैं। जिसके लिए 19,20,21 दिसम्बर को फाइलेरिया की निःशुल्क दवा खिलाई जायेगी।

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने सदन में उठाई किसानों की आवाज

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक सुश्री अदिति सिंह ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में छुट्टा जानवरों से किसानों की बर्बाद हो रही फसल का मुद्दा उठाया। सुश्री अदिति सिंह ने सदन में पूछा कि क्या प्रदेश के पशुधन मंत्री ये बताने की कृपा करेंगे कि प्रदेश के अधिकांश जनपदों के गांवों में पशुपालकों द्वारा अपने निशक्त, बीमार एवं अनुपयोगी पशुओं को खुला छोड़ देने के बाद किसानों की फसल बर्बाद होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। और पशुधन  मंत्री से पूछा कि यदि ऐसा है तो इसके समाधान के लिए ग्रामसभा वार पशुबाडा अथवा गौशाला स्थापित किये जाने और इसकी देखरेख ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी पर किये जाने और सरकार से इस पर विचार करने को कहा। सुश्री अदिति सिंह के सवाल पर पशुधन मंत्री एसपी बघेल ने छुट्टा जानवरों से फसल बर्बादी के समाधान हेतु पशुबाडा या गौशाला निर्माण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ऐसी किसी भी योजना न चलाये जाने की बात को स्वीकारा। पशुधन मंत्री एसपी बघेल ने सुश्री अदिति सिंह के सवाल पर कहा कि बुंदेलखंड के 7 जनपदों में 1000 पशुओं की संख्या वाले गोवंश विहार की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ-साथ प्रदेश के 16 नगर निगमों के रख-रखाव हेतु गौशालाएं स्थापित कर उसमें गोवंश के संरक्षण की योजना भी प्रस्तावित है। वही एसपी बघेल ने कहा कि छुट्टा गोवंश की संख्या में कमी लाने के लिए सेक्सटेड-सार्टेड सीमेन जिसके उपयोग से मादा संतति उत्पन्न होती है, योजना चलाई जा रही है। प्रथम चरण में यह योजना प्रदेश के तीन जनपदों लखीमपुर खीरी, बाराबंकी और इटावा में संचालित की जा रही है। जिसके अच्छे परिणाम आये हैं और इसे प्रदेश के अन्य जनपदों में शुरू किया जाना प्रस्तावित है। वही एसपी बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से गोवंश की रक्षा और भरण-पोषण के लिए प्रदेश में संचालित 7 गोसदनों  एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीकृत 495 गोशालाओं के माध्यम से किया जा रहा है। पशुधन मंत्री के इस आंकड़ें पर सवाल उठाते हुए विधायक सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि इतने बड़े प्रदेश में क्या मात्र 495 गौशालाओं से समस्या खत्म हो जाएगी। क्या प्रदेश सरकार की ओर से ब्लॉक स्तर पर गौशालाओं के निर्माण के लिए कोई योजना है? अगर है तो इसके लिए डीएफओ से कैसे मदद मिल सकती है। सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि किसान आर्थिक और शारीरिक सभी प्रकार की परेशानियों को सहनकर बड़ी मेहनत से फसल तैयार करता है। जिसमें छुट्टा जानवरों की ओर से फसल बर्बाद कर किसानों के लिए और मुश्किल हालात पैदा किये जा रहे हैं। इस ओर प्रदेश सरकार को ध्यान देते हुए किसानों के भले के लिए काम करना चाहिए।

शराबियो के आतंक से पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । शराबियो के आतंक से पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दुकादार ने शराबियो पर मारपीट व लूट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुर्दी गांव के निकट पंचर की दुकान चलाने वाले परमोद पुत्र मो0 हलीम ने पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि आज दोपहर लगभग तीन बजे कोरिहरा गांव का रहने वाला एक युवक अपने तीन दो अन्य साथियों के साथ लालरंग की अपाचे बाइक से उसकी दुकान पर आया था। जहां हवा डलवाने के पैसे को लेकर दोनो में विवाद हो गया। जिसके बाद नषे में धुत तीनो युवको ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए गल्ले में रखे लगभग 15 हजार रूपये लेकर सेमरपहा की ओर फरार हो गये। मामले की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगो ने आरोपियों को पीछा भी किया लेकिन वे हाथ नही लगे। घटना से आसपास के दुकानदारो में आक्रोश फैल गया है उनका कहना है कि कोतवाली से चंद कदमो की दूरी पर इस प्रकार की हरकत यह दर्शाता है कि अपराधी बेकाबू हो रहे है। जिसके बाद पीडित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। एसआई रामकृपाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है आरोपियों को जल्द पकडा जायेगा।

युगो-युगों पूर्व से उच्चतर रही है भारत की शिक्षा व्यवस्था-रामनरेश रावत

गिरीश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आकर्षण का केन्द्र रहें बच्चो के कार्यक्रम

 
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावां रायबरेली। भारत में शिक्षा का स्तर आज से 2500 वर्ष पूर्व भी बहुत ऊँचाई पर था जिनमें तक्षशिला जैसे कुछ संस्थानों का नाम महत्वपूर्ण है जहां चीन के शिक्षार्थी ह्वेनसांग, फाह्यिान जैसे लोगों नें शिक्षा प्राप्त किया था। और यहां से जाने के बाद उन्होंने अपने देश में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया था। और तो और हमारे यहां के मनीषियों ने बांस के नलियों से जो ताराग्रहों की खोज करके तारामण्ड़ल चक्र को सिद्ध कर दिया था। आज विदेशों के वैज्ञानिक उसी में शोध कर रहें है। इसलिए हमारे यहां कहा गया कि अ सतो माँ सद गमय, तमसो माँ ज्योतिर्गमय। अन्धकार के प्रकाश की ओर ले चलने का माध्यम केवल शिक्षा ही होती है। उपरोक्त विचार है मौजूदा क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत के जो उन्होंने गिरीश मेमोरियल पब्लिक स्कूल के चैदाहवें वार्षिकोत्वसव के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सिकन्दर जैसा महान व्यक्ति जो विश्व विजय की कल्पना करता था उसके गुरू नें उससे कहा था कि जहां चाणक्य जैसा विद्वान हो उस मुल्क को फतह करना आसान नहीं होगा। डाॅ0 हेड़ गवार की यही आन्तरिक इच्छा थी कि भारत में आध्यतम गुरू होने के साथ-साथ विद्या के क्षेत्र में अग्रणी स्थान ग्रहण करे और उसी सिद्धान्त को आज की मौजूदा केन्द्र व प्रदेश की सरकार बढ़ाना चाहती है। वह दिन दूर नहीं है जब पूरे देश के अन्दर शिक्षा का एक ही स्तर होगा गरीब का बच्चा भी आज के कथित उच्च विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर सकेगा। विशेष अतिथि के रूप में पधारे राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि कि भारत के भविष्य के इन छोटे-छोटे बच्चों को सजाने संवारने का कार्य यह विद्यालय ही करते है जिनमें गिरीश ममोरियल पब्लिक स्कूल का नाम अग्रणी पंक्ति में लिया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी नें शिक्षा को बहुत बड़ा महत्व देते हुए इस दिशा में बहुत ही प्रभावी कार्य किये है। पूर्व सांसद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री विद्या सागर सोनकर नें विद्यालय द्वारा कराये जाये रहा शिक्षण कार्य की भूरि-भूरि प्रशंशा करते हुए नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा प्रस्तुत प्रेम रतन धन पायो गीत पर स्नेहा पटेल, अंकिता, लक्ष्मी, आराध्या, जानवी सोनी, मुस्कान, की भूमिका सराहनीय रही। नटखट मुरली वाले पर अनन्या जायसवाल, शगुन, जानवी श्रीवास्तव, विधिका, मातृ रंगी, स्नेहा शुक्ला की प्रस्तुती ने दर्शकों को भक्ति के रंग में पूरी तरह रंग जाने पर विवश कर दिया। बहु चर्चित गीत मेंरे देश की धरती को प्रस्तुत करते हुए सौरभ, अनुराग यादव, कमलेन्द्र, अर्चित, अंकित कुमार, हर्ष मिश्रा, प्रांशू गुप्ता, प्राशु पटेल, आकाश ने अभिभावकों नें वहां उपस्थित गणमान्य नागरिकों को गांव की सोंधी महक से जोड़ने का भरपूर सार्थक प्रयास किया। विद्यालय के छात्रों दीपक, यशस्वी, आयुष गौतम, अनुष्का, सुमन, आराधना, ज्योतिष, श्रेया सोनी द्वारा भाई तेरी चुनरिया गीत पर आकर्षक प्रस्तुति की गयी। कक्षा 1 व कक्षा 2 के खुशी, हिमांशी, कृतिका, अनमोल, ऋषभ, अखिल, आस्था, राहुल, श्रुति कुमार द्वारा प्रस्तुत गीत व हास्य व्यंगों ने उपस्थित जनसमूह को करतल ध्वनि करने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर बसपा के पार्टी प्रवक्ता उमेश सिंह पूर्व विधायक राजाराम त्यागी द्वारा भी विचार व्यक्त किये गये। विद्यालय के अध्यापक मण्ड़ल के सदस्य आशीष शुक्ला, प्रांशू सिंह, अभिषेक कुमार, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन फिरोज गांधी महाविद्यालय की प्रवक्ता डाॅ0 वैशाली सिंह द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन प्रबन्धक अम्बेश सिंह द्वारा किया गया। अध्यक्षता उमाशंकर अवस्थी द्वारा निर्वाहन की गयी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना उत्कर्ष इण्टर कालेज के संस्थापक भगवान कुमार अवस्थी द्वारा की गयी।

बैंक ने किसानहित मे लगाया शिविर दी जानकारिया

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खीरों रायबरेली । विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम अकोहरिया प्राथमिक पाठशाला मे अवध ग्रामीण बैंक शाखा सहजौरा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बैंक अधिकारियो द्वारा किसानो को बैंक से संबन्धित अनेक जानकारिया दी गयी। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबन्धक स्नेह दीप चोपड़ा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रबन्धक एचआरयम डिपार्टमेन्ट अखिलेश प्रकाश, शाखा प्रबन्धक अजिर बिहारी श्रीवास्तव ने जिन किसानो की ऋण माफी हुयी है उन्हे पुनः शाखा से सम्पर्क कर ऋण लेने की बात कही। वही बैंक द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी मे कृषको द्वारा सही जवाब दिये जाने पर दस लोगो को बैंक अधिकारियों द्वारा पुरुषकृत किया गया। पुरुष्कार किसान चंद्र कुमार, शांति देवी, वंदना, उमेश, रामपती, रत्नेश कुमार, प्रेमा देवी, अचल कुमार, शीतला प्रसाद व शिव भोला को दिया गया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान अनीता देवी, निशांत सिंह, छमता त्रिपाठी, सुष्मिता सिंह, वैभव शुक्ल, सुधाकर सिंह, सूर्यभान यादव, चंद्रभूषण यादव, अरुण वाजपेयी, सुंदर कुसवाहा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।